सोमवार, 5 फ़रवरी 2024

8 अप्रैल को लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण: नासा

8 अप्रैल को लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण: नासा

सरस्वती उपाध्याय 
8 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण कई मायनों में खास होने वाला है। नासा के अनुसार यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा और देखा जाए तो साल 2017 के बाद यह लंबी एस्टोनोमिकल इंवेट होगी। अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा के कुछ इलाकों में इस साल पूर्ण सूर्य ग्रहण नजर दिखाई देगा। अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा के कुछ इलाकों में इस साल पूर्ण सूर्य ग्रहण का ऐसा नजारा होगा, कि सूर्य ग्रहण के समय लोगों को दिन में रात लगेगी और यह समय का काफी लंबा होगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि सबसे पहले यह मेक्सिको के प्रशांत तट पर सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर दिखेगा। चांद पूरी तरह से सूरज को ढंक लेगा, तो दिन में रात जैसा नजारा होगा। अमेरिका के 13 राज्यों में यह पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखेगा। पूरे उत्तरी अमेरिका में आंशिक सूर्य ग्रहण नजर आएगा। इसका अधिकतम समय 4 मिनट 28 सेकंड का होगा। इसके बाद सूर्य का कुछ भाग धीरे-धीरे नजर आने लगेगा।
संयुक्त राज्य अमेरिका में और टेक्सास में चंद्रमा की छाया उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने पर  यह मिसौरी, इलिनोइस, केंटुकी, इंडियाना, ओहियो, पेंसिल्वेनिया, न्यूयॉर्क, वर्मोंट और न्यू हैम्पशायर से होकर गुजरेगा । ग्रहण कनाडा के समुद्री प्रांतों में जाने से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में 15:35 से होकर गुजरेगा। महान अमेरिकी ग्रहण के अनुसार, सबसे लंबी अवधि टॉरियोन, मैक्सिको के पास 4 मिनट और 27 सेकंड की होगी, जो 2017 की तुलना में लगभग दोगुनी है।
पूर्ण सूर्य ग्रहण 2024 कैसे देखें
पूर्ण सूर्य ग्रहण देखते समय आपको विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। इसे देखने से पहले खास विशेष सौर फिल्टर आदि के साथ ही देखना चाहिए। बिना दूरबीन, दूरबीन या कैमरा लेंस के माध्यम से चमकदार सूरज के किसी भी हिस्से को देखने से आंखों की गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।

तुर्की ने वाईपीजी के 11 सदस्यों को मार गिराया

तुर्की ने वाईपीजी के 11 सदस्यों को मार गिराया

अखिलेश पांडेय 
अंकारा। उत्तरी सीरिया में सीरियाई कुर्द पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) के 11 सदस्यों को तुर्की सुरक्षा बलों ने मार गिराया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने बताया कि उत्तरी सीरिया में ‘ऑपरेशन ओलिव ब्रांच’ और ‘ऑपरेशन यूफ्रेट्स शील्ड’ जोन में तुर्की सैनिकों पर हमले की साजिश रचते समय वाईपीजी सदस्यों को निशाना बनाया गया था। मंत्रालय ने कहा, “हम आतंकवादी हमलों का जवाब देना जारी रखेंगे।” तुर्की के अधिकारी अक्सर अपने बयानों में “निष्प्रभावी” शब्द का उपयोग करते हैं।
जिससे यह साफ हो सके कि “आतंकवादियों” ने या तो आत्मसमर्पण कर दिया है या वह मारे गए। तुर्की सेना ने पड़ोसी देश के साथ सीमा पर वाईपीजी मुुुक्त क्षेत्र बनाने के लिए 2016 में ऑपरेशन ‘यूफ्रेट्स शील्ड’, 2018 में ऑपरेशन ‘ओलिव ब्रांच’, 2019 में ऑपरेशन ‘पीस स्प्रिंग’ और 2020 में उत्तरी सीरिया में ‘ऑपरेशन स्प्रिंग शील्ड’ लॉन्च किया। तुर्की वाईपीजी समूह को प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) की सीरियाई शाखा के रूप में देखता है। तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध पीकेके ने तीन दशकों से अधिक समय से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह किया है।

खिलाड़ी पुनीत ने दो स्वर्ण पदक हासिल किए

खिलाड़ी पुनीत ने दो स्वर्ण पदक हासिल किए

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुज़फ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी रोइंग खिलाड़ी पुनीत कुमार ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के दो इवेंट में दो स्वर्ण पदक हासिल किए। पिछले दिनों ही उन्हें युवा कल्याण अधिकारी बनाया गया है।
क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी किसान जितेंद्र बालियान के पुत्र पुनीत कुमार ने पुणे में 28 जनवरी से तीन फरवरी तक 41वीं सीनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के मेंस-4 में अपने साथी खिलाड़ी जसविंद्र, आशीष और भीम के साथ सर्विसेज की ओर से खेलते हुए दो किमी की दूरी छह मिनट 24 सेकंड में तय कर स्वर्ण पदक हासिल किया। खिलाड़ी ने बताया कि फाइनल मुकाबले में विजेता सर्विसेज के अलावा उड़ीसा , दिल्ली व सेना के खिलाड़ी शामिल रहे। इसके अलावा 500 मीटर इवेंट में सर्विसेज के इन चारों खिलाड़ियों ने एक मिनट 19 सेकंड में दूरी तय कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
रोइंग खिलाड़ी पुनीत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने से वह उत्साहित है। अब वह मई माह में ओलंपिक में चयन के लिए तैयारी करेगा। गौरतलब है कि इस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने एशियन गेम्स में दो पदक हासिल किए थे। पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में पुनीत को सम्मानित करते हुए सवा दो करोड़ रुपये का चेक और प्रशस्तिपत्र के अलावा जिला युवा कल्याण अधिकारी पद का नियुक्ति पत्र सौंपा था।

विधायकों ने प्रदेश सरकार पर बडा हमला बोला

विधायकों ने प्रदेश सरकार पर बडा हमला बोला 

संदीप मिश्र 
लखनऊ/मुजफ्फरनगर/शामली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज जारी किए गए बजट को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने प्रदेश सरकार पर बडा हमला बोला है।
मुजफ्फरनगर जनपद की पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र से रालोद विधायक अनिल कुमार ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में प्रदेश की 85 प्रतिशत किसान, मज़दूर,नौजवान,बेरोज़गार,दलितों एवं पिछड़ो को कुछ भी नहीं मिला। यह सिर्फ़ सिर्फ़ 15 प्रतिशत धनवान लोगो को लाभ पहुँचाने वाला ग़रीब विरोधी बजट है। ना ही किसान को कोई राहत देने को बात हुई।
बजट में गन्ने के मूल्य में की गई बढ़ोतरी में कोई अतिरिक्त वृद्धि की कोई बात नहीं की गई। नौजवानों को रोज़गार देने की कोई व्यवस्था नहीं। ओल्ड पेंशन देने की कोई बात नहीं कही गई। सविंदा व आउटसोर्सिंग में आरक्षण देने की कोई बात नहीं कही गयी। विधायक अनिल कुमार ने कहा कि बजट में पुरक़ाज़ी खादर में बाँध बनाने की कोई बात नहीं की गई।
शामली से रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों, मजदूरों, आम लोगों को ये उम्मीद थी इस बजट में उनकी अनदेखी नहीं की जाएगी। इस बार पिछले बजट मे किसानो को फ्री बिजली का वादा हुआ था उस पर इस बार कोई चर्चा नहीं हुई।
किसानों को आवारा पशुओ से निजात दिलाने के लिये सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया। पश्चिम यूपी से सरकार ने किनारा करते हुए शामली, मुज़फ्फरनगर के किसानो को बजट के नाम पर उठ के मुँह मे जीरा वाली बात हुई। इस बजट से साफ है ये सरकार किसान, कमेरे लोगो का हित नहीं चाहती है, इसका जवाब जनता आगामी चुनाव मे देगी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-108, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, फरवरी 06, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 10 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 4 फ़रवरी 2024

उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी रिपोर्ट को मंजूरी दी

उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी रिपोर्ट को मंजूरी दी

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर हो रही कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी रिपोर्ट को मंजूरी दी। अब आगामी छह फरवरी को आयोजित विधानसभा सत्र में यूसीसी का विधेयक पेश किया जाएगा। उत्तराखंड में धामी सरकार ने आज शाम 6 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। इसमें यूसीसी ड्राफ्ट पेश किया गया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत केबिनेट मंत्रियों ने बिल पर चर्चा की। सीएम धामी ने शनिवार को भी यूसीसी के ड्राफ्ट पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पांच फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा की गई।
बता दें कि उत्तराखंड के लिए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मसौदा तैयार करने वाली समिति की प्रमुख सिफारिशों में बहुविवाह और बाल विवाह पर पूर्ण प्रतिबंध, सभी धर्मों की लड़कियों के लिए विवाह योग्य समान आयु और तलाक के लिए समान आधार व प्रक्रियाएं शामिल होने की बात कही जा रही है। आयोग ने यह सिफारिश भी की है कि लड़कों और लड़कियों को समान विरासत का अधिकार होगा, विवाह का पंजीकरण अनिवार्य किया जाएगा और लड़कियों के लिए विवाह योग्य आयु बढ़ाई जाएगी, ताकि वे शादी से पहले स्नातक तक की पढ़ाई कर सकें। सूत्रों ने कहा कि जिन जोड़ों की शादियां पंजीकृत नहीं हैं, उन्हें कोई सरकारी सुविधा नहीं मिलेगी और ग्रामीण स्तर पर विवाह पंजीकरण की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि, मसौदा आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक नहीं किया गया है।
समान नागरिक संहिता राज्य में सभी नागरिकों के लिए एक समान विवाह, तलाक, भूमि, संपत्ति और विरासत कानूनों के लिए एक कानूनी ढांचा प्रदान करेगी, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो। यूसीसी लागू होने पर उत्तराखंड आजादी के बाद इसे अपनाने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। गोवा में पुर्तगाली शासन के समय से ही यूसीसी लागू है। सूत्रों ने कहा कि सिफारिशों में यह भी कहा गया है कि सभी को गोद लेने का अधिकार मिलेगा। यहां तक कि मुस्लिम महिलाओं को भी गोद लेने का अधिकार होगा और इसकी प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हलाला और ‘इद्दत’ की प्रथाओं पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके अलावा, ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ के बारे में जानकारी देना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि यह एक स्व-घोषणा होगी, जिसके लिए एक कानूनी प्रारूप होगा।

शहरी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की

शहरी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शहरी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर करते हुए शनिवार को तीन वार्डों के लोगों को विकास की सौगात के साथ ही शहरी कायाकल्प के अपनी अभियान को और रफ्तार देने का काम किया। उन्होंने शहर के तीन वार्डों में लगभग 70 लाख रुपये की लागत से बनाई गई छह सड़कों का लोकार्पण करते हुए जनता को समर्पित किया।
नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शहर के मौहल्ला अवध विहार, कल्याणपुरी, सदर बाजार, पीठ बाजार नई मंडी और मेहता क्लब के पास नवनिर्मित सीसी सड़कों का लोकार्पण किया। इन सड़कों का निर्माण राज्य वित्त एवं 15वें वित्त आयोग से पालिका को प्राप्त हुई ग्रांट के अन्तर्गत कराया गया था।
वार्ड संख्या-10 के अन्तर्गत शहर के सदर बाजार में गुप्ता गारमेंट से श्याम जनरल स्टोर तक पालिका द्वारा लगभग 5.50 लाख रुपये की लागत से तैयार सीसी सड़क एवं आरसीसी नाली का लोकार्पण नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सभासद महिका गुप्ता के साथ किया गया।
इसके अलावा वार्ड संख्या 18 में सभासद ममता बालियान के साथ पालिका अध्यक्ष ने अवध विहार और कल्याणपुरी में नवनिर्मित दो सड़कों का लोकार्पण करते हुए जनता को समर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड संख्या 36 में सभासद पारूल मित्तल के साथ पीठ बाजार की दो और मेहता क्लब के पास एक सड़क का लोकार्पण करते हुए जनता को विकास की सौगात दी।
इस अवसर पर जगह-जगह लोगों ने नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुए विकास की सौगात देने पर आभार जताया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबका साथ सबका विकास और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याण की नीतियों के तहत हमने शहर के विकास के लिए बिना भेदभाव के काम कराने का प्रयास किया है, यह प्रयास निरंतर जारी रखे जायेंगे। आने वाले दिनों में और भी विकास कार्य होने जा रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों से भी शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग की अपील की।
इस दौरान मुख्य रूप से व्यापारी नेता शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा, सभासद मनोज वर्मा, महिका गुप्ता, ममता बालियान, पारूल मित्तल, भाजपा नेता अचिंत मित्तल, सतीश बालियान, प्रमिला पाण्डेय, अजब सिंह, शिवकुमार गर्ग, अशोक सिंघल, शोभित गुप्ता, बंटी छाबडा, संजय गोयल, सुभाष गर्ग, लोकेश गोयल, डिंपल गर्ग, मोहित गर्ग, नीरज बंसल, रजत गोयल, शोभित सिंघल, विपिन गुप्ता, मोनू गर्ग, दिनेश कुमार, विशू शर्मा के अलावा पालिका के अवर अभियंता कपिल कुमार मौजूद रहे।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...