शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

कांग्रेश अध्यक्ष ने मांगी माफी, करेंगे प्रायश्चित

कांग्रेश अध्यक्ष ने मांगी माफी, करेंगे प्रायश्चित   

श्रीराम मौर्य   

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने वायरल वीडियो के मामले में नाम लिए बिना कांग्रेस के ही कुछ लोगों पर निशाना साधा है। करन माहरा ने दावा किया कि 2-3 लोगों की एक टीम है जिसकी वजह से पहले भी कांग्रेस को खामियाजा भुगतना पड़ा और अब भी कुछ वैसा ही करने की साजिश रची गई। करन के मुताबिक 2022 चुनाव के दौरान मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम पर हरीश रावत की फोटो वायरल करने वाला भी यही गिरोह था, जिसने अब उनका 5 सेकेंड का वीडियो वायरल किया है। करन माहरा ने कहा कि अगर उसी दौरान यानि 2022 चुनाव के दौरान ही हरीश रावत की तस्वीर वायरल करने और विवाद खड़ा करने वालों पर एक्शन ले लिया गया होता तो आज कांग्रेस सत्ता में होती। माहरा ने भरोसा जताया कि इस बार अनुशासन समिति तथ्यों के आधार पर जांच करेगी और उसी हिसाब से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी।

करन माहरा ने दावा किया कि उनका वीडियो वायरल करने वाले कौन हैं और कैसे साजिश रची गई इसके तमाम सबूत भी जुटा लिए गए हैं। करन माहरा ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि उनका निशाना प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र शाह पर है क्योंकि अनुशासन‌ समिति ने राजेंद्र शाह को ही कारण बताओ नोटिस भेजा है। बहरहाल माहरा के बयान के बाद एक बार फिर कांग्रेस की अंदरूनी सियासत गर्म होने के आसार हैं। वहीं पीसीसी चीफ ने एक दिन‌ का मौन व्रत रखकर प्राश्चित करने की बात भी कही है। करन माहरा ने कहा कि उनके एक वायरल बयान की वजह से अंकिता की लड़ाई का मुद्दा डायवर्ट हुआ और जो लोग घरों में सोए थे वो भी बयानबाजी करने लगे। इसीलिए एक दिन का मौन व्रत रखकर माफी मांगेंगे। करन‌ माहरा का गढ़वाल के लोगों को लेकर दिया गया बयान काफी वायरल हुआ है, जिस पर बीजेपी समेत कांग्रेस के भी कई नेता माहरा से माफी मांगने को कह रहे हैं।

जेल में छापेमारी, मोबाइल और चाकू बरामद

जेल में छापेमारी, मोबाइल और चाकू बरामद

आसिफ   

नई दिल्ली। दिल्ली के अति सुरक्षित माने जाने वाले तिहाड़ और मंडोली जेल में पिछले दिनों तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें जमीन में दबे हुए मोबाइल फोन और चाकू बरामद हुए हैं। तिहाड़ जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों को तीन स्मार्टफोन और दो कीपैड वाले फोन मिले हैं। तिहाड़ जेल के अतिरिक्त राष्ट्रीय राजधानी के मंडोली जेल में भी तलाशी अभियान चलाया गया, जहां से मोबाइल और दम भरने के लिए बनाई गई हैंडमेड सिगरेट बरामद की गई।

तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक 25 जुलाई को जेल में एक खुफिया जानकारी के आधार पर सेंट्रल जेल नंबर 3 (तिहाड़) में तलाशी ली गई। गहन तलाशी अभियान के दौरान खुफिया सूचनाओं के आधार पर कई स्थानों पर जमीन में लगभग 2 से 3 फीट खुदाई करने के बाद मोबाइल फोन और दूसरी प्रतिबंधित वस्तुओं की बरामदगी की गई। इसमें तीन स्मार्ट मोबाइल फोन, दो कीपैड मोबाइल फोन, दो डेटा केबल, एक एडॉप्टर, एक चाकू और एक सुआ शामिल है।

इसके अलावा 26 जुलाई को सेंट्रल जेल नंबर 11 (मंडोली) में एक और तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें 3 सिम के साथ 3 कचौड़ा मोबाइल और दम के लिए हाथ से बने सिगरेट जैसे अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किए गए। मामले को आगे की जांच और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि सहायक अधीक्षक सुजीत, अविश तोमर, राजेश दहिया, रविंदर यादव, राम निवास और केन्द्रीय कारागार संख्या-3 के त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के कर्मचारी भी इस दौरान मौके पर तैनात थे।

तेजाब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध संभव नहीं

तेजाब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध संभव नहीं  

मोमिन अहमद  

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को शहर में तेजाब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया। उच्च न्यायालय ने कहा कि इससे उन कारोबारों तथा लोगों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है जिन्हें वैध उद्देश्यों के लिए इसकी जरूरत पड़ती है।

उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को तेजाब की बिक्री के लिए मौजूदा नियमों तथा नियमनों को सख्ती से लागू करने तथा अपराध के लिए इसके दुरुपयोग को रोकने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने कहा कि नियमों का पालन न किए जाने या तेजाब की गैरकानूनी बिक्री के मामलों में प्राधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ त्वरित तथा निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए। इसने कहा कि तेजाब की गैरकानूनी बिक्री या दुरुपयोग में शामिल पाए जाने वाले लोगों पर सख्त जुर्माना लगाकर राज्य प्राधिकारी प्रभावी तरीके से इससे निपट सकते हैं।

नियमों पर सख्ती से अमल जरूरी

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि इस मुद्दे पर लगातार सतर्कता तथा प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक नियामक तंत्र मौजूद है, लेकिन हमें लगता है कि और कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। दिल्ली जहर कब्जा और बिक्री नियम 2015 में ऐसे प्रावधान हैं, जिसमें तेजाब की बिक्री ऐसे विक्रेताओं को करने की इजाजत दी गई है, जिन्हें प्राधिकरण ने लाइसेंस दिया है। लाइसेंस केवल उन आवेदकों को दिया जाता है जो निर्धारित प्रावधानों का अनुपालन करते हैं। दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरुला की पीठ ने कहा, ‘‘इन प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए और राज्य को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि तेजाब अपराधियों के हाथों में न जाए। साल 2015 के नियमों को हटाने या पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश देने के बजाय, हम दिल्ली सरकार को मौजूदा कानूनी रूपरेखा का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश देते हैं।’’

पत्नी ने पति के कुल्हाड़ी से 5 टुकड़े किए

पत्नी ने पति के कुल्हाड़ी से 5 टुकड़े किए   

संदीप मिश्रा   

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश जिले में एक महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी से हत्या करने और उसके शरीर को पांच टुकड़ों में काटने की बात कबूल की है। मृतक की पहचान गजरौला क्षेत्र के 55 वर्षीय रामपाल के रूप में हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार रामपाल की पत्नी दुलारो देवी अपने पति के दोस्त के साथ भाग गई थी। वह एक महीने पहले गांव लौट कर आई और अपने बेटे को पति के लापता होने की जानकारी दी। पड़ोस में ही अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहने वाले रामपाल के बेटे सोनपाल ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर दुलारो देवी को हिरासत में ले लिया था और उसके पति के बारे में पूछताछ की थी। जिसके बाद महिला ने पुलिस को बताया कि उसने रविवार की रात को सोते समय रामपाल की हत्या कर दी थी।पुलिस को उसने यह भी बताया कि उसने शरीर के अंगों को पास के ही नहर में फेंक दिया था। पुलिस रामपाल के शरीर के अंगों को निकालने के लिए गोताखोरों की मदद ले रही है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

सेमीकंडक्टर निर्माण में 50 फ़ीसदी वित्तीय सहायता

सेमीकंडक्टर निर्माण में 50 फ़ीसदी वित्तीय सहायता 

अखिलेश पांडेय  

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रौद्योगिकी कंपनियों को 50 प्रतिशत वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने शुक्रवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने सेमीकंडक्टर उद्योगों को हर तरह की सुविधाएं दी हैं।

मोदी ने गांधीनगर में 'सेमीकॉन इंडिया 2023' सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि देश में सेमीकंडक्टर उद्योग की वृद्धि के लिए एक पूरा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ''हम सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रोत्साहन की पेशकश कर रहे थे।

अब इसे बढ़ा दिया गया है, और अब प्रौद्योगिकी फर्मों को भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत वित्तीय सहायता मिलेगी।'' मोदी ने कहा कि भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग तेजी से वृद्धि करेगा। उन्होंने कहा, ''एक साल पहले, लोग पूछते थे कि उन्हें भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश क्यों करना चाहिए, और अब वे ही पूछते हैं कि भारत में निवेश क्यों नहीं करना चाहिए।

'उन्होंने कहा कि दुनिया को एक भरोसेमंद चिप आपूर्ति श्रृंखला की जरूरत है। मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर डिजाइन पर पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए भारत में 300 विद्यालयों की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि दुनिया में हुई प्रत्येक औद्योगिक क्रांति अलग-अलग समय में लोगों की आकांक्षाओं से प्रेरित थी और उनका मानना है कि अब जो चौथी औद्योगिक क्रांति देखी जा रही है, वह भारत की आकांक्षाओं से प्रेरित है।

पूर्व बलूचिस्तान पीएम ने स्वतंत्रता की प्रार्थना की

पूर्व बलूचिस्तान पीएम ने स्वतंत्रता की प्रार्थना की

सुनील श्रीवास्तव   

नई दिल्ली/देहरादून। प्रधानमंत्री डॉ नायला कादरी पाकिस्तान से बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की गुहार लगाने मां गंगा की शरण में पहुंची हैं। वह यहां पर चौधरी चरण सिंह वीआईपी घाट पर मां गंगा का विशेष पूजन हवन और दुधाभिषेक कर बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की प्रार्थना कर रही हैं।

धर्मनगर हरिद्वार पहुंचने पर उन्होंने विशेष बातचीत में पाकिस्तान के आतंक के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया हैं। प्रधानमंत्री डॉ नायला कादरी ने आरोप लगाया कि जो काम ब्रिटिश सरकार करती थी, अपनी स्वार्थ सिद्धि को अब वही काम चीन कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने परमाणु परीक्षण सहित चीन को हर कार्य के लिए अपनी भूमि के उपयोग की अनुमति दे दी है।

बलूचिस्तान के नागरिकों के साथ हो रही बर्बरता

भावुक होते हुए प्रधानमंत्री डॉ नायला कादरी ने कहा कि इस वक्त बलूचिस्तान के नागरिकों के साथ जो हो रहा है उसके बारे में विश्व सोच भी नहीं सकता है। उसकी सोच से कहीं अधिक वहशीपना वहां के नागरिकों के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह के कृत्य कोई किसी इंसान के साथ नहीं किया जा सकता।

लड़कियों की बॉडी को मशीन से ड्रिल किया जा रहा है

बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री डॉ नायला कादरी ने आरोप लगाया कि वहां लड़कियों की बॉडी को मशीन से ड्रिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ बर्बरता की जा रही है। पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में दुष्कर्म की  फैक्ट्री खोल दी है। यहां महिलाओं को सिर्फ एक खिलौने की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। एक प्रश्न के उत्तर में बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री डॉ. नायला कादरी बलोच ने कहा कि बलूचिस्तान का बच्चा-बच्चा दहशतगर्दों और पाकिस्तान के अवैध कब्जे से आजादी चाहता है। पाकिस्तान ने यहां की जनता के साथ जो व्यवहार किया है उसे बयां कर पाना भी मुश्किल है।

हंगामे के बीच लोकसभा में 3 विधेयक पारित   

हंगामे के बीच लोकसभा में 3 विधेयक पारित   

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे के बीच खान एवं खनिज (संशोधन एवं विनियमन) विधेयक 2023, नेशनल नर्सिंग एवं मिडवाइफ कमीशन विधेयक, 2023 और नेशनल डेन्टल कमीशन विधेयक, 2023 ध्वनिमत से पारित किये गये।

कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने खान एवं खनिज (संशोधन एवं विनियमन) विधेयक 2023 सदन में पेश किया, जिसे मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के दौरान ध्वनिमत से पारित किया गया। इसी बीच, जोशी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण विधेयक है और यह ‘गेम चेन्जर’ हो सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में कोयला क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि एनर्जी क्षेत्र काे आत्मनिर्भर बनाना है, इसके लिए अनेक जरूरी कार्य करने होंगे। मोदी सरकार के कार्यकाल में खनिज राजस्व में भारी बढ़ोतरी हुई है।

सदन में नेशनल नर्सिंग एवं मिडवाइफ कमीशन विधेयक 2023 और नेशनल डेन्टल कमीशन विधेयक 2023 पेश करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आमजन से जुड़े ये बहुत महत्वपूर्ण विधेयक हैं। इनके पारित होने से जनता को बहुत सहूलियतें होंगी। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच ही तीनों विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिये गये।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...