बुधवार, 5 जुलाई 2023

1 लाख 10 हजार कावड़ियों ने गंगा जल भरा 

1 लाख 10 हजार कावड़ियों ने गंगा जल भरा   

श्रीराम मौर्य   

हरिद्वार। सावन के महीने के आगाज के साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेले का भी शुभारंभ हो गया है। शिव भक्तों के बम-बम भोले के जयकारों से धर्मनगरी गुंजायमान है। सावन महीने के शुरू होने के साथ ही कल एक लाख दस हजार कांवड़ यात्रियों ने गंगा पूजन के बाद जल भरा।

सावन के महीने की शुरूआत मंगवार से हो गई है। मंगलवार से ही हरिद्वार में कांवड़ मेले की भी शुरूआत हो गई है। यूं तो हरिद्वार में एक हफ्ते पहले से ही कांवड़ यात्रियों का यहां आना शुरू हो गया था लेकिन कल से भक्तों की भारी भीड़ यहां उमड़ रही है। बम-बम भोले के जयकारों से धर्मनगरी गूंज रही है।

एक लाख दस हजार कांवड़ यात्रियों ने भरा जल

मंगलवार को सावन महीने के पहले दिन दूर-दराज से आए एक लाख दस हजार कांवड़ यात्रियों ने गंगा पूजन के बाद मां गंगा का जल भरा। बम-बम भोले और हर-हर शंभू के जयकारों के बीच गंगा जल भर कर कांड़यात्रियों ने कांवड़ उठाई और लंबे-लंबे डग भरते हुए अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए।

घाटों पर हर तरफ नजर आए कांवड़िए

धर्मनगरी में हरकी पैड़ी समेत तमाम घाटों पर जहां तक नजर जा रही है वहां तक भगवाधारी कांवड़िए ही नजर आ रहे हैं। पहले ही दिन भक्तों की भीड़ हरिद्वार में उमड़ी। जल भरने के लिए सबसे ज्यादा कांवड़िए दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश से आए थे। इनमें ज्यादातर कावड़िए पैदल गंगा जल लेकर अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए। गंगाजल लेकर कांवड़ियों को नहर पटरी मार्ग से वापस भेजा जा रहा है।

मंदिर में मांस फेंक माहौल बिगाड़ने का प्रयास

मंदिर में मांस फेंक माहौल बिगाड़ने का प्रयास

संदीप मिश्रा  

बरेली। हाफिजगंज में क्षेत्र के सनेकपुर गांव में मंदिर में मीट के टुकड़े फेंककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना पर पहुंची भारी मात्रा में पुलिस फोर्स वहां पहुंची है।

थाना नवाबगंज के हाफिजगंज के गांव सनेकपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया। जब वहां के शिव मंदिर में पूजा करने आए लोगों ने मीट के टुकड़े पड़े देखे। मंदिर में मीट के टुकड़े पड़े देखकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर सीओ चमन सिंह चावड़ा भारी फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए।सांप्रदायिक दंगे की आशंका से गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

2 साल पहले भी किया गया था माहौल बिगाड़ने का प्रयास

बताया जा रहा है गांव में मुस्लिम आबादी ज्यादा है। अब से 2 साल पहले भी इसी मंदिर का गेट तोड़कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। अब सावन शुरू होते ही फिर से गांव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

नवजात व मां को बंद करके भूखा रखा: यातना

नवजात व मां को बंद करके भूखा रखा: यातना 

आदर्श श्रीवास्तव  

पीलीभीत। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को नवजात के साथ कमरे में बंद करके भूखा रखा। उसके बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया। दूसरे ही दिन पति दो लोगों संग मायके आया और बच्चे को भी छीन के भाग गया। पुलिस ने पति समेत आठ पर रिपोर्ट दर्ज की है।

दर्ज की गई रिपोर्ट में पीड़ित रामसेवक ने बताया कि उनकी पुत्री सीमा की शादी सोलह अप्रैल 2020 को  कमलेश से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने पति के लिए टेंपो खरीदने को डेढ़ लाख रूपए की मांग रख दी। जब पीड़िता ने असमर्थता जताई तो ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे।  14 अगस्त 2021 को विवाहिता ने एक पुत्र को जन्म दिया। इसका खर्च भी मायके वालों ने ही उठाया। 

आरोप है कि मांग पूरी कराने के लिए ससुरालियों ने विवाहिता को बच्चे संग कमरे में बंद करके कई दिन भूखा भी रखा। एक जुलाई को मारपीट करने के बाद उसे घर से निकाल दिया। इस दौरान बच्चे को भी पीटा गया। दूसरे दिन पति दो साथियों संग मायके आया। तमंचा दिखाकर धमकाया और बच्चे को लेकर भागने लगा। शोर पर स्थानीय लोगों ने घेराबंदी की लेकिन आरोपी भाग गए।  पुलिस ने पति कमलेश, मंजू देवी, द्वारिका प्रसाद, सोमपाल, मुन्नी देवी, जयमंती देवी और दो अज्ञात पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली गलौज, धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की है।

उत्तराखंड: 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट  

उत्तराखंड: 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट    

श्रीराम मौर्य   

देहरादून। उत्तराखंड में जहां बारिश कहर बरसा रही है। कई मार्ग बाधित है तो वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। देहरादून सहित सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने 7 जुलाई तक में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 8 से 14 जुलाई तक आंशिक बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश में आज मौसम विभाग ने आज देहरादून, टिहरी ,पौड़ी ,बागेश्वर नैनीताल ,चमोली और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधान एवं सुरक्षित रहने की अपील की है उस स्टॉक भारी बारिश के चलते संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की आशंका है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान भी मौसम विभाग ने दिया है। 8 जुलाई तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया गया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जुलाई के दूसरे और तीसरे हफ्ते में मानसून कमजोर पड़ सकता है, जिससे तापमान में वृद्धि होगी। महीने के अंतिम सप्ताह में फिर से अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह का कहना है कि मानसून में हर साल बदलाव की स्थिति बनती है। उससे कहीं अच्छी तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना रहती है। जुलाई में मानसून कमजोर होने की संभावना है।

धामी ने गृहमंत्री और पीएम से मुलाकात की   

धामी ने गृहमंत्री और पीएम से मुलाकात की   

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली/देहरादून। धामी का दिल्ली दौरा चर्चा का विषय बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार शाम को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

राजनीतिक गलियारों में धामी मंत्रिमंडल में विस्तार व फेरबदल की चर्चा को तेजी से हवा मिली है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार व फेरबदल के साथ ही दायित्व वितरण की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकते हैं। धामी कैबिनेट के विस्तार पर कई दिनों से चर्चा थी। अब एक बार फिर से इस मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

गृह मंत्री से भी हुई मुलाकात

नई दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद उन्होंने भाजपा अध्यक्ष नड्डा से भेंट कर राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में बढ़ाए गए कदमों की जानकारी दी। साथ ही राज्य से जुड़े अन्य विषयों पर भी विमर्श किया।

मंत्रिमंडल में रिक्त पदों को भरने की उठी बात

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल में रिक्त पड़े चार पदों को भरने के साथ ही विभिन्न निगमों, प्राधिकरणों व आयोगों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य के रूप में दिए जाने वाले दायित्वों के वितरण के संबंध में भी चर्चा की। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में इन विषयों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बता दें कि मंत्रिमंडल में विस्तार और दायित्व वितरण के विषय लंबे समय से लटकते आ रहे हैं। समझा जा रहा है कि इस सिलसिले में मुख्यमंत्री ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से हरी झंडी ले ली है।

पहले प्यार, दुराचार, गर्भवती होने पर इंकार

पहले प्यार, दुराचार, गर्भवती होने पर इंकार   

श्रीराम मौर्य  

देहरादून। राजधानी देहरादून में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाली युवती के साथ वहां पढ़ने वाले छात्र ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इससे वह गर्भवती हुई तो उसका जबरन गर्भपात भी करा दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और पुलिस आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

इंस्पेक्टर कैंट संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि क्षेत्र की एक युवती कोचिंग सेंटर में पढ़ाती है। युवती के अनुसार उनके कोचिंग सेंटर में मोहित नाम का एक युवक भी पढ़ने आता था। पिछले साल जुलाई में वह उससे बात करने लगा। धीरे-धीरे दोनों में जान पहचान हो गई। कुछ दिनों बाद उसने इंस्टाग्राम पर मैसेज किए और उससे प्यार करने की बात कही।

युवती ने उसका प्रस्ताव मान लिया और उससे बात करने लगी। इसी बीच मोहित ने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। युवती भी राजी हो गई। एक दिन मोहित ने युवती से कहा कि उसकी भांजी भी युवती से घर पर ट्यूशन पढ़ना चाहती है। मोहित इसके लिए युवती को अपने घर ले गया और अपने परिजनों से मिलवाया।

युवती का आरोप है कि वहां पर मोहित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसके परिजनों ने भी उसे धमकियां दीं। इसके बाद मोहित फिर से युवती से अक्तूबर 2022 में मिला और अपने साथ एक होटल में ले गया। वहां उसने फिर से दुष्कर्म किया। कुछ दिन बाद जब वह गर्भवती हो गई तो उसने यह बात मोहित को बताई। इस पर मोहित ने उसका जबरन गर्भपात कराया और उसे गोली मारने की धमकी दी।‌

चट्टान टूट कर ऊपर गिरी, 3 लोगों की मौत 

चट्टान टूट कर ऊपर गिरी, 3 लोगों की मौत   

सुनील श्रीवास्तव   

दीमापुर। नगालैंड के दीमापुर जिले के चुमुकेदिमा में भूस्खलन के कारण पहाड़ से गिरी विशाल चट्टान ने सड़क पर खड़ी एक कार को लगभग पूरी तरह से कुचल दिया। पास में खड़ी दूसरी कार भी उसकी चपेट में आ गई। पलक झपकते ही आगे खड़ी एक और कार को एक बड़े ने पत्थर ने रौंद दिया।

जिस कार पर चट्टान सबसे पहले गिरी, उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस पूरी घटना का पांच सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो विचलित करने वाला है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने इस वायरल वीडियो की पुष्टि की है।

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने जताया दुख

सड़क पर पीछ खड़ी एक अन्य गाड़ी के डैशबोर्ड कैमरे में यह भयानक हादसा कैद हो गया। नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने हादसे पर शोक-संवेदना व्यक्त की है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ”आज शाम करीब 5 बजे दीमापुर और कोहिमा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टानें गिरने से गंभीर क्षति हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस स्थान को हमेशा ‘पकाला पहाड़’ के नाम से जाना जाता है जो भूस्खलन और चट्टानों के गिरने के लिए जाना जाता है।”

एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री रियो ने कहा, ”इमरजेंसी सेवाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार सभी कदम उठा रही है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता और मदद प्रदान की जाएगी।”

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...