रविवार, 3 दिसंबर 2023

चुनाव के नतीजों को ‘हैट्रिक की गारंटी’ करार दिया

चुनाव के नतीजों को ‘हैट्रिक की गारंटी’ करार दिया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों को आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘हैट्रिक की गारंटी’ करार दिया और कांग्रेस सहित अन्य सभी विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये परिणाम कांग्रेस और उसके ‘घमंडिया गठबंधन’ के लिए सबक है कि कुछ परिवारवादियों के एक मंच पर आ जाने से देश का भरोसा नहीं जीता जा सकता।
चार में से तीन राज्यों में भाजपा की जीत के बाद राष्ट्रीय राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि यह नतीजा उन ताकतों को भी चेतावनी है, जो प्रगति और जन कल्याण की राजनीति के खिलाफ खड़े रहते हैं तथा कांग्रेस और उसके साथी विकास का विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, देश की सफलता की गारंटी बनेगी, ये भी मोदी की गारंटी है। आपको एक और बात याद रखनी है-जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरु होती है।’’ मोदी ने आरोप लगाया कि कि केंद्र की विभिन्न योजनाओं का विरोध करने के लिए कांग्रेस और उसके साथी भ्रष्टाचार में लग जाते हैं और गरीबों तक उन्हें पहुंचने में रुकावट डालने की कोशिश करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी सभी पार्टियों को आज गरीबों ने चेतावनी दी है कि सुधर जाइए। सुधर जाइए वरना जनता आपको चुन-चुन करके साफ कर देगी। सबक यह भी है कि केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं और उनके लिए भेजे जा रहे फंड के बीच में आने की कोशिश मत करो। जो बीच में आएगा, जनता उसे हटा देगी।
’’ कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए प्रधानमंत्री ने ‘लोकतंत्र के हित’ में उसे सलाह दी की वह ऐसी राजनीति ना करे, जो देश विरोधी ताकतों को बल दे, देश को बांटने की चाह रखने वालों को मजबूती दे और देश को कमजोर करने वाले विचारों को गति दे।
‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए मोदी ने चुनावी नतीजों को ‘ऐतिहासिक और अभूतपूर्व’ करार दिया और कहा कि ये चुनाव नतीजे घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘सबक ये है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से देश का भरोसा नहीं जीता जा सकता। देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्रसेवा का जो जज्बा होना चाहिए, वो घमंडिया गठबंधन में नहीं है। गाली-गलौज, निराशा और नकारात्मकता फैलाने वाले इस घमंडिया गठबंधन को मीडिया की हेडलाइंस में जगह मिल सकती है, लेकिन जनता के दिल में स्थान नहीं दिला सकता।
’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज की इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक गारंटी दे दी है।’’ ज्ञात हो कि 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं। मोदी ने कहा कि आज के जनादेश ने यह भी साबित किया है कि भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद को लेकर देश के हर नागरिक के दिल में ‘जीरो टॉलरेंस’ बन रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘आज देश को लगता है कि इन तीन बुराइयों को खत्म करने में अगर कोई प्रभावी है, तो वह भाजपा ही है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जो अभियान छेड़ रखा है, उसे भारी जन समर्थन मिल रहा है और यह उन दलों व नेताओं को मतदाताओं की ओर से साफ चेतावनी है, जो भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े होने में जरा भी शर्म का अनुभव नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘उन लोगों को देश की जनता ने आज साफ-साफ संदेश दे दिया है। ऐसे लोग भांति-भांति के तर्कों से भ्रष्टाचारियों को कवच देते हैं। ऐसे लोग जो भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करने वाली जांच एजेंसियों को बदनाम करने में दिन-रात जुटे हुए हैं, वह समझ जाएं कि यह चुनाव नतीजे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का भी जन समर्थन है।
’’ मोदी ने कहा कि आज सबका साथ, सबका विकास की भावना, विकसित भारत के आह्वान, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प, वंचितों को वरीयता के विचार और भारत के विकास के लिए राज्यों के विकास के सोच की जीत हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है।’
’ सभी चुनावी राज्यों के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लोगों ने भाजपा पर भरपूर विश्वास दिखाया है, तो तेलंगाना में भी भाजपा के प्रति समर्थन लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भाजपा ने मतदाताओं से जो वादे किए हैं, उन्हें शत-प्रतिशत पूरा करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि तीनों राज्यों में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों ने बढ़-चढ़कर भाजपा को समर्थन दिया है। उन्होंने विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिश हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं लगातार कहता रहा हूं कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं। मैं जब इन जातियों की बात करता हूं, तो इसमें हमारी नारी शक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार हैं।
इन चार जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है।’’ उन्होंने कहा कि आज बड़ी संख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग इसी चार वर्ग से आते हैं और आज बड़ी संख्या में आदिवासी साथी भी इसी वर्ग में आते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘और इन चुनाव में इन चारों जातियों ने भाजपा की योजनाओं और भाजपा के रोडमैप को लेकर बहुत उत्साह दिखाया है।

आज हर गरीब, हर वंचित, हर किसान और आदिवासी भाई-बहन यह सोचकर खुश है कि उसने जिसे वोट दिया, वह विजय उसकी अपनी है। आज पहली बार मतदान करने वाला मतदाता भी बड़े गर्व के साथ कह रहा है कि मेरा पहला वोट मेरे विजय का कारण बना है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव की जीत की गूंज सिर्फ मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह दूर तक जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘पूरी दुनिया में इन चुनाव परिणामों की गूंज सुनाई देगी।
यह चुनाव परिणाम भारत के विकास पर दुनिया के भरोसे को और मजबूती देगा। यह चुनाव परिणाम दुनिया भर के निवेशकों को नया विश्वास देगा। भरोसा देगा की आजादी के अमृत काल में विकसित भारत का जो संकल्प हमने लिया है, उसे जनता जनार्दन पूरा करके रहेगी।’’ मोदी ने कहा कि जैसे-तैसे जीतने के लिए हवा-हवाई बातें करना और लालच भरी घोषणाएं करना आज मतदाताओं को पसंद नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘मतदाता को उसका जीवन बेहतर करने के लिए एक स्पष्ट खाका चाहिए। एक विश्वसनीयता चाहिए। एक भरोसा चाहिए। भारत का मतदाता यह जानता है कि जब भारत आगे बढ़ता है, तो राज्य आगे बढ़ता है, हर परिवार का जीवन बेहतर होता है, इसलिए वह भाजपा को चुन रहा है।’’ मोदी ने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था का हर पहिया पूरी गति से घूम रहा है, जबकि कुछ लोग कह रहे थे कि विश्व में मंदी का असर भारत पर पड़ेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने हर आकलन से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। आज भारत तेजी से विकसित होती आर्थिक ताकत है। आज भारत का आत्मविश्वास अभूतपूर्व स्तर पर है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लोग स्थायित्व चाहते हैं और वह विकसित भारत की यात्रा को गति देना चाहते हैं। ‘मोदी-मोदी’ के नारों के बीच उन्होंने कहा, ‘‘जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरु होती है।
’’ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि इन नतीजों से सकारात्मक ऊर्जा का संचार जरूर हुआ है, लेकिन साथ ही उन्हें ‘नकारात्मक शक्तियों’ और फर्जी धारणा बनाने की कोशिश करने वालों से सतर्क भी रहना है। भाजपा मुख्यालय पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मंच पर प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्र सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ नेताओं के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

फिलीपींस में भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

फिलीपींस में भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी 

अखिलेश पांडेय 
मनीला। धरती के नीचे हलचल होते ही लोगों को भूकंप के जोरदार झटके लगने लगे। मकान के अंदर गिरते सामान से घबराए लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से निकलकर बाहर आ गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.6 मापे जाने के बाद फिलहाल फिलीपींस में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया है कि फिलिपींस के मिंडानाओ में आए 7.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकाल कर आए हैं। 
इसका केंद्र सात से 32 किलोमीटर की गहराई में होना बताया जा रहा है। सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार दक्षिणी फिलिपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप आने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। प्रशांत सूनामी चेतावनी केंद्र की ओर से कहा गया है कि बीती रात आए भूकंप की तीव्रता और स्थान को देखते हुए दक्षिणी फिलिपींस एवं इंडोनेशिया पलाव एवं मलेशिया के कुछ हिस्सों में सुनामी आने की आशंका है। देश की एक सरकारी एजेंसी ने मिंडानाओ के पूर्वी तट पर लोगों को तुरंत ऊपरी इलाकों में जाने की सलाह जारी की है। इससे पहले बांग्लादेश में भी शनिवार की सवेरे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तत्काल किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं मिली है।

चुनाव परिणामों को विरोध का नतीजा करार दिया

चुनाव परिणामों को विरोध का नतीजा करार दिया 

नरेश राघानी 
जयपुर। सवेरे के समय शुरू हुई चार राज्य विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती में राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में बड़ा झटका झेलने वाली कांग्रेस में हार को लेकर हाहाकार मच गया है। कांग्रेस नेता ने पार्टी की हार पर नमक छिड़कते हुए चुनाव परिणामों को सनातन विरोध का नतीजा करार दिया है। रविवार को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणामों को लेकर अपने बयान में कहा है कि पार्टी के विरुद्ध आए चुनाव परिणाम सनातन के विरोध का नतीजा है। ईवीएम जिन्न आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है की चुनाव नतीजे में पार्टी का सफाया हो गया है या नहीं, यह कहना तो जल्दबाजी है, लेकिन फिलहाल गाड़ी जिस दिशा में चल रही है वहां पर अंधेरा ही अंधेरा है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी जो कभी महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलती थी, आज उस पार्टी को मार्क्स के रास्ते पर ले जाने की कोशिश से की जा रही है। इसी का नतीजा है कि सनातन का विरोध किया जा रहा है। यह याद रखना जरूरी है कि भारत में सनातन का विरोध करके राजनीति नहीं हो सकती है जो लोग सनातन को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं, कांग्रेस जानबूझकर उनके साथ जाकर खड़ी हो रही है। उन्होंने कहा है कि यह तो महात्मा गांधी के रास्ते पर चलने वाली पार्टी नहीं कहीं जा सकती है, क्योंकि महात्मा गांधी असली सेक्युलर थे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-44, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. सोमवार, दिसंबर 04, 2023

3. शक-1945, माघ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:36, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 17 डी.सै., अधिकतम- 25+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

जिला स्तरीय 'खनन टास्क फोर्स' की बैठक की

जिला स्तरीय 'खनन टास्क फोर्स' की बैठक की

अवैध खनन अवैध परिवहन ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के डीएम ने दिये निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार मे सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं खनन अधिकारी को अवैध खनन/अवैध परिवहन/ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने खनन पट्टों का नियमित रूप से निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि फर्जी नम्बर प्लेट/अस्पष्ट रूप से गाड़ी का नम्बर अंकित पाये जाने पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

सम्मेलन के उद्घाटन हेतु पीएम को आमंत्रित किया

सम्मेलन के उद्घाटन हेतु पीएम को आमंत्रित किया

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें देहरादून में 08 व 09 दिसम्बर, 2023 को आयोजित हो रहे वैश्विक निवेश सम्मेलन के उद्घाटन हेतु आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों की निकासी के दौरान दिये गये मार्गनिर्देशन और सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इसके लिये सभी आवश्यक संसाधन एवं मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही निरन्तर इस विकट परिस्थिति का अनुश्रवण करने तथा इस अभियान से जुडे लोगों, श्रमिकों एवं उनके परिजनों का मनोबल बढाने से ही हम इस गम्भीर संकट से अपने श्रमिक भाइयों को सुरक्षित वापस लाने में सफल हो पाये है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य से जुडे विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से जमरानी बांध परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल कर 1730.21 करोड की स्वीकृति के लिये आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने सौंग बांध पेयजल परियोजना को पूंजीगत व्यय हेतु वित्तीय सहायता के रूप में रू0 2460 करोड की स्वीकृति तथा जौलीग्रान्ट हवाई अड्डे के उच्चीकरण हेतु विशेष वित्तीय सहायता के रूप में रू0 3000 करोड की वित्तीय सहायता का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर, हरिद्वार में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान स्थापित करने, न्यूजीलैण्ड के सहयोग से चल रहे कीवी फिजिविलटी स्टडी में उत्तराखण्ड को सम्मिलित करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने मानसखण्ड मन्दिर माला परियोजना के विकास तथा पिथौरागढ़ के लिये सुगम यात्रा हेतु 508 किमी. सड़क के लिये 20 डीपीआर की मंजूरी के साथ रू0 1000 करोड की स्वीकृति तथा 03 राज्य मार्गों काठगोदाम-भीमताल ध्यानचुली- खेतीखान-लोहाघाट-पंचेश्वर मोटर मार्ग, ’मोहान-भतरोंजखान-भिकियासैंण-देघाट-बुंगीधर नागचुलाखाल- मेहलचौरी मोटर मार्ग, ’खैरना-रानीखेत-भतरोंजखान मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कुमाऊ में जोलिंगकोंग-बेदांग 05 कि०मी०, सिपू-टोला 22 कि०मी० एवं मिलम लाप्थल 30 कि०मी० की तीन सुरंग परियोजनाओं की स्वीकृति के साथ टनकपुर-बागेश्वर रेल योजना को राष्ट्रीय परियोजना के रूप में पूर्ण वित्तपोषण हेतु रू0-44,140 करोड की वित्तीय स्वीकृति का अनुरोध किया। उन्होंने नैनी-सैनी हवाई अड्डे से फिक्स्ड विंग वायुयान के संचालन, पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तार के लिये एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को त्वरित कार्यवाही करने तथा कुमाऊ क्षेत्र में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र की स्थापना का प्रधानमंत्री से अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ में धौलीगंगा एवं गौरी गंगा नदियों पर प्रस्तावित विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं के विकास एवं निर्माण की अनुमति तथा अलकनंदा, भगीरथी एवं उसकी सहायक नदियों में निर्विवादित 11 परियोजनाओं जिनकी कुल क्षमता 771 मे०वा० के विकास एवं निर्माण की अनुमति के साथ अलकनंदा, भगीरथी एवं उसकी सहायक नदियों में विशेषज्ञ समिति-2 द्वारा संस्तुत 10 परियोजनाओं जिनकी कुल क्षमता 1352 मेगावाट है कि विकास एवं निर्माण की अनुमति देने का भी अनुरोध किया।

सेल्फी का सहारा लेकर छवि सुधारने का प्रयास

सेल्फी का सहारा लेकर छवि सुधारने का प्रयास 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गिरती छवि के कारण परेशान हैं और 2024 के आम चुनाव उनकी परेशानी की सबसे बड़ी वजह है, इसलिए सेल्फी का सहारा लेकर अपनी छवि सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि सेल्फी और सेल्फ के प्रति मुग्ध प्रधानमंत्री लोकसभा चुनावों से पहले बेहद असुरक्षित हैं।
वह अपनी गिरती छवि को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा "छवि बचाने के लिए सबसे पहले, सेना को सेल्फी पॉइंट स्थापित करने के लिए कहा गया था। फ़िर आईएएस अधिकारियों और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से 'रथ यात्रा' निकालने के लिए कहा। अब यूजीसी को विश्वविद्यालयों में सेल्फी प्वाइंट बनाने का निर्देश दिया गया है।"
कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे पहले उन्होंने लाइव फीड पर आकर चंद्रयान-III के लैंडिंग को हाईजैक किया और उससे पहले उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन के सभी सर्टिफिकेट्स पर अपना चेहरा चिपकवा दिया था। उन्होंने कहा कि ये केवल कुछ उदाहरण हैं जो उस व्यक्ति की असीम असुरक्षाओं और उसके चारों ओर फैली घिनौनी चाटुकारिता को दर्शाते हैं।
दस वर्षों के अंत होते-होते, भारत के लोग आत्मप्रचार में लगे प्रधानमंत्री के इन तरीकों से तंग आ चुके हैं। प्रधानमंत्री ऐसे लेवल तक पहुंच गए हैं, जिसके आगे केवल उत्तर कोरियाई तानाशाह ही जाते हैं। जनता जल्द ही मुंहतोड़ जवाब देगी।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...