उत्तराखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तराखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 2 सितंबर 2021

मियाद खत्म, वकीलों ने आंदोलन को तेज किया

पंकज कपूर            
काशीपुर। संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा के तबादले को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा दी मोहलत की मियाद आज खत्म होने के बाद वकीलों ने आंदोलन को और तेज कर दिया है। आपात बैठक में आपसी विचार विमर्श के बाद आज अधिवक्ताओं ने समस्त न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया। कार्य बहिष्कार के कारण आज सिविल कोर्ट, एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कार्यालय एवं उप निबंधक कार्यालय समेत समस्त न्यायालयों एवं कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। बताया गया कि अधिवक्ताओं के इस आंदोलन में बाजपुर बार एसोसिएशन व जसपुर बार एसोसिएशन द्वारा भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने साफ किया कि जब तक एसडीएम आकांक्षा वर्मा का काशीपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता आंदोलन लगातार जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन व मीटिंग के दौरान काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह, सचिव संदीप सहगल, मनोज निगोतिया, प्रेस प्रवक्ता अब्दुल सलीम, प्रसून वर्मा बृजेश कुमार विनोद कुमार पंडित अमित रस्तोगी नीलू रानी आदि मौजूद रहे।

सिफारिश करने की कार्यवाही में जवाब तलब किया

पंकज कपूर             
काशीपुर। उत्तराखंड सूचना आयोेग ने उत्तराखंड शासन के दो अधिकारियों के विरूद्ध धारा 20 के अन्तर्गत पैैनल्टी तथा सेवा नियमोें केे अन्तर्गत कार्यवाही की सिफारिश करने की कार्यवाही करने के सम्बन्ध में उनका जवाब तलब किया हैै। सूचना आयुक्त एन.एस.नपलच्याल ने यह आदेश सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन की उत्तराखंड शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग केे विरूद्ध की गयी अपील सं0 32486 में किया गया है।काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के लोेक सूचना अधिकारी से उत्तराखंड के राज्य उपभोक्ता आयोग तथा जिला उपभोक्ता फोरमों ;अब उपभोक्ता आयोगद्ध में अध्यक्ष सदस्यों के रिक्त पदों व उन्हें भरने हेतु कार्यवाही तथा इस सम्बन्ध में माननीय सुुप्रीम कोर्ट के आदेशों के पालन के सम्बन्ध में सूचनायें मांगी। इस पर लोक सूचनाधिकारी/अनुसचिव ने रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने के लिये तो सूचना प्रार्थना पत्र को निबंधक राज्य उपभोक्ता आयोग को हस्तांतरित कर दिया लेकिन शेष कार्यवाही आदि सभी बिन्दुओें की कोई सूचना नहीं उपलब्ध करायी। राज्य उपभोक्ता आयोेग के लोक सूचना अधिकारी ने रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध करा दी लेकिन शासन से सम्बन्धित सूचना न उपलब्ध होेने पर श्री नदीम ने विभागीय अपीलीय अधिकारी को प्रथम अपील की जिस पर कोई कार्यवाही आदेश व निर्णय तथा सूचना न मिलने पर उत्तराखंड सूचना आयोग को द्वितीय अपील की।श्री नदीम की द्वितीय अपील पर सुनवाई करते हुये सूचना आयुक्त एन.एस.नपलच्याल ने जहां आगामी सुनवाई से पूर्व वांछित सूचनायें उपलब्ध कराने का आदेेश दिया वहीं तत्कालीन लोक सूचनाधिकारी/अनुसचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अनुभाग-2 अनिल कुमार पाण्डे का स्पष्टीकरण मांगा कि वह स्पष्ट करे कि उनके द्वारा अपीलकर्ता को अनुरोध पत्र के क्रम में बिन्दु 3.1, 3.1.1, 3.1.2, 3.3, 3.5 व 3.7 के सम्बन्ध में सूचनायें अपीलार्थी को प्रेषित की गयी तथा यदि कोई सूचना उक्त बिन्दुआंे के सम्बन्ध में प्रेषित नहीं की गयी तो इस हेतु उनके विरूद्ध धारा 20;1द्ध ;पैैनल्टीद्ध के अन्तर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये। वर्तमान मे श्री पाण्डे उपसचिव, शिक्षा विभाग हैै, उन्हेें पक्षकार बनाकर आदेश कि प्रति उन्हें भी भेजी गयी हैै। श्री नपलच्याल नेे अपनेे अंतरिम आदेश दिनांक 24-08-2021 से श्री नंदन सिंह डुंगरियाल, तत्कालीन विभागीय अपीलीय अधिकारी/संयुक्त सचिव का भी जवाब तलब किया गया है। वह आयोग को यह स्पष्ट करेंगे कि उन्होंने निर्धारित समयान्तर्गत प्र्रथम अपील का निस्तारण क्यों नहीं किया गया तथा क्योें न उनके विरूद्ध सूचना अधिकार अधिनियम की धारा 20;2द्ध के अन्तर्गत विभागीय कार्यवाही की संस्तुति प्रेषित करने हेतु क्यों न कारण बताओें नोटिस जारी किया जाये। आदेश में यह भी स्पष्ट लिखा गया है कि वर्तमान विभागीय अपीलीय अधिकारी अर्पण कुमार राजू तत्कालीन विभागीय अपीलीय अधिकारी नंदन सिंह डंुगरियाल को इस आदेश की प्रति तामील करायेेंगे। दोनों अधिकारी आगामी सुनवाई की तिथि 02 नवम्बर से पूर्व अपना स्पष्टीकरण आयोग को प्र्रेषित करेेंगे।

बुधवार, 1 सितंबर 2021

नवनियुक्त नगर आयुक्त मोहन ने शिष्टाचार भेंट की

पंकज कपूर               
ऋषिकेश। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से नवनियुक्त नगर आयुक्त मोहन सिंह बर्निया ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने नवनियुक्त नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा है कि शहर के अंदर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। जिस पर एमडीडीए से सामंजस्य बनाकर पार्किंग के लिए स्थान सुनिश्चित कर पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए इंदौर के तर्ज पर कार्य योजना बनाई जाए ताकि शहर साफ सुथरा रहे क्योंकि ऋषिकेश आध्यात्मिक एवं धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है यहां पर देश-विदेश के पर्यटक एवं तीर्थयात्री बड़ी संख्या में ऋषिकेश आते हैं इसलिए शहर की स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश की प्रमुख समस्या ट्रेचिंग ग्राउंड की है ग्राउंड को अन्यत्र स्थापित करने के लिए उपलब्ध स्थान सम्बंधी विषय के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री अग्रवाल ने नगर आयुक्त से कहा कि यह स्पष्ट हो जाए कि ट्रेचिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने के लिए जगह कहां मिली है। जगह मिलने के लिए यदि किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वह हर समय सहयोग करने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा है कि एमडीडीए के माध्यम से दो पार्क स्वीकृत हो चुके हैं उन पार्को के निर्माण के लिए शीघ्र एनासी दी जाए ताकि पार्कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके। श्री अग्रवाल ने कहा है कि वह विकास के कार्यों के लिए हमेशा सहयोग की भूमिका में रहते हैं।

रफ्तार कार ने तीन बाइक सवारों को मारीं टक्कर

पंकज कपूर                
हरिद्वार। हरिद्वार में एक तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर शीतलाखेड़ा की यह घटना बताई जा रही है। जहां पर एक तेज रफ्तार कार तीन बाइकों सवारों को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रही है। सभी बाइक सवारों को गंभीर चोटें लगी हैं।
सुलतानपुर कुन्हारी निवासी साहिल ,आरिफ और उनकी मां यासमीन। टिकोला निवासी जगत और अरविंद। बादशाहपुर निवासी कादिर और आशु दुर्घटना में घायल हुए हैं। कार चालक सराय गांव का रहने वाला है। हादसे का यह वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कई विभागों में सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती

पंकज कपूर             
देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि सिंचाई विभाग, पेयजल विभाग, उत्तराखंड ग्रामीण निर्माण विभाग सहित कई विभागों में सहायक अभियंता के पदों पर बंपर भर्ती आई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियंता के 154 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2021 रखी गई है। जबकि परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 21 सितंबर ही है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाइट में जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मंगलवार, 31 अगस्त 2021

बस पर उत्तराखंड को उत्ताखंड परिवहन निगम किया

पंकज कपूर        

देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज हमेशा ही सुर्खियों में रही है। घोटाले से लेकर तेल बेचने तक के आरोप इनपर लगते रहे है। जैसे ही विभाग सोचना है कि इस बार रोडवेज का अच्छा नाम होगा तो वैसे ही कोई ने कोई कमी बाहर निकल आती है। ऐसा ही वाक्या सामने आया है। जहां एक बस पर उत्तराखंड को उत्ताखंड परिवहन निगम कर दिया गया।

हाल ये है कि लिखने वाले पेंटर साहब ने तो उत्ताखंड लिख दिया लेकिन जिन साहब ने ये पास किया क्या उनकी नजर इसपर नहीं पड़ी होगीं। या तो उन्हें खुद उत्तराखंड लिखना नहीं आता होगा या साहब अनपढ़ होंगे। यह जिम्मेदारी सीधे तौर पर डिपो अधिकारियों की होती है। जिन्हें सही और गलत को चेक करना था।

यूके: कार में आग लगने के कई कारण सामने आए

पंकज कपूर          
हल्द्वानी। सावधान आपकी कार में भी आग लग सकती है। कार में आग लगने के कई कारण निकलकर सामने आए है। एक तो कार मालिक की लापरवाही। जो समय समय पर सर्विसिंग नही करवाते है। वही दूसरी गलत ढंग से ऐसी, एलपीजी किट घटिया कंपनी का लगवाना आग का मुख्य कारण बन सकता है। अक्सर कार में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है। कार में आग लगने के कई कारण हो सकते है। लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसे खास टिप्स बता रहे है। जिन्हें अपनाकर आप अपनी कार को आग लगने से बचा सकते है। साथ ही अपने आपको ओर अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते है।
लेकिन सबसे पहले जानते ही कि आखिर कार में आग किन कारणों की वजह से लगती है। कुछ पैसे बचाने के चक्कर मे अक्सर लोग अपनी कार में सस्ती ओर लोकल सीएनजी/एलपीजी किट लगवा लेते है। इस तरह के कीटो में लीकेज की शिकायत बनी रहती है जो कई बड़े हादसों को अंजाम देती है। इस लिए हमेशा ऑथराइज्ड सेन्टर में ही किट लगवाए। कार में आग लगने की वजह शॉट सर्किट से भी होना बताया जाता है। जब कही से पेट्रोल लीकेज होता है। पेट्रोल पाइप से लीक होकर वायरिंग से टच होता है। जिससे कार में आग लग जाती है। वही कुछ कारे बिना ऐसी के आती है। जिसमे वाहन स्वामी बाहर से ऐसी लगवा लेते है। जिसकी वायरिंग का हिसाब गड़बड़ा जाता है।
यह भी आग की वजह बन सकती है। कार के बोनेट पर कई तरह की वायरिंग होती है। यदि यह वायरिंग आपस मे चिपक जाती है तो वह भी आग का कारण बन सकती है। वही कार में ऐप्लीफायर कनेक्शन कार में आग का बहुत बड़ा कारण होता है। वायरिंग पर ज्यादा लोड पड़ता है। ऐप्लीफायर से कार स्वामी को बचना चाहिए। 

सोमवार, 30 अगस्त 2021

डीएम द्वारा चलाए जा रहे कार्यो से अवगत कराया

पंकज कपूर        

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से हुए नुकसान के बारे में कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार एवं अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ फिंचाराम से वर्चुअल माध्यम से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्र में मौजूद जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान से फोन पर राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। इस सम्बंध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू कार्यो से अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर एवं जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र से लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर लाया जाय। प्रभावितों को रहने के साथ ही खाद्य सामग्री, दवाइयों एवं बच्चों को दूध की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। यह सुनिश्चित किया जाय की प्रभावित क्षेत्र में कोई न फंसे।

मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर को निर्देश दिए की प्रभावित क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को जल्द शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाय। सड़क निर्माण विभागों की टीम से जल्द मार्गों से मलवा हटाया जाय। जो भी मार्ग बाधित हो रहे हैं। उनको शीघ्र खुलवाने के लिए जेसीबी एवं अन्य उपकरण की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर एवं जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली । प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 लोगों के मृत्यु एवं 04 लोगों के लापता होने की सूचना है। प्रशासन एवं एसएसबी की टीम घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ आशीष चौहान एवं पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह प्रभावित क्षेत्र में हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फोन से जिलाधिकारी से लगातार अपडेट ले रहे हैं। मौसम साफ होते ही मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।

इस मौके पर केबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक श्रीमती चंद्रा पंत, खजान दास, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आपदा प्रबंधन श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, अपर सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. आनन्द श्रीवास्तव, पिथौरागढ़ से वर्चुअल माध्यम से एडीएम फिंचाराम चौहान मौजूद रहें।

उत्तराखंड में बादल फटने से 2 की मौत हुईं, 5 फसें

पंकज कपूर        

देहरादून। उत्तराखंड में फिर एक बार बादल फटने की खबर है। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 5 से ज्यादा मलबे में फंसे हो सकते हैं। बादल फटने के बाद 7 घर टूट गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, ये बादल धारचूला के जुम्मा गांव में फटा है। बादल फटने से धारचूला के एनएचपीसी कॉलोनी, तपोवन में जल भराव भी हो गया है। कई आवासीय परिसर खतरे की जद में आ गए हैं।तपोवन में झील बनने से धारचूला को और खतरा हो गया है।

सीएम धामी का भी इस घटना पर ट्वीट आया है उन्होंने बताया कि फंसे हुए लोगों को जल्द निकालने की कोशिश जारी है।
बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा था। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल क्षेत्र के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया था।
रविवार सुबह धामी ने हेलीकॉप्टर से गढ़वाल मंडल के देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेंद्रनगर, फकोट एवं चंबा के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था।

रविवार, 29 अगस्त 2021

संजय डोभाल को जिला अध्यक्ष पद की कमान सौंपी

पंकज कपूर         

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल का कुनबा प्रदेश में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। जो राष्ट्रीय पार्टियों के लिए चिंता का बड़ा कारण हो सकता है। आपको बता दें कि, आज सर्वसम्मति से यूकेडी के नए जिलाध्यक्ष (परवादून) से संजय डोभाल को जिला अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई एवं उन्हे जिला अध्यक्ष ( परवादून ) की पदवी से विभूषित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार, केंद्रीय महामंत्री एवं चुनाव पर्यवेक्षक जय प्रकाश उपाध्याय, युवा नेता श्री शिवप्रसाद सेमवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ( परवादून) संजय डोभाल ने कहा कि, प्रदेश के विकास के लिए क्षेत्रीय एकता को मजबूत करना होगा, क्योंकि राष्ट्रीय पार्टिया सिर्फ राजनीति करती है। राष्ट्रीय पार्टियों का प्रदेश के विकास से कोई भी सरोकार नहीं है।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पवार, केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष केन्द्रपाल सिंह तोपवाल, धर्मवीर गुसाईं ,सुरेंद्र चौहान, दामोदर जोशी, अरविंद बिष्ट, जीवानंद भट्ट, अशोक तिवारी, पेशकार गौतम, दिनेश कैंतुरा, रमेश तोपवाल, राकेश तोपवाल, मोहम्मद नवाब, आनंद सिंह तडियाल, भावना मैठाणी, सरिता गुसाईं, सीमा धामी, तारा देवी, सावित्री देवी, कमला देवी, लक्ष्मी नेगी, शशि बाला, संजू देवी, आदि वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाई।

2 अगस्त से चल रही हड़ताल के अट्ठाइस दिन पूरे

पंकज कपूर             
हल्द्वानी। 2 अगस्त से चल रही आशा हड़ताल के अट्ठाइस दिन पूरे हो चुके हैं। लेकिन राज्य सरकार और उसके मुखिया अभी भी अनिर्णय के शिकार हैं। आज के धरने से जारी बयान में ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने कहा कि, "आशा आंदोलन और हड़ताल को चलते हुए एक महीना होने को है लेकिन आशाओं के मासिक वेतन पर सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। यूनियन द्वारा यह पहले ही घोषणा की गई थी कि यदि सरकार विधानसभा सत्र तक भी कोई निर्णय नहीं लेगी तो महीने के अंत में "मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय, खटीमा चलो" का कार्यक्रम लिया जायेगा।"
यूनियन ने कहा कि, "राज्य सरकार अभी भी आशाओं की समस्याओं के समाधान में टालमटोल कर रही है। अतः "31 अगस्त को "मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय खटीमा" जाकर मुख्यमंत्री से आशाओं के मासिक वेतन पर जवाब माँगा जायेगा। सभी जिलों से सैकड़ों की संख्या में आशाएँ मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय कूच में शामिल होंगी।
यूनियन महामंत्री डॉ कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, "सेवा के नाम पर पिछले पंद्रह साल से शोषण झेल रही आशा वर्कर्स ने अब अपने अधिकार और सम्मान के लिए कमर कस ली है। अब आशाएँ अपना हक लेकर ही आंदोलन खत्म करेंगी। इसलिए राज्य सरकार आशाओं के जज्बे को समझते हुए आशाओं के पक्ष में फैसला ले और मासिक वेतन व पेंशन की घोषणा करे।"
आज हल्द्वानी में महिला अस्पताल परिसर में बने धरना स्थल पर डॉ कैलाश पाण्डेय, रिंकी जोशी, रीना बाला, पुष्पलता, सायमा सिद्दीकी, मुन्नी रौतेला,  रेखा भट्ट, रेशमा, राजेश्वरी जोशी, सरिता साहू, माया शाह, पुष्पा आर्य, गंगा बिष्ट, कमला बिष्ट, दीपा आर्य, हेमा शर्मा, सरस्वती, मालती देवी, कमलेश आदि आशाएँ सम्मिलित रहीं।

अनियंत्रित होकर नीचे दूसरी सड़क पर गिरी कार

पंकज कपूर           
देहरादून। मसूरी-देहरादून लाइब्रेरी मार्ग पर आइटीबीपी गेट के पास एक कार अनियंत्रित होकर एक सड़क नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए है। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से मसूरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग ही सवार थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार देर रात तेज रफ्तार देहरादून से मसूरी की ओर से जा रही कि अचानक आइटीबीपी गेट के पास कार पैराफिट पर चड़ गई जिससे वह मुख्य सड़क से निचे सड़क पर जा गिरी। ताजा खबरों के लिए 
स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को कार से निकाल अस्पताल भेजा। स्थानीय लोगों के अनुसार कार में सवार लोग शराब के नशे में थे और तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे कोहरे के कारण उनकी कार पैराफिट से टकरा गई और एक सड़क नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। घायलों में गौरव पुत्र खडू, शिवा पुत्र चुंदरू और संचिन पुत्र राजपाल निवासी पूरमपूर नवादा को हल्की चोट आई है जिनको अस्पताल भिजवाया गया है।


 

सीएम ने आपदा इलाको का हवाई सर्वेक्षण किया

पंकज कपूर               
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बरसात से प्रभावित हुए आपदा इलाको का हवाई सर्वेक्षण किया है। गढ़वाल मंडल देवप्रयाग, तीनधारा, तोताघाटी, कौडियाला ऋषिकेश, रानीपोखरी नरेंद्र नगर, फकोट एवं चम्बा के प्रभावित इलाको का हवाई सर्वेक्षण से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत एवं बचाव कार्यो को भी देखा है। उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी थे।
देहरादून के जीटीसी हेलीपेड से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित हुए आपदा इलाको का हवाई सर्वेक्षण करते हुए ताजा हालातो का जायजा लिया है। उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण पिछले कई दिनों से कई पूल भी टूटे है। पहाड़ों पर बरसात से काफी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार नजर बनाये हैउत्तराखंड के पहाड़ी पर जाने वाले यात्रा मार्गो पर लगातार जिला अफसर मार्गो को सही किये जाने में जुटे हुए है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार बरसात हुए नुकसान को लेकर हर तरफ से प्रभावित लोगो के साथ खड़ी है जिले के अफसर लगातार प्रभावित वाली जगह पर हर संभव सहायता प्रभावितो को पंहुचा रहे है आपको बता दे बरसात के कारण बीते दिनों रानी पोखरी का पूल टूट गया था जिसकी जांच के निर्देश मुख्यमंत्री पहले ही दे चुके है। बारिश के कारण उत्तराखंड को काफी नुकसान हुआ है।

शनिवार, 28 अगस्त 2021

यूके: एसएसपी ने 6 उप निरीक्षकों के तबादले किए

पंकज कपूर            

देहरादून। एसएसपी देहरादून ने 6 उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए है, आदेश के तहत। उप निरीक्षक संजय रावत को पुलिस कार्यालाय से चौकी प्रभारी लालतप्पड़ कोतवाली डोईवाला बनाया गया है। उप निरीक्षक धनंजय को चौकी प्रभारी पण्डितवाड़ी से चौकी प्रभारी हर्रावाला कोतवाली डोईवाला बनाया गया है। उप निरीक्षक अर्जुन गोसांई को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी पण्डितवाड़ी थाना कैण्ट भेजा गया है। उप निरीक्षक अजय रावत को चौकी प्रभारी हर्रावाला से बसंत विहार भेजा गया है। उप निरीक्षक राकेश पुण्डीर को कोतवाली मसूरी से कोतवाली नगर में भेजा गया है।उप निरीक्षक विक्रम नेगी को चौकी प्रभारी लालतप्पड़ कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी बस अड्डा कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया है।

लगातार हो रही बरसात से कई जगह मार्ग बंद हुए

पंकज कपूर                         
नैनीताल। लगातार हो रही है बरसात से पहाड़ों में कई जगह मार्ग बंद चुके है। ऐसे में नैनीताल पुलिस ने एक मैसेज जारी करते हुए लिखा है कि बारिश के कारण डॉन बॉस्को स्कूल के पास नैनीताल हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन से सडक़ का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
ऐसे में वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। नैनीताल पुलिस लोगों से अपील की है कि वह रोड पूर्ण रूप से खुलने तक अपने वाहनों को मार्ग से आवागमन बंद रहेगा। ऐसे में पुलिस का सहयोग करें।



शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

रोड बंद होने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराईं

पंकज कपूर                
 हरिद्वार। ओल वेदर रोड बंद होने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर फ़कोट के पास ऑल वेदर रोड की सड़क पूरी तरह से हुई नष्ट हुई। जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। 
आपको बता दें कि रात भर से हो गई लगातार तेज बारिश के चलते ऑल वेदर रोड की सड़क फ़कोट और आगरा खाल के बीच पूरी तरह से दो हिस्से में बंट गई।जिससे ऋषिकेश से चंबा आने जाने वाले सड़क कट गई है। इस सड़क का निर्माण कार्य करने वाली कंपनी की लापरवाही के चलते घटिया निर्माण की पोल खुलती ही जा रही है।
लेकिन अभी तक आश्चर्य की बात है कि यह ऑल वेदर रोड इसलिए बनाई गई थी कि बरसात हो य आपदा के समय में या सड़क 24 घंटे खुली रहेगी। परंतु निर्माण करने वाली कंपनी के द्वारा घटिया निर्माण किये जाने पर यह सड़क सिर्फ नाम मात्र की ऑल वेदर रोड सड़क रह गई वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से यह सड़क बीच से दो हिस्सों में बट गई।

यूके: विद्यालयों में शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया

पंकज कपूर            
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के 200 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं, अभिभावकों व अध्यापकों से वर्चुअल संवाद भी किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति की राशि को 250 रूपये से बढाकर 1500 रूपये करने और साथ ही इसके लाभान्वितों की संख्या को 11 से बढाकर 100 करने की घोषणा की। उन्होंने श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति की राशि को 150 रूपये से बढाकर 1000 रूपये करने की भी घोषणा की। 
मुख्यमंत्री ने सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम में 8 ट्रेड प्रारंभ किये गये हैं। इससे हमारे बच्चों का स्किल डेवलपमेंट होगा जो कि उनके कैरियर में सहायक होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रारंभ नई शिक्षा नीति में भी स्किल डेवलपमेंट पर बल दिया गया है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के लिये अच्छे से अच्छा जो भी हो सकता है, सरकार कर रही है। कोशिश है कि आम बच्चों तक क्वालिटी एजुकेशन की पहुंच बने। कोविड काल में आनलाईन एजुकेशन की महत्ता बढी है। सरकार राज्य के राजकीय विद्यालयों के 10 वीं और 12 वीं के छात्र छात्राओं को प्री लोडेड कंटेंट के साथ मोबाईल टैबलेट जल्द उपलब्ध कराएगी। 500 विद्यालयों में वर्चुअल क्लास की स्थापना की गई है।जबकि 600 और विद्यालयों में वर्चुअल क्लास प्रस्तावित हैं।  सभी विद्यालयों में एनसीईआरटी की पुस्तकें अनिवार्य की गई हैं। 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालय सीबीएसई मान्यता के साथ इंग्लिश मीडियम में प्रारंभ किये गये हैं। 

450 पदों पर भर्ती कराने के लिए प्रक्रिया शुरू की

पंकज कपूर                
देहरादून। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी है कि ग्राम्य विकास विभाग में 450 पदों पर भर्ती कराने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग जल्द ही विज्ञापन जारी करेगा। भर्ती के लिए कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आयोग को गाइड लाइन जारी करते हुए तत्काल प्रक्रिया कराने को निर्देशित किया है।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने उत्तराखंड ग्राम्य विकास विभाग में रिक्त पदों की सूची तैयार कराई है। सभी पदों की सूची तैयार कराते हुए उन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में भर्ती कराने के लिए पूरा खाका भेज दिया है। प्रस्ताव मिलने पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अधिकारियों ने प्रक्रिया शुरू करा दी है। उम्मीद है कि जल्द ही विज्ञापन जारी कराते हुए आवेदन भरवाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे प्रदेश के युवाओं को बड़ा अवसर प्रदान होगा।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का कहना है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिले और विभागीय कार्य भी समय पर हो, इसके लिए भर्ती प्रक्रिया बहुत ही जरूरी है।

सरकार की किरकिरी, दो अधिकारियों पर गाज गिरीं

पंकज कपूर                
देहरादून। कुंभ कोरोना टेस्टिंग घोटाले में धामी सरकार की किरकिरी होने के बाद दो अधिकारियों पर गाज गिरा दी गई। उनमें से एक है। कुंभ मेला स्वास्थ्य अधिकारी डा. अर्जुन सिंह सेंगर। गजब की बात यह है कि उनका कुंभ के बाद प्रमोशन भी हुआ। लेकिन पोस्टिंग के बजाय उनका निलंबन हो गया। कुंभ के बाद डा. अर्जुन सिंह सेंगर का सहायक निदेशक में प्रमोशन हो चुका है। लेकिन कोरोना जांच फर्जीवाड़े ने उनकी नई पोस्टिंग में दाग लग गया है। इस कार्रवाई के बाद एसआईटी जांच को लेकर कइयों की धडक़नें बढ़ गई हैं।
कोरोना की दूसरी लहर के बीच हुए कुंभ कोरोना टेस्टिंग में फर्जीवाड़ा सामने आया था। लैबों से लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं की जांच करने का दावा किया गया था। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद शासन के निर्देश पर तत्कालीन जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने 12 जून को मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया था।
इसके बाद मुख्य विकास अधिकरी सौरभ गहरवार ने 14 अगस्त को दो माह बाद जांच रिपोर्ट नए डीएम विनय शंकर पांडेय को सौंप दी थी। जिलाधिकारी ने भी जांच रिपोर्ट को शासन को भेज दिया था। जिसके बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए मई 2020 में कुंभ मेला स्वास्थ्य अधिकारी बनाए गए डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर और फरवरी 2021 में कोरोना जांच के नोडल अधिकारी बनाए गए डॉ. एनके त्यागी को कोरोना टेस्टिंग घोटाले में सस्पेंड कर दिया गया है।

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

नीति आयोग के तहत किये जा रहे कार्यो की बैठक

पंकज कपूर                 
रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई ने विकास भवन सभागार में रोस्टर के अनुसार शिक्षा विभागों द्वारा नीति आयोग के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होने नीति आयोग द्वारा संशोधित मानक चिन्हो पर विस्तृत रूप से चर्चा कर सम्बन्धित अधिकारी को जनपद की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय स्तर पर नीति आयोग के इन्फ्रास्ट्रक्चर के मानक चिन्हों के अनुसार उसका ब्लाॅक स्तर से भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित कर रिर्पोट प्रस्तुत करें। जिससे जनपद की डेल्टा रैंकिंग में सुधार किया जा सके। उन्होने कहा कि स्कूल स्तर पर समस्त शिक्षकों को नीति आयोग के मानको की जानकारी होना आवश्यक है।
ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा सके। उन्होने कहा कि प्रत्येक विद्यालय मे ट्रांजिशन रजिस्टर होना अनिवार्य है। जिसमें ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों के द्वारा रेण्डमलि 5-8 प्रतिशत बच्चों का टेªकिंग कराना सुनिश्चित किया जाये जिससे मानक चिन्ह की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि नियमानुसार उच्च गुणवत्ता व ससमय विकास कार्यो पूर्ण करें। उन्होने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि विद्यालयों में शौचालयो की व्यवस्था दुरूस्थ करते हुये रैंकिगं में सुधार लाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अधिकारी कार्यों में सुधार लाये ताकि जनपद की रंैकिंग और बेहतर हो सकें। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि यदि कोई छात्र अन्यन्त्र चला जाता है तो उसका मोबाईल नम्बर के माध्य से सम्पर्क करें ताकि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रहे। 
उन्होने लीड बैंक अधिकारी केडी नौटियाल को निर्देश दिये कि बैंको द्वारा स्थानीय स्तर पर विद्यालयों का सहयोग करें एवं छात्र-छात्राओं के खाते शून्य बैलेंस पर खोलना सुनिश्चित करें ताकि खातों को खोलने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन के कार्यो में तेजी लाने के लिये स्वंय सेवी संस्थायें, समाज सेवी, जनप्रतिनिधियो, एनसीसी आदि का सहयोग लें। इस दौरान पिरामल फाउण्डेशन के आशीष भटनागर व दिव्या नेगी (गांधी फेलो) ने आदर्श विद्यालय परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित चन्द्र आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, लीड बैंक अधिकारी केडी नौटियाल, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह व जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित थे। 

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...