बुधवार, 29 नवंबर 2023

सेहत के लिए फायदेमंद है देसी अंडे, जानिए

सेहत के लिए फायदेमंद है देसी अंडे, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 
प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स अंडे को माना जाता है। इसमें कैल्शियम की भी प्रचुर मात्रा पाई जाती है, जो शरीर की हड्डियों के लिए फायदेमंद है। अंडा न केवल खाने में आसान है, बल्कि इसे घर पर स्टोर करना और बनाना भी आसान है। वैसे तो सफेद या भूरा, दोनों ही अंडे सेहत के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन कुछ लोग देसी अंडों यानी भूरे अंडों को सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद या सलाह के तौर पर लोगों को बताते हैं।

1. घने पोषक तत्व
देसी अंडे को आमतौर पर फैक्ट्री-फार्म किए गए अंडों की तुलना में अधिक पोषक तत्व-घने माना जाता है। उनमें विटामिन ए, डी, और ई सहित विटामिन और खनिजों के उच्च स्तर के साथ-साथ ल्यूटिन और ज़ीएक्सैंथिन जैसे एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं।

2. हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा दे  
देसी अंडे उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत हैं, जो हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं। उनमें स्वस्थ वसा भी होते हैं, जैसे ओमेगा -3 फैटी एसिड, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद कर सकते हैं।

3. मस्तिष्क स्वास्थ्य को बढ़ावा दे  
देसी अंडे कोलीन का एक समृद्ध स्रोत हैं, एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व जो मस्तिष्क के विकास और कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अध्ययनों से पता चला है कि कोलीन की कमी से संज्ञानात्मक गिरावट और स्मृति हानि हो सकती है।

4. वज़न प्रबंधन में मदद करे  
देसी अंडे कैलोरी में कम होते हैं और उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन होते हैं, जो उन्हें अपने वजन को प्रबंधित करने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाते हैं। वे परिपूर्णता की भावनाओं को बढ़ाने और भूख को कम करने में मदद कर सकते हैं, जिससे अधिक खाने से रोकने में मदद मिल सकती है।

सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी देते हुए कहा गया है कि इस गफलत में नहीं रहना कि दाऊद आकर तुम्हें बचा लेगा, कोई भी अब तुम्हें नहीं बचा सकता है। बुधवार को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से एक फेसबुक अकाउंट से जान से मारने की धमकी दी गई है। जिस अकाउंट से सलमान खान को धमकी दी गई है उस पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगी हुई है।  बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी मिलने की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा का एक बार फिर से जायजा लिया है। फेसबुक अकाउंट से दी गई धमकी में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल को संबोधित करते हुए सलमान को दी गई धमकी में लिखा गया है कि तुम सलमान खान को भाई मानते हो, लेकिन अब समय आ गया है कि तुम्हारा भाई आए और तुम्हें बचा ले। वार्निंग में सलमान खान को यह भी साफ तौर पर कहा गया है कि इस गफलत में बिल्कुल नहीं रहना कि माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम आकर तुम्हें बचा लेगा। याद रखना तुम्हें अब कोई भी नहीं बचा सकता है।

8 व्यक्तियों को लेकर जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त

8 व्यक्तियों को लेकर जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/टोक्यो/वाशिंगटन डीसी। जापान के तट के करीब अमेरिका का एक फाइटर जेट क्रैश हो गया है। हादसे के समय 8 व्यक्तियों को लेकर जा रहा यह सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बुधवार को अमेरिकी तट रक्षक बल ने कहा है कि 8 व्यक्तियों को लेकर जा रहा अमेरिका का सैन्य विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सेना के प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि आज दोपहर के समय हमें सूचना मिली थी कि अमेरिकी सेना का फाइटर जेट आस्प्रे याकुशिमा द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। न्होंने बताया है कि हमें यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए फाइटर जेट पर हादसे के समय चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। जिनके बारे में फिलहाल कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी साल के अगस्त महीने में अमेरिका लड़ाकू विमान कैलिफोर्निया में एक सैन्य हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-40, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, नवंबर 30, 2023

3. शक-1945, माघ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:36, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 17 डी.सै., अधिकतम- 25+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 28 नवंबर 2023

सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकाला

सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकाला 

पंकज कपूर 
उत्तरकाशी। पिछले सोलह दिन से जिले के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को मंगलवार की रात बाहर निकाल लिया गया। जब बचाव पाइप डालने का काम पूरा होने के करीब एक घंटे बाद पहले मजदूर को बाहर लाने का कार्य शुरू हो गया।
पहले श्रमिक को बाहर लाए जाने के तुरंत बाद पहले से तैनात एंबुलेंस के जरिये निकटवर्ती चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां जहां 41 बिस्तरों का एक अलग वार्ड बनाया गया है। बचाव कार्य में लगे विभिन्न एजेंसियों के कर्मी शेष मजदूरों को भी सुरक्षित बाहर लाने के काम जुटे हैं।

गांजे की तस्करी करने वाला गिरोह, 2 गिरफ्तार

गांजे की तस्करी करने वाला गिरोह, 2 गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। थाना पुलिस ने ईडीएम मॉल के पास से दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी में गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तस्करी के लिए सेंट्रो कार की कंपनी फिटेड पेट्रोल टंकी को काटकर उसमें 11 किलो गांजा भरा हुआ था, जबकि पेट्रोल के लिए पीछे की तरफ मडगार्ड के ऊपर दूसरी टंकी लगी थी। पुलिस ने गांजे की खेप, सेंट्रो कार सहित दो मोबाइल फोन और चालान की दो कलर कॉपी बरामद की हैं।
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे के रहने वाले कफील अहमद सिद्दीकी और शामली कांधला थाना क्षेत्र के गांव गांगरू निवासी नौशाद के रूप में हुई है।
दोनों उड़ीसा और अन्य राज्यों से गांजे की तस्करी करते हैं। तस्करी के लिए मैकेनिक के जरिये सेंट्रो कार में पेट्रोल की टंकी की जगह बॉक्स और मडगार्ड के ऊपर करीब 20 लीटर का पेट्रोल टैंक फिट कराया था। पूछताछ में आरोपियों ने दिल्ली-एनसीआर सहित पश्चिमी यूपी में गांजे की तस्करी के लिए कई गिरोह से जुड़े होने की बात कबूली है।
नौशाद पर मुरादाबाद के भगतपुर और बिलारी थाने के अलावा इटावा के इकदिल थाने में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता के तीन मुकदमे दर्ज हैं। कफील अहमद पर गढ़मुक्तेश्वर थाने में मुकदमा दर्ज है।

65 साल के बुजुर्ग ने पहली कक्षा में दाखिला लिया

65 साल के बुजुर्ग ने पहली कक्षा में दाखिला लिया

सुनील श्रीवास्तव 
इस्लामाबाद। आमतौर पर कहा जाता है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, लेकिन इसके लिए जज्बा दिखाते हुए इंसान के भीतर ललक भी होना जरूरी है। 65 साल के दिलावर खान ने शिक्षा हासिल करने के लिए पहली क्लास में दाखिला लिया है। इतनी उम्र में दाखिला लेकर दिलावर खान ने अब इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। दरअसल पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा के टिमरगारा इलाके में रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग दिलावर खान को इच्छा उत्पन्न हुई कि वह पढ़ाई लिखाई करते हुए शिक्षा हासिल करें। 
अपने इरादे को मूर्त रूप देने के लिए शिक्षा के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के लिए उन्होंने सरकारी प्राथमिक विद्यालय में उन्होंने दाखिला लिया। पहली कक्षा में दाखिला लेने वाले दिलावर खान जब पढ़ने के लिए क्लास में पहुंचे तो उन्होंने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया। पहली कक्षा में एडमिशन लेते हुए शिक्षा हासिल करने के जज्बे को मूर्त रूप देते हुए अब दिलावर खान ने उन सामाजिक मानदंडों को भी तोड़ा है जिनमें आमतौर पर कहा जाता है की इतनी उम्र में शिक्षा ग्रहण नहीं की जा सकती है। दिलावर खान के इस असाधारण फैसले को लेकर अब उनकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। स्कूल प्रबंधन ने भी आजीवन सीखने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा है कि उनके स्कूल में दाखिला लेने का समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...