रविवार, 6 अगस्त 2023

लोकायुक्त जांच, पालिका में भ्रष्टाचार का खुलासा

लोकायुक्त जांच, पालिका में भ्रष्टाचार का खुलासा

दुष्यंत टीकम
अनुपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर पालिका में आज लोकायुक्त और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम और पुलिस ने बिजुरी नपा से गायब 47 लाख कीमत के जनरेटर को शैलेश शुक्ला के खेत के पास से जब्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बिजुरी नगर पालिका में सामग्री खरीदी में हुई अनियमितता की जांच की जा रही है। जिसमें बताया गया कि बिजुरी नगर पालिका ने 47 लाख रुपए का 900 किलोवाट का जनरेटर खरीदा। सप्लायर का कहना है कि 250 केवी का जनरेटर सप्लाई किया गया था, जबकि एमआर ट्रेडर्स मनेंद्रगढ़ का कहना है कि जनरेटर नगर पालिका को 47 लाख में बेचा गया था।
स्थानीय व्यवसायी शैलेश शुक्ला के मुताबिक जेनरेटर किराये पर दिया गया था। नगर पालिका ने किराया नहीं दिया। इसके बाद जेनरेटर वापस उनके घर लाकर रख दिया गया। जबकि नगर पालिका द्वारा 900 केवी जनरेटर की खरीद दिखाई गई थी। जांच में पाया गया कि मनेंद्रगढ़ एमआर ट्रेडर्स द्वारा नगर पालिका को 250 केवी जनरेटर की आपूर्ति की गई थी। नगर पालिका ने 47 लाख रुपए में जनरेटर खरीदना बताया है, जबकि लोकायुक्त जांच में जनरेटर 17 लाख 10 हजार रुपए में खरीदा जाना बताया गया है।
जनरेटर अनियमित पाए जाने पर जब्त कर बिजुरी थाने में रखवाया गया। नगर पालिका से जेनरेटर, पानी के टैंकर, टायरों की खरीद, प्रतीक्षालय सामग्री, स्टील कुर्सियां, कंप्यूटर संबंधी सामग्री, शवगृह बॉक्स आदि गायब हैं। सामग्री गायब होने से बिजुरी नपा को करीब 7 करोड़ 27 लाख 57,297 रुपए की आर्थिक क्षति हुई।

बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली स्थगित की, घोषणा

बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली स्थगित की, घोषणा

ओम प्रकाश चौबे
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने राज्य में बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली स्थगित करने की घोषणा की है। बिजली उपभोक्ता जो केवल एक किलोवाट तक बिजली की खपत करते हैं। बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली स्थगित कर उन सभी उपभोक्ताओं की जांच कराई जाएगी। इसकी घोषणा छतरपुर में विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान की गई।
सीएम शिवराज ने छतरपुर के नौगांव में एक जनसभा में कहा कि मुझे पता चला है कि आपने यहां बिजली के बिल बढ़ा दिए हैं। अपचिता मत करना मैं 1 किलोवाट तक बढ़े हुए बिल की वसूली को स्थगित कर दूंगा। सरकार आपके बिलों का भुगतान करेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने चुटकी लेते हुए कहा कि बिजली का बिल भगवान ब्रह्मा ने लिखा है और इसे कम नहीं किया जा सकता। गरीब उपभोक्ताओं के बिजली बिल की वसूली स्थगित करेंगे, सरकार भुगतान करेगी। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही किसान अनुदान पर ट्रांसफार्मर रखने की योजना शुरू कर रहे हैं, ताकि आपको बिजली की कोई दिक्कत न हो।

बरसात के कारण सोने-चांदी के भाव में गिरावट

बरसात के कारण सोने-चांदी के भाव में गिरावट   

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। अगर आपने सोना खरीदने में देरी की तो आपको पछताना पड़ेगा। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में सरसों तेल की कीमत में काफी बढ़ोतरी हो सकती है। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आखिरी बार 59,290 रुपये, जबकि 22 कैरेट 54,310 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया। आप सोना खरीदने से पहले मेट्रो में खरीदारी करके पैसे बचा सकते हैं।
जानिए इन शहरों में सोने के ताजा भाव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतें 60,100 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने की कीमतें 55,100 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गईं। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमतें 59,950 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने की कीमतें 54,950 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गईं।
राष्ट्रीय आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमतें 59,950 रुपये, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमतें 55,950 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गईं। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमतें 58,330 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने की कीमतें 55,550 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गईं। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोने की कीमत 59,950 रुपये, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 54,950 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई।
तुरंत जानें मिस्ड कॉल से सोने की कीमत
देश के तमाम शहरों में आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें। आप 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। मिस्ड कॉल के बाद आपको मैसेज के जरिए रेट की जानकारी प्रदान कर दी जाएगी।

कुएं की सफाई करने गए दो युवकों की मौत

कुएं की सफाई करने गए दो युवकों की मौत

रवि जाकड़    
हिसार। हरियाणा के हिसार जिले से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गांव सिसाय बोलान के मंदिर में कुएं की सफाई करने उतरे 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक को जिंदा बाहर निकालने में सफलता हाथ लगी। मृतकों के नाम सुनील और जयबीर है। 
एक- दूसरे को बचाने के चक्कर में गई जान
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के शिव मंदिर में सालों पुराने कुएं में सफाई का काम चल रहा था। सबसे पहले जयवीर सफाई करने के लिए नीचे उतरा लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसका दम घुटना शुरू हो गया। उसने हाथ पैर मारने शुरू किए। ऊपर खड़ा सुनील उसे बचाने के लिए नीचे उतरा, लेकिन उसका भी दम घुट गया। वहां खड़े लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्‌ठे हो गए।
जिसके बाद एक अन्य युवक अनिल रस्सी की मदद से कुएं में नीचे उतरा। उसने सुनील को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्रशासनिक टीम भी सूचना मिलते ही पहुंच गई थी। जिसके बाद जयवीर के शव को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं एक साथ गांव में दो युवकों की मौत से सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

डिंपल-वरुण की मुलाकात, शंकाओं का अंबार

डिंपल-वरुण की मुलाकात, शंकाओं का अंबार 

आत्माराम त्रिपाठी  
लखनऊ। अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भले ही अभी कुछ महीने बाकी हों, लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी है। इसी बीच छोटे दल और नेता अपनी सियासी नैय्या पार लगाने के लिए मुफीद और जिताऊ पार्टी के लिए हाथ पैर मार रहे हैं।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओपी राजभर, सपा विधायक रहे दारा सिंह चौहान का बीजेपी के साथ जाना इसी कड़ी का हिस्सा भर है। वहीं इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही एक तस्वीर ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। इस तस्वीर में समाजवादी पार्टी से सांसद डिम्पल यादव बीजेपी के एक चर्चित सांसद से बात करते हुए नजर आ रही हैं।
दरअसल सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी व मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिंपल यादव बीजेपी सांसद वरुण गांधी के साथ दिखाई दे रही है। वरुण गांधी भारतीय जनता पार्टी से पीलीभीत लोकसभा सीट से सांसद हैं। यह वायरल हो रही तस्वीर लोकसभा की लॉबी की बताई जा रही है। इस वक्त मानसून सत्र चल रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए दोनों दलों के सांसद संसद पहुंचे थे। फिलहाल इस तस्वीर में डिंपल यादव और वरुण गांधी एक दूसरे से क्या बात कर रहे हैं ये तो सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी चुनावी मौसम में इस तरह से सपा सांसद और बीजेपी सांसद की एक साथ फोटो वायरल होने से सियासी पारा जरूर बढ़ गया है।
क्या वरुण गांधी बदलेंगे पाला?
वहीं इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। चर्चा ये भी हो रही है कि क्या वरुण गांधी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कोई बड़ा कदम उठाने वाले है। क्योंकि वरुण गांधी बीजेपी से सांसद रहते हुए भी सरकार के खिलाफ मुखर रहते हैं।
वरुण गांधी बेरोजगारी, किसान, अग्निवीर योजना जैसे तमाम मुद्दों के साथ ही अपनी ही सरकार की योजनाओं को लेकर समय समय पर सोशल मीडिया के जरिये भी अपनी बात रखते हुए नजर आते है। इसके कारण कहीं ना कहीं बीजेपी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती है। यही वजह है कि वरुण हमेशा चर्चा में बने रहते हैं और लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलने की भी समय-समय पर चर्चाएं चलती रही है।
चर्चाओं का बाजार गर्म
इस दौरान एक दावा यह भी किया जा रहा है कि बीजेपी में रहते अपनी सरकार की योजनाओं की कड़ी आलोचना करने के चलते बीते विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा थी कि वरुण गांधी बीजेपी का साथ छोड़ सपा गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। दावा है कि इसके लिए उनकी अखिलेश यादव से बातचीत भी हुई थी लेकिन उस वक्त ऐसा नहीं हुआ। इसी साल शुरुआती महीने में वरुण गांधी के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलों को लेकर जब सपा नेता शिवपाल सिंह यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि भ्रष्ट भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने वाले सभी लोगों का स्वागत है।
अखिलेश की करते रहे हैं तारीफ
उधर वरुण और अखिलेश यादव एक दूसरे की तारीफ भी कर चुके हैं। सपा मुखिया अखि‍लेश यादव ने अपने एक बयान में बीजेपी सांसद वरुण गांधी को लेकर कहा था कि वरुण गांधी अच्छे नेता हैं, यदि सपा में आते हैं तो उनका स्वागत है।
हालांकि वरुण के सपा के साथ साथ कांग्रेस में भी जाने की अटकलें लग रही थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में बोले थे कि मैं वरुण गांधी को गले लगा सकता हूं, लेकिन उनकी विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता। इन्हीं कयासबाजी के बीच अब जब एक बार फिर देश का चुनाव नजदीक आ रहा है तो फिर से वरुण गांधी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं होने लगी है। वहीं सपा सांसद व अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के वरुण गांधी से बात करते हुए वायरल हुई तस्वीर ने इस बात को हवा दे दी है।
ऐसे ढलता चला गया बीजेपी में वरुण का कद
बताते चलें कि सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में पीलीभीत से भाजपा सांसद के तौर पर की थी। इसके बाद उनका कद भाजपा में बढ़ता गया और उन्हें राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया। उनकी पहचान फायर ब्रैंड नेता के तौर पर भी हुई। 2015 में अचानक उनका ग्राफ नीचे गिरने लगा। पहले उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी पद से हटाया गया। उस वक्त चर्चा हुई कि वरुण ने बतौर पश्चिम बंगाल प्रभारी वहां हुई मोदी की रैली को सफल नहीं बताया था। इसके बाद वरुण ने 2016 में प्रयागराज में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपने खूब पोस्टर-बैनर लगवा दिए तो इसे खुद को सीएम फेस की तरह पेश करना माना गया।
टिकट पर लटक रही तलवार!
भाजपा आलाकमान उनसे नाराज हुआ तो वरुण ने खुद भी दूरी बना ली। भाजपा के संगठनात्मक कार्यक्रमों से उनकी गैरहाजिरी चर्चा का विषय बनने लगी। इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर हो गए। तब से वह लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर हैं। जब 2019 में मोदी सरकार 2.0 बनी तो वरुण की मां मेनका गांधी को कैबिनेट में भी नहीं लिया गया। 2021 में वरुण और सुलतानपुर से सांसद मेनका दोनों भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति से भी बाहर हो गए। कहा जा रहा है कि बीजेपी के कई बड़े नेता इस बार दोनों को लोकसभा का टिकट न देने के पक्ष में हैं।

जानवर को बचाने के चक्कर में 6 लोगों की मौत

जानवर को बचाने के चक्कर में 6 लोगों की मौत    

संदीप मिश्र 
श्रावस्ती। हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार अचानक से सामने आए आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होते हुए पेड़ से टकरा गई। फिर इसके बाद सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। ड्राइवर को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। पड़ोसी देश नेपाल के नानपारा का रहने वाला ड्राइवर अजय कुमार मिश्र अपने देश के रहने वाले परिवार को कार में बैठाकर बलरामपुर स्थित उनकी रिश्तेदारी में गया था। किराए की गाड़ी में सवार होकर जब यह परिवार वापस नेपाल लौट रहा था तो इकौना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास पहुंचते ही अचानक से कार के सामने आवारा जानवर आ गए। 
रास्ते में अचानक आए जानवरों को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। इसके बाद कार ने सड़क किनारे बने गड्ढे का रुख किया, जिसमें पानी भरा हुआ था। देखते ही देखते यह कार पानी के भीतर समा गई। इस हादसे को देखकर जब तक आसपास के लोग पुलिस को सूचना देकर मौके पर पहुंचते उस समय तक कार पूरी तरह से पानी में डूब चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार के दरवाजे गैस कटर की सहायता से कटवाकर भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला। 
कार में सवार 7 लोगों में से 6 की मौत हो चुकी थी। मृतकों की शिनाख्त 32 वर्षीय वैभव, उसकी पत्नी दीपिका तथा दो बच्चों के रूप में हुई है। इनमें एक 3 साल की और दूसरी 1 साल की थी। इस हादसे में वैभव के चचेरे भाई 28 वर्षीय नीलांम तथा बहन 18 वर्षीय सुनीति की भी मौत हो गई है। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

बाइक सवार लोगों की ट्रक से टक्कर, 3 की मौत

बाइक सवार लोगों की ट्रक से टक्कर, 3 की मौत    

आदर्श श्रीवास्तव   
चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में आज की शुरुआत भीषण सड़क दुर्घटना की खबर से साथ हुई। अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल निवासी शंकर राम का 20 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार अपनी मां सावित्री देवी 45 वर्ष और नानी रमावती देवी 70 वर्ष को लेकर बाइक से पुराने जीटी रोड से अलीनगर की ओर जा रहा था। आलमपुर पुलिस पिकेट के पास चंदौली की ओर से जा रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। अनिल कुमार व एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं परिजनों को भी सूचना दी गई। आनन-फानन में परिजन भी रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। घटना से परिवार सदमे में हैं।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...