रविवार, 14 अप्रैल 2024

अंबेडकर की जयंती, विचार गोष्ठी का आयोजन

अंबेडकर की जयंती, विचार गोष्ठी का आयोजन 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा ने बताया कि सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया गया। उनके जीवन एवं उनके कार्यों पर उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। पूर्व विधायक मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो मार्ग दिखाया आज भाजपा एवं उसके कार्यकर्ता उसी मार्ग पर चलते हुए समाज में व्याप्त ऊंच नीच की खाई को पाटने का प्रयास कर रहे हैं और नरेंद्र मोदी की सरकार ने अनुसूचित जाति को मान सम्मान दिलाया है।
महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि बाबा साहेब ने जिस सपने को साकार करने को लेकर संविधान बनाया उसे भाजपा की सरकार के पहले की सरकारों ने धूमिल करने का काम किया। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत बाबा साहेब के सपनो को साकार करने की ओर बढ़ रहा है। भाजपा के शासन वाले राज्यों में दलित पिछड़े समाज को सम्मान मिल रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों में डॉ भीमराव अंबेडकर को वो सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे। 
एम एल सी निर्मला पासवान ने कहा कि बाबा साहेब सभी जाति वर्ग के लिए लड़े। उनके सिद्धांतों पर चलकर ही देश व समाज विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है। वे अनुसूचित वर्ग से आती हैं भाजपा ने उन्हें एम एल सी बनाया। अन्य पार्टियां तो अनुसूचित जाति के नाम पर सिर्फ वोटबैंक की राजनीति करती हैं। एम एल सी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि बाबा साहब सर्व समाज के लिए थे। आज भाजपा सरकार ने समाज में भेदभाव छुआ छूत की खाई को पाटा है। यदि अनुसूचित वर्ग को किसी सरकार में सम्मान मिला है तो वो है भाजपा सरकार।

सभी 1216 बूथों पर मनाई गई जयंती

बाबा साहब की जयंती महानगर के कुल 15 मंडलों के सभी 1216 बूथों पर मनाई गई। अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष राजेश गोंड के नेतृत्व में हाईकोर्ट स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नवाब खान के नेतृत्व में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता की जयंती मनाई। अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष आनंद जायसवाल के नेतृत्व में विभिन्न बूथों पर बाबा साहब की जयंती मनाई।
इस अवसर पर डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, अनुज सिंह परिहार, मुरारी लाल अग्रवाल, कुंज बिहारी मिश्रा, रमेश पासी, निर्मला पासवान, छाया देवी, अर्चना शुक्ला, कृष्ण मोहन मिश्रा, नीरज पांडेय, संगीता गोस्वामी, विक्रम सिंह भदौरिया, कुलदीप मिश्रा, राजेश गोंड, विजयलक्ष्मी सिंह, प्रशांत शुक्ला, आनंद दुबे, रविन्द्र गांधी, शिवा त्रिपाठी, राकेश भारती, अवनीश तिवारी, नवाब खान, भोला सिंह, महेंद्र तिवारी, ऋषभ महाजन, रवि केशरवानी, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

लूट की घटना का खुलासा, 2 अरेस्ट, रकम बरामद

लूट की घटना का खुलासा, 2 अरेस्ट, रकम बरामद 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। गांधी कालोनी में पुल पर व्यापारी से दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो बदमाश गिरफतार कर उनके कब्जे से लूट की रकम भी बरामद कर ली है। क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रुपाली राव के नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 2 लुटेरे अभियुक्तों को नसीरपुर रोड की तरफ से गिरफ्तार कर लूट के अभियोग का 12 घंटे के अन्दर सफल अनावरण किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये 30 हजार रुपये, 01 मोबाइल, 03 नाईसल पाउडर के डब्बे, 01 चार्जर, अवैध शस्त्र मय कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त 1 एक्टिवा स्कूटर बिना नम्बर प्लेट बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
वादी ऋषि जग्गा निवासी गांधी कालोनी थाना नई मण्डी द्वारा लिखित तहरीर देते हुए थाना नई मण्डी पुलिस को बताया गया था कि सुबह लगभग 10.15 बजे 2 अभियुक्तों सफेद स्कूटर पर आये तथा तमंचा दिखाकर उनसे थेला लूट कर ले गये, थेले में 30 हजार रुपये, 1 मोबाइल व चार्जर, 3 नाईसल पाउडर के डब्बे थे।
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम ने 12 घण्टे के अन्दर उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तथा शत-प्रतिशत बरामदगी की गई। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम सन्नी पुत्र मांगेरामपाल निवासी उत्तरी रामपुरी थाना कोतवाली नगर व प्रिन्स पुत्र रोहित कुमार निवासी रविदासपुरी थाना सिविल लाइन बताया है।

चुनाव: भाजपा ने अपना घोषणा-पत्र जारी किया

चुनाव: भाजपा ने अपना घोषणा-पत्र जारी किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा-पत्र जारी किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेता शामिल हुए।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। पीएम मोदी ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होने के बाद कहा, ‘‘आज बहुत ही शुभ दिन है। देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है। आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं और मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए हैं। ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है।”
संकल्प पत्र के जारी होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘भाजपा ने ‘मेनिफेस्टो’ की सुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ – युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। हमारा ‘फोकस’ सम्मानपूर्वक और गुणवत्तापूर्ण जीवन पर और निवेश से नौकरी पर है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के दिन जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले पांच साल तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और किफायती हो।”
पीएम मोदी ने कहा, ”बुजुर्गों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि वे अपनी बीमारियों का इलाज कैसे कराएंगे। मध्यम वर्ग के लिए यह चिंता और भी गंभीर है। भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।” मोदी ने कहा, “बीजेपी ने ट्रांसजेंडर समुदाय को भी आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का फैसला किया है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”पिछले वर्षों में मुद्रा योजना ने करोड़ों लोगों को उद्यमी बनाया है। इस सफलता को देखते हुए, बीजेपी ने एक और ‘संकल्प’ लिया है – मुद्रा योजना के तहत ऋण 10 लाख रुपये तक प्रदान किए गए थे। अब भाजपा ने इस सीमा को 20 लाख रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है, मुझे विश्वास है कि इसका उपयोग उद्योग 4.0 के युग के लिए आवश्यक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में एक नई ताकत के रूप में किया जाएगा।“

जुलूस व शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों को रोका

जुलूस व शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों को रोका

संदीप मिश्र 
कानपुर। अंबेडकर जयंती के मौके पर जुलूस और शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों को पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रोक लिया। जिससे जुलूस निकाल रहे लोगों ने हंगामा शुरू करते हुए धरना प्रदर्शन आरंभ कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी एवं डीसीपी ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया और अंत में तीन गाड़ियां और प्रत्येक गाड़ी पर दो साउंड सिस्टम की बात पर दोनों पक्षों में सहमति बन गई। रविवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मस्वानपुर में पिछले सालों की तरह भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वाधान में अंबेडकर जयंती के अवसर पर जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में तकरीबन 15 से 20 गाड़ियां शामिल थी। जैसे ही यह जुलूस शहर की सड़कों की तरफ बड़ा वैसे ही पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देते हुए जुलूस में शामिल लोगों को रोक लिया। 
इससे जुलूस में शामिल हुए लोग बुरी तरह से भड़क गए और हंगामा करते हुए धरना देने लगे। सूचना मिलते ही कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे एवं डीसीपी पश्चिम विजय ढूल मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। अंत में दोनों पक्षों के बीच निर्धारित तीन गाड़ियां और प्रत्येक गाड़ी पर दो साउंड सिस्टम की बात पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई।

तीन स्थानों पर जनसभाएं कर, जनसमर्थन जुटाया

तीन स्थानों पर जनसभाएं कर, जनसमर्थन जुटाया 

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड में अब लोकसभा चुनाव के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को उत्तराखंड में तीन स्थानों पर जनसभाएं कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाया। वह सुबह 11 बजे पौड़ी गढ़वाल में एनआइटी श्रीनगर, दोपहर एक बजे रुड़की के डीएवी कालेज और 3.30 बजे देहरादून के बन्नू ग्राउंड में जनसभाओं को संबोधित किया। रविवार दोपहर एक बजे रुड़की नेहरू स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत के समर्थन में जनसभा की।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद रहे।उन्होंने भारत माता के जयकारे से अपना संबोधन शुरू किया। मां दुर्गा और काली माता के जयकारे लगवाए। उन्होंने कहा कि आज हम सब नए भारत के दर्शन कर रहे हैं। नया भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा करना जानता है तो 140 करोड़ लोगों को सुरक्षित करना जानता है। नए भारत में विरासत के साथ विकास को आगे बढ़ाने का काम हो रहा है। विकास भी है तो विरासत और आस्था का सम्मान भी है। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि यूसीसी और नकल विरोधी कानून बनाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इतिहास बना दिया है।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड अनेक महापुरुषों को जन्म देने वाली धरती है। यूपी के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत, नारायण दत्त तिवारी और हेमवती नंदन बहुगुणा को इसी धरती ने जन्म दिया है। ऐसी धरती को कोटि कोटि नमन करता हूं। देवभूमि के कंकड़ कंकड़ में शंकर है। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी में भाजपा की विरासत को उत्तराखंड में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गुजरात से लेकर देश के हर राज्य में यही आवाज है ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’। कहा कि आप सभी को त्रिवेंद्र सिंह रावत और पीएम मोदी का प्रतिनिधि बनना पड़ेगा। कार्यक्रम में एक बच्चा योगी के आदित्यनाथ की वेशभूषा में पहुंचा था, जिसे आदित्‍यनाथ योगी ने मंच पर बुलाया।
उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छात्र संगठन से अपनी राजनीति शुरू की। विधायक और मंत्री के रूप में में कार्य किया। उत्तराखंड में जो समस्या थी उसे हमने ओर तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दूर किया। उन्होंने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केदारनाथ जाने का कई बार सौभाग्य मिला। अयोध्या की तर्ज पर हरिद्वार को भी सजाना और संवारना है। प्रधानमंत्री मोदी ने लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए कई विकास कार्य किया।आज उसी का लाभ उठा कर पीएम मोदी देश को आगे बढ़ा रहे हैं। पाकिस्‍तान को भारत का डर है। अगर कहीं कुछ हो जाए तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है कि हमने कुछ नहीं किया। पाकिस्तान को डर रहता है कि अगर थोड़ी भी चूक हुई तो लेने के देने पड़ जाएंगे।
भारत आज विश्व शक्ति के रूप में उभरा है। भारत में आईटी, मेडिकल, हर सेक्टर में भारत ने विकास के आयाम को छुआ है। देश में 80 करोड़ लोग पिछले कुछ सालों से मुफ्त राशन ले रहे हैं। 60 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिला है। 12 करोड़ को सम्‍मान योजना निधि का लाभ मिला है।देश में जो भी परिवर्तन हुआ है। अयोध्या से केदारनाथ और काशी तक जो भी परिवर्तन हुआ है। वह मोदी के कार्यकाल में हुआ है। लेकिन इसका श्रेय आप जनता को जाता है, जिसने मजबूत सरकार दी है। मेरे उत्तर प्रदेश में हर दिन कर्फ्यू लगता था, लेकिन अब वहां कर्फ्यू नहीं लगता है। अब हरिद्वार से गाजियाबाद तक कावड़ यात्रा चलती है।

अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई: सकिपा

अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई: सकिपा

बाबा साहब ने देश के करोड़ों लोगों को दिलाया सम्मान से जीने का अधिकार....अजय सोनी

सकिपा ने मनाई बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे रविवार 14 अप्रैल को पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे लड्डू का भोग लगाया गया। साथ ही पुष्प और दीप धूप जलाकर उन्हे नमन किया गया।
रविवार 14 अप्रैल को समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में जिला कार्यालय मंझनपुर में देश के प्रथम कानून मंत्री संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर उन्हें याद करते हुए उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कहा कि बाबा साहब महामानव थे। उन्होंने देश के करोड़ों लोगों को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया। दलितों, महिलाओं और समाज के वंचित लोगों समेत देशभर के कई वर्गों के लोगों के जीवन स्तर को उठाने मे उनका अहम योगदान हैं। वे सदैव पूज्यनीय और आदरणीय रहेंगे। देश उनका सदैव ऋणी रहेगा। इस मौके पर प्रेमचंद्र केसरवानी, आदित्य तिवारी, जुम्मन अली मौजूद रहे।
सुबोध केशरवानी

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-177, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, अप्रैल 15, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 17+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...