बुधवार, 25 अक्तूबर 2023

'मिर्ज़ापुर सीज़न 3' में काम करेगी अभिनेत्री दुग्गल

'मिर्ज़ापुर सीज़न 3' में काम करेगी अभिनेत्री दुग्गल 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रसिका दुग्गल वेबसीरीज 'मिर्ज़ापुर सीज़न 3' में काम करती नजर आएंगी। रसिका दुग्गल ने वेबसीरीज मिर्ज़ापुर में बीना त्रिपाठी का किरदार निभाया है। रसिका दुग्गल ने मिर्जापुर सीज़न 3 के साथ शो की वापसी का संकेत दिया है। इंस्टाग्राम पोस्ट में, रसिका दुग्गल ने मिर्जापुर शो से एक क्लिप साझा करके एक संकेत दिया। 
वीडियो में वह फोन पर बात करते हुए कह रही हैं, जल्दी करेंगे ठीक है। मिर्ज़ापुर 3 की रिलीज़... रिस्क नहीं ले सकते। रसिका दुग्गल ने मिर्जापुर सीज़न 3 में अपना काम पूरा कर लिया है और हाल ही में उन्हें इसके लिए डबिंग करते हुए भी देखा गया था। मिर्ज़ापुर सीज़न 3 के अलावा, रसिका अपने सीज़न 3 के लिए अत्यधिक प्रशंसित सीरीज दिल्ली क्राइम में नीति सिंह के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगी। उनकी आनेवाले प्रोजेक्ट में लॉर्ड कर्जन की हवेली, फेयरी फोक, लिटिल थॉमस भी शामिल हैं।

‘इंडिया’ को ‘भारत’ में बदलने की सिफारिश

‘इंडिया’ को ‘भारत’ में बदलने की सिफारिश

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) पैनल ने स्कूल के सभी पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ को ‘भारत’ में बदलने की सिफारिश की है। समिति के अध्यक्ष सी आई इस्साक ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि NCERT पैनल ने सभी विषयों के पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली (IKS) शुरू करने की सिफारिश की है।
‘प्राचीन इतिहास’ के बजाय ‘शास्त्रीय इतिहास’ पढ़ाया जाए’
एनसीईआरटी पैनल ने पाठ्यपुस्तकों में ‘प्राचीन इतिहास’ के बजाय ‘शास्त्रीय इतिहास’ को भी शामिल करने की सिफारिश की है। सामाजिक विज्ञान की एक उच्च स्तरीय समिति ने इसकी सिफारिश की है, जिसके मुताबिक, सभी कक्षाओं की स्कूली पाठ्यपुस्तकों में इंडिया को ‘भारत’ से बदल दिया जाना चाहिए। हालांकि, NCERT के अधिकारियों ने कहा कि पैनल की सिफारिशों पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
आई इस्साक ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि, समिति ने सर्वसम्मति से सिफारिश की है कि ‘भारत’ नाम का इस्तेमाल सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए पाठ्यपुस्तकों में किया जाना चाहिए। हमने पाठ्यपुस्तकों में ‘प्राचीन इतिहास’ के बजाय ‘शास्त्रीय इतिहास’ को शामिल करने की भी सिफारिश की है।’ उन्होंने कहा कि समिति ने पाठ्यपुस्तकों में विभिन्न युद्ध में ‘हिंदू जीत’ को उजागर करने की भी सिफारिश की है।

‘हिंदू जीत को किया जाए उजागर’
भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) के सदस्य आई इस्साक ने कहा कि ‘वर्तमान में हमारी विफलताओं का उल्लेख पाठ्यपुस्तकों में किया गया है। लेकिन, मुगलों और सुल्तानों पर हमारी जीत का कुछ भी नहीं है।’
बता दें कि NCERT, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप स्कूली पाठ्यपुस्तकों के पाठ्यक्रम को संशोधित कर रहा है। परिषद ने हाल ही में इन कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम, पाठ्यपुस्तकों और शिक्षण सामग्री को अंतिम रूप देने के लिए 19 सदस्यीय राष्ट्रीय पाठ्यक्रम और शिक्षण सामग्री समिति (NSTC) का गठन किया है।
कौन-कौन है समिति में शामिल?
आई इस्साक ने कहा, ‘समिति ने सभी विषयों के पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली (IKS) को शामिल करने की भी सिफारिश की है। समिति के अन्य सदस्यों में ICHR के अध्यक्ष रघुवेंद्र तंवर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)  प्रोफेसर वंदना मिश्रा, डेक्कन कॉलेज डीम्ड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति वसंत शिंदे और हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में समाजशास्त्र पढ़ाने वाली ममता यादव शामिल हैं।

मुजफ्फरनगर: जाट समाज का बडा सम्मेलन बुलाया

मुजफ्फरनगर: जाट समाज का बडा सम्मेलन बुलाया

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जाट आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर से तूल पकडने लगा है। 20 नवम्बर को जहां दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बडा सम्मेलन बुलाया गया है, वहीं इसके लिए मुजफ्फरनगर में जाट समाज का बडा सम्मेलन बुलाया गया है। इसकी तैयारियों के लिए जाट महासभा के पदाधिकारियों ने तैयारियां व जनसंपर्क शुरु कर दिया है।
आर्य समाज जीटी रोड खतौली पर जाट सभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर करण सिंह ने खानपुर की। बैठक में अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश मुख्य महासचिव धर्मेंद्र तोमर ने बताया कि केंद्र में भारत सरकार द्वारा जाटों को पिछड़ा वर्ग श्रेणी में वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कर आरक्षण दिया गया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने सन 2015 में केंद्रीय सेवा में आरक्षण रददृ कर दिया था, समाज और संगठनों के विरोध के कारण सरकार ने आरक्षण बहाल करने का वादा किया था।
आज तक केंद्र सरकार ने जाट आरक्षण को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ आठ अन्य राज्यों में जाटों को आरक्षण प्राप्त है। इसी संबंध में वर्तमान सरकार को वादा याद करने के लिए 20 नवंबर को दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन होगा, जिसकी तैयारी में जिला वह मंडल स्तर पर अधिवेशन चल रहे हैं।
जिला अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने बताया कि जाट आरक्षण की मांग को लेकर दिनांक 29 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रताप चौधरी और प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे।
मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि सहारनपुर मंडल की तीनों जिलों में संगठन को मजबूत कर जाट आरक्षण बहाली की मुहिम को चलाया जाएगा। बैठक में मुख्य रुप से तहसील अध्यक्ष जसवीर राणा,धनेन्द्र तोमर पूर्व सभासद, ओमपाल सिंह चेयरमैन, टीटू प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल चेयरमैन अनिल प्रधान, राकेश ताजपुर, चहक सिह राठी प्रधान, अरविंद बालियान, दयानन्द आर्य , खानपुर अशोक, प्रधान दुधाहेडी, गूडडु प्रधान, कुलदीप सिंह, अंकुर तोमर, नीरज बालियान,अकुर काकराण, अमन रॉयल ,आशीष बालियान, मुकेश चौहान, अमित चौधरी, विशान्त राठी, विशाल तोमर सभासद, युवराज तोमर, ओमप्रकाश सिंह आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-339, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, अक्टूबर 26, 2023

3. शक-1944, आश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त: 06:13।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 24 अक्तूबर 2023

उग्रवादी समूह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया

उग्रवादी समूह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया 

इकबाल अंसारी 
इंफाल। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में, पड़ोसी देश म्यांमा स्थित उग्रवादी समूह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि चिन कुकी लिबरेशन आर्मी (सीकेएलए) के सदस्यों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी ने ‘एक बार फिर मणिपुर और हमारे देश दोनों को अस्थिर करने के उद्देश्य से सीमा पार रची गई एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का खुलासा किया है।
’’ पुलिस ने एक बयान में कहा कि सीकेएलए के दो उग्रवादियों को सोमवार को भारत-म्यांमा सीमा पर चाईजांग इलाके से पकड़ा गया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर कहा, ‘‘मणिपुर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों को एक बड़ी सफलता..., म्यांमा स्थित उग्रवादी समूह सीकेएलए से कई हथियार, गोला-बारूद, मादक पदार्थ और नकदी पकड़ी गई है।
’’ उन्होंने बताया कि जब्त किए गए हथियारों में एके-47, इंसास, स्नाइपर और एम-16 राइफलों के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद शामिल है। उन्होंने बताया कि करीब 2.5 किलोग्राम अफीम, 4.86 लाख रुपये से अधिक नकद और कई अन्य सामान भी बरामद किए गए। मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘‘आज सीकेएलए सदस्यों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी ने एक बार फिर मणिपुर और हमारे देश दोनों को अस्थिर करने के उद्देश्य से सीमा पार रची गई एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का खुलासा किया है।

किसानों के लिए बॉर्डर खोलने की मांग की

किसानों के लिए बॉर्डर खोलने की मांग की 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। पिछले छह दिन से अपना धान बेचने के लिए बॉर्डर पर रुककर हरियाणा जाने का इंतजार कर रहे किसानों का सब्र आज टूट गया। यूपी के किसानों ने हरियाणा की सीमा में दाखिल होकर किसानों के लिए बॉर्डर खोलने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शन करने पर हरियाणा पुलिस ने किसानो को दौडा-दौडाकर पीटा।
जिला शामली में यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पिछले छह दिनों से लगातार हरियाणा सीमा पर खडे़ धान से भरे वाहनों के चालकों ने हरियाणा के करनाल जिले की मंगलौरा पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने विरोध कर हंगामा कर रहे चालको व किसानों को दौडा दौडाकर पीटा।
लाठीचार्ज के चलते मौके पर भगदड़ मच गई। किसानों ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हरियाणा की धान की मंडियों में अधिक आवक के कारण यूपी के किसानों के धान से भरे वाहनों को यूपी-हरियाणा सीमा पर रोका गया है। 6 दिनों से काफी संख्या में वाहन बिडौली पुल पर खड़े किए गए हैं। जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को किसानों व अन्य वाहन चालकों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने हरियाणा की मंगलौरा पुलिस चौकी पर जाकर मार्ग खोलने को लेकर प्रदर्शन किया। जिस पर पहले तो पुलिस ने चालकों व किसानों को समझाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ दिया।
पुलिस कार्यवाही के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। किसानों व अन्य शहरों से आये वाहन चालकों ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वहीं हरियाणा पुलिस ने एहतियातन बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है।
किसानों का आरोप है कि बिना किसी वजह किसानों पर लाठियां भांजी जा रही है, जिसके सहन नहीं किया जाएगा। किसान रोहन, सोहनवीर, राजबीर का कहना है कि मामले की शिकायत पीएम से भी की जाएगी।

अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान को 8 विकेट से हराया

अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान को 8 विकेट से हराया 

इकबाल अंसारी 
चेन्‍नई। वर्ल्‍ड कप के मैच में अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान को धो दिया। इसके बाद इरफान पठान ने पाकिस्‍तानियों के जले पर नमक छिड़क दिया। मिर्ची लगा दी। उनके एक वायरल वीडियो से पाकिस्‍तानियों के दिल पर सांप लोट गया है।
दरअसल, आफगानिस्‍तान की जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान मैदान में झूमते नजर आए। उन्‍होंने रशीद खान के साथ डांस किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी हो कि 23 अक्‍टूबर को चेन्‍नई में खेले गए मैच में अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान को 8 विकेट से हरा दिया। इससे पहले अफगानिस्‍तान की टीम इंग्‍लैंड को हरा चुकी है।
पाकिस्‍तान की टीम ने बल्‍लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोलकर 282 रन बनाए थे। अफगानिस्‍तान को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्‍य दिया था। जवाबी पारी खेलते हुए अफगानिस्‍तान ने 2 विकेट खोकर बन बना लिया।
बताते चलें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान वर्ल्‍ड कप में कमेंट्री कर रहे हैं। अफगानिस्‍तान की जीत के बाद वे मैदान में पहुंचे और उन्‍होंने रशीद खान के साथ डांस किया।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...