रविवार, 5 मई 2024

गुफा के भीतर दिखा 8 फीट ऊंचा बर्फ का 'शिवलिंग'

गुफा के भीतर दिखा 8 फीट ऊंचा बर्फ का 'शिवलिंग' 

इकबाल अंसारी 
अनंतनाग। अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा आगामी 29 जून से शुरू होने जा रही है। 52 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा से पहले रविवार को पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आने के बाद लोगों में यात्रा शुरू होने की छटपटाहट हो गई है। गुफा के भीतर बर्फ का शिवलिंग तकरीबन 8 फीट ऊंचा दिखाई दे रहा है। 
रविवार को कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ की पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आने के बाद श्रद्धालुओं में अमरनाथ की यात्रा की इच्छा जागृत हो गई है। तकरीबन 8 फीट ऊंचे बर्फ के शिवलिंग को देखने के बाद लोगों में यात्रा के शुरू होने का इंतजार घर कर गया है। इस शिवलिंग के दर्शन पूजन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालुओं का पहुंचना आगामी 29 जून से शुरू होगा। तकरीबन 52 दिन तक चलने वाली बाबा अमरनाथ की यात्रा रक्षाबंधन के दिन पूरी होगी। 15 अप्रैल से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत जरूरी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...