मंगलवार, 23 जनवरी 2024

डीआईजी ने 21 उपनिरीक्षक के ट्रांसफर किए

डीआईजी ने 21 उपनिरीक्षक के ट्रांसफर किए 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। सहारनपुर रेंज के डीआईजी अजय कुमार साहनी ने सहारनपुर परिक्षेत्र के तीनों जनपदों में तैनात 21 उपनिरीक्षक के ट्रांसफर कर दिए हैं‌। जिसमें मुजफ्फरनगर में तैनात शाहपुर थानाध्यक्ष विनय शर्मा, रामराज थानाध्यक्ष सुनील शर्मा, सब इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा सहित कई सब इंस्पेक्टर के ट्रांसफर किए गए हैं।

डीआईजी ने सहारनपुर से अरविंद शर्मा, गौरव कुमार, राजकुमार यादव को शामली, अजय प्रसाद गौड व अमित कुमार को सहारनपुर से मुजफ़्फ़रनगर, एस आई के. प्रसाद व नवीन भाटी को मुजफ़्फ़रनगर से सहारनपुर, प्रवेश कुमार को मुजफ़्फ़रनगर से शामली, राकेश कुमार, रईस अहमद, अशोक कुमार, माजिद अली को मुजफ़्फ़रनगर से सहारनपुर, राकेश कुमार गौतम को मुजफ़्फ़रनगर से शामली, सुनील शर्मा, विनय शर्मा, संजय कुमार को मुजफ़्फ़रनगर से सहारनपुर, विनोद कुमार राघव मुजफ़्फ़रनगर से शामली, विपिन कुमार मुजफ़्फ़रनगर से शामली, मूलचंद त्यागी को मुजफ़्फ़रनगर से शामली डायल-112, जयकिशोर व धर्मेन्द्र कुमार को शामली से मुजफ़्फ़रनगर भेजा गया है।

सीएम ने अयोध्या में खुद आकर मार्चा संभाला

सीएम ने अयोध्या में खुद आकर मार्चा संभाला    

संदीप मिश्र 

अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा के बाद लाखों रामभक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच गए। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इन्हें नियंत्रित करने के लिए खुद यहां आकर मोर्चा संभालना पड़ा। उन्होंने पहले हेलीकाप्टर से रामजन्मभूमि व राम पथ का हवाई सर्वेक्षण किया और फिर राम मंदिर पहुंचे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से श्रद्धालुओं को संबोधित कर धैर्य बनाए रखने की अपील की।

मंगलवार को सीएम योगी को प्रशासन और मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली कि अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए अनुमान से बहुत ज्यादा संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए हैं। इसके बाद उन्होंने तत्काल प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को रामनगरी में व्यवस्था को सुचारू करने का निर्देश देते हुए रवाना किया। दोपहर में यहां पहुंचे दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार और एसएसपी राजकरण नय्यर से भीड़ नियंत्रण के उपायों पर मंत्रणा कर आनन-फानन में उन्हें प्रभावी कराया।

इसके बाद शाम सवा चार बजे के करीब खुद सीएम योगी भी रामनगरी पहुंच गए। पहले उन्होंने अयोध्या धाम का हवाई सर्वेक्षण कर रामजन्मभूमि पथ और राम पथ पर मौजूद भीड़ का आंकलन किया। इसके बाद उनका हेलीकाप्टर साकेत कॉलेज में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा। यहां से वह सीधे राम मंदिर परिसर पहुंचे। मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए प्रभावी की गई व्यवस्था को परखा। प्रमुख सचिव गृह और डीजी एलओ से भी इस बारे में रिपोर्ट ली। साथ ही सभी रामभक्तों को बिना किसी अवरोध व व्यवधान के सुव्यवस्थित दर्शन कराने के निर्देश दिए।

सीएम ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से राम मंदिर और अयोध्या धाम में मौजूद रामभक्तों को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामलला के दर्शन के लिए यहां आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत है। आप सभी धैर्य और संयम बनाए रखें। कोई भी हड़बड़ाए न, धक्का-मुक्की न करें। लाइन में लगकर प्रशासन और पुलिस के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अपनी बारी का इंतजार करें। सभी को दर्शन मिलेगा। इसके लिए प्रशासन ने सभी व्यवस्था कर रखी है।

सीएम के संबोधन को एड्रेस सिस्टम के माध्यम से बार-बार प्रसारित किया जाता रहा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को भी प्रसारित किया गया। यह अपील उन्होंने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुई जनसभा में देशवासियों से की थी। इसमें पीएम मोदी ने रामभक्तों से 22 जनवरी को अयोध्या न आने का आग्रह किया था।

सड़क सुरक्षा व मतदाता जागरूकता का संदेश दिया

सड़क सुरक्षा व मतदाता जागरूकता का संदेश दिया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जयन्ती के शुभ अवसर पर सड़क सुरक्षा माह व स्वीप कार्यक्रम (मतदाता जागरूकता) के अन्तर्गत मंगलवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस चौराहा सिविल लाइन पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा एक साथ मानव श्रंखला बनाकर सड़क सुरक्षा व मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
इस मानव श्रंखला में सड़क सुरक्षा व स्वीप कार्यक्रम के समस्त स्टेक होल्डर विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों, एन0जी0ओ0, स्वंयसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0 एवं स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं, विभिन्न पदाधिकारियों/कार्मिकों एवं प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सड़क सुरक्षा माह व स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं अन्य प्रतिभागियों द्वारा सुभाष चौराहा, सिविल लाइन एवं सुभाष चौराहा से चारो दिशाओं को जाने वाले मार्ग यथा-सुभाष चौराहा से पत्थर गिरजा चौराहा, सुभाष चौराहा से सिविल लाइन बस अड्डा चौराहा, सुभाष चौराहा से पी0वी0आर0, रोबोट चौराहा, सुभाष चौराहा से डी0आर0एम0 आफिस जाने वाले मार्गों पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं के द्वारा मानव श्रंखला बनायी गयी।
डीएम नवनीत सिंह चहल द्वारा सुभाष चन्द्र बोस जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। डीएम द्वारा उक्त समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं समस्त उपस्थित प्रतिभागियों तथा विभागीय अधिकारियों/कार्मिकों को वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा से संबंधित संकेतो/यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आयोजित इस मानव श्रृंखला के द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों का पालन स्वयं करने व अन्य लोगो को करने हेतु जागरूक किए जाने व इसके प्रचार-प्रसार के लिए कहा।
डीएम ने कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों यथा-वाहन चलाते समय गलत दिशा में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि बिन्दुओं पर शपथ दिलायी।
तत्पश्चात डीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को मतदाता जागरूकता सम्बंधी भी शपथ दिलायी एवं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम लोग ‘‘मतदाता जागरूकता’’ की शपथ ले और आने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे जो सभी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिक है, उन्होंने अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर जुड़वा लिया होगा। यदि किसी कारण वश अभी तक आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ पाया है, तो अवश्य जुड़वा लें और आने वाले आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 व अन्य चुनावों में राष्ट्र की मजबूती को बढ़ाने के लिए बढ़-चढ़ कर मतदान अवश्य करें।
उक्त कार्यक्रम में राजेश कुमार मौर्य आरटीओ, द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सड़क दुर्घटना के गत वर्ष के आंकड़ों से अवगत कराते हुए दुर्घटना के फलस्वरूप होने वाली जन/धन हानि से सचेत किया गया तथा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उददेश्य से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने हेतु अनुरोध किया गया। आरटीओ, द्वारा अवगत कराया गया कि सड़क दुर्घटना में लगभग 1.63 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है।
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि डीएम के द्वारा सड़क सुरक्षा व भारत देश एवं लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता सम्बंधी जो शपथ दिलायी गयी है, उसका समस्त नागरिकों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं के द्वारा उसका अक्षरशः पालन किया जायेगा। कार्यक्रम के पश्चात डीएम ने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ फोटो खिंचवाई एवं उन्हें आटोग्राफ भी दिए। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संजीव गुप्ता- आरटीओ (प्रवर्तन), राजीव चतुर्वेदी, एआरटीओ (प्रशासन), सुश्री अल्का शुक्ला, एआरटीओ (प्रवर्तन), टीआई अमित कुमार, पवन कुमार, मनोज, वी0एस0 यादव के साथ-साथ विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-95, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, जनवरी 24, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 9 डी.सै., अधिकतम- 23+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 22 जनवरी 2024

आचार्य कुणाल ने सोने का तीर-धनुष भेंट में दिया

आचार्य कुणाल ने सोने का तीर-धनुष भेंट में दिया

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। पटना के महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र को सोमवार को दो करोड़ रुपये की अंतिम किश्त और प्रभु रामलला के लिए सोने का तीर-धनुष भेंट में दिया। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या स्थित नवनिर्मित मंदिर में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक एक दिन पहले रविवार को पटना महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य कुणाल ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र को दो करोड़ रुपये की अंतिम किश्त का चेक सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने राम मन्दिर निर्माण में 10 करोड़ के योगदान का अपना वचन भी पूरा किया। श्री कुणाल ने प्रभु रामलला को सोने का तीर-धनुष भी भेंट किया। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि 09 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आते ही महावीर मन्दिर की ओर से राम मन्दिर निर्माण में 10 करोड़ रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि 02 अप्रैल 2020 को जिस दिन श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का खाता खुला था, उसी दिन महावीर मन्दिर की ओर से दो करोड़ रुपये की पहली किश्त दी गयी थी। वर्ष 2021, 2022 और 2023 में लगातार इतनी राशि दी जाती रही। अब अंतिम किश्त के रूप में 2 करोड़ रुपये की सहयोग राशि दी गयी। Also Read - माहौल बिगड़ने की कोशिश- राम मंदिर की तस्वीर पर लहराया पाकिस्तानी झंडा आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि किसी एक संस्था के द्वारा अयोध्या में रामलला के मन्दिर निर्माण में सहयोग के तौर पर 10 करोड़ रुपये देने वाला महावीर मन्दिर देश का पहला संस्थान है। इसके साथ ही अमावा राम मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के. परासरन की ओर से उनके पौत्र विष्णु परासरन और सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने स्वर्ण जड़ित तीर-धनुष भेंट किया। Also Read - हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला के साथ 5 साथी अरेस्ट अमावा राम मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का धनुष जिसे कोदंड के नाम से जाना जाता है, उसे चेन्नई में बनवाया गया है। 2.5 किलो वजन का यह तीर-धनुष तांबे के बेस पर स्वर्ण जड़ित है। उन्होंने बताया कि अमावा राम मन्दिर के शिखर के लिए स्वर्ण जड़ित कलश बनवाया गया। इसके लिए भारत सरकार के उपक्रम एमएमटीसी से सोना खरीदा गया था। उसमें से कलश निर्माण के बाद शेष बचे सोने से स्वर्ण जड़ित कोदंड तैयार किया गया है। आचार्य कुणाल ने बताया कि अयोध्या के अमावा राम मन्दिर परिसर में 1 दिसंबर 2019 को विवाह पंचमी के दिन से चल रही राम रसोई 22 जनवरी, सोमवार से दोनों पहर चलने लगेगी । रामलला के दर्शनार्थियों के लिए यह राम रसोई पटना के महावीर मन्दिर द्वारा संचालित की जा रही है। यहाँ राम भक्तों को निःशुल्क नौ प्रकार के शाकाहारी शुद्ध व्यंजन परोसे जाते हैं । महावीर मन्दिर की आय से यह राम रसोई संचालित की जा रही है।

कार्यक्रम का आयोजन, डीएम ने भाग लिया

कार्यक्रम का आयोजन, डीएम ने भाग लिया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। अयोध्या में हो रही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में हनुमान धाम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य जजमान के रूप में जिलाधिकारी ने भाग लिया और कार्यक्रम संपन्न होने के बाद भगवान श्री राम की आरती कर शुभाशीष किया। वही कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी एलईडी के माध्यम से लाइव दिखाया।
शहर के सिद्ध पीठ हनुमान धाम पर रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ कार्यक्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मुख्य जजमान के तौर पर उपस्थित रहे। जहाँ राम भक्तों ने भगवान राम की भक्ति में भाव विभोर होकर भगवान राम के भजन गए। इस दौरान हनुमान धाम जय श्री राम व जय हनुमान के नारों से गूंज उठा।
मंदिर के प्रबंधक सलिल द्विवेदी ने बताया कि हनुमान धाम पर राम मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पिछले कई दिनों से धार्मिक आयोजन किया जा रहे हैं। जहां आज भी एक कार्यक्रम का आयोजन श्री राम भगवान दरबार में किया गया था। जहां जिलाधिकारी ने मुख्य जजमान की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में भारी उत्साह है। कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने सभी लोगों के साथ मिलकर भगवान राम की आरती करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर में सैकड़ो की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

आज रामलला के साथ भारत का गर्व लौटकर आया

आज रामलला के साथ भारत का गर्व लौटकर आया

संदीप मिश्र 
अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘आज अयोध्या में रामलला के साथ भारत का गर्व लौटकर आया है। संपूर्ण विश्व को त्रासदी से राहत देने वाला भारत खड़ा होगा। जोश की बातों में होश की बात करने का काम मुझे ही दिया जाता है। आज हमने सुना कि प्रधानमंत्री ने यहां आने से पहले कठोर तप रखा। जितना कठोर तप रखा जाना चाहिए था, उससे ज्यादा कठिन तप रखा। मेरा उनसे पुराना परिचय है। मैं जानता हूं, वे तपस्वी हैं ही। परंतु, वे अकेले तप कर रहे हैं, हम क्या करेंगे?’
आरएसएस प्रमुख ने कहा ‘अयोध्या में रामलला आए। अयोध्या से बाहर क्यों गए थे? रामायणकाल में ऐसा क्यों हुआ था। अयोध्या में कलह हुआ था। अयोध्या में उस पुरी का नाम है, जिसमें कोई द्वंद्व, कलह और दुविधा नहीं। फिर भी भगवान राम 14 वर्ष वनवास में गए। दुनिया के कलह को मिटाकर वापस आए।’ मोहन भागवत ने कहा ‘आज रामलला वापस फिर से आए हैं, पांच सौ वर्ष के बाद। जिनके त्याग, तपस्या, प्रयासों से आज हम यह स्वर्ण दिवस देख रहे हैं, उनका स्मरण प्राण-प्रतिष्ठा के संकल्प में हमने किया। उनके प्रयासों को कोटि बार नमन है।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...