गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024

यूपी दिवस 2024 का सम्मान समारोह समापन

यूपी दिवस 2024 का सम्मान समारोह समापन

संदीप मिश्र 
लखनऊ। राजधानी के मवैया क्षेत्र में स्थित मवैया पार्क में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस 2024 के समापन समारोह के मौके पर लखनऊ कम्यूनिकेशन सोसाइटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर नृत्य के रूप में गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ वैष्णवी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
इसके उपरांत शहर की कई सम्मानित विभूतियां को मंच पर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से वैश्य व्यापारी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुलहर वैश्य, चरणजीत राजीव गांधी पार्षद मवैया, सचिन कुमार वैद्य अध्यक्ष श्री कृष्णा एजुकेशनल ट्रस्ट, जगदीश वैश्य ओएसी मनकामेश्वर मंदिर, रेनबो से राजेश गुप्ता, महानगर महिला मोर्चा बीजेपी की मंत्री अनीता वर्मा, सुप्रसिद्ध लोक गायिका शिप्रा इन सभी को कार्यक्रम संयोजक विजयलक्ष्मी गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेविका अध्यक्ष नव अंशिका फाउन्डेशन नीशू त्यागी, लखनऊ कम्युनिकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष दबीर सिद्दीकी ने सम्मानित किया। उसके उपरांत मंच पर सौरभ कमल और मधु सिंह ने लोक नृत्य पेश करके, सभी दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां बच्चों ने पूरी ऊर्जा के साथ प्रस्तुत की। जिसमें स्टेप 1 डांस एकेडमी के बच्चों ने ए वतन गीत पर नृत्य पेश करके पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। प्रदेश की सुप्रसिद्ध लोक गायिका शिप्रा ने राम बधाई गीत जैसे ही पेश किया चारों तरफ जय 'श्री राम' के नारों की आवाज़ गूंज गई। वहीं सुशील कुमार और प्रदीप ने भूले बिसरे गीत सुना कर सभी को भाव विभोर कर दिया। भोजपुरी  गीतकार परमहंस मौर्य ने अपनी नवीन रचनाएं सुना कर लोगों से खूब तालियां बटोरी। मवैया के स्थानीय बच्चों ने अपने नृत्य से अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे, जिसमें निम्न रूप से अंजली गुप्ता निदेशक लक्ष्य आराध्य समाज सेवा समिति पलक रिया अभिनंदन शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...