सोमवार, 6 मई 2024

टी-20 'वर्ल्ड कप' के दौरान हमला करने की वार्निंग

टी-20 'वर्ल्ड कप' के दौरान हमला करने की वार्निंग 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। अगले महीने से आरंभ होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप पर आतंकियों ने खतरा उत्पन्न कर दिया है। आईसीसी के इस मेगा इवेंट में खलल डालते हुए पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा हमले की धमकी दिए जाने से अब चारों तरफ हड़कंप मच गया है। सोमवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान ब्रांच की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान हमला करने की वार्निंग दी गई है। उत्तरी पाकिस्तान से दुनिया भर के बड़े आयोजनों को निशाना बनाने की इस धमकी के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। 
उल्लेखनीय है कि आईसीसी का मेगा इवेंट टी-20 वर्ल्ड कप अगले महीने की 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में आरंभ होने जा रहा है। दोनों ही देश टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए पूरे जोरों शोरों के साथ तैयारी में लगे हुए हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्स की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि हम मेजबान देश एवं शहरों में अधिकारियों के साथ इवेंट की सफलता के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...