मंगलवार, 3 अक्तूबर 2023

गणना के आंकड़ों को 'राजनीतिक साजिश' करार

गणना के आंकड़ों को 'राजनीतिक साजिश' करार 

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने बिहार सरकार द्वारा साझा किए गए जाति आधारित गणना के आंकड़ों को एक ‘‘राजनीतिक साजिश’’ करार देते हुए मंगलवार को खारिज कर दिया। उन्होंने दावा किया कि गणना में कुछ जातियों की संख्या बढ़ा दी गई जबकि कुछ अन्य की संख्या कम कर दी गई है, जिसमें पासवान भी शामिल हैं। 
लोकसभा सदस्य ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘बिहार सरकार द्वारा जारी जाति आधारित गणना के आंकड़ों में राजनीतिक साजिश स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। राजनीतिक लाभ के लिए एक जाति के आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए हैं, जबकि कई जातियों की वास्तविक जनसंख्या से कम दिखाने का प्रयास किया गया है।’’ 
उन्होंने आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में कई ‘‘छोटी’’ जातियां हैं जिनकी वास्तविक संख्या नहीं दिखाई गई है। साथ ही कहा कि कई अन्य पिछड़े समुदायों के साथ भी इसी तरह का व्यवहार किया गया है। पासवान ने दावा किया कि राज्य सरकार ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए इन आंकड़ों को साझा किया है और इस प्रक्रिया में कोई पारदर्शिता नहीं बरती गई है। उन्होंने दावा किया कि कौन किस जाति का है, इसकी जानकारी राजनीतिक कार्यकर्ताओं से लेकर आम बिहारवासी तक से नहीं मांगी गई। 
चिराग पासवान ने कहा, ‘‘इन आंकड़ों को सही करने की जरूरत है।’’ बिहार में नीतीश कुमार नीत सरकार ने सोमवार को बहुप्रतीक्षित जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी किए, जिसके अनुसार राज्य की कुल आबादी में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) की हिस्सेदारी 63 प्रतिशत है।

राष्ट्रीय स्मारक घोषित रामसेतु, याचिका अस्वीकार

राष्ट्रीय स्मारक घोषित रामसेतु, याचिका अस्वीकार 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश की सर्वाेच्च अदालत ने रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का निर्देश वाली याचिका को अस्वीकार करते हुए उस पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट के इस सुप्रीम इंकार से रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कराने का इरादा रखने वालों को जोर का झटका लगा है। 
मंगलवार को उच्चतम न्यायालय ने रामसेतु को जिसे एडम ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है, को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है।  तमिलनाडु के दक्षिण पूर्वी तट पर पंबन द्वीप और श्रीलंका के उत्तरी पश्चिमी तट पर मन्नार द्वीप के बीच स्थित इस रामसेतु को एडम ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है। 
सुप्रीम कोर्ट के सामने ले जाई इस याचिका में साइट पर एक दीवार के निर्माण के लिए निर्देश देने की मांग अदालत से की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष अशोक पांडे के माध्यम से दाखिल की गई थी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-351, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बुधवार, अक्टूबर 04, 2023

3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त: 06:13।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 2 अक्तूबर 2023

वेडिंग हॉल में लगीं आग, 114 की मौत, 200 घायल

वेडिंग हॉल में लगीं आग, 114 की मौत, 200 घायल 

अखिलेश पांडेय 
बगदाद। इराक के निनेवे प्रांत में एक वेडिंग हॉल में भीषण आग लगने से कम से कम 114 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा घायल होने की खबर मिली है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, निनेवे के गवर्नर नज्म अल-जुबौरी ने मीडिया को ताजा आंकड़ों की पुष्टि की।
आधिकारिक इराकी समाचार एजेंसी (आईएनए) ने इराकी नागरिक सुरक्षा के हवाले से बताया कि प्रांतीय राजधानी मोसुल से 35 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित अल-हमदानिया शहर में अल-हेथम वेडिंग हॉल में भीषण आग लग गई‌। इसमें कहा गया है कि शुरुआती रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि जश्न के दौरान आतिशबाजी का इस्तेमाल किया गया, जिससे आग लग सकती है।आईएनए ने कहा कि इमारत अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थों से ढकी हुई थी, जिससे आग तेज हो गई और इमारत का एक हिस्सा ढह गया।
आईएनए ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। यह स्पष्ट नहीं है कि मरने वालों में दूल्हा और दुल्हन शामिल थे या नहीं। मीडिया में प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया था कि वे आग में झुलस गए, उनका इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और वे घटना पर करीब से नजर रख रहे हैं।
उनके मीडिया कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने स्थिति के बारे में जानने के लिए निनेवेह के गवर्नर को फोन किया और आंतरिक और स्वास्थ्य मंत्रियों को प्रभावित लोगों को मदद करने का आदेश दिया. संसद अध्यक्ष मोहम्मद अल-हलबौसी ने एक ट्वीट में कहा, “हम अल-हमदानिया शहर में दुखद घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं, जिसमें कई मारे गए हैं और घायल हुए हैं।”

जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या, 1 घायल

जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या, 1 घायल 

हरिशंकर त्रिपाठी 
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के रूद्रपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह जमीनी विवाद में छ: लोगों की हत्या कर दी गई। जबकि एक गम्भीर रूप से घायल है।
सदर क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी ने यहां बताया कि क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर छह लोगों की हत्या कर दी गई। इस हिंसक वारदात में एक लड़की गम्भीर रूप से घायल है जिसको बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।
उन्होंने बताया कि फत्तेपुर गाँव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव का गांव के ही सत्यप्रकाश दुबे के परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था। आज तड़के प्रेम यादव (40) का शव गाँव के पास मिलने से हड़कंप मच गया। हत्या के प्रतिशोध में प्रेम यादव के समर्थकों ने सत्य प्रकाश दुबे के घर धावा बोल दिया तथा सत्य प्रकाश, उनकी पत्नी किरण दुबे, पुत्री सलोनी, नन्दनी और बेटे अनमोल की हत्या कर दी।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा पहुंचे है। वारदात से गांव में तनाव व्याप्त है जिसकों देखते हुये एहतियात के तौर पर पीएसी बल तैनात किया गया है।

जाति आधारित गणना पर असंतोष व्यक्त, आरोप

जाति आधारित गणना पर असंतोष व्यक्त, आरोप 

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। बिहार में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नीतीश कुमार सरकार द्वारा कराए गए जाति आधारित गणना पर असंतोष व्यक्त करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि इसमें पिछले कुछ वर्षों में "बदली हुई सामाजिक और आर्थिक वास्तविकताओं" को नहीं दर्शाया गया है। 
बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी ने जाति आधारित गणना कराए जाने को अपना समर्थन दिया था। उन्होंने कहा कि इस कवायद के आज सार्वजनिक किए गए निष्कर्षों का अध्ययन करने के बाद ही उनकी पार्टी टिप्पणी करेगी। विभिन्न समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को लेकर आंकड़े जारी नहीं करने के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा, “ विभिन्न समुदायों की गणना के साथ-साथ यह भी सर्वेक्षण कराया जाना चाहिए था कि किसका उत्थान हुआ और किसका नहीं, इसको भी जारी किया जाना चाहिए था।" 
बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी करने पर बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "मैं नीतीश कुमार को बार-बार कह रहा था कि रिपोर्ट जल्द जारी करें। यह आधी-अधूरी रिपोर्ट है, अभी भाजपा पूरी रिपोर्ट देखेगी, जांच करेगी और फिर अपना विस्तृत बयान देगी... यह आधा-अधूरा है, जो आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग हैं उसका तो रिपोर्ट ही नहीं है। अभी सिर्फ जातियों की गणना नीतीश कुमार ने बताई है लेकिन किस तकनीक से यह किया गया उसकी रिपोर्ट हम लेंगे... लालू जी की आदत जातिय उन्माद फैलाने की रही है। भाजपा शुरू से जातिय सर्वेक्षण की समर्थक रही है।"
बिहार सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य की कुल आबादी में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) की हिस्सेदारी 63 फीसदी से ज्यादा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सर्वेक्षण को कराए जाने से राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन को राजनीतिक लाभ मिलने की संभावना है, क्योंकि वे ओबीसी और ईबीसी के हितों की रक्षा करने का दावा करता है।

सफलता के साथ संपूर्ण हुई दसवीं रसोई, उद्घाटन

सफलता के साथ संपूर्ण हुई दसवीं रसोई, उद्घाटन 

सारथी की रसोई जरूरतमंद को मिल रहा है लाभ
गोपीचंद 
बागपत। 2 अक्टूबर 2023 को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में सारथी की दसवीं रसोई सफलता के साथ संपूर्ण हुई। इस रसोई का उद्घाटन अमन जैन साहित्य कवि ने किया। उन्होंने बताया समाज के हर तबके के लोग विद्यार्थी, कामकाजी व्यक्ति ,रिक्शा वाले ,दुकानदार और राहगीर भी खाने के लिए स्टॉल के आगे लाइन लगाते हैं इस पहल को सारथी का नाम दिया गया है।
 इसमें सर्वप्रथम अन्नपूर्णा माता को भोग समर्पित किया गया, तत्पश्चात सारथी की रसोई का शुभारंभ हुआ।
शुभारंभ होने से पूर्व ही भोजन करने वालों की एक लंबी कतार उपस्थित थी । सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष वंदना गुप्ता जी ने अपनी पूरी टीम के साथ विधिवत रूप से लोगों को भोजन कराया  जिसमे  जरूरतमंद लोगों ने भोजन किया सभी को भोजन बहुत स्वाद लगा 
विपिन सिंघल ने बताया कि ₹5 में भरपेट भोजन की यह पहल जरूरतमंदों को लाभान्वित कर रही है। इस कार्यक्रम में  मौजूद रहकर , इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौके पर वन्दना गुप्ता,  मीता अरोरा,सुमन जैन, शिवानी जैन,उषा शर्मा, ममता अरोरा,देवीकोर,चाँदनी जैन,शालू शर्मा, विकास गुप्ता,रजनीश जैन,विशाल चौधारी,अनिल अरोरा ,ध्रुव जैन, उपाध्यय,सत्यम जैन,सोनु जैन,रविन्द्र जैन,अमित जैन,हिमांशु अग्रवाल,प्रशांत गुराना,अंकित गुराना,विकास गुराना,जोगी रविन्द्र उपाध्याय, अंकुर फौजी, आशु बड़ौत ध्रुव जैन,पारस नहरवाल आदि मौजूद रहे

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...