शनिवार, 12 अगस्त 2023

ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत तक की कटौती की

ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत तक की कटौती की

कविता गर्ग 
मुंबई। सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने शनिवार को गृह और कार ऋण पर ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत तक की कटौती की। इसके अलावा बैंक ने प्रसंस्करण शुल्क को मान करने की घोषणा भी की।
इस कटौती के साथ गृह ऋण अब मौजूदा 8.60 प्रतिशत की जगह 8.50 प्रतिशत पर उपलब्ध होगा। दूसरी ओर कार ऋण को 0.20 प्रतिशत सस्ता कर 8.70 प्रतिशत कर दिया गया है। बीओएम ने एक बयान में कहा कि नयी दरें 14 अगस्त से प्रभावी हैं। बैंक ने कहा कि कम ब्याज दरों और प्रसंस्करण शुल्क में छूट के दोहरे लाभ से ग्राहकों को वित्तीय बोझ कम करने में मदद मिलेगी।

फोन बिल 1.65 करोड़ देख महिला के होस उड़ें

फोन बिल 1.65 करोड़ देख महिला के होस उड़ें 

सुनील श्रीवास्तव
फ्लोरिडा। अगर कभी हमारे घर में बिजली या फोन का बिल थोड़ा बहुत ज्यादा आ जाता है तो हम अपने खर्चों पर कंट्रोल करने लगते हैं। ऐसा इसलिए ताकि हमारा बजट इसकी वजह से बिगड़ ना जाए। लेकिन आपकों बता दें अमेरिका के फ्लोरिडा की एक महिला सेलिना के पास इस बार जब उसके फोन का बिल आया तो मानो उसके तो पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई। बता दें इस महिला के पास 1.65 करोड़ रुपये का उसके फोन का बिल आया।
दरअसल, ये फोन बिल $201,000 (यानी 1.65 करोड़ रुपये) का था। बता दें सेलिना अपना फोन बिल अपने दो भाइयों के साथ में शेयर करती थी जो दिव्यांग थे और मैसेज और डेटा कम्युनिकेशन पर ही निर्भर थे। लेकिन इस सबके बावजूद आमतौर पर उनका फोन बिल अधिक से अधिक £130 (13,715.14 रुपये) तक ही आता था। ऐसे में सेलिना को भरोसा था कि यह बिल पूरी तरह गलत ही है।
वहीं सेलिना ने बिल सही करवाने के लिए अपने सेवा प्रदाता टी-मोबाइल को लिए फोन किया। दूसरी ओर, टी-मोबाइल ने अपना तर्क दिया कि बिल पूरी तरह से सही है। सेलिना के इस दावे के बावजूद कि जब उनका बिल 200,000 डॉलर (1.62 करोड़ रुपये) से अधिक हो गया तो यह कंपनी उन्हें सूचित करने में विफल रही, टी-मोबाइल ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।
बता दें सेलिना को इस बिल को लेकर तब राहत मिली जब मियामी टीवी स्टेशन डब्लूएसवीएन-टीवी ने उनकी तरफ से इस मामले में हस्तक्षेप किया। इसके बाद से फोन कंपनी ने बिल घटाकर 2,500 डॉलर (2.05 लाख रुपये) करने और उन्हें भुगतान करने के लिए भी छह महीने का समय देने पर सहमत हुई। 
ऐसे में सवाल यह उठता था कि इतना ज्यादा बिल अगर सही था तो ये आया कैसे? दरअसल जब सेलिना के ये दोनों भाई एक सप्ताह के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका से कनाडा आए तो उनसे फॉरेन सर्विस और उनके द्वारा उपभोग किए गए काफी विशाल डेटा दोनों के लिए ही शुल्क लिया गया। डेली स्टार के मुताबिक, महिला ने विदेशी उपयोग के संबंध में शर्तों और प्रतिबंधों को पूरी तरह से नहीं पढ़ा था।

25 किमी लंबी तिरंगा यात्रा, आत्मनिर्भर भारत

25 किमी लंबी तिरंगा यात्रा, आत्मनिर्भर भारत   

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 
नई दिल्ली/बैंकॉक। 28 सितंबर 2023 को थाईलैंड की धरती पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इंटरनेशनल ह्युमन राइट्स एन्ड क्राइम कंट्रोल काउंसिल (IHRCCC) ने दिल्ली के हिमाचल भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस आयोजन की जानकारी दी।
डॉ वीपी सिंह ने कहा कि इस बार अद्भुत भारत, सम्पन्न भारत, आत्म निर्भर भारत का यह पहला इंटरनेशनल कार्यक्रम है, जिसमें थाईलैंड के पटाया में 25 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसके लिए IHRCCC की टीम दिन रात मेहनत कर रही है।देश के साथ-साथ विदेशों में भी लोगों से संपर्क किया जा रहा है। हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस आयोजन से जुड़े और इसको सफल बनायें। इस आयोजन में थाईलैंड में रहने वाले लोग भी भाग ले रहे है। साथ ही इस तिरंगा यात्रा में थाईलैंड के कई बड़े सरकारी अधिकारी व राजनेता शामिल होने जा रहे हैं।
डॉ वीपी सिंह ने कहा कि हमने इस यात्रा के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी निमंत्रण पत्र भेजा है वो भी हम लोगों का हौसला बढ़ाये और हमारे इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस मौके पर IHRCCC के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित जैन ने कहा कि इस कार्यक्रम ने लोगो को सम्मानित भी किया जाएगा।
जिसमे बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्य श्री देश के प्रतिभाशाली लोगो को अवार्ड देकर सम्मानित करेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए थाईलैंड के पटाया में डूसिट थानी होटल में अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

अज्ञात लोगों ने मंदिर में शिवलिंग पर खून चढ़ाया

अज्ञात लोगों ने मंदिर में शिवलिंग पर खून चढ़ाया   

राजेश ओबेरॉय   
महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अटेली थाना अंतर्गत आने वाले गांव सागरपुर के एक शिव मंदिर में अज्ञात लोगों ने शिवलिंग पर खून चढ़ा दिया। खून चढ़ाने के बाद वे वहां से भाग गए। मंदिर के पुजारी ने देखा तो उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मंदिर में पहुंच गए। 
जानकारी अनुसार गांव सागरपुर में बाबा हरनाथ गिरी महाराज का मंदिर बना हुआ है। इसमें भगवान शिव शंकर का शिवलिंग स्थापित है। इस मंदिर में महाराज सुंदरनाथ पुजारी हैं, जो कभी-कभी मंदिर में आते-जाते रहते हैं।
गुरुवार रात को करीब 8 से 9 बजे के बीच में महाराज सुंदरनाथ खाना खा रहे थे। इस दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने भगवान शिव शंकर के शिवलिंग पर रक्त चढ़ा दिया। डीएसपी भी रात के समय गांव में पहुंचे थे।
वहीं गांव में स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है, लेकिन लोगों में शिव शंकर के शिवलिंग पर रक्त चढ़ाने से गांव में नाराजगी है। सरपंच का कहना है कि इससे पूरे गांव में धार्मिक एकता को ठेस पहुंची है।

अलर्ट, राजस्थान में फसलों को खतरा: टिड्डीदल

अलर्ट, राजस्थान में फसलों को खतरा: टिड्डीदल 

नरेश राघानी   
जयपुर। किसानों के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। जहां किसानों की मेहनत पर खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि एक बार फिर से फसलों पर टिडि्डयों के हमले का खतरा बढ़ चुका है। जिसका एक सर्वे सामने आया है। सर्वे में राजस्थान के कई जिलों में टिड्डियों के 155 स्पॉट मिले हैं।
मोहनगढ़ कस्बे में टिड्डियों का एक बड़ा दल
जैसलमेर से 150 किलाेमीटर दूर मोहनगढ़ कस्बे में टिड्डियों का एक बड़ा दल 150 हेक्टेयर खेतों में डेरा डाले बैठा है। हालांकि, ये अभी अंडों से निकले ही हैं, लेकिन, तेजी से इनकी तादाद बढ़ती जा रही है। फिलहाल टिड्डी नियंत्रण दल के अधिकारी इसे कंट्रोल करने का दावा कर रहे हैं।
राजस्थान के ये इलाके बन सकते हैं सेंटर
टिड्‌डी विभाग के डॉ. वीरेंद्र बताते हैं- पिछले कुछ सालों से रेगिस्तानी इलाकों में जून-जुलाई में बरसात के बाद से ही टिड्‌डी का खतरा बढ़ जाता है। थार में टिड्‌डी पाक की तरफ से आती रही हैं।
इस बार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर समेत आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई है। ऐसे में यहां हरियाली बढ़ी और जमीन में नमी भी। इसके चलते टिड्‌डी के पनपने के लिए पारिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल बनी हुई हैं।

सांसद ने छात्रों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं

सांसद ने छात्रों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं   

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद। शनिवार को गाजियाबाद के माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित 'मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम' के तहत गाजियाबाद की सन वैली इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में गाजियाबाद के 40 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के माध्यम से माननीय सांसद ने सभी उपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी और सभी से हर घर तिरंगा लहराने का भी निवेदन किया। अपने अनुभवों को साझा करते माननीय सांसद जी सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें आशीर्वाद दिया।

लेक्चरर बनते ही पति की टांग तोड़ी: बदलाव

लेक्चरर बनते ही पति की टांग तोड़ी: बदलाव 

आदर्श श्रीवास्तव  
बांदा। पत्नी के लेक्चरर बनने का सपना पूरा करने के लिए जिस पति ने कभी दुकान तो कभी फैक्ट्री में घंटों काम किया ताकि उसकी पत्नी की पढ़ाई पूरी हो जाए। वह अपना मुकाम हासिल कर ले। वही पत्नी जब लेक्चरर बन गई तो पति के प्रति उसका रवैया बदल गया। स्थिति ऐसी हो गई कि जिस पति के सहयोग से वह लेक्चरर बनी अब उसी पति को अपने लायक नहीं मानती है। और तो और शुक्रवार को तो गजब ही हो गया जब पति की मामूली बात इस कदर नागवार गुजरी कि महिला ने अपने भाई को बुलाकर पति की जमकर पिटाई करा दी। यहां तक कि साले ने भी अपने जीजा को इतना मारा कि उसकी टांग टूट गई।
रिश्तों को शर्मसार करने वाली यह घटना बाँदा जिले से उजागर हुई है। यहां के कामता प्रसाद ने अपनी टूटी टांग और मारपीट की शिकायत पुलिस से की और आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि नौ साल पहले जब उनकी शादी हुई तब पत्नी ने कहा कि वह आगे पढ़ना चाहती है तो लेक्चरर बनना चाहती है। कामता ने उसके सपने को पूरा करने के लिए आर्थिक चुनौतियों को दूर करने के लिए अलग अलग तरीके की मेहनत की। अपना सबकुछ पत्नी की पढाई को पूरा करने लिए न्योछार करते रहे। कामता के सहयोग और पत्नी की मेहनत का प्रतिफल रहा कि वह लेक्चरर बन गई।
हालांकि लेक्चरर बनने के कुछ समय बाद ही पत्नी का कामता के प्रति व्यवहार बल गया। अब उसे पति का स्टेट्स अपने लायक नहीं लगने लगा। इसी वजह से पति से आए दिन झगड़ा करने लगी। कामता ने कहा कि उसकी नौकरी छूट गई और इसे लेकर पत्नी ताना मारती है। उसके दो बच्चे हैं, बेटा 8 साल का है, जबकि बेटी 5 साल की है।
कामता ने कहा कि मामूली बात को लेकर जब उसकी पत्नी से शुक्रवार को कहा-सुनी हुई तो पत्नी अपने भाई को बुला लाई। फिर दोनों ने मिलकर कामता की जमकर पिटाई की। यहां तक कि इससे कामता का टांग भी टूट गया। बेहाल कामता ने पुलिस के 112 पर फोनकर खुद की जान बचाने की गुहार लगाई। अब बाँदा के थाना बिसंडा की पुलिस ने इस मामले में कामता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं कामता का कहना है कि जिस पत्नी को वह खूब मेहनत करके पढ़ाया-लिखाया वही अब कहती है कि मैं उसके और बच्चों के लायक नहीं हूँ।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...