सोमवार, 5 जून 2023

भाजपा पार्षद पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

भाजपा पार्षद पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज


गाजियाबाद में भाजपा पार्षद पर मुकदमा

इकबाल अंसारी 

गाजियाबाद। गाजियाबाद में भाजपा पार्षद पर लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार, राम पार्क एक्स लोनी की रहने वाली पीडिता ने लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि उसे पिछले 2 दिनों से शहनावाज और उसके दोस्त उसे परेशान करते हैं, बीच रास्ते में बदतमीजी करते हैं और शाहनवाज ने पीडिता के साथ गाली-गलौज भी की। खुशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई को भी मारपीट करने के लिए लाठी डंडे लेकर कुछ बदमाश भेजे थे।

रिपोर्ट के डर से पीड़िता को धमकाया...

पीड़िता ने रिपोर्ट में कहा, कि जब शहनावाज को रिपोर्ट की जानकारी हुई, तब उसके घर वाले रिपोर्ट ना लिखवाने के लिए धमकाने लगे और मेरे घर वालों को धमकाया।

वार्ड 48 के सभासद समेत शहनावाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज...

पीडिता ने वार्ड 48 पूजा कालोनी के पार्षद अनूप बढ़ाना और शहनवाज के खिलाफ 354(क) किसी महिला की शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला करना,या आपराधिक बल का उपयोग करना।

 354(ग) किसी स्त्री के सम्मान को क्षति पहुंचाना, या उस पर हमला कर लज्जा भंग करने की कोशिश करना।

 354(ख)इस धारा के अनुसार, जो किसी महिलाओं को सार्वजनिक स्थान पर विवस्त्र करने के लिए आपराधिक बल का उपयोग करता है, या उसे नग्न करने के इरादे के साथ हमला करना।

धारा 504, कोई व्यक्ति किसी को उकसा कर उसका अपमान करना और शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर उसका अपमान करना और धारा 506 धमकी देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

अभी तक इस मामले में पुलिस के जरिए किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई। पीड़िता अभी भी डर के माहोल में जी रही है।

क्रिकेट फाइनल मैच में सम्मिलित हुए उपाध्याय 

क्रिकेट फाइनल मैच में सम्मिलित हुए उपाध्याय 


रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय आज विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमो में हुए शामिल

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। सुबह सवेरे विकास उपाध्याय अपने विधानसभा सरोना स्थित हो रहे जीपीएल टी-10 क्रिकेट फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और विजेता और उपविजेता टीम को पुरुस्कार वितरण कर उनका हौसला बढ़ाया। तत्पश्चात, विकास उपाध्याय छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आज वार्ड क्रमांक 17 में ठक्कर बप्पा वार्ड में योग अभ्यास केंद्र के शुभारंभ में शामिल हुए। योग केंद्र का शुभारंभ हनुमान चालीसा से हुआ। इस कार्यक्रम में योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विकास उपाध्याय ने बताया कि "मन और आत्मा को और खूबसूरत सिर्फ योग से बनाया जा सकता है I"

इसके उपरांत रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय आज सतगुरु कबीर साहब की जयंती पर बढ़ई पारा से निकाले गये भव्य जुलूस में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस अवसर पर संत कबीर साहेब जी को नमन करते हुए विकास उपाध्याय उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का आव्हान किया और कहा कि संत कबीर दास जी हिंदी साहित्य के ऐसे प्रसिद्ध कवि थे, जिन्होंने समाज में फैली भ्रांतियों और बुराइयों को दूर करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

रायपुर पश्चिम विधानसभा स्थित श्री श्री सोलापुरी माता सन्यासी पारा, खमतराई में आज माता को 56 भोग का प्रसाद अर्पण किया गया। इस शुभ अवसर पर विधायक विकास उपाध्याय ने माता का आशीर्वाद लिया और पूरे प्रदेश वासियों के सुख और खुशहाली  के लिए प्रार्थना की। प्रदेश की भूपेश सरकार लगातार जनता के हितो को सर्वोपरि मानते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवा रही हैं आज रायपुर ज़िला खनिज संस्थान न्यास के मार्गदर्शन में संचालित  कौशल उन्नयन कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय शामिल हुए। इस अवसर टैटू कलाकारों के हुनर को देखते हुए, सबसे छोटे कलाकार से विधायक महोदय ने अपने हाथ में भगवान शिव की छवि बनवाई।

उन्होंने मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि ऐसे प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत से लोगों को प्रशिक्षण तो प्राप्त होगा। साथ ही रोज़गार के भी नया अवसर मिलेगी।

दिल्ली के निर्देश पर काम करते हैं शिंदे व फडणवीस 

दिल्ली के निर्देश पर काम करते हैं शिंदे व फडणवीस 

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग 

नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के निर्देश पर काम करते हैं और वे दिल्लीवासियों के कहे बिना कोई फैसला नहीं कर सकते। पटोले ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे ने स्वयं छत्रपति संभाजीनगर बैठक में सार्वजनिक रूप से कहा है कि वह मोदी-शाह का हाथ हैं।

जब दिल्ली में कैबिनेट विस्तार की बात आती है, तो इस तरह की चर्चाएं होती रहती हैं, क्योंकि दिल्ली को ध्यान में रखे बिना इसका समाधान नहीं हो सकता, सरकार संभालना मुश्किल काम है। उन्होंने कहा कि कई विभागों में साल भर से कोई मंत्री नहीं है, हर मंत्री छह-सात विभागों का प्रभारी है और छह-छह जिलों में एक ही अभिभावक मंत्री है, जिसके कारण राज्य का प्रशासन ठप पड़ा है।

पटोले ने कहा कि मंत्री के पास किसी भी विभाग को न्याय देने की शक्ति नहीं है। प्रशासन ठप्प है और काम नहीं हो रहा है, इसलिए लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों का काम नहीं होता है, लेकिन शिंदे-फडणवीस सरकार को इसकी चिंता नहीं है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत है, किसान बेचैन हैं, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई किसानों को अभी तक नहीं मिल पायी है। किसान अपना उत्पाद सड़क पर डालने आ गए हैं, कपास अब भी किसान के घर के पास ही हैं, लेकिन शिंदे सरकार का उनसे कोई लेना-देना नहीं है। बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गईं और आयोजन कर जनता को लूटने का काम शुरू हो गया है। पटोले ने कहा कि राज्य के लोग शिंदे-फडणवीस सरकार से तंग आ चुके हैं और आगामी चुनावों में उन्हें घर बैठा देंगे।

पुल के ढहने को लेकर 'सच्चाई छिपा रहे हैं' यादव 

पुल के ढहने को लेकर 'सच्चाई छिपा रहे हैं' यादव 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार भाजपा ने सोमवार को आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राज्य में एक निर्माणाधीन पुल के ढहने को लेकर ''सच्चाई छिपा रहे हैं''। भगवा पार्टी ने राजद नेता की इस टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की कि गंगा नदी पर निर्माणाधीन उक्त पुल के "कई संरचनात्मक दोषों" को विशेषज्ञों द्वारा इंगित किया गया है। यह पुल खगड़िया जिले को भागलपुर से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है।

तेजस्वी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के सड़क निर्माण विभाग के पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा, ''मुझे कहना होगा कि उपमुख्यमंत्री सच्चाई छिपा रहे हैं...वह तथ्यों का खुलासा नहीं कर रहे हैं। जब पुल का निरीक्षण करने वाले विशेषज्ञों ने पहले ही सरकार को सूचित कर दिया था कि गंभीर संरचनात्मक दोष थे, तो सरकार ने निर्माण कार्य जारी रखने की अनुमति क्यों दी?

विभाग को इसे तुरंत रोकना चाहिए था।” नवीन ने यह भी दावा किया कि इस साल मार्च में बजट सत्र के दौरान राज्य विधानसभा में मामला उठाए जाने के बाद भी उपमुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की स्थिति के बारे में सदन को सूचित करने की जहमत नहीं उठाई। नवीन ने कहा कि उन्होंने (तेजस्वी ने) कभी नहीं कहा कि निर्माण कार्य रोक दिया गया है।

उन्होंने सवाल किया कि विभाग ने पिछले साल विशेषज्ञों की राय के बाद पुल बनाने में शामिल दोषी अधिकारियों या ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। यह महागठबंधन सरकार बिहार के विकास के बारे में कम से कम चिंतित है … ना तो मुख्यमंत्री और ना ही उपमुख्यमंत्री के पास राज्य के लिए समय है।

वर्ष 2014 से बन रहा 3.16 किलोमीटर लंबा यह पुल 14 महीने में दो बार टूटा- पहली बार अप्रैल 2022 में भागलपुर के सुल्तानगंज की तरफ और दूसरी बार रविवार की शाम खगड़िया की तरफ। घटना के तुरंत बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जिनके पास सड़क निर्माण विभाग का प्रभार भी है, ने रविवार को कहा था कि राज्य सरकार संरचनात्मक खामियों के कारण निर्माणाधीन पुल को ध्वस्त करने की योजना बना रही है।

तेजस्वी ने कहा कि था पिछले साल 30 अप्रैल को इस पुल का एक हिस्सा ढह गया था जिसके बाद इसका अध्ययन करने के लिए आईआईटी-रुड़की से संपर्क किया गया। तेजस्वी ने कहा कि इसकी अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है, लेकिन संरचना का अध्ययन करने वाले विशेषज्ञों ने हमें सूचित किया था कि इसमें गंभीर खामियां थीं।

तेजस्वी ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करने वाली भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, "पिछले साल इस पुल का एक हिस्सा आंधी में उड़ गया था, तब राज्य में भाजपा सत्ता में थी। मैंने तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष के रूप में पूरी क्षमता से इस मुद्दे को उठाया था। सत्ता में आने पर हमने एक जांच का आदेश दिया है और विशेषज्ञ की राय मांगी है।’’

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-235, (वर्ष-06)

2. मंगलवार, जून 06, 2023

3. शक-1944, आषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:40, सूर्यास्त: 06:45। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 24 डी.सै., अधिकतम- 37+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 4 जून 2023

पीड़ित महिला ने कार्रवाई एवं न्याय की गुहार लगाई

पीड़ित महिला ने कार्रवाई एवं न्याय की गुहार लगाई

श्रीकांत यादव 
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के कौंहडौर में दबंगों की दबंगई का मामला सामने आ रहा है, उक्त दबंगों द्वारा विधवा महिला की जमीन पर जबरन कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। विरोध पर घर में घुसकर महिला को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिससे परेशान पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई एवं न्याय की गुहार लगाई है। 
बता दें, कि पीड़ित विधवा महिला रंजना सिंह पत्नी स्व. अजय प्रताप सिंह निवासी ग्राम अतरसण्ड थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ की मूल निवासिनी है। विधवा महिला ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोसी राम बहादुर सिंह पुत्र राजपति सिंह, शिव प्रताप सिंह पुत्र देवमणि व देवमणि पुत्र गंगा सिंह, सरहंग व बदमाश किस्म के व्यक्ति है। महिला का आरोप है कि 7 मई 2023 को समय 11 बजे दिन में उसके पुस्तैनी आबादी की भूमि पर पड़ोसी अवैध ढंग से जबरन दीवाल बना रहे थे।
उसने मना किया कि यह मेरी जमीन है, इसमे कोई निर्माण मत करो, पंचायत में यह जमीन मेरे हिस्से में मिला है। इतने में उपरोक्त लोग उसको भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और मारपीट पर आमादा हो गए महिला का गला पकड़कर धक्का दे दिया और कहा कि जमीन तो कब्जा करेंगे ही तू कुछ नहीं कर पायेगी। पुलिस वालों के सामने चरित्र पर सवाल उठाते हुये, पूरे गांव के सामने लज्जित करने लगे। महिला ने बताया कि शिव प्रताप सिंह का कहना है कि तुम मेरी बात मानों अपने दोनों बच्चों को लेकर भाग जाओ। महिला के ससुर वृद्ध है। वह पालिस की बिमारी से ग्रसित हैं। इसलिये कहीं आने-जाने में असमर्थ हैं। पीड़िता ने 7 मई को उपरोक्त लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही करने के लिये प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। अंततः महिला ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई एवं न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं, विधवा महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र में बताया गया दूसरी घटना 28 मई 2023 समय शाम छः बजे उसके पड़ोसी शिव प्रताप सिंह पुत्र देवमणि सिंह अचानक उसके घर में घुसकर गाली देते हुए, घर में रखा बर्तन व सब्जियां फेंककर पीड़िता का गला दबाकर गिरा दिया, बाल खींचते हुए, उसका कपड़ा फाड़ दिया और अश्लील हरकत करने लगा कहा कि मेरी बात मानों नहीं तो तुम्हें व तुम्हारे बच्चों को जान से मार देंगे कहते हुए मारा-पीटा। उसके हल्ला-गुहार पर कई लोग एकत्रित होकर बीच-बचाव करते हुए महिला की इज्जत बचाई। इसी बीच राम बहादुर पुत्र राजपति सिंह ने गाली देते हुये कहा कि तुम्हे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे, तुम्हे बर्बाद कर देगें। उपरोक्त लोग आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं, जिनके उपर कई संगीन धाराओं में थाना कोहंडौर पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है। पीड़िता घर में अकेली रहती है। 2015 में उसके पति की मौत हो गई थी। ससुर पालिस की बिमारी से ग्रसित हैं, दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। पीड़िता गरीब व असहाय महिला है, उक्त दबंगों की मारपीट से महिला को काफी चोटे भी आई हैं, किन्तु स्थानीय थाने की पुलिस विपक्षी के प्रभाव में आकर उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की, न पीड़िता का डाक्टरी मुआयना ही कराया।
महिला का आरोप है कि 28 मई को शाम से 2 जून तक सुबह शाम थाने पर बुलाकर चक्कर कटवाते रहे, परन्तु रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई, उपरोक्त लोगों द्वारा पूर्व में कई बार पीड़िता को प्रताड़ित किया गया था, पीड़िता ने कई प्रार्थना पत्र थाने पर दिया था, परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा महिला व उसके छोटे-छोटे मासूम बच्चों की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। इसके पूर्व ऐलानियां धमकी भी दे चुके हैं। पीड़िता विधवा महिला का मायका प्रयागराज के करछना के भीरपुर में है। महिला का कहना है कि उसके व उसके बच्चों के साथ यदि कोई भी घटना घटित होती है, तो उसके जिम्मेदार उपरोक्त लोग ही होंगे।

10 आवासीय परियोजनाएं पेश करेगी 'कंपनी'

10 आवासीय परियोजनाएं पेश करेगी 'कंपनी'

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/बेंगलुरु। रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज चालू वित्त वर्ष में बेंगलुरु और चेन्नई में लगभग 3,000 करोड़ रुपये की निर्माण लागत से 10 आवासीय परियोजनाएं पेश करेगी। कंपनी की की प्रबंध निदेशक पवित्रा शंकर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी आवासीय संपत्तियों की बढ़ती मांग का लाभ उठाने के लिए तैयार है। शंकर ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, कि कंपनी देश के आवास बाजार को लेकर आशान्वित है।

उन्होंने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष 2023-24 में घरों की बिक्री में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद कर रही है। पवित्रा ने कहा, कुल मिलाकर, आ‍वास और आतिथ्य क्षेत्र में अच्छे कारोबार के कारण पिछला वित्त वर्ष बहुत अच्छा रहा। खुदरा क्षेत्र भी अच्छा रहा और कार्यालय क्षेत्र स्थिर रहा।

बेंगलुरु की कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड 4,109 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की, जिसमें अधिकांश बुकिंग आवासीय और कुछ हिस्सेदारी वाणिज्यिक संपत्तियों की है। क्षेत्रफल के मामले में बिक्री बुकिंग 34 प्रतिशत वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 63 लाख वर्गफुट हो गई। उन्होंने कहा कि संपत्तियों की बिक्री से लगभग 6,000 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है। पवित्रा ने कहा कि 75.4 लाख वर्गफुट में ये परियोजनाएं अगले चार-पांच साल में पूरी होंगी और इनके निर्माण पर 3,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...