बुधवार, 6 दिसंबर 2023

प्रणाली ‘कवच’ ​​को 139 इंजनों के साथ जोड़ा

प्रणाली ‘कवच’ ​​को 139 इंजनों के साथ जोड़ा 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि स्वदेशी रूप से विकसित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’ ​​को दक्षिण मध्य रेलवे जोन में 139 इंजनों के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। वैष्णव ने कहा, ‘‘कवच को अब तक दक्षिण मध्य रेलवे के 1,465 किलोमीटर के रूट पर और 139 लोकोमोटिव के साथ जोड़ा गया है।’’
उन्होंने बताया कि लिंगमपल्ली-विकाराबाद-वाडी और विकाराबाद-बीदर खंड (265 मार्ग किमी), मनमाड-मुदखेड-धोन-गुंटकल खंड (959 मार्ग किमी) और बीदर-परभणी खंड (241 मार्ग किमी) में यह प्रणाली सक्रिय है। वैष्णव ने कहा कि कवच एक स्वदेशी रूप से विकसित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली है और इसके लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा प्रमाणीकरण की आवश्यकता होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...