सोमवार, 24 जुलाई 2023

केंद्रीय मंत्री से योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा

केंद्रीय मंत्री से योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा

इकबाल अंसारी 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से भेंट की। इस दौरान उन्हें कंडाली (बिच्छु घास) से बनी स्टॉल व राज्य के स्थानीय उत्पाद भेंट किए एवं उनसे प्रदेश के विभिन्न राजमार्गों, रोपवे, सड़कों के चौड़ीकरण और टनल निर्माण सम्बंधित विभिन्न विषयों सहित प्रस्तावित नवीन योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर उनसे CIRF के ₹250 करोड़ के प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान करने, उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा से क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रीय राजमार्गों को सुचारू किए जाने, राष्ट्रीय राजमार्ग-109 सुधार एवं चौड़ीकरण कार्य के लिये उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेन्सी के रूप में नामित किये जाने की स्वीकृति प्रदान किए जाने का भी अनुरोध किया।

साथ ही मसूरी की महत्वपूर्ण 02-लेन टनल परियोजना, देहरादून रिंग रोड निर्माण कार्य सहित जौलजीबी मार्ग के चौड़ीकरण, पिथौरागढ़ से जौलिंगकांग के मध्य टनल निर्माण, दारमा घाटी एवं जोहार घाटी को जोड़ने के उद्देश्य से इनके मध्य सिपू से तोला तक टनल निर्माण, मिलम (पिथौरागढ़) से लप्थल (चमोली) तक टनल निर्माण सहित विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु आग्रह किया। माननीय केंद्रीय मंत्री जी द्वारा उक्त प्रस्तावों पर सहमति एवं सकारात्मक आश्वासन दिया है।

मणिपुर सीएम पर अपराधिक मुकदमे की जरूरत

मणिपुर सीएम पर अपराधिक मुकदमे की जरूरत   

श्रीराम मौर्य  

देहरादून। मणिपुर मामले में सियासत शुरू हो गई है। इस मामले में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने मणिपुर के मुख्यमंत्री को हटाकर उन पर आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की है।

पूर्व सीएम का मणिपुर घटना पर बड़ा बयान

मणिपुर को लेकर देशभर में राजनीति शुरू हो गई है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत का इस पर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मणिपुर में हुई घटना की लोकतांत्रिक और सभ्य समाज में कल्पना भी नहीं की जा सकती।

मणिपुर में वोटों के लिए बीजेपी ने दो समुदाय को लड़ाया

भारतीय जनता पार्टी ने और मणिपुर की सरकार ने वोटों की राजनीति के लिए दो समुदायों कुकी और मैतई को आपस में लड़वाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि भाजपा मणिपुर में वोटरों के साथ ऐसा एलांइस बनाना चाहती है जिसमें भाजपा जीतती रहे।

मणिपुर सरकार को किया जाए बर्खास्त

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मणिपुर में हुए महिलाओं के साथ अमानवीय अत्याचार को बर्बरता पूर्ण बताया। हरीश रावत ने कहा कि अगर मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री गंभीर हैं तो तुरंत माफी मांगते हुए मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करें।

बिरेन सरकार पर दायर हो आपराधिक मुकदमा

पूर्व सीएम धामी ने कहा कि बिरेन सरकार पर वहां के दो समुदायों कुकी और मतैई को आपस में लड़ाने का दोषी मानते हुए आपराधिक मुकदमा दायर होना चाहिए।

सुबह नंगे पांव घास पर चलने के फायदे

सुबह नंगे पांव घास पर चलने के फायदे

सरस्वती उपाध्याय 

सुबह सवेरे वॉकिंग और जॉगिंग करना ओवरऑल हेल्थ के लिए अच्छा होता है। यही वजह है कि अक्सर लोग सुबह जॉगिंग करते हुए नजर आते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि सुबह सुबह ताजी हवा में हरे घास पर नंगे पांव चलने से कितना फायदा होता है।

दरअसल ये एक तरह की ग्रीन थेरेपी है। जिसे फॉलो करने से आपकी कई समस्याओं का समाधान हो सकता है। आइए जानते हैं सुबह सवेरे नंगे पांव हरे घास पर चलने के फायदे

सुबह नंगे पांव घास पर चलने के फायदे

1.सुबह सवेरे अगर आप नंगे पांव घास पर चलते हैं तो इससे आपको सुकून भरी नींद आती है। घास पर नंगे पहुंच चलना एक तरह से स्लीपिंग पिल का काम करता है। अगर आप रोज सुबह आधे घंटे नंगे पांव मॉर्निंग वॉक करते हैं तो आपके स्लीपिंग पैटर्न में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलता है।

2.नंगे पांव घास पर चलने से आपको तनाव से भी राहत मिलती है। जब आप हरे भरे एनवायरनमेंट में रहते हैं तो आपको शांति का अहसास होता है। ये आपके मूड को अपलिफ्ट करता है। दिमाक को एक्टवि करता है।

3.डायबिटीज के रोगियों के लिए हरे घास पर नंगे पांव चलना काफी फायदेमंद माना जाता है। जब आप हरियाली के बीच रहकर सांस लेते हैं तो शरीर में ऑक्सीजन की पूर्ति होती है और आप अच्छा महसूस करते हैं।

4.नियमित रूप से घास पर नंगे पैर चलने से शरीर में ब्लड का सरकुलेशन सही होता है। ये आपको दिल की बीमारियों से भी दूर रखने में मदद करता है।

5.ब्लड प्रेशर की समस्या में भी नंगे पांव घास पर चलने से फायदा मिल सकता है। इससे एक्यूपंक्चर पॉइंट काफी एक्टिव हो जाता है और आपका पूरा शरीर एक्टिव हो जाता है, जिससे हेल्दी रहने में मदद मिलती है।

6.रोज सवेरे नंगे पांव घास पर चलने से आंखों की रोशनी तेज हो सकती है। दरअसल चलते वक्त आपकी बॉडी का पूरा प्रेशर पैरों के अंगूठे पर होता है, जिस कारण आंखों की रोशनी बढ़ती है। हरियाली से आंखों को सुकून मिलता है।

7.अगर आपके पैरों में दर्द रहता है तो भी आप सुबह सवेरे हरे घास पर चल सकते हैं। इससे पैरों की मांसपेशियों को आराम पहुंचता है और दर्द दूर होता है।

एक और ज्योति ने फिर दिया पति को धोखा

एक और ज्योति ने फिर दिया पति को धोखा 

अविनाश श्रीवास्तव 

मुजफ्फरपुर। बीते दिनों एसडीएम ज्योति मौर्य का मामला काफी चर्चा में रहा। वहीं अब एक और ज्योति का मामला सामने आया है। ये ज्योति बिहार के मुजफ्फरपुर की है। बता दें बिहार की ज्योति की कहानी की शुरूआत दोस्ती से हुई जिसके बाद प्यार हुआ और फिर लव मैरिज और फिर फरेब पर जाकर खत्म हुई। 

जिस पति प्रिय रंजन ने कर्ज लेकर और जमीन बेचकर पत्नी ज्योति की पढ़ाई में मदद की। दरोगा भर्ती की तैयारी कराई और सेंटर मैनेज करने के लिए पत्नी ज्योति और उसके प्रेमी को 10-10 लाख रूपए दिए लेकिन अब दरोगा बनने के बाद वही पत्नी ज्योति अपने पति प्रिय रंजन के साथ रहने से इंकार कर रही है। वहीं अब ये कहानी जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी तक पहुंच गई है। बता दें ज्योति और उसका प्रेमी एक साथ कोचिंग करते थे इस दौरान दोनों में दोस्ती थी और दोनों ही एक साथ दारोगा भी बने हैं। 

बता दें मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड के निवासी प्रिय रंजन और ज्योति की पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों ने 2009 में लव मैरिज कर ली। जिसके बाद ये दोनों दिल्ली में रहने लगे। जहां प्रिय रंजन रियल स्टेट का काम करता था, तो वहीं पत्नी ज्योति एक बैंक में नौकरी करती थी। साल 2012 में ज्योति ने बीपीएससी की तैयारी शुरू की और फिर गुड़गांव में कोचिंग करने लगी। 

बता दें नोटबंदी के बाद प्रिय रंजन का काम ठप पड़ गया और फिर दोनों मुजफ्फरपुर अपने घर लौट आए लेकिन ज्योति की बीपीएससी की तैयारी तब भी जारी रही। मुजफ्फरपुर में ज्योति ने कोचिंग भी शुरू कर दी, जहां उसकी मुलाकात सोमेश्वर नाथ झा से हुई। दोनों में पहले दोस्ती हुई जो धीरे - धीरे प्यार में तब्दील हो गई। वहीं इस बात की भनक प्रियरंजन को नहीं थी। साल 2019 में ज्योति और सोमेश्वर दोनों का बिहार पुलिस में सेलेक्शन हो गया। नौकरी लगते ही ज्योति का बर्ताव बदल गया। उसने अपने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया।

एटीएस ने 16 रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया

एटीएस ने 16 रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया

अश्वनी उपाध्याय

हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में

मेरठ से आई एटीएस ने हापुड़ के धौलाना में छापा मारा। टीम के अफसरों ने गांव खिचरा के आसपास अलग-अलग फैक्ट्री में काम करने वाले लगभग 16 रोहिंग्याओं को पकड़ा है। टीम उन्हें लेकर थाने आ गई। धौलाना थाना क्षेत्र में गांव खिचरा में सोमवार की सुबह मेरठ यूनिट के 7 सदस्य टीम के अफसर ने छापामार कार्यवाही की टीम ने अलग अलग फैक्ट्री में कार्य करने वाले 16 रोहिंग्या पकड़े हैं। टीम उन्हें लेकर थाने आ गई। टीम उनसे पूछताछ में जुटी है। फिलहाल उनके दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि टीम ने छापामार कार्यवाही की है। कुछ रोहिंग्या को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है।

स्मार्ट मीटर के लिए 7,593 करोड़ का ठेका

स्मार्ट मीटर के लिए 7,593 करोड़ का ठेका

हरिओम उपाध्याय   

लखनऊ। जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड (जीपीयूआईएल) ने सोमवार को कहा कि उसकी सहायक कंपनी जीएमआर स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन को उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 7,593 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

इस स्मार्ट मीटर परियोजना को भारत सरकार की संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत सुरक्षित किया गया है। कंपनी ने बताया, ''सहायक कंपनी जीएमआर स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को 7,593 करोड़ रुपये का प्रतिष्ठित ठेका मिला है।

डीबीएफओओटी (डिजाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व, परिचालन और हस्तांतरण) मॉडल के तहत मिले ठेके में दो बिजली वितरण कंपनियों- दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीयूवीवीएनएल) में 75.69 लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं।

'' इस परियोजना के दायरे में राज्य के 22 जिले शामिल हैं, जिनमें वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, मथुरा और अलीगढ़ प्रमुख हैं। जीएमआर समूह के चेयरमैन (ऊर्जा) श्रीनिवास बोम्मिडाला ने कहा, ''ये उपलब्धि ग्राहक-केंद्रित वृद्धि रणनीति के साथ हरित और प्रौद्योगिकी-आधारित ऊर्जा व्यवसाय में आगे बढ़ने की जीएमआर की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

पति को बांधकर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म

पति को बांधकर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म 

अविनाश श्रीवास्तव

अररिया। जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है, जहां पति को एक खूंटे में बांधकर बदमाशों ने उनके सामने उनकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, 31 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शनिवार करीब आधी रात को जब हम सभी सो रहे थे, तभी गांव के ही कुछ युवकों ने घर के दरवाजे की कुंडी बजाई। पति घर के अंदर से कौन है, पूछ ही रहे थे कि दरवाजा तोड़कर तीन युवक घर के अंदर घुस गये।

इसके बाद दोनों पति-पत्नी के साथ पिटाई की और विरोध करने पर पति को रस्सी द्वारा खूंटे से बांध दिया। आरोप है कि बदमाशों का जब इससे भी मन नहीं भरा तो, महिला के साथ तीनों युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। महिला द्वारा मचाए शोर को सुनकर आसपास के ग्रामीण जब पहुंचे तब युवक भागने लगे। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने एक आरोपी को दौड़कर पकड़ लिया। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, सामूहिक दुष्कर्म मामले में थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त एक आरोपी राजा कुसियेत को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...