उत्तराखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तराखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया 

पंकज कपूर 
रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। प्रियांशी रावत के 500 में से 500 नंबर आए हैं। यानी प्रियांशी रावत ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 12वीं की बात करें तो दो छात्र पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने टॉप किया है। दोनों के 498 नंबर आए हैं।
12वीं की परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 94255 थी, जिसमें से परीक्षा में 92020 परीक्षार्थी शामिल हुए और 76039 परीक्षार्थी पास हुए हैं। परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 82.63 रहा। जिसमें छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 व छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 रहा। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.76 व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 54.14 रहा है।
विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया एवं एचजीएस इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी (नैनीताल) की छात्रा कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से इंटरमीडिएट परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। दोनों ने परीक्षा में 500 में से 488 हासिल करते हुए कुल 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर पर एपी इंटर कॉलेज जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के छात्र अंशुल नेगी रहे। अंशुल ने 500 में से 485 हासिल करते हुए कुल 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से दो स्टूडेंट्स रहे हैं। एसवीएम इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के छात्र हरीश चंद्र बिलज्वाण एवं गोस्वामी गणेश दत्त एमवीएम इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी ने 500 में से 480 कुल 96.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सम्मान सहित परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 9937 तथा प्रतिशत 10.79 रहा। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37581 व प्रतिशत 40.84 रहा। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27607 व 30 प्रतिशत रहा। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 जिनका 00.24 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में कुल 93.00 फीसदी रिजल्ट के साथ बागेश्वर जिला पहले स्थान पर रहा। इस साल की 12वीं परीक्षा में पास रिजस्ट वर्ष 2023 की तुलना में 01.65 प्रतिशत अधिक रहा। इंटरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2023 में कुल 509 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें 262 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और उनका परीक्षाफल 58.09 प्रतिशत रहा।

समस्याओं के समाधान के संबंध में बैठक ली

समस्याओं के समाधान के संबंध में बैठक ली 

पंकज कपूर 
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कैम्प हल्द्वानी में मानसून सत्र में रकसिया, देवखड़ी एवम कलसिया नाले में जलभराव के कारण होने वाली समस्याओं के समाधान के संबंध में बैठक ली। बैठक लेते हुए डीएम ने एसडीएम, ईई सिंचाई, वन विभाग को संयुक्त रूप से रकसिया, कलसिया नाले, देवखड़ी और नंधौर नदी में इस बार के मानसून में होने वाली हानि की संभावना को देखते हुए स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए। जिससे तात्कालिक तौर पर उपचार कर बचाव किया जा सके। इसके लिए एक सप्ताह के भीतर सभी स्थलों के सफाई हेतु आकलन तैयार करते हुए तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए। बैठक में नगर निगम, सिंचाई, लोनिवि को अपने क्षेत्र की समस्त नालियों, कल्वर्ट, कौज वे की सफाई करने और समय से झाड़ी कटान के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के रकसिया, कलसिया, देवखड़ी और नंधौर के आबादी स्थल में हर वर्ष मानसून काल में नुकसान को संभावना बनी रहती है। जिनके दीर्घकालीन समधान हेतु प्राक्कलन शासन स्तर पर भेजे गए हैं, वर्तमान में ऐसे कुछ अति आवश्यक प्रभावित स्थलों के लिए चिन्हीकरण कर तात्कालिक उपचार किया जाना आवश्यक है जिससे मानसून सत्र में आबादी को होने वाले प्रभाव को रोका जा सके। विभाग द्वारा तैयार आकलन के आधार पर एक सप्ताह के भीतर कार्य शुरू कर चिन्हित स्थानों पर मई माह में पूर्ण करने का लक्ष्य विभागों को दिया गया। इन क्षेत्रों में नाला सफाई का कार्य किया जाएगा जिससे पानी बीच से आसानी से प्रवाहित हो तथा कचरे को हटाकर अन्य मलबे को किनारे किया जाएगा। 
इसके साथ ही शहर में आए दिन लगने वाले जाम से निजात के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को शहर की मुख्य सड़कों पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। अभियान के दौरान सड़कों पर खड़ी होने वाली बसों पर प्रभावित करवाई के निर्देश दिए। साथ ही जिन लोगों के द्वारा व्यवसायिक नक्शे में पार्किंग की अनुमति ली गई है। उसका प्रयोग पार्किंग के लिए हो। इसके क्रॉस चेकिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, डीएफओ रामनगर दिगंत नायक, सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, एस डी एम हल्द्वानी परितोष वर्मा,ईई लोनिवि अशोक चौधरी, सिंचाई बी एस नैनवाल, एस डी ओ ममता चंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ 

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। यही वजह है कि रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हो गया है। लगातार बढ़ते रजिस्ट्रेशन को देखते हुए राज्य सरकार ने रजिस्ट्रेशन की एक दिन की समय सीमा भी तय कर दी है। यानी एक लिमिट से ज्यादा लोग एक दिन में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाएंगे। क्योंकि, मई महीने में जो भक्त चारधाम आना चाहते हैं, उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। उनकी संख्या लाखों में पहुंच गई है। ऐसे में व्यवस्था और यात्रा की तैयारी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।
चारधाम यात्रा आने वाले यात्रियों का उत्साह इस कदर है कि अभी से ही होटल, हेली टिकट और वाहन करीबन बुक हो गए हैं। आलम ये है कि बुकिंग भी रिकॉर्ड तोड़ हो चुकी है। ऐसे में कोई मई महीने में चारधाम आना चाहता है तो उसकी फजीहत भी सकती है। क्योंकि, मई महीने की रजिस्ट्रेशन की समय सीमा पूरी हो गई है। एक आंकड़े के मुताबिक, 10 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में अभी तक 10 मई से लेकर 31 मई तक के पंजीकरण पूरे हो चुके हैं।
यमुनोत्री धाम के लिए अभी तक 2,72506, गंगोत्री के लिए 3,03,505, केदारनाथ धाम के लिए 5,77,241 और बदरीनाथ धाम के लिए 4,83,879 यात्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। अभी तक यानी 28 मई तक चारधाम यात्रा के लिए कुल 16,37,131 यात्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। वहीं, हेमकुंड साहिब की बात करें तो 27,261 यात्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। ऐसे में इतनी ज्यादा संख्या में जब यात्री मंदिरों में पहुंचेंगे तो दर्शन में लंबा समय लग सकता है। उन्हें कई-कई घंटे की लाइन लगानी पड़ सकती है। लिहाजा, मंदिर समिति ने स्टॉल और टोकन की व्यवस्था को और ज्यादा कारगर बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
चारधाम यात्रा में आने वाले यात्री सबसे ज्यादा केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करते हैं। साल 2013 की आपदा के बाद से केदारनाथ में यात्रियों की संख्या साल दर साल बढ़ रही है। जिसे देखते हुए सरकार को हेली सेवा को भी अपग्रेड करना पड़ा है। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर से आने वाले यात्रियों की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। आलम ये है कि अभी तक मई और जून महीने की हेली टिकट बुकिंग फुल हो चुकी है।
ऐसे में सितंबर महीने की बुकिंग शुरू कर दी गई है। सितंबर महीने की भी 85 फीसदी टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। बात अगर अक्टूबर महीने की करें तो अभी तक 35 फीसदी टिकट बुक हो चुके हैं। चारधाम यात्रा में अक्टूबर महीने के बाद अमूमन मानसून की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। लिहाजा, यात्री आगे की बुकिंग अभी से ही करवा रहे हैं।

एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर खाक हुई

एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर खाक हुई 

पंकज कपूर 
देहरादून। राजधानी देहरादून में सोमवार सुबह भीषण अग्निकांड हो गया। यहां एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि इस दौरान पांच गैस सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हुए, जिससे आग और भीषण हो गई थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में कई मजदूर झोपड़ियां बनाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। प्राथमिक दौर पर जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार कुछ मजदूर झोपड़ियां के पास ही तांबा जला रहे थे। उसी से आग एक झोपड़ी में लग गई। इससे पहले मौके पर मौजदू लोग कुछ कर पाते आग देखते ही देखते अन्य झोपड़ियों तक भी फैल गई। इसी तरह से आग ने करीब 22 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटें देखकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। समय रहते झोपड़ियों में मौजूद बच्चे और महिलाओं को बाहर निकाला गया, जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस आग में झोपड़ियों में रखे पांच सिलेंडर भी फट गए थे, जिससे आग और ज्यादा फैल गई थी। इस घटना से इलाके लोग दहश्त में आ गए थे।
नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि झोपड़ियों में आग लगने की सूचना पाकर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। प्राथमिक जांच में जो सामने आया है, उसके मुताबिक यही कहा जा रहा है कि वहीं का कोई व्यक्ति तांबा जला रहा था, जिस कारण ये आग लगी है। हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है। झोपड़िया में आग लगने वाले मामले में अग्निशमन की टीम द्वारा दो बच्चों का रेस्क्यू किया गया। यहां 22 से 23 परिवार रहते हैं, जो कूड़ा बीनने का काम करते हैं।

मसूरी: खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत

मसूरी: खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत 

पंकज कपूर 
मसूरी। देहरादून जिले के मसूरी में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस को कार में कुछ कागजात मिले है, जिनके आधार पर मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
मसूरी कोतवाली अरविंद चौधरी और फायर सर्विस इंचार्ज धीरज ने बताया कि घटना देर रात की है। इसीलिए किसी को कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। सुबह स्थानीय लोगों ने ही हाथी पांव शनि बैंड के पास कार नीचे खाई में गिरी हुई देखी थी। जब वे लोग नीचे गए तो देखा कि कार सवार तीन लोग मृत अवस्था में पड़े हैं। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फायर सर्विस व एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर खाई से तीनों कार सवारों को ऊपर सड़क पर लाए। इसके बाद तीनों को 108 एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय मसूरी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि फिलहाल तीनों की पहचान नहीं हो पाई है। गाड़ी से कुछ आधार कार्ड मिले हैं, जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि तीनों हरियाणा के रहने वाले थे। मृतकों की जेब से कई आधार कार्ड मिले हैं। जिनके आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी की मानें तो हाथी पांव शनि बैंड के पास मोड़ पर टायर के निशाना देखकर लग रहा है कि कार काफी स्पीड में थी, जिस कारण मोड़ पर ड्राइवर का कार पर नियंत्रण नहीं रहा और कार बेकाबू होकर नीचे खाई में गिर गई।

मृतकों के नाम
1- विकास त्यागी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 268 बरी गन्नौर सोनीपत हरियाणा, उम्र 44 वर्ष
2- राजपाल पुत्र दीपचंद निवासी साहपुर तहसील गन्नौर सोनीपत, उम्र 50 वर्ष
3- ओम प्रकाश उर्फ बबलू पुत्र लीलू निवासी गन्नौर नियर स्टेडियम सोनीपत, हरियाणा, उम्र 45 वर्ष

4 अवैध निर्माणों पर सीलिंग की करवाई की

4 अवैध निर्माणों पर सीलिंग की करवाई की 

पंकज कपूर 
ऋषिकेश। टिहरी विकास प्राधिकरण ने करवाई करते हुए 4 अवैध निर्माणों पर सीलिंग की करवाई की। करवाई के दौरान अवैध निर्माण करने वाले स्वामी विभागीय अधिकारियों से कुछ और दिन की मोहलत मांगते नजर आए।
सोमवार को टिहरी विकास प्राधिकरण ने तपोवन क्षेत्र में करवाई करते हुए 2 अवैध निर्माणों पर सील की करवाई की, वहीं खारास्रोत में 1 और शीशमझाड़ी में एक अवैध निर्माण सील किया है। सील होने वाले में तपोवन स्तिथ आकाश वर्मा और सुमन जैन की 7 मंजिला अवैध बिल्डिंग सील की गई, जबकि खारास्रोत नदी पर वीरपाल नाम क एक व्यक्ति द्वारा बनाई जा रही अवैध इमारत सील की गई। वहीं शीशमझाड़ी स्तिथ अनिता धीमान नाम की महिला की अवैध इमारत पर सीलिंग की करवाई की गई।
सहायक अभियंता दिग्विजय तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माणों पर करवाई के लिए विभाग एक्शन में है। लगातार अवैध निर्माणों को चिंहित किया जा रहा है और नोटिस के बाद सीलिंग और जरूरत पड़ी तो ध्वस्तीकरण की करवाई भी की जाएगी। फिलहाल 4 अवैध निर्माण सील किए गए है।

शनिवार, 27 अप्रैल 2024

15 दिन में बिजली का बिल भरना होगा, बदलें नियम

15 दिन में बिजली का बिल भरना होगा, बदलें नियम

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड में बिजली के दामों में बढ़ोतरी के साथ ही कुछ नियम भी बदल गए है। बताया जा रहा है कि नियामक आयोग ने नई दरें जारी करते हुए तीन एमवीए और उससे अधिक अनुबंध मांग वाले उद्योगों के लिए बिलिंग अवधि घटा दी है। जिसके बाद अब उद्योगों को हर 15 दिन में बिजली का बिल भरना होगा। इतना ही नहीं अब केवल उन उपभोक्ताओं को ही 24 घंटे, सातों दिन लगातार बिजली आपूर्ति का विकल्प दिया जाएगा, जिनके उद्योग इसी हिसाब से चलते होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उद्योगों के लिए टैरिफ संरचना को सरल बनाने के लिए नियामक आयोग ने एलटी उद्योगों की दो उप श्रेणियों को हटाकर उनकी एकल श्रेणी 75 किलोवाट बनाई है। आयोग ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि तीन एमवीए या इससे अधिक क्षमता वाले उद्योगों को 30 के बजाए 15 दिन में बिजली बिल जमा कराना होगा। इससे इन उद्योगों खासकर फर्नेश उद्योगों पर बिजली बिल बकाया में देरी, जुर्माने से राहत मिलेगी। वहीं, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से बिजली लेने वाले उद्योगों के लिए हरित टैरिफ 28 पैसे प्रति किलोवाट आवर स्वीकृत किया गया है।
बताया जा रहा है कि आयोग ने पीक आवर में टैरिफ को सामान्य घंटे के टैरिफ के 130 प्रतिशत के बराबर रखा है, तो ऑफ पीक आवर में छूट को 20 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है। यूपीसीएल की ओर से महीने में प्रतिदिन 18 घंटे औसत बिजली आपूर्ति न देने पर एचटी उपभोक्ताओं को डिमांड में 20 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं एलटी उद्योगों में 25 किलोवाट तक फिक्स चार्ज 170 रुपये प्रति किलोवाट से बढ़कर 185 रुपये प्रति किलोवाट होगा। बिजली की दरें 5.18 रुपये प्रति किलो वोल्ट एंपीयर आवर से बढ़ाकर 5.40 रुपये कर दी गई हैं।
वहीं 25 किलोवाट से अधिक के कनेक्शन पर फिक्स चार्ज 175 से बढ़ाकर 185 रुपये प्रति किलोवाट किया गया है, जबकि बिजली की दरें 5.15 रुपये से बढ़ाकर 5.40 रुपये प्रति किलो वोल्ट एंपीयर आवर किया गया है। एचटी उद्योगों में 1000 किलोवाट तक फिक्स चार्ज 390 से बढ़ाकर बिल डिमांड पर 410 रुपये प्रति किलोवाट, इससे अधिक पर 460 से बढ़ाकर 480 रुपये किया गया है। बिजली की दरें अब छह रुपये से लेकर 6.40 रुपये तक होंगी।

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

हित धारकों के साथ बैठक का आयोजन किया

हित धारकों के साथ बैठक का आयोजन किया 

पंकज कपूर 
नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को जिला सभागार में पर्यटन सीजन की तैयारियों, व्यवस्थाओं के संबंध में हित धारकों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में मुख्य रूप से पार्किंग, जाम की समस्या, निजी वाहनों के टैक्सी प्रयोग में प्रतिबंध, मार्गों अतिक्रमण और सड़कों में अवैध तरीके रेता-बजरी हटाने आदि को लेकर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि नगर में सीजन के दौरान जाम की समस्या बनी रहती है। इसके लिए मेट्रोपोल में पार्किंग, पाइंस आईटीआई, रूसी बाई पास, नारायण नगर औऱ विभिन्न स्थानों पर निजी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। बताया कि सीजन के दौरान होटलों में रजिस्ट्रेशन न कराने वाले अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को रूसी बाई पास, नारायण से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में आएंगे। साथ ही मॅाल रोड, जू मार्ग में जाम की समस्या नहीं हो, इसके लिए जिला अधिकारी ने पुलिस-प्रशासन से जू शटल सेवा के लिए 4 अधिक वाहन खड़े नहीं करने और साथ ही मॅाल रोड, दुकानों के आस पास आड़े-तिरछे वाहनों के चालान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मॅाल रोड में कार्य में प्रगति लाने, आंतरिक सड़कों को दुरुस्त करने की बात कही। बताया कि कैंची धाम, भवाली, भीमताल आदि मार्गों जाम की समस्या होने पर बाहरी वाहनों को सेनिटोरियम-नैनीबैंड बाई पास में पार्किंग व्यवस्था की कराई जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नगर की 63 सड़कों, गलियों और अन्य मार्गों का चिन्हित किया गया। जिसमें सड़कों का चौड़ीकरण, विद्युत की व्यवस्था, सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। बताया कि पार्किंग स्थलों में यात्रियों के बैठन, टैक्सी दरों का प्रर्दशन, पार्किंग स्थलों के आस पास साइनेजों की स्थापना भी की जाएगी। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को मेट्रोपोल कूड़ा निस्तारण के लिए 10 दिन के भीतर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम पीआर चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.एन.मीणा, एसडीएम प्रमोद कुमार, आरटीओ नंद किशोर समेत टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन,व्यापार मंडल आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

रविवार, 21 अप्रैल 2024

प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार जताएं

प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार जताएं

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तर भारत में उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी दस्तक दे चुकी है। क्षेत्रों के ज्यादातर जिलों में तेज गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार जताएं हैं। इस बीच करीब 30-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
उत्तराखंड में दून समेत 11 जिलों में 22 अप्रैल से बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। राज्य के 4000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में 22 और 23 अप्रैल को बर्फबारी की संभावना है। जिससे  गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चलने की भी आशंका जताई गई है।
बताया जा रहा है कि 22 और 23 अप्रैल को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिलों को छोड़कर बाकी 11 जिलों में बारिश की संभावना है। इस दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चल सकती है। इससे सतर्क रहने की अपील की गई है।

शनिवार, 20 अप्रैल 2024

11 विधानसभाओं की ईवीएम को सुरक्षित रखा

11 विधानसभाओं की ईवीएम को सुरक्षित रखा

पंकज कपूर 
हरिद्वार। मतदान के बाद बीएचईएल स्थित केंद्रीय विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जनपद की सभी 11 विधानसभाओं की ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। 
4 जून को मतगणना होने तक ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में बंद रहेंगी। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए 66 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। प्रत्याशियों के प्रतिनिधि 4 जून तक स्ट्रांग रूम के बाहर बने कंट्रोल रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा की निगरानी कर सकेंगे। 
इसके लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं। स्क्रीन पर प्रत्याशियों के प्रतिनिधि किसी भी समय आकर ईवीएम की तस्वीरें देख सकते है या फिर स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर रह सकते हैं। जिला निर्वाचिन अधिकारी एवं डीएम धीराज सिंह गर्बयाल ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए आईटीबीपी, पीएसी और पुलिस को तैनात किया गया है। आईटीबीपी स्ट्रांग रूम के अंदर की सुरक्षा संभालेगी। इसके बाद पीएसी और पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाएंगे। प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि किसी भी समय आकर देख सकते हैं। यदि प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि परिसर में रहकर निगरानी करना चाहते हैं तो इसके लिए भी व्यवस्था की गयी है।

गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

सीईओ ने विभागों एवं एजेंसियों के साथ बैठक की

सीईओ ने विभागों एवं एजेंसियों के साथ बैठक की 

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी.बी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने गुरुवार को सचिवालय में आवश्यक सेवा से जुड़े समस्त विभागों एवं एजेंसियों के साथ बैठक की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में निर्देश दिये कि मतदान के दिन मतदान समाप्ति तक सभी अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की अनिवार्य रूप से उपस्थिति रहे। इसके अतिरिक्त विद्युत एवं पेयजल अपूर्ति से जुड़े संबंधित विभाग सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्था सुनिश्चित करें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये हैं कि मतदान पार्टियों के अपने गंतव्यों तक सुरक्षित वापसी होने तक सभी राजमार्गों, सड़कों, संपर्क मार्गों पर लैंड स्लाइड या अन्य किसी भी बाधा के दृष्टिगत अलर्ट मोड पर रखा जाए।
बैठक में अपर निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास समेत समेत विविन्न विभागों एवं केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जीपीएस सिस्टम से लोकेशन का जायजा लिया

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने गुरुवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय एकीकृत निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर वेबकास्टिंग सहित निर्वाचन ड्यूटी में लगे वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम से लोकेशन का जायजा लिया।

मंगलवार, 16 अप्रैल 2024

यूपीएससी की परीक्षा में 72वीं रैंक प्राप्त की: पाठक

यूपीएससी की परीक्षा में 72वीं रैंक प्राप्त की: पाठक 

पंकज कपूर 
देहरादून। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा (UPSC – CSE 2023) के फाइनल रिजल्ट आज यानी 16 अप्रैल, 2024 को जारी कर दिए हैं। संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की इस लिस्ट में कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है। UPSC 2024 की इस परीक्षा में उत्तराखंड के होनहार भी पीछे नहीं है। इन युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत से अपने परिवार और देवभूमि का नाम रोशन किया है।
UPSC सिविल सर्विसेज की परीक्षा में देवभूमि उत्तराखंड के इन होनहारों में नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर निवासी तनुज पाठक ने यूपीएससी की परीक्षा में 72वीं रैंक पाई है। मूल रूप से अल्मोड़ा और हाल निवासी शीशमहल काठगोदाम तनुज पाठक ने अपनी दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम हल्द्वानी से पूरी की है। उसके बाद उन्होंने आईआईटी रुड़की से मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग में (2014 – 2018) तक बीटेक किया। बीटेक करने के बाद उनकी विप्रो कंपनी में अच्छी नौकरी लग गई थी, लेकिन तनुज को IAS बनना था, UPSC की तैयारी की लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ डाली और उसके बाद वह सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए। अब तनुज का IAS अधिकारी बनने का सपना साकार हुआ है।

सोमवार, 15 अप्रैल 2024

प्रत्याशी लक्ष्मी के समर्थन में जनसभा संबोधित की

प्रत्याशी लक्ष्मी के समर्थन में जनसभा संबोधित की

पंकज कपूर 
मसूरी। लोकसभा चुनाव को लेकर जहां उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वहीं भाजपा के स्टार प्रचारकों का उत्तराखंड में आने का सिलसिला जारी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज चुनाव प्रचार को धार देने उत्तराखंड पहुंचे। यहां उन्होंने मसूरी में टिहरी सीट से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आजादी से लेकर अमृत काल तक की राजनीति का रवैया बताया। उन्होंने कहा कि पहले लोग ये तय नहीं कर पाए कि अर्थ जरूरी है। अर्थशास्त्र जरूरी है या मानवता जरूरी है। जापान, आस्ट्रेलिया, रूस कोई देश के नेता ये तय नहीं कर पाए कि मानवता जरूरी है या राजनीति।
टिहरी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मसूरी के गांधी चौक पर एक जनसभा आयोजित की गई। जिसे जेपी नड्डा ने संबोधित किया। पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जेपी नड्डा के मसूरी पहुंचने पर उनका स्वागत किया। वहीं, महिला मोर्चा की ओर से भी उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान विजय संकल्प जनसभा में बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 10 वर्ष पहले राजनीति का रवैया उदासीन भरा था। लेकिन मोदी ने राजनीति की परिभाषा, संस्कृति, चाल-ढाल, तौर-तरीका और राजनीतिक दृष्टि से सकल्प की परिभाषा बदल दी है।आज मोदी सरकार विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।
जेपी नड्डा ने देवभूमि को प्रणाम कर अपने संबोधन की  शुरुआत की। उन्होंने कहा कि  विकसित भारत के संकल्प के साथ आज हम आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।  कोरोना काल में भारत की ताकत को सबने देखा है। लॉकडाउन लगाया, लोगों को बचाने का काम किया, वैक्सीन बनाई, दुनिया को नई राह दिखाई। देश ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। कई महामारी में वैक्सीन दशकों तक नहीं आई, लेकिन मोदी सरकार ने कोरोना वैक्सीन कम समय मे बनाकर मिसाल कायम की। डिजिटल के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।
नड्डा ने भाजपा उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी शाह के समर्थन में लोगों से जनसमर्थन मांगा और देवभूमि पर पंच कमल खिलाने के लिए जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव की बेला है और यह चुनाव मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि पहले कोई दवा आने में वर्षों नहीं शताब्दी लगते थे। लेकिन नेतृत्व का क्या असर होता है ये लोगों ने कोरोना के समय देख लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल के दौरान केवल नौ माह के भीतर भारत को लड़ने के लिए तैयार किया और वैज्ञानिकों के सहयोग से वैक्सीन तैयार करवाई।
कोरोना काल का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि तमाम देश जूझते रहे लेकिन मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने उख्त फैसला लिया और सख्ती से लॉकडाउन लगाया। दो महीने के अंदर देयत को कोरोना से लड़ने के लिए तैयार किया। उस समय लोग कहते थे जान है तो जहान है। जब हम तैयार हो गए लड़ने के लिए तो मोदी ने कहा कि जान भी है और जहान भी है। ये बदलता भारत है।

मुख्य सचिव ने मताधिकार की शपथ दिलवाई

मुख्य सचिव ने मताधिकार की शपथ दिलवाई 

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोमवार को सचिवालय में समस्त अधिकारियों व कर्मिकों को मताधिकार की शपथ दिलवाई। मुख्य सचिव ने सभी को अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई।
वहीं, दूसरी ओर मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय उत्तराखंड एवं सचिवालय एथलीट और फिटनेस क्लब के तत्वावधान में आज सचिवालय एटीएम चौक से घंटाघर तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड डॉ. बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर सचिवालय एथलीट और फिटनेस क्लब की अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी सचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार लखेड़ा सहित सभी प्रतिभागियों द्वारा 19 अप्रैल 2024 को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया गया।

शनिवार, 13 अप्रैल 2024

यमुना नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, शव बरामद

यमुना नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, शव बरामद 

पंकज कपूर 
देहरादून। जिले के विकासनगर में दो युवकों के नदी में डूबने का मामला सामने आया है। यहां यमुना नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं।
घटना के मुताबिक, शनिवार को सेलाकुई कंपनी में काम करने वाले दो युवक विकासनगर क्षेत्र के कटापत्थर क्षेत्र में घूमने आए थे। दोनों युवक यमुना नदी में नहाने उतरे। इस दौरान नदी की गहराई को समझ नहीं पाए और डूब गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे विकासनगर पुलिस ने एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया। सूचना पर एसडीआरएफ के अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम ने यमुना नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद जवानों ने दोनों शवों को नदी की गहराई से बरामद किया।
एसडीआरएफ के अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के मुताबिक मृतक युवकों की पहचान 22 वर्षीय संदीप राणा पुत्र दीवान सिंह जिला अल्मोड़ा और 23 वर्षीय ऋतिक उपाध्याय जिला पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। पंचायत नामा की कार्रवाई चल रही है।

अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, 13 घायल

अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, 13 घायल 

पंकज कपूर 
ऋषिकेश। ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया। यहां एक बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में 13 यात्री घायल हो गए हैं। जिसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि घायलों को ऋषिकेश एम्स में ले जाया गया है।
शनिवार की सुबह ऋषिकेश से एक बस टिहरी गढ़वाल के लमगांव के लिए रवाना हुई थी। जब बस गंगोत्री राजमार्ग पर भद्रकाली से आगे पहुंची तभी चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। बस लहराते हुए सड़क किनारे पलट गई। सड़क किनारे क्रैश बैरियर लगा था, जिस कारण से बस खाई में जाने से बच गई। बस के पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है बस चालक नशे में था जिस कारण से हादसा हो गया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गई और घायलों को बस से बाहर निकाला।
घायलों में हिम्मत सिंह रावत निवासी बौंसाडी लमगांव टिहरी गढ़वाल, पूरन सिंह निवासी न्यूसाड़ी धौंतरी उत्तरकाशी, चंद्र मोहन निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, युद्ध वीर निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, दरमियां सिंह निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, मुकेश असवाल निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, कृष्णा देवी निवासी ढालवाला मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल, साक्षी  निवासी श्यामपुर हरिद्वार, सचिन चौहान निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, दीपिका मिश्रवान निवासी खेतगांव लमगांव टिहरी गढ़वाल, अंकित बिष्ट निवासी रैका लमगांव, सुषमा देवी निवासी धौंतरी उत्तरकाशी तथा कोठ्यारी देवी निवासी गाजी वाली श्यामपुर हरिद्वार को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जहां हिम्मत सिंह रावत, कोठ्यारी देवी तथा सुषमा देवी की हालात को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर किया है।

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

मतदाता जागरूकता बोट रैली का आयोजन किया

मतदाता जागरूकता बोट रैली का आयोजन किया

पंकज कपूर 
नैनीताल। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता(स्वीप) नैनीताल के बैनर के तले लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने हेतु शुक्रवार को मल्लीताल बोट स्टैंड नैनीताल में मतदाता जागरूकता बोट रैली का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बोट रैली प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान नाविकों ने झील में विभिन्न आकृतियां बनाकर लोगों को मतदान करने की अपील और जागरूक किया। प्रतियोगिता में करीब 40 नाविकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सचिन कुमार ने पहला, राजू ने दूसरा जबकि नीरज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए स्वीप टीम जिले भर में जागरुकता अभियान चला रही है।जिसमें युवा मतदाताओं को बूथ जागरूकता समूह से जोड़कर और मतदाता शपथ आदि के माध्यम से जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ सके। साथ ही अब तक लाखों मतदाताओं को विभिन्न अभियानों के माध्यमों से जोड़ा गया है।
बताया कि नैनीताल में आज बोट रैली के माध्यम से नाविकों ने लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने हस्ताक्षर अभियान और मतदाता शपथ के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस दौरान प्रयोगांक सोसाइटी और स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम लोगों को मताधिकार के लिए जागरुक किया।

सोमवार, 8 अप्रैल 2024

'अग्निकांड' की घटना के प्रति दुख व्यक्त किया

'अग्निकांड' की घटना के प्रति दुख व्यक्त किया 

पंकज कपूर 
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जनपद नैनीताल के रामनगर स्थित गर्जिया देवी मंदिर परिसर की दुकानों में हुए अग्निकांड की घटना के प्रति दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घटना से प्रभावित व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी नैनीताल को घटना के कारणों की जांच के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए की धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसकी भी कारगर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्र पर्व के दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए भी आवश्यक प्रबंधन पर ध्यान दिया जाए।

रविवार, 7 अप्रैल 2024

असिस्टेंट प्रोफेसर के 25 पदों पर परिणाम जारी

असिस्टेंट प्रोफेसर के 25 पदों पर परिणाम जारी 

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय चयन-2021 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर (वाणिज्य) के रिक्त 25 पदों पर परिणाम जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते है।
जानकारी के अनुसार, आयोग की ओर से दिसंबर 2021 में रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई थी। अभ्यर्थियों के एपीआई स्कोर के आधार पर घोषित शॉर्टलिस्टिंग परिणाम 13 अप्रैल 2022 को जारी किए गए थे। जिसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य के रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार छह और सात मार्च 2024 को आयोजित कराया गया था।
उक्त साक्षात्कार में सम्मिलित अभ्यर्थियों का चयन परिणाम, कट-ऑफ मार्क्स एवं साक्षात्कार में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों का विवरण आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर प्रकाशित किया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट का अवलोकन अवश्य करें। यह भी सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थियों को इस संबंध में पृथक से सूचना प्रदान नही की जाएगी।

गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

परिवहन विभाग ने ग्रीन कार्ड अनिवार्य किया

परिवहन विभाग ने ग्रीन कार्ड अनिवार्य किया

पंकज कपूर 
देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज है। चारधाम पर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए परिवहन विभाग ने ग्रीन कार्ड अनिवार्य किया गया है। बिना ग्रीन कार्ड के यात्रा संभव नहीं होगी। ऐसे में वाहन चालक एक अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनने शुरू हो गए है। हालांकि निजी वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड-ट्रिप कार्ड की कोई बाध्यता नहीं है। 

आइए जानते है कैसे बनेगा ये कार्ड ?

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड जरूरी है। इसके लिए इन वाहनों को आरटीओ कार्यालय में लंबे फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। गुरुवार सुबह एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनाने के लिए एक काउंटर का संचालन शुरू किया गया। अब वाहन स्वामी आवेदन कर सकेंगे। इसमें कार्ड बनाने को इच्छुक वाहन स्वामियों को आवेदन-पत्र उपलब्ध कराने व आवेदन की समस्त प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी दी जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि ग्रीन कार्ड के लिए व्यावसायिक वाहन स्वामी greencard.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन  कर सकते है। यह टेस्ट पास करने के बाद ही व्यावसायिक वाहनों को ग्रीन कार्ड मिलेगा। यह ग्रीन कार्ड पूरी अवधि के लिए मान्य होगा ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए वाहन को आरटीओ कार्यालय में ले जाना पड़ता है।
इस कार्ड के बाद प्रत्येक ट्रिप के लिए वाहन स्वामी को ट्रिप कार्ड लेना होता है। इस ट्रिप कार्ड को भी परिवहन विभाग की वेबसाइट greencard.uk.gov.in पर दिए गए लिंक से ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। यहां पर वाहनों के समस्त कागज, आरसी, फिटनेस प्रमाण पत्र, बीमा प्रमाण पत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, परमिट, वाहन कर जमा करने का प्रमाण पत्र, चालक का लाइसेंस चेक किया जाता है।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...