गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

हार के बाद हार, मुख्य कोच रोनाल्ड बर्खास्त

अपने मुख्य कोच रोनाल्ड को बर्खास्त किया

मैड्रिड। बार्सिलोना ने अपनी टीम के एक और खराब प्रदर्शन और एक और हार के बाद अपने मुख्य कोच रोनाल्ड कोमैन को बर्खास्त कर दिया। लियोनेल मेस्सी के बार्सिलोना छोड़ने के तीन महीने बाद कोमैन को बर्खास्त किया गया क्योंकि टीम पिछले कुछ समय से लगातार संघर्ष कर रही थी।
बार्सिलोना ने बुधवार को स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में रायो वालेकानो के हाथों 1-0 की हार के तुरंत बाद कोमैन को हटाने की घोषणा की। इससे पहले रविवार को रीयाल मैड्रिड ने भी बार्सिलोना को उसके घरेलू मैदान कैंप नोउ पर 2-1 से हराया था। कप्तान सर्गियो बासक्वेट्स ने इस घोषणा से पहले कहा था कि टीम के खराब प्रदर्शन के लिये केवल कोमैन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है।

10 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान थमा

वियना। एंडी मर्रे का एरस्टे बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पिछले 10 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान बुधवार को यहां स्पेन के किशोर खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज से हार के साथ थम गया। आस्ट्रिया के इस इंडोर टूर्नामेंट में मर्रे ने इससे पहले 2014 और 2016 में भाग लिया था और दोनों अवसरों पर उन्होंने खिताब जीता था।

वह 2016 की जीत से एटीपी रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे थे। लेकिन इस बार उन्हें दूसरे दौर में ही अल्काराज से 6-3, 6-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी। अल्काराज क्वार्टर फाइनल में मैटियो बेरेटिनी से भिड़ेगे। इटली के तीसरी वरीयता प्राप्त बेरेटिनी ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करके निकोलोज बेसिलशविली को 6-7 (5), 6-2, 6-3 से हराया। पहले दौर के के मैचों में सातवीं वरीयता प्राप्त यानिक सिनर ने अमेरिका के रेली ओपेल्का को 6-4, 6-2 से और आठवीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्ट्जमैन ने फैबियो फोगनिनी को 6-2, 7-5 से पराजित किया।

पिछले साल फाइनल की अपनी राह में नोवाक जोकोविच को 6-2, 6-1 से हराने वाले लोरेंजो सोनेगो ने पहले दौर के मैच में जर्मनी के डोमिनिक कोफ़र को 6-4, 6-3 से और गेल मोनफिल्स ने इटली के लोरेंजो मुसेट्टी को 7-6 (2), 6-4 से हराया।


पाक महिला क्रिकेट टीम में 3 वायरस संक्रमित 

सुनील श्रीवास्तव    इस्लामाबाद। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। पीसीबी ने यहां एक बयान में कहा कि महिला टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला से पहले तैयारी शिविर के लिए कराची के हनीफ मोहम्मद हाई परफॉर्मेंस सेंटर में एकत्रित हुई थी।

टीम के बुधवार को किए गए नियमित कोरोना टेस्ट में तीन खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए, जिनकी अभी पहचान नहीं हुई है, हालांकि जल्द उनकी पहचान कर उन्हें 10 दिन के क्वारंटीन में भेजा जाएगा जो छह नवंबर को खत्म होगा। पीसीबी के मुताबिक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीम के अन्य सदस्यों को भी दो नवंबर तक एक छोटे क्वारंटीन में भेज दिया गया है।शुक्रवार से हर दूसरे दिन उनका टेस्ट किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूरी टीम ने दो बार नेगेटिव आने के बाद ही तैयारी शिविर के लिए बायो-बबल में प्रवेश किया था, जबकि सभी खिलाड़ियों को मई में वैक्सीन लगाई गई थी। पाकिस्तान तीन वनडे मैचों के लिए वेस्ट इंडीज की मेजबानी करेगा। कराची राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीनों मैच क्रमश: आठ, 11 और 14 नवंबर को खेले जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...