शुक्रवार, 30 जून 2023

सीएम ने 'पीएम आवास' का लोकार्पण किया 

सीएम ने 'पीएम आवास' का लोकार्पण किया 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज जिले के लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई भूमि पर बने पीएम आवास का लोकार्पण किया। शुक्रवार को निर्धारित समय से कुछ विलंब से पहुंचे सीएम ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आवास का लोकार्पण किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल लीडर रोड पर औपचारिक रूप से लाभार्थियों को चाबी सौंपी। सुबह से ही बारिश होने के कारण कार्यक्रम में काफी अव्यवस्था रही।

सीएम के आगमन के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। लूकरगंज आवास से लेकर लीडर रोड तक पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

लूकरगंज में लगभग 1731 वर्ग मीटर जमीन माफिया अतीक अहमद के कब्जे में थी। शिकायत होने पर जांच हुई तो सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया। जमीन को माफिया के कब्जे से मुक्त कराया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि इस जमीन पर गरीबों का घर बनेगा। वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री खुद गरीबों के घर की आधारशिला रखने आए। तेजी से निर्माण कार्य शुरू कराया गया और अब इस जमीन पर चार-चार मंजिल के दो ब्लाक बनकर तैयार हैं जिसमें 76 फ्लैट बनाए गए हैं। इसके लिए लाटरी निकाली जा चुकी है।

आज इन लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने अपने हाथ से चाबी सौंपी तो सभी के चेहरे ख‍िल उठे। इस हाउसिंग स्कीम के निर्माण में 5.68 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। दो कमरे के फ्लैट की लागत 7.5 लाख आई है। लाभार्थियों को मात्र 3.5 लाख रुपये आसान किस्तों में देने हैं। शेष धनराशि भारत सरकार व पीडीए डेढ़-डेढ़ लाख तो प्रदेश सरकार ने एक लाख रुपये का अनुदान दिया गया है।

श्यामवीर को लाइन में हाजिर होने का निर्देश 

श्यामवीर को लाइन में हाजिर होने का निर्देश 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही की गाज गिराते हुए कैराना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है। थाना गढ़ी पुख़्ता के प्रभारी निरीक्षक को फिलहाल कैराना कोतवाली की कमान सौंपी गई है। 

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने थानेदारों में फेरबदल करते हुए थाना कैराना पर तैनात प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए उन्हें यहां से हटाकर लाइन में हाजिर होने का निर्देश दिया है। 

अभी तक थाना गढ़ी पुख़्ता की कमान संभाल रहे प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य कैराना के नए थानेदार नियुक्त किए गए हैं। 

अभी तक रीट सेल में तैनात चल रहे इंस्पेक्टर राधेश्याम को थाना गढ़ी पुख़्ता से हटाए गए प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य के स्थान पर उन्हें गढ़ी पुख़्ता थाने का कार्यभार सौंपा गया है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से अब लापरवाह थानेदारों एवं दरोगाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

सूदखोर से परेशान हलवाई ने 'आत्महत्या' की

सूदखोर से परेशान हलवाई ने 'आत्महत्या' की


आत्महत्या करने वाले पीड़ित चंचल अग्रवाल ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सख्त कार्यवाही की मांग की

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। लोनी के चंचल अग्रवाल गिरी मार्केट में मशहूर हलवाई ने सूदखोर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। चंचल अग्रवाल ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें जीतू उर्फ जितेंद्र बंसल से 40,00000 रुपए ब्याज पर लेना और उसके बदले दो करोड़ रुपए का भुगतान करना लिखा है। 

चंचल ने यह भी लिखा है कि अभी जीतू बंसल उसके ऊपर 1,0000000 रुपए और निकाल रहा था, तथा उसका मकान भी अपने नाम लिखवा लिया था। जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाले पीडित चंचल अग्रवाल ने जितेंद्र बंसल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। वही, पुलिस जांच में जुटी। 

वही, एसीपी अंकुर विहार विवेक सिंह ने बताया कि परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और साक्ष्यो के आधार पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

शांति की जरूरत, हिंसा समाधान नहीं 

शांति की जरूरत, हिंसा समाधान नहीं 

इकबाल अंसारी 

इंफाल। हिंसा प्रभावित मणिपुर के दौरे पर आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करने के बाद शुक्रवार को कहा कि मणिपुर को शांति की जरूरत है, क्योंकि हिंसा कोई समाधान नहीं है। राहुल ने राजभवन के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘ शांति के लिए जो भी जरूरी होगा, मैं उसके लिए तैयार हूं।

मैं सभी लोगों से शांति कायम करने की अपील करता हूं क्योंकि हिंसा से कभी कोई हल नहीं निकल सकता।’’ कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि जातीय हिंसा से प्रभावित राज्य में शांति बहाल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शुक्रवार को नागरिक समाज संगठन के सदस्यों से मुलाकात की और उनकी परेशानियां सुनीं।

राहुल गांधी ने नागरिक समाज संगठन ‘कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी’ (सीओसीओएमआई), मणिपुर में नागा समुदाय की शीर्ष संस्था ‘यूनाइटेड नागा काउंसिल’, ‘शेड्यूल्ड ट्राइब डिमांड कमेटी’ के प्रतिनिधियों और जेएनयू के प्रोफेसर बिमोल ए. सहित प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने सुबह मोइरांग शहर में दो राहत शिविरों में जा कर प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी व्यथा सुनी थी।

गांधी सुबह इंफाल से हेलीकॉप्टर में सवार होकर मोइरांग पहुंचे थे। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि मोइरांग शहर के जिन दो शिविरों का राहुल ने दौरा किया, वहां करीब 1000 लोग रह रहे हैं। राहुल गांधी के साथ मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह, पार्टी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल, पीसीसी अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र सिंह और पूर्व सांसद अजय कुमार थे।

मोइरांग में आईएनए (आजाद हिन्द फौज) ने 1944 में भारतीय तिरंगा फहराया था। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी दिन में इंफाल में कुछ बुद्धिजीवियों तथा नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। राहुल ने बृहस्पतिवार को चुराचांदपुर में राहत शिविरों का दौरा किया था, जो जातीय दंगों से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक है।

जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर के चुराचांदपुर में राहत शिविरों के राहुल गांधी के दौरे को लेकर बृहस्पतिवार को उस वक्त नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब कांग्रेस नेता के काफिले को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया और उन्हें अपने गंतव्य तक हेलीकॉप्टर से जाना पड़ा। कांग्रेस नेता स्थानीय समुदायों को सांत्वना देने के लिए मणिपुर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।

गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरुआत में भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं।

मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है। वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में रहती है।

2 ट्रकों की भिड़ंत, 2 लोग जिंदा जले

2 ट्रकों की भिड़ंत, 2 लोग जिंदा जले

इकबाल अंसारी 

हैदराबाद। तेलंगाना में शुक्रवार को मेडक जिले के नरसिंगी गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो कंटनर ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने कहा कि टक्कर के बाद एक ट्रक का कैबिन पूरी तरह जल गया।

ट्रक यहां से निजामाबाद जा रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद एक दमकल घटनास्थल पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। मृतकों की पहचान नाराजू और बसावारु के रुप में की गई है। दोनों कर्नाटक के रहने वाले थे। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

कोल्ड ड्रिंक्स और चिंगम से बढ़ता है 'कैंसर'

कोल्ड ड्रिंक्स और चिंगम से बढ़ता है 'कैंसर'

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 

वाशिंगटन डीसी/जिनेवा। अगर आप भी कोल्ड ड्रिंक्स और चिंगम के शौकीन हैं, तो सावधान हो जाएं। क्योंकि इससे आप भी कैंसर की चपेट में आ सकते हैं। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन की कैंसर पर रिसर्च करने वाली एजेंसी ने अपनी स्टडी में पाया है कि आर्टिफिशियल स्वीटनर ड्रिंक्स में कैंसर पैदा करने वाले तत्व हो सकते हैं। ऐसे में कोल्ड ड्रिंक्स और चिंगम में भी कैंसर पैदा करने वाले तत्व हो सकते हैं।

यह जानकारी इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर की स्टडी में दी गई है। IARC की इस रिपोर्ट को हाल ही में मंजूरी दी है और जुलाई में इसे प्रकाशित किया जाएगा। हालांकि स्टडी में यह नहीं बताया है कि किसी इंसान को कितनी मात्रा में इन चीजों का सेवन करना चाहिए। WHO की एक और संस्था JECFA इस रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है। इसके बाद उसकी ओर से एक लिस्ट जारी की जा सकती है, जिसमें कैंसर के खतरे वाली चीजों की जानकारी हो सकती है।

बता दें कि 14 जुलाई को IARC की रिपोर्ट का प्रकाशन होगा। JECFA के मुताबिक 60 किलोग्राम वजन वाले किसी भी वयस्क को 12 से 36 कैन सोडा ही पीना चाहिए। इससे अधिक का सेवन करना खतरनाक हो सकता है। इस रिपोर्ट का अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया भर के देशों में पालन किया जाता है और एडवाइजरी के तौर पर इस्तेमाल होता है।

ट्विटर द्वारा दायर याचिका को खारिज किया

ट्विटर द्वारा दायर याचिका को खारिज किया

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने ट्विटर इंक द्वारा दायर उस याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया, जिसमें कंपनी ने सामग्री हटाने और ब्लॉक करने संबंधी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आदेश को चुनौती दी थी। 

इसके साथ ही अदालत ने कहा कि कंपनी की याचिका का कोई आधार नहीं है।

न्यायमूर्ति कृष्ण एस दीक्षित की एकल पीठ ने ट्विटर कंपनी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया और इसे 45 दिनों के भीतर कर्नाटक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में जमा कराने का आदेश दिया। अदालत ने फैसले के मुख्य हिस्से को पढ़ते हुए कहा, "उपरोक्त परिस्थितियों में यह याचिका आधार रहित होने के कारण अनुकरणीय जुर्माने के साथ खारिज की जा सकती है और तदनुसार ऐसा किया जाता है।

याचिकाकर्ता पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है जो 45 दिनों के अंदर कर्नाटक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बेंगलुरु को देय है। यदि इसमें देरी की जाती है, तो इस पर प्रति दिन 5,000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगेगा।’’ न्यायाधीश ने ट्विटर की याचिका खारिज करते हुए कहा, ''मैं केंद्र की इस दलील से सहमत हूं कि उनके पास ट्वीट को ब्लॉक करने और एकाउंट पर रोक लगाने की शक्ति है।’’

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...