रविवार, 16 जुलाई 2023

आकाशीय बिजली गिरने से 20 भेड़ों की मौत 

आकाशीय बिजली गिरने से 20 भेड़ों की मौत 

संदीप मिश्र 

सोनभद्र। जनपद के चोपन थानाक्षेत्र में बीती रात में हुई तेज बारिश के समय में गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 20 भेड़ों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रो ने बताया कि अदलगंज गांव निवासी रामजतन, शिवकुमार ,रामबली ,रामदयाल, जगन्नाथ पाल ,बलवंत पाल रामवृक्ष पाल ,गणेश पाल और शिवनारायण पाल आदि लोगों की भेड़ रात में एक ही जगह एक साथ खड़ी थी। देर रात शुरू हुई बरसात एवं गरज चमक के बीच आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 20 भेड़ उसकी चपेट में आ गए, जिससे की मौत हो गई इतनी बड़ी संख्या में मवेशियों के मौत के बाद मालिकों में हड़कम्प मच गया। पीड़ितों के घटना की जानकारी पुलिस को दिया है।

फिल्म जेलर के गाना 'हुकुम' का ट्रेलर रिलीज

फिल्म जेलर के गाना 'हुकुम' का ट्रेलर रिलीज

कविता गर्ग 

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की आने वाली फिल्म जेलर के गाना हुकुम का टीजर रिलीज हो गया है। हाल ही में, फिल्म जेलर का गाना 'कावाला' रिलीज किया गया था। अब नये गाने 'हुकुम' का टीजर रिलीज किया गया है। 

टीजर में रजनीकांत को जेल से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। उनके आसपास गन और रिवाल्वर रखी नजर आ रही है। इस गाने का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है।उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, हुकुम का टीजर जारी कर दिया गया है। रजनीकांत के धमाके भी के लिए तैयार हो जाइए।

फिल्म जेलर के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार हैं। फिल्म जेलर में रजनीकांत, शिव राजकुमार, रम्या कृष्णन, योगी बाबु, वसंत रवि और विनायकन नजर आएंगे। दक्षिण भारतीय स्टार मोहनलाल इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर दिखेंगे। 

जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म जेलर इस साल 10 अगस्त को रिलीज होगी।

यूएसए: जॉर्जिया में गोलाबारी, 4 लोगों की मौत 

यूएसए: जॉर्जिया में गोलाबारी, 4 लोगों की मौत 

अखिलेश पांडेय 

वाशिंगटन डीसी/जॉर्जिया। अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में हुई गोलीबारी में लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी की घटना जॉर्जिया की राजधानी अटलांटा से लगभग 45 किमी दूर दक्षिण-पश्चिमी हेनरी काउंटी में हैम्पटन शहर के डॉगवुड लेक्स क्षेत्र में हुई। हैम्पटन पुलिस प्रमुख जेम्स टर्नर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पीड़ितों में तीन पुरुष और एक महिला थी। उन्होंने कहा कि पुलिस जासूस कम से कम चार अपराध स्थलों की जांच कर रहे हैं। 

पुलिस अभी भी संदिग्ध की तलाश कर रही है। संदिग्ध की पहचान 41 वर्षीय स्थानीय निवासी आंद्रे लॉन्गमोर के रूप में हुई है। हैम्पटन पुलिस विभाग ने संदिग्ध की एक तस्वीर और विवरण जारी किया, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह 2017 काली जीएमसी अकाडिया चला रहा था और एक काली हैंडगन ले जा रहा था। 

अधिकारियों ने गोलीबारी के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से पुलिस से संपर्क करने की अपील की है।

बारिश-भूस्खलन से कई लोग मरे, कई लापता

बारिश-भूस्खलन से कई लोग मरे, कई लापता

सुनील श्रीवास्तव 

सियोल। दक्षिण कोरिया में भारी बारिश और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 30 से अधिक हो गई है, जबकि 10 से अधिक लोग लापता हैं। द. कोरिया की न्यूज एजेंसी द्वारा रविवार को यह जानकारी दी गई। इससे पहले एजेंसी ने शनिवार को केंद्रीय आपदा एवं सुरक्षा प्रतिवाद मुख्यालय का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया था कि बाढ़ और भूस्खलन के बीच कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, सात घायल हो गए और तीन लापता हैं।

आपदा अधिकारियों ने रविवार को कहा कि मरने वालों की संख्या 32 है। सबसे अधिक मौतें द. कोरिया के दक्षिण-पूर्वी प्रांत उत्तरी ग्योंगसांग में हुई हैं, जहां भूस्खलन और इमारत ढहने से 17 लोगों की जानें गई हैं अधिकारियों के मुताबिक दस से अधिक लोग लापता हैं और 13 शहरों और प्रांतों में 7,500 से अधिक लोगों को उनके घरों से निकाला गया है। द. कोरिया में 200 से अधिक सड़कें बंद हैं और सभी ट्रेनों का परिचालन निलंबित कर दिए गए हैं। रविवार को कुल 12 उड़ानें रद्द कर दी गईं।

युवती की मांग में सिंदूर भरकर, दुष्कर्म किया 

युवती की मांग में सिंदूर भरकर, दुष्कर्म किया 

संदीप मिश्र 

गोरखपुर। घर से मंदिर जाने के लिए निकली युवती का पड़ोस में किराये पर रहने वाले देवरिया के युवक ने अपहरण कर लिया। आरोप है कि मांग में सिंदूर भरकर दुष्कर्म किया। चार दिन तक झरना टोला के एक मकान में बंधक बनाए रखा। गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी रामगढ़ताल थाना पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दो दिन पहले युवती को बरामद कर लिया। पीड़ित का बयान दर्ज करने के बाद अपहरण व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर देवरिया जिले के रहने वाले आरोपित प्रियांशु सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

मां के साथ रामगढ़ताल क्षेत्र में रहता है आरोपित

प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ताल शशिभूषण राय ने बताया कि देवरिया जिले के राघवनगर कालोनी में रहने वाला प्रियांशु सिंह निजी कंपनी में काम करता है। रामगढ़ताल क्षेत्र में किराये पर वह मां के साथ रहता है। पड़ोस की युवती से उसकी जान पहचान थी। चार दिन पहले मंदिर जाने के लिए निकली युवती को घुमाने के बहाने प्रियांशु साथ ले गया और झरना टोला स्थित मकान में बंधक बना लिया।

जबरन सिंदूर भरने के बाद की हैवानियत

आरोप है कि मांग में जबरन सिंदूर भरने के बाद उसने युवती से दुष्कर्म किया। देर शाम तक युवती के घर न पहुंचने पर खोजबीन में जुटे स्वजन ने रामढ़ताल थाने में गुमशदुगी दर्ज कराई। इस दौरान प्रियांशु ने किराये का कमरा छोड़ दिया और मां के साथ झरना टोला में रहने लगा। संदेह के आधार पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से जांच शुरू की तो भेद खुल गया।

जिनके दस्तावेज बाढ़ में बहे, उनके लिए शिविर

जिनके दस्तावेज बाढ़ में बहे, उनके लिए शिविर

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि सरकार उन लोगों के लिए विशेष शिविर लगाएगी, जिनके आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बाढ़ के पानी में बह गए हैं। केजरीवाल ने उत्तरी दिल्ली के मोरी गेट में एक राहत शिविर का दौरा करने के दौरान यह घोषणा की।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, “सरकार उन लोगों के लिए विशेष शिविर लगाएगी, जिनके आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बाढ़ के पानी में बह गए हैं। हम छात्रों के लिए फिर से स्कूल की वर्दी और किताबों की व्यवस्था करेंगे।” मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार जलभराव की समस्या से जूझ रही सड़कों से पानी निकाल रही है और प्रभावित इलाकों में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।

दिल्ली में रविवार को दोपहर एक बजे तक यमुना नदी का जलस्तर घटकर 205.85 मीटर पर आ गया था। जब केजरीवाल से पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी (आप) बेंगलुरु में सोमवार और मंगलवार को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी, तो उन्होंने कहा कि राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) इस पर फैसला करेगी।

कांग्रेस ने शनिवार को संकेत दिया था कि वह दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण को लेकर केंद्र के अध्यादेश का विरोध करेगी और ‘आप’ का साथ देगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को कहा, “मुझे लगता है कि वे (‘आप’ नेता) कल बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। जहां तक अध्यादेश का सवाल है, हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है। हम इसका समर्थन नहीं करेंगे।”

लोकतंत्र खतरे में, संविधान को नकारा: गादरे

लोकतंत्र खतरे में, संविधान को नकारा: गादरे


भारत में अलग-अलग परंपरा विविधता भाषाओं के देश में सर्वोच्च पद महामहिम राष्ट्रपति को मंदिर में नहीं घुसने दिया जाता यूसीसी के नाम पर लोकतंत्र खतरे में: गादरे

(बहुजन मुक्ति पार्टी का कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम में जोरदार सोहार्द पूर्ण भाईचारा कायम करने पर एकजुट)

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। भारत देश में अलग-अलग विविधता परम्परा भाषाओं के देश में सर्वोच्च पद महामहिम राष्ट्रपति को मंदिर में नहीं घुसने दिया जाता, यूसीसी के नाम पर लोकतंत्र खतरे में, संविधान को नकारा जा रहा है।

बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे, गाजियाबाद जिला कोर्डिनेटर नीरज पटेल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिद्धार्थ जिला उपाध्यक्ष रवि गौतम उपस्थित साथियों का एक-दूसरे का सौहार्द पूर्ण भाईचारा कायम करते हुए सम्मान किया गया।

बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे ने कहा कि सरकार केंद्र की हो या प्रदेश की हर मुद्दे पर फेल हो चुकी है। पिछड़ों अति पिछड़ों को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति ही नहीं, अल्पसंख्यकों को फूल बरसाकर लालायित कर पाखंडवाद बाबावाद गुलाम गिरी व्यवस्था की और अग्रसर कर रही है।

 लेकिन आज समाज को शिक्षित करने की जरूरत है। आज मंहगाई बेरोजगारी ऊंच-नीच पाखंडवाद बाबावाद गुलाम गिरी अत्याचार भ्रष्टाचार निजीकरण जैसी समस्या सर चढ़ कर चर्म सीमा लांघ चुकी है। लेकिन सरकार धर्म-कर्म हिंदू मुस्लिम के मुद्दों में उलझाकर भारत के मूल निवासियों को हक अधिकारों से वंचित कर रही है।

सर्वोच्च पद महामहिम राष्ट्रपति जी को मंदिर में नहीं घुसने दिया जाता और यूसीसी के मुद्दों में उलझाकर भारतीय संविधान को नकारने का काम किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिला गाजियाबाद की कार्यकारिणी में बहुजन मुक्ति पार्टी का परिवार बढ़ाते हुए जिला उपाध्यक्ष के पद पर नसीमुद्दीन सैफी, मोदीनगर विधानसभा अध्यक्ष चौधरी नसीम और चौ अब्दुल वहीद मुल्ला जी चौ महफूज को सलाह‌कार के पद पर मनोनीत किए गए। दर्जनों ने सदस्यता ग्रहण की और लोकतंत्र बचाने की शपथ ली। 

जिला संयोजक नीरज पटेल ने कहा कि आज हमें यूसीसी की जरूरत ही नहीं है। लेकिन देश के मंदिरों से जनता के आभूषणों को लूटा गया देश से दर्जनों लोगों को ऋण देकर भगाया गया हिंदू कोई जाति ऊंचा नीचा बनाकर आजादी के नाम पर कलंक है।  जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ ने कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई जैन आदि भारत के मूल निवासियों को आपस में लड़ाकर 3% के मनुवादी षड्यंत्रकारी देश की सत्ता पर काबिज हो गए हैं।

कार्यक्रम में लोकेश जसवंत सिंह मोहम्मद असलम एडवोकेट सरिता मोहम्मद फुरकान सुहेल अहमद इदरीसी फोजान सैफी, नूर मोहम्मद आरिफ खान राजू भाई मेहरबान अली रियासत सुखदेव सिंह सुरेश कश्यप महेंद्र वर्मा आदि ने अपने अपने विचार रखे।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...