रविवार, 19 नवंबर 2023

अर्थव्यवस्था का 4,000 अरब डॉलर का आंकड़ा पार

अर्थव्यवस्था का 4,000 अरब डॉलर का आंकड़ा पार

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दो केंद्रीय मंत्रियों और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के अलावा अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी ने रविवार को भारतीय अर्थव्यवस्था के 4,000 अरब डॉलर का आंकड़ा पार करने की सराहना की। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सरकार की तरफ से मील का यह पत्थर हासिल कर लिए जाने के बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है।
वित्त मंत्रालय और राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने भारत की जीडीपी के 4,000 अरब डॉलर को पार करने के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इस बीच, उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रही यह खबर गलत है और भारत 4,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने से अभी दूर है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के आंकड़ों के आधार पर सभी देशों के लिए ताजा जीडीपी आंकड़ों का एक असत्यापित स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। इसे साझा करने वालों में सत्तारूढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित कई लोग शामिल हैं। सोशल मीडिया मंचों पर फडणवीस सहित कई राजनीतिक नेताओं ने इस उपलब्धि की सराहना की।
इस संबंध में ट्वीट करने वालों में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी और तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष डी पुरंदेश्वरी शामिल हैं। देश के प्रमुख उद्योगपति अडाणी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ''बधाई हो भारत।
भारत के 4,400 अरब डॉलर वाले जापान और 4,300 अरब डॉलर वाले जर्मनी को पीछे छोड़कर जीडीपी के लिहाज से तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में सिर्फ दो साल बाकी हैं। तिरंगे की उड़ान जारी है! जय हिंद।'' सभी देशों के जीडीपी आंकड़ों की ताजा निगरानी बहुत मुश्किल है, क्योंकि अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के आंकड़े थोड़े अंतराल के साथ उपलब्ध होते हैं।

फ़ाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे पीएम

फ़ाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे पीएम 

इकबाल अंसारी 
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मैच देखने के लिए रविवार को अहमदाबाद पहुंचे। मोदी का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को ऊष्मापूर्ण स्वागत किया।
मोदी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मैच देखने के लिए स्टेडियम में उपस्थित रहने वाले हैं, जिसके अंतर्गत रविवार को वह अहमदाबाद पहुंचे। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर नवसारी के सांसद तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी. आर. पाटिल, अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, राज्य के मुख्य सचिव राज कुमार, एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी,
राज्य पुलिस महानिदेश विकास सहाय, मेजर जनरल एस. एस. विर्क, चीफ़ प्रोटोकॉल ऑफ़िसर ज्वलंत त्रिवेदी, ज़िला कलेक्टर प्रवीणा डी. के. आदि वरिष्ठ महानुभावों और अधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री का अभिवादन करते हुए स्वागत किया।

कौशांबी में एसपी ने कानून व्यवस्था का जायजा लिया

कौशांबी में एसपी ने कानून व्यवस्था का जायजा लिया

पैदल गस्त कर थाना पुलिस ने लिया कानून व्यवस्था का जायजा

कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन पर जनपद के समस्त थाना पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। पैदल गस्त पर निकली पुलिस टीम ने गस्त के दौरान वाहनों की चेकिंग की और लोगों को कानून व्यवस्था पालन करने की सख्त हिदायत दिया।
जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत कौशाम्बी जनपद के समस्त थाना पुलिस बल द्वारा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त किया गया तथा आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया व संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की गई और उन्हें काले निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध अपराधियों पर थाना पुलिस की कड़ी नजर रही।
सुबोध केशरवानी

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-344, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. सोमवार, नवंबर 20, 2023

3. शक-1944, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 05:20।

5. न्‍यूनतम तापमान- 17 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 18 नवंबर 2023

भविष्यवाणी: वर्ल्डकप 2023 का विजेता 'भारत'

भविष्यवाणी: वर्ल्डकप 2023 का विजेता 'भारत'

सुनील श्रीवास्तव   
नई दिल्ली। भारत में खेले जा रहे वनडे आईसीसी वर्ल्ड कप- 2023 के न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले समेत कई सटीक भविष्यवाणियां करने वाले ज्योतिषी सुमित बजाज ने ट्विटर पर पोस्ट कर भविष्यवाणी करते हुए बता दिया है कि इस बार वनडे विश्व कप चैंपियन कौन बनने जा रहा है? शनिवार को देश के नामी गिरामी ज्योतिषी सुमित बजाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की अपनी भविष्यवाणी में कहा है भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 में अभी तक चमत्कारिक प्रदर्शन कर रही भारतीय क्रिकेट टीम इस बार निश्चित रूप से चैंपियन बनेगी। उन्होंने कहा है कि परंतु अन्य मैचों की तरह विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले इस महा मुकाबले को लेकर लिए गए अपने एक फैसले के संबंध में बाद में पछताना भी पड सकता है। ज्योतिषी सुमित बजाज ने एक्स पर की अपनी पोस्ट में लिखा है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम को 19 नवंबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले महा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हराकर क्रिकेट विश्व कप 2023 जीतना ही चाहिए। 
वर्ल्ड कप का यह मुकाबला भारत द्वारा अभी तक खेले गए मुकाबलों में सबसे कठिन मैच होगा और पेट कमिंस को लिए गए फैसले को लेकर पछताना भी पड सकता है। सुमित बजाज की यह पोस्ट तेजी के साथ वायरल हो रही है और हजारों लोग अभी तक उनकी इस पोस्ट को देख चुके हैं।

कॉलेज द्वारा लक्ष्मीबाई की जयंती को मनाया

कॉलेज द्वारा लक्ष्मीबाई की जयंती को मनाया

लक्ष्मीबाई देश की वो नायिका हैं, जो वीरता की श्रेणी में सबसे ऊपर हैं

लक्ष्मीबाई से प्रेरित हो साहसी बनने का लिया संकल्प

कौशाम्बी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिले के सिराथू तहसील स्थित धनपति देवी श्याम नारायण इंटर कॉलेज द्वारा 19 नवंबर को महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती को स्त्री सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके पूर्व संध्या पर छात्राओं को शिक्षा,स्वास्थ्य,सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु संकल्पित करने एवं समाज में व्याप्त विकृतियों के समूल समाधान हेतु संगोष्ठी का आयोजन कर नगर में शोभा यात्रा निकाली गई। 
मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी प्रतिनिधि संतोष शुक्ला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 19 नवंबर का दिन भारतीयों के लिए बहुत खास दिवस है। उस दिन देश की पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी जिसका नाम लेकर आज भी महिलाओं और बच्चियों में जोश भरा जाता है, उनका जन्म हुआ था। वह वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई थी रानी लक्ष्मीबाई देश की वो नायिका हैं जो वीरता की श्रेणी में सबसे ऊपर हैं और जब भी वीरता की बात चलती है सबसे पहले उनका जिक्र आता है। 
स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाली लक्ष्मीबाई बचपन से ही त्याग करती रहीं जिसके बाद वह फौलाद बन गई थीं। जिसकी वजह से बड़े से बड़ा निर्णय वह झट से ले लेती थीं। बनारस के करीब एक छोटे से गांव में पैदा हुई मणिकर्णिका मनु बचपन से ही तेज तर्रार थीं। मां को चार साल की उम्र में ही खो चुकी मनु का लालन-पालन देश के योद्धा की तरह किया गया था। 18 साल की आयु में उनकी शादी कर दी गई। वह जल्द ही झांसी के शासक के रूप में उभरीं। उनके तेजतर्रार,हार न मानने वाली छवि के कारण उन्हें लक्ष्मीबाई कहा जाने लगा।
जिला संयोजक शिवबाबू चौधरी ने कहा की ब्रिटिश आर्मी के सीनियर अधिकारी कैप्टन ह्यूरोज ने रानी लक्ष्मी के साहस को देखकर उन्हें सुंदर और चतुर महिला कहा था। अंग्रेजों से युद्ध के दौरान रानी ने भी अपने घोड़े सहित किले से छलांग लगाई थी। जब वह मैदान में लड़ाई लड़ रहीं थी तब वह देश में एक ऐसा इतिहास रच रही थीं जिसे आज भी गाते हुए रोंगटे खड़े हो जाते हैं। खून खौल उठता है और सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। जिस दौड़ में महिलाएं पारंगत तो युद्ध की हर कला के लिए की जाती थीं लेकिन उन्हें सिर्फ महल की शोभा बना कर रखा जाता था इस दौड़ में रानी लक्ष्मी बाई ने महिला सशक्तिकरण की इबारत लिख दी थी। पूर्व प्रांत सहमंत्री रिचा पांडेय ने कहा की महारानी लक्ष्मीबाई न केवल कुशल नेतृत्व करता थीं वहीं वह कूटनीति में भी माहिर थीं। उनके निर्णय को पूरा झांसी मानने लगा था यही वजह थी कमजोर पड़ते झांसी के नेतृत्व के बीच उन्हें अपना सेनापति घोषित किया। इतिहासकार बताते हैं कि सैनिक झांसी के किले पर लक्ष्मीबाई के जयकारे लगाने लगे तो रानी ने उनका नेतृत्व करना स्वीकार किया और उसके बाद वह तब तक शांत नहीं बैठीं जब तक वह खुद शांत नहीं हो गईं। इतिहासकार बताते हैं कि रानी चाहती थीं कि अंग्रेजों से युद्ध न करना पड़े, ताकि झांसी की बेगुनाह जनता को इस लड़ाई की कीमत न चुकानी पड़े। रानी आखिरी दम तक राज्य को किसी भी तरह की त्रासदी से बचाना चाहती थीं। 
लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए उनसे किसी भी तरह के समझौते से इनकार किया और झांसी को वापस लेने की कसम खा ली। उन्हें कई बार देशद्रोहियों का सामना करना पड़ा, लेकिन वे डिगी नहीं और उन्हें टक्कर दी और हराया भी। 
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि अतिथि विजेंद्र सिंह और कॉलेज के प्रधानाचार्य और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गणेश साहू 

डीजल वाहनों को चरणबद्ध ढंग से हटाएं: प्रदूषण

डीजल वाहनों को चरणबद्ध ढंग से हटाएं: प्रदूषण

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में पेश अपनी एक रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि सार्वजनिक परिवहन को दो पहिया वाहन से भी सस्ता किया जाए। विशेषज्ञ समिति ने यह भी कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए देश भर में शहरी सार्वजनिक परिवहन में शामिल डीजल वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाए‌।
इसके साथ ही, विशेषज्ञ समिति ने कहा है कि अगले पांच सालों में देश भर में शहरी परिवहन सिर्फ मेट्रो, इलेक्ट्रिक वाहन या सीएनजी से संचालित किए जाने चाहिए। प्रदूषण के कम करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने देश भर में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देते हुए अपने सुझाव भी एनजीटी में पेश किए हैं। विशेषज्ञ समिति ने नए सार्वजनिक परिवहन के लिए सीएनजी या इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की सलाह दी हैं। समिति के विशेषज्ञों ने सार्वजनिक परिवहन को मेट्रो में आधारित करने या पर्याप्त संख्या में बसों की खरीद करने पर जोर दिया है, ताकि लोग सार्वजनिक परिवहन की ओर आकर्षित हो। इसके अलावा, सभी प्रमुख शहरों में आवागमन सर्वेक्षण के आधार पर मार्ग योजना और मोबाइल ऐप आधारित टिकटिंग और बैठने की प्रणाली विकसित करने की भी सलाह दी गई है।
गोबर व अन्य बायोमास जलाने पर रोक लगे
सीपीसीबी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा अनुमोदित खाना पकाने के स्टोव वितरित करने का सुझाव दिया है। साथ ही लोगों को खाना बनाने में गोबर सहित किसी भी बायोमास को न जलाने और एलपीजी के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए ब्लॉक/पंचायत स्तर पर करने का सुझाव दिया है। यह काम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम नर्सों के माध्यम से किया जा सकता है।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...