रविवार, 31 मार्च 2024

ऋषभ ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया

ऋषभ ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 13वां मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने दो बदलाव किए हैं। कुलदीप यादव की जगह पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया है। रिकी भुई की जगह ईशांत शर्मा खेलेंगे। कुलदीप चोटिल हो गए हैं। आईपीएल के 17वें सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम विजय रथ पर सवार है। टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 4 अंक के साथ पॉइट्स टेबल में शीर्ष पर कायम है, जबकि ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स नौवें स्थान पर मौजूद है।

'होली मिलन' समारोह कार्यक्रम का आयोजन

'होली मिलन' समारोह कार्यक्रम का आयोजन 

मौहारी गांव में नामदेव दर्जी महासभा का आयोजित हुआ होली मिलन कार्यक्रम

एक-दूसरे को गुलाल लगा, एकजुट होने का दिया गया संदेश

कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मौहारी बाग गांव में रविवार को नामदेव दर्जी महासभा के बैनर तले होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन तहसील अध्यक्ष राकेश नामदेव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संरक्षक व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य राधेश्याम नामेदव मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन सतीश नामदेव ने किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि आयोग के सदस्य राधेश्याम नामदेव ने कहा कि होली पर्व हम सभी को जहां ढेरों खुशियां दे जाती है। वहीं एक दूसरे के प्रति मौजूद सारे गिले शिकवों को भी दूर करते हुए एकजुट रहने का संदेश भी देती है। उन्होंने कहा कि नामदेव दर्जी समाज अपने हक और अधिकार को पाने के लिए पूरी शक्ति के साथ एक संगठन के रूप में एक प्लेट फार्म पर खड़ा हो चुका है। 
उन्होंने समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं को संदेश में कहा कि आप लोग संगठित होकर एक बैनर तले एकत्रित होकर काम करें आपको अपना हक और अधिकार स्वयं मिल जाएगा। उन्होंने संगठन के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार से कहा कि वह अपनी कार्यकारिणी को लगाकर जिले के तीनों विधान सभाओं में जातीय गणना करा लें। इस दौरान उन्होंने सभी समाज के बंधुओं को होली पर्व की बधाई दिया। वहीं कार्यक्रम के दौरान युवा चंद्रभान नामदेव को नामदेव दर्जी महासभा के युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष भी मनोनीत किया गया। इस दौरान प्रदेश सचिव शत्रुघन एडवोकेट, जिलाध्यक्ष सुशील नामदेव, मंडल अध्यक्ष कमलेश नामदेव, उरगेश नामदेव, जिला उपाध्यक्ष विष्णु नामदेव, मोहनलाल नामदेव, दीपक दर्जी, अनिल नामदेव, संजीव कुमार, हरीलाल, कोमल नामदेव, राजेश कुमार नामदेव आदि ने भी कार्यक्रम में अपने-अपने विचार रखे। वहीं कार्यक्रम में काफी संख्या में नामदेव समाज के लोग मौजूद रहे।
शैलेंद्र मौर्य

एलपीजी सिलेंडर पर ₹300 की छूट मिलती रहेगी

एलपीजी सिलेंडर पर ₹300 की छूट मिलती रहेगी

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। आगामी एक अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होने वाली है। फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन से ही कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं। ऐसा ही एक नियम- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) से जुड़ा है। दरअसल, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की छूट मिलती रहेगी। बता दें कि सब्सिडी की ये छूट 31 मार्च 2024 तक के लिए थी। लेकिन हाल ही में सरकार ने इस राहत को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। यह नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल 2024 से ही लागू हो जाएगा।
बता दें कि लाभार्थी वर्ग को एक साल में 12 रिफिल प्रोवाइड की जाती है। इसके तहत 300 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है। इस तरह, सामान्य ग्राहकों के मुकाबले उज्जवला लाभार्थियों को सिलेंडर 300 रुपये सस्ता मिलता है। बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार का कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा।

2016 में हुई शुरुआत
ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर सरकार ने मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की। इस योजना के 1 मार्च, 2024 तक 10.27 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं। बता दें कि भारत अपनी एलपीजी आवश्यकता का लगभग 60 प्रतिशत आयात करता है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के उपभोक्ताओं की औसत एलपीजी खपत 2019-20 में 3.01 रिफिल से 29 प्रतिशत बढ़कर 2023-24 के लिए आनुपातिक रूप से 3.87 रिफिल (जनवरी 2024 तक) हो गई है।

जानिए नियम/पात्रता
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना का लाभ 18 साल के ऊपर की महिला उठा सकती है। इसके तहत कुल तीन सिलेंडर फ्री में दिए जाते हैं। इसका लाभ उन्हें मिलता है जिनके घर में पहले से कोई भी गैस कनेक्शन ना हो।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, आदिवासी या फिर गरीब वर्ग में आने वाली महिलाएं भी इसके लिए अप्लाई कर सकती है।
BPL परिवार से जुड़ी महिलाएं ही अप्लाई कर सकती हैं।इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक की फोटोकॉपी, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेजों की जरूरत रहती है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए बैंक अकाउंट भी होना चाहिए। बैंक अकाउंट को आधार से लिंक होना चाहिए।

लोनी में करोड़ों की अवैध उगाही के पीछे कौन ?

लोनी में करोड़ों की अवैध उगाही के पीछे कौन ?

धर्मवीर उपाध्याय 
गाजियाबाद। जनपद स्थित नगरीय क्षेत्र लोनी में जनता से अवैध उगाही का एक बड़ा खेल किया जा रहा है। सुनियोजित ढंग से प्रत्येक घर को निशाना बनाकर, करोड़ की अवैध उगाही की जा चुकी है। 
जानकारी के अनुसार पूजा कॉलोनी, राम पार्क एक्सटेंशन, पंजाबी सादतपुर आदि क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों मोहल्ले और कॉलोनियों में भवन संख्या क्रमांकन का काम किया गया है। सभी निर्मित भवनों पर भवन संख्या अंकित कर प्रत्येक भवन स्वामी से 130 रुपए वसूले गए हैं। निकाय निदेशालय के दिशा निर्देश के विरुद्ध कार्य किया गया है। इस अवैध वसूली के प्रकरण का संचालन पीके अग्रवाल व रामकिशन यादव अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कर रहे हैं। 
आपको बता दे कि भवन संख्या क्रमांकन हेतु निकाय निदेशालय चतुर्थ के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। जिसका क्रियान्वयन अधिशासी अधिकारी अथवा समकक्ष अधिकारी के द्वारा निविदा प्रेषित कर नियम अनुरूप किया जाता है। किंतु जो लोग इस विधि विरुद्ध कार्य को कर रहे हैं। उनको किसी विभाग अथवा अधिकारी के द्वारा अधिकृत नहीं किया गया है। इसके बावजूद भी बड़े इत्मीनान के साथ नगरीय क्षेत्र में अवैध वसूली की जा रही है। 
नगर पालिका स्थित लगभग चार वार्डो में यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है। विशेष बात यह है कि जिन वार्डों में यह कार्य किया गया है, उन सभी वार्डों में सभासद का संबंध भाजपा से हैं, जिन वार्डो में यह कार्य किया गया है। उनके सभासद स्वाभाविक रूप से संदेह के दायरे में खड़े हैं। जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जाकर यह कार्य संभव नहीं हो सकता है, बिना लालच के जनप्रतिनिधियों के द्वारा यह कार्य किया नहीं गया है। इस पूरे मामले की तह तक पहुंचकर 'यूनिवर्सल एक्सप्रेस' आपको प्रकरण की वास्तविकता से रूबरू कराएग। 
"इस प्रकरण में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध आवश्यक जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।" 
केके मिश्रा अधिशासी अधिकारी

"मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है फिर भी अगर ऐसा कुछ किया जा रहा है तो अधिकारियों को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।" 
रंजीता मनोज धामा अध्यक्ष

भारतीय नौसेना ने 23 नागरिकों को रेस्क्यू किया

भारतीय नौसेना ने 23 नागरिकों को रेस्क्यू किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने 23 पाकिस्तानी नागरिकों को रेस्क्यू किया है। अरब सागर में समुद्री लुटेरों ने उनका अपहरण कर लिया था। वे ईरान से आ रहे थे।भारतीय नौसेना द्वारा रेस्क्यू किए जाने के बाद पाकिस्तानी नागरिकों ने कहा कि ‘अब हम आजाद हैं।’ उन्होंने नौसेना का धन्यवाद दिया और ‘इंडिया जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए।नौसेना ने पाकिस्तानी नागरिकों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी नाव पर सुरक्षित नजर आ रहे हैं।
वे FV AI Kambar 786 नाम का नाव लेकर ईरान से निकले थे। लेकिन अरब सागर में उन्हें समुद्री डाकुओं ने घेर लिया था। नौसेना ने 9 हथियारबंद लुटेरों को गिरफ्तार भी किया है, जिन्होंने जहाज को हाईजैक कर लिया था। नौसेना ने बताया कि ईरानी फिशिंग शिप AI Kambar 786 की हाईजैकिंग को लेकर 28 मार्च को जानकारी मिली थी। पता चला था कि समुद्री डाकुओं ने यमन के दक्षिण पश्चिम सोकोत्रा से 90 समुद्री मील पर हाईजैकिंग को अंजाम दिया था। इसके बाद नौसेना ने दो नौसैन्य जहाजों के साथ #maritimesecurityoperations के रूप में एक ऑपरेशन लॉन्च की।
एक सफलतापूर्वक ऑपरेशन में नौ समुद्री डाकुओं को गिरफ्तार करने सहित 23 पाकिस्तानी नागरिकों को रेस्क्यू कर लिया गया। हाईजैक किए गए जहाज को आईएनएस त्रिशुल के साथ मिलकर आईएनएस सुमेधा ने इंटरसेप्ट किया। 12 घंटे की जद्दोजहद के बाद आखिरकार लुटेरों ने सरेंडर कर दिया, जिससे पाकिस्तानी नागरिकों की जान बच सकी‌। नौसेना ने एक बयान में कहा कि उन्हें सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया गया।

युवक की हत्या का मामला, 18 घंटे में सफलता

युवक की हत्या का मामला, 18 घंटे में सफलता 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में महज 18 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने आलाकत्ल व मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि सोनिया पत्नी विजय कुमार निवासी गाँधी कॉलोनी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात द्वारा वादिया के पति विजय कुमार की ट्यूबवैल पर सिर में चोट मारकर हत्या कर दी गयी है। तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और मामले की छानबीन शुरु कर दी।
इस मामले में पुलिस ने घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने महज 18 घंटे के भीतर अभियुक्त नीरज पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम पचैण्डा कलां, थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल से आलाकत्ल ईंट का टुकड़ा, मृतक की मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया गया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त नीरज उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं पशुचिकित्सक का कार्य करता हूं। वर्ष 2008 में मेरे पिता की हत्या गाँव के ही अमित, विजय पुत्रगण हरवीर व डॉक्टर चन्द्रवीर निवासी मुस्तफाबाद ने कर दी थी। मेरे द्वारा लिखाए गए मुकदमें में अमित ही जेल गया था जोकि जमानत पर छूट गया था जिसकी वर्ष 2013 में मृत्यु हो गयी थी। हमारा तथा विजय का खेत आस-पास है। विजय जब भी मुझे मिलता था तो मुझे चिढाते हुए कहता था कि जैसे तेरे पिता की हत्या करके मेरा कुछ नहीं बिगड़ा, इसी तरह किसी दिन तेरी भी हत्या कर दूंगा।
इस पर मैने विजय को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। दिनांक 29.03.2024 को बुढ़ाना से पशुओं को दवाई देकर वापस आते समय जब मैं शराब खरीदने के लिये पचैण्ड़ा पुल के पास शराब के ठेके पर गया तो वहीं पर मुझे विजय भी मिल गया, जो उस समय शराब के नशे की हालत में था। उसे नशे की हालत में देखकर मैंने उसकी हत्या की योजना बनाई।
योजनानुसार मैंने शराब के ठेके से शराब खरीदी तथा कुछ शराब हम दोनों नें वहीं ठेके पर पी ली। शराब पीने के बाद मैंने विजय से कहा कि बाकी शराब को ट्यूबवैल पर बैठ कर पीते हैं। विजय और मैं अपनी–अपनी मोटरसाईकिल से विजय की ट्यूबवैल पर पहुँचे तथा वहां बैठ कर और शराब पी।
विजय को जब अधिक नशा हो गया तो मैंने पास पड़ी ईंट उठाकर विजय के सिर में प्रहार कर हत्या कर दी। जब मुझे यह विश्वास हो गया कि विजय की मृत्यु हो चुकी है तो मैं मोटरसाईकिल लेकर अपने घर चला गया। विजय की हत्या करते समय उसका खून मेरे कपड़ों पर भी लग गया था उन कपड़ों को मैंने रात में ही धो दिया। अगले दिन 30.03.2024 की सुबह मैं अपनी पत्नि व बच्चों को लेकर कहीं चला गया था तथा जब मुझे लगा कि अब किसी का शक मेरे ऊपर नही है तो मै शाम को अपने घर वापस आ गया।

'एनपीएस' का विरोध दर्ज कराएंगे शिक्षक-कर्मचारी

'एनपीएस' का विरोध दर्ज कराएंगे शिक्षक-कर्मचारी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। आज प्रदेश भर के शिक्षक-कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) का विरोध दर्ज कराएंगे। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल 2005 से नई पेंशन योजना लागू कर पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर दिया गया था। अटेवा हर साल एक अप्रैल को एनपीएस का विरोध दर्ज कराकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करता आ रहा है।
उन्होंने कहा कि एनपीएस की सच्चाई सामने आने लगी है किसी को 500 किसी को 1200 तो किसी को 1800 रुपए पेंशन के रूप में मिल रही है। इससे न तो उसका और न उसके परिवार का भरण पोषण हो रहा है। इसीलिए एनपीएस को लेकर लोगों में आक्रोश है। अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि नई पेंशन योजना से सरकारी कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। सेवानिवृत्त होने के बाद सरकारी कर्मचारी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। यही वजह है कि कल पूरे प्रदेश का शिक्षक कर्मचारी काली पट्टी बंद करके एनपीएस के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराएगा।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...