गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024

केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में 4 झूठ बोले

केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में 4 झूठ बोले

मनोज सिंह ठाकुर 
भोपाल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में वर्ष 2024-25 के लिए पेश अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में भी चार झूठ बोले हैं। 
पटवारी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इस बजट में चार आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और नैतिक झूठ बोला है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली केंद्र सरकार दावा कर रही है कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। यह भाजपा का वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा “आर्थिक झूठ” है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना में 3000 रुपए प्रतिमाह देने का दावा कर, वादे से मुकरने वाली भाजपा यदि करीब एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का दावा कर रही है, तो ये वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा “सामाजिक झूठ” है। 
पिछले 45 सालों में देश में सबसे अधिक बेरोजगारी है। लेकिन, भाजपा सरकार का दावा है कि 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। ये भाजपा का बड़ा “राजनीतिक झूठ” है। पटवारी ने कहा कि भाजपा ने नैतिकता के नाम पर 'तीन काले क़ानून' जैसी अनैतिक नीतियां बनाईं, पर वित्त मंत्री की बजट-बुक कह रही है कि पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है। ये वर्ष 2024 का सबसे बड़ा “नैतिक झूठ” है।

वित्तमंत्री ने वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया

वित्तमंत्री ने वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवर्तनकारी नेतृत्व और भारत की प्रगति पर उसके प्रभाव को रेखांकित करते हुए विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए कर्तव्य काल के रूप में अमृत काल पर जोर दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार उच्‍च वृद्धि के साथ अर्थव्‍यवस्‍था को सशक्‍त बनाने और इसका विस्‍तार करने और लोगों की आकांक्षाएं पूरी करने के लिए उपयुक्‍त परिस्थितियां तैयार करने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन को उद्धृत किया और कहा,“ हम नई आकांक्षाओं, नई चेतनाओं और नए दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र के विकास के प्रति स्वयं को समर्पित करें क्योंकि हमारा देश अनन्त संभावनाएं और अवसर प्रदान कर रहा है।” उन्होंने कहा यह हमारा ‘कर्तव्य काल’ है। उन्होंने कहा कि आर्थिक प्रबंधन और सुशासन के बल पर वर्ष 2014 से पहले के दौर की प्रत्येक चुनौती से उबर चुके हैं। इन प्रयासों ने हमारे देश को सतत् उच्च वृद्धि के संकल्प पथ पर आगे बढ़ा दिया है। यह सब सही नीतियों, सच्चे इरादों और उपयुक्त निर्णयों के कारण ही संभव हो सका है। सीतारमण ने कहा कि जुलाई में, पूर्ण बजट में हमारी सरकार ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत करेगी। ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने के लिए राज्यों में संवृद्धि और विकास के अनेक समर्थकारी सुधार किए जाने की जरूरत है। उन्होंने पचास वर्ष के ब्‍याज-मुक्त ऋण के रूप में 75 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने का प्रस्ताव किया है जिससे राज्य सरकारों तक संबंधित सुधारों की मदद पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार तीव्र जनसंख्‍या वृद्धि और जनांकिकी परिवर्तनों से उत्‍पन्‍न चुनौतियों पर व्‍यापक रूप से विचार करने के लिए एक उच्‍चाधिकार प्राप्‍त समिति का गठन करेगी। इस समिति को ‘विकसित भारत’ के लक्ष्‍य को प्राप्त करने से संबंधित इन चुनौतियों का संपूर्ण रूप से निराकरण करने के लिए सिफारिशें करने का अधिकार दिया जाएगा। सीतारमण ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत सरकार, अधिक आर्थिक अवसर उपलब्ध कराने सहित आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों के तीव्र विकास में राज्यों को सहायता देने के लिए तत्पर है। पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास पर जोर देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार इस बात पर पूरा ध्यान देगी कि पूर्वोत्तर क्षेत्र और वहां के निवासी भारत के विकास के सशक्त संवाहक बनें।

उज्जैन को जल्दी ही हवाई सुविधा मिलेगी: सीएम

उज्जैन को जल्दी ही हवाई सुविधा मिलेगी: सीएम 

मनोज सिंह ठाकुर 
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को कहा कि उज्जैन को भी जल्दी ही हवाई सुविधा मिलेगी। डॉ यादव ग्वालियर-अहमदाबाद हवाई सेवा की शुरुआत के कार्यक्रम से मुरैना से वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस सेवा को हरी झंडी दिखाई, जिसमें डॉ यादव समेत अन्य अधिकारी वर्चुअली जुड़े। इस आयोजन के बाद डॉ यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ''उज्जैन को भी जल्द मिलेगी हवाई सुविधा। अहमदाबाद-ग्वालियर हवाई सेवा के माध्यम से गुजरात से व्यापारिक रिश्ता बनाने में ग्वालियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। केंद्रीय मंत्री माननीय सिंधिया जी की मदद से हम जल्द ही बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंधिया के नेतृत्व में उड्डयन के क्षेत्र में देश को नई गति मिल रही है। मध्यप्रदेश को भी नई उड़ानें मिल रही हैं। बेंगलुरु के बाद अब अहमदाबाद के लिए मिली हवाई सुविधा, प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर के नए सूर्य का उदय हुआ है। ग्वालियर का कला, संस्कृति और सभ्यता से युक्त सुदीर्घ गौरवशाली इतिहास रहा है। हमारा ग्वालियर, गुजरात और मध्यप्रदेश के मध्य सम्बन्ध स्थापित करने के लिए प्रवेश द्वार का कार्य करेगा।

यूपी दिवस 2024 का सम्मान समारोह समापन

यूपी दिवस 2024 का सम्मान समारोह समापन

संदीप मिश्र 
लखनऊ। राजधानी के मवैया क्षेत्र में स्थित मवैया पार्क में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस 2024 के समापन समारोह के मौके पर लखनऊ कम्यूनिकेशन सोसाइटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर नृत्य के रूप में गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ वैष्णवी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
इसके उपरांत शहर की कई सम्मानित विभूतियां को मंच पर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से वैश्य व्यापारी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुलहर वैश्य, चरणजीत राजीव गांधी पार्षद मवैया, सचिन कुमार वैद्य अध्यक्ष श्री कृष्णा एजुकेशनल ट्रस्ट, जगदीश वैश्य ओएसी मनकामेश्वर मंदिर, रेनबो से राजेश गुप्ता, महानगर महिला मोर्चा बीजेपी की मंत्री अनीता वर्मा, सुप्रसिद्ध लोक गायिका शिप्रा इन सभी को कार्यक्रम संयोजक विजयलक्ष्मी गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेविका अध्यक्ष नव अंशिका फाउन्डेशन नीशू त्यागी, लखनऊ कम्युनिकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष दबीर सिद्दीकी ने सम्मानित किया। उसके उपरांत मंच पर सौरभ कमल और मधु सिंह ने लोक नृत्य पेश करके, सभी दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां बच्चों ने पूरी ऊर्जा के साथ प्रस्तुत की। जिसमें स्टेप 1 डांस एकेडमी के बच्चों ने ए वतन गीत पर नृत्य पेश करके पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। प्रदेश की सुप्रसिद्ध लोक गायिका शिप्रा ने राम बधाई गीत जैसे ही पेश किया चारों तरफ जय 'श्री राम' के नारों की आवाज़ गूंज गई। वहीं सुशील कुमार और प्रदीप ने भूले बिसरे गीत सुना कर सभी को भाव विभोर कर दिया। भोजपुरी  गीतकार परमहंस मौर्य ने अपनी नवीन रचनाएं सुना कर लोगों से खूब तालियां बटोरी। मवैया के स्थानीय बच्चों ने अपने नृत्य से अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे, जिसमें निम्न रूप से अंजली गुप्ता निदेशक लक्ष्य आराध्य समाज सेवा समिति पलक रिया अभिनंदन शामिल रहे।

5 लोगों को आजीवन कारावास की सजा, जुर्माना

5 लोगों को आजीवन कारावास की सजा, जुर्माना 

संदीप मिश्र 
बलरामपुर। एक ही परिवार के तीन सदस्यों का मर्डर करते हुए अंजाम दिए गए सामूहिक हत्याकांड में दोषी पाए गए पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। 
अदालत ने दोषी पाए गए पांचो लोगों पर जुर्माना भी सुनाया है। बृहस्पतिवार को शासकीय अधिवक्ता कुलदीप सिंह की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जनपद के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के अगया बुजुर्ग गांव में वर्ष 2019 की 25 फरवरी की रात को हमलावरों ने घर में घुसते हुए जगराम और उसकी बेटी लाली तथा बेटे राजू की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी थी। 
हमले की इस वारदात में जगराम की बहू निर्मला को भी हमलावरों द्वारा धारदार हथियारों से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया था। उन्होंने बताया है कि जिला न्यायाधीश अनिल कुमार झा ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद दोषी पाए गए सद्दाम, शमसुद्दीन, मोहुरुद्दीन, मोहम्मद कलाम एवं गोली बंजारा को दोषी करार देते हुए इन सभी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता ने बताया है कि अदालत की ओर से दोषी पाए गए सभी पांच लोगों पर ढाई ढाई लाख रुपए का जुर्माना करते हुए इन्हें अर्थदंड से भी दंडित किया गया है।

फिल्म फसल का गाना 'बलमु के हिपिया' रिलीज

फिल्म फसल का गाना 'बलमु के हिपिया' रिलीज 

कविता गर्ग 
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की फिल्म फसल का गाना 'बलमु के हिपिया' रिलीज हो गया है। 'बलमु के हिपिया' गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने को भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने गाया है। गाने की शुरुआत में निरहुआ-आम्रपाली दोनों फिल्म देख रहे होते हैं और निरहुआ उठकर घर चले आते हैं और आम्रपाली भी उनके पीछे पीछे चली आती हैं। इसके बाद आम्रपाली दुबे अपने पति निरहुआ से कहती है कि उड़ेला फर-फर बहे पुरवइया...चश्मा पहिरी जब लेले अंगड़ाया....उड़ेला फर फर बहे पुरवइया...चश्मा पहिरी जब लेले अंगड़ाया...दिलवा में गोली दाग है...राजा जी के हिपिया हीराउआ से हैपी लागे है...। 'बलमु के हिपिया' के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है।

ज्ञानवापी फैसला, समिति की बैठक आयोजित

ज्ञानवापी फैसला, समिति की बैठक आयोजित 

कौशाम्बी। महेवाघाट कोतवाली परिसर में बृहस्पतिवार को ज्ञानवापी फैसले को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आने वाले फैसले का सम्मान करते हुए सौहार्द बनाए रखने के लिए महेवा घाट थाना अध्यक्ष चंद्रभूषण मौर्य ने संभ्रांत लोगों से अपील किया।
कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए महेवा घाट थाना अध्यक्ष चंद्रभूषण मौर्य ने कहा कि ज्ञानवापी मामले में आने वाले कोर्ट के फैसले का सभी लोग सम्मान करें। आपसी सौहार्द रखें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर भी अफवाहों का दौर है। उन्होंने कहा कि समाज की शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों और सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना डालने वालों व शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह है। अपराधी सिर्फ अपराधी होता है। चाहे वह जिस धर्म जाति से ताल्लुक रखता हो। उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील किया। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस शरारती तत्वों और संदिग्ध लोगों पर अपनी नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के लिए तुरंत पुलिस को सूचना दें। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ गणमान्य मौजूद रहे।
शैलेंद्र मौर्य

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...