शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

रोड बंद होने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराईं

पंकज कपूर                
 हरिद्वार। ओल वेदर रोड बंद होने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर फ़कोट के पास ऑल वेदर रोड की सड़क पूरी तरह से हुई नष्ट हुई। जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। 
आपको बता दें कि रात भर से हो गई लगातार तेज बारिश के चलते ऑल वेदर रोड की सड़क फ़कोट और आगरा खाल के बीच पूरी तरह से दो हिस्से में बंट गई।जिससे ऋषिकेश से चंबा आने जाने वाले सड़क कट गई है। इस सड़क का निर्माण कार्य करने वाली कंपनी की लापरवाही के चलते घटिया निर्माण की पोल खुलती ही जा रही है।
लेकिन अभी तक आश्चर्य की बात है कि यह ऑल वेदर रोड इसलिए बनाई गई थी कि बरसात हो य आपदा के समय में या सड़क 24 घंटे खुली रहेगी। परंतु निर्माण करने वाली कंपनी के द्वारा घटिया निर्माण किये जाने पर यह सड़क सिर्फ नाम मात्र की ऑल वेदर रोड सड़क रह गई वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से यह सड़क बीच से दो हिस्सों में बट गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...