सोमवार, 3 जुलाई 2023

17-18 जुलाई को होगी अगली राजनीतिक बैठक 

17-18 जुलाई को होगी अगली राजनीतिक बैठक 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों की अगली रणनीतिक बैठक 17 और 18 जुलाई को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी।

कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए सोमवार को ट्वीट किया की बिहार की राजधानी पटना में सभी विपक्षी दलों की जबरदस्त कामयाब बैठक के बाद अगली बैठक अब 17 तथा 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी।

उन्होंने कहा,“हम फासीवादी और अलोकतांत्रिक ताकतों को हराने और देश को आगे ले जाने के लिए एक मज़बूत दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के अपने अटल संकल्प पर कायम हैं।

ऊंट ने मालकिन की गर्दन पकड़कर चबाई, मौत 

ऊंट ने मालकिन की गर्दन पकड़कर चबाई, मौत 

संदीप मिश्र 

हाथरस। रोजमर्रा के सामान को लाने और ले जाने के लिए परिवार ने जिस ऊंट को लाड प्यार के साथ पाला था, उसी ऊंट ने पानी पिला रही अपनी मालकिन की गर्दन पकड़कर उसका गला जबड़े में दबाकर चबा डाला, जिससे महिला की मौत हो गई। भारी गमगीन माहौल में परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। सासनी कोतवाली क्षेत्र के बसगोई गांव में रहने वाले पप्पू बघेल ने अपनी गुजर-बसर के लिए रोजमर्रा के सामान को लाने ले जाने के लिए ऊंट पाल रखा है, जिससे खेती का सामान और ले जाने का काम लिया जाता है।

रविवार की देर शाम गर्मी के माहौल को देखते हुए पप्पू की पत्नी तोता देवी रोजाना की तरह जब ऊंट को पानी पिला रही थी तो उसी समय किसी वजह से हमलावर हुए ऊंट ने तोता देवी के ऊपर हमला बोल दिया और पानी पिला रही तोता देवी का सिर अपने जबड़े में दबा लिया और उसे चबाना शुरु कर दिया। ऊंट ने तोता देवी के शरीर के कई अन्य हिस्सों को भी बुरी तरह से चोट पहुंचाई। महिला की चीख-पुकार को सुनकर परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों से पीटकर ऊंट के मुंह से तोता देवी को छुड़ाया। लेकिन उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी।

देर शाम परिजनों ने भारी गमगीन माहौल के बीच तोता देवी का अंतिम संस्कार कर दिया। पालतू ऊंट के हमले से हुई महिला की मौत से अब पूरा परिवार और गांव के लोग हैरान एवं बुरी तरह से परेशान हैं।

रिश्वत ले रहे सीईओ को रंग हाथ गिरफ्तार किया 

रिश्वत ले रहे सीईओ को रंग हाथ गिरफ्तार किया 

मनोज सिंह ठाकुर 

उमरिया। पंचायती राज विभाग में खेले जा रहे भ्रष्टाचार के खेल को उजागर करते हुए लोकायुक्त ने अपनी टीम के साथ रिश्वत ले रहे सीईओ को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। सीईओ की गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

सोमवार को रीवा के लोकायुक्त की ओर से अपनी टीम सहयोग के साथ भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए 10 हजार रुपए की रिश्वत वसूल कर अपनी जेब में ठूंस रहे पंचायत समन्वय अधिकारी दिवाकर नारायण पटेल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ रीवा के पंचायत समन्वय अधिकारी राम लखन की ओर से लोकायुक्त को पंचायत विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिवाकर नारायण पटेल द्वारा क्रमोन्नति एवं जीपीएफ पार्ट फाइनल स्वीकृत करने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत की गई थी। 

शिकायत के बाद लोकायुक्त की ओर से अपनी टीम के साथ भ्रष्टाचारी सीईओ को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए अपना जाल फैलाया गया। जनपद पंचायत करेली प्रांगण स्थित शासकीय आवास पर जब सीईओ दिवाकर नारायण पटेल पंचायत समन्वय अधिकारी राम लखन से 10000 रूपये की रिश्वत वसूल कर रहा था तो उसी समय पहले से फील्डिंग सजाए बैठी लोकायुक्त की टीम में शामिल निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार तथा दो पंच साक्षी समेत 12 सदस्यीय टीम ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को रिश्वत जेब में रखते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। लोकायुक्त की टीम रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए सीईओ को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गई है।

रिश्वतखोर सीईओ के रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद अब भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है और लोग छापामार कार्यवाही की बाबत कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-263, (वर्ष-06) पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. मंगलवार, जुलाई 4, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:18, सूर्यास्त: 07:13। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 20 डी.सै., अधिकतम- 34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 2 जुलाई 2023

पूर्व सैनिकों ने धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल की

पूर्व सैनिकों ने धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल की


पूर्व सैनिकों ने किया धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल, रक्षा मंत्री को भेजा पत्र

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। वन रैंक वन पेंशन में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिले के भूतपूर्व सैनिकों ने सिविल लाइंस धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल की। इसके बाद रक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सिविल लाइंस थाना प्रभारी को सौंपा। वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के संरक्षक और पूर्व सूबेदार श्यामसुंदर सिंह पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पूर्व फौजियों ने वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां दूर करने के लिए हुंकार भरी। धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व सैनिकों ने नारे लगाए भारत माता की जय, वंदे मातरम, पूर्व सैनिक आए हैं नई रोशनी लाए हैं। पूर्व सैनिक की क्या पहचान सेवा साहस और सम्मान, पूर्व सैनिक जिंदाबाद, हमारी मांगे पूरी हो पूरी हो। 

संरक्षक श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन में लगभग सात विसंगतियां हैं, जिन्हें दूर करने के लिए 20 फरवरी 23 से पूर्व सैनिक जंतर मंतर दिल्ली में धरना दे रहे हैं। पूरे देश के सभी जनपद के मुख्यालयों पर आज पूर्व सैनिक धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल पर बैठ कर अपनी मांगों का ज्ञापन रक्षा मंत्री को संबोधित करते हुए दिया गया है। पहले भेजे गए ज्ञापनों का जवाब रक्षा मंत्रालय, वित्त मंत्रालय व प्रधानमंत्री कार्यालय से डाक द्वारा हमे मिले हैं, जिसमें हमारी मांग की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन मिला है।

इस मौके पर पूर्व न्यायाधीश कैप्टन डीपीएन सिंह ने मंच पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। कहा कि आप लोगों की मांग जायज है। विसंगतियों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए और शीघ्र निर्णय लेकर पूर्व सैनिकों के साथ न्याय हो। ईश्वर चंद्र तिवारी, जेबी राय, सत्यपाल श्रीवास्तव, राम शिवहरे तथा आरके जायसवाल ने अपने विचार रखें।

शिक्षकों को अगले आदेश तक कार्यमुक्त न करें 

शिक्षकों को अगले आदेश तक कार्यमुक्त न करें 


69,000 भर्ती के शिक्षकों के ट्रांसफर पर रोक

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर जनपदीय स्थानान्तरण को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 69,000 शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों को अगले आदेश तक कार्यमुक्त न किया जाए। एक जुलाई के पत्र में सचिव ने लिखा है कि 69,000 भर्ती को लेकर हाईकोर्ट के 13 मार्च के आदेश के खिलाफ स्पेशल अपील दायर की गई है।

फिलहाल हाईकोर्ट का आदेश प्रभावी है। ऐसे में एक जून 2020 की चयन सूची संशोधित होने पर अभ्यर्थियों के जिला आवंटन में परिवर्तन होने की संभावना को देखते हुए 69000 भर्ती के शिक्षकों को कार्यमुक्त न किया जाए।

बैठक, कांवड़ यात्रा की तैयारीयों पर चर्चा की

बैठक, कांवड़ यात्रा की तैयारीयों पर चर्चा की

शाहनवाज हुसैन

मुजफ्फरनगर। जहां एक तरफ कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है तो वही योगी सरकार मे मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी जिला प्रशासन की तैयारियों पर नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में आज मेरठ रोड स्थिति विकास भवन के सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने नगर पंचायतयों के अध्यक्षों और आला अधिकारियों के साथ बैठकर कांवड़ यात्रा की तैयारी पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश भी दिए। इस बैठक में चरथावल नगर पंचायत के चेयरमैन हाजी अकरम, जानसठ नगर पंचायत के चेयरमैन आबिद हुसैन, पुरकाजी नगर पंचायत के चेयरमैन ज़हीर फारुकी, चरथावल नगर पंचायत के चेयरमैन मास्टर इस्लाम मौजूद रहे।

बैठक में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा मुजफ्फरनगर में शानदार तरीके से निकले और किसी भी शिव भक्त भोले को कोई समस्या ना हो इसके लिए सड़कें पानी की सप्लाई और विद्युत सप्लाई बेहतर की जाए और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यदि कांवड़ियों को किसी तरह की असुविधा होती है तो उसकी जिम्मेदारी हमारी होगी। उन्होंने कहा कि यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन सब की मॉनिटरिंग स्वयं करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कांवड़ियों के प्रति श्रद्धा रहती है।

 मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि सबसे बड़ा सेंटर मुजफ्फरनगर है जितने भी शिव भक्त कावड़िए गौमुख और हरिद्वार से जल लेकर चलते हैं। वह हरियाणा दिल्ली पुरा महादेव जैसे स्थलों पर जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें मुजफ्फरनगर आना पड़ता है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि हम पूरे दिल से उनका स्वागत करेंगे उनका अभिनंदन करेंगे। उनको किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसकी तैयारी हम सब लोग मिलकर कर रहे हैं। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीजे संचालक और शिव भक्त कावड़ियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने डीजे का साइज कम रखें जिससे कि शहरी क्षेत्रों में किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...