सोमवार, 5 जून 2023

दिल्ली के निर्देश पर काम करते हैं शिंदे व फडणवीस 

दिल्ली के निर्देश पर काम करते हैं शिंदे व फडणवीस 

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग 

नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के निर्देश पर काम करते हैं और वे दिल्लीवासियों के कहे बिना कोई फैसला नहीं कर सकते। पटोले ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे ने स्वयं छत्रपति संभाजीनगर बैठक में सार्वजनिक रूप से कहा है कि वह मोदी-शाह का हाथ हैं।

जब दिल्ली में कैबिनेट विस्तार की बात आती है, तो इस तरह की चर्चाएं होती रहती हैं, क्योंकि दिल्ली को ध्यान में रखे बिना इसका समाधान नहीं हो सकता, सरकार संभालना मुश्किल काम है। उन्होंने कहा कि कई विभागों में साल भर से कोई मंत्री नहीं है, हर मंत्री छह-सात विभागों का प्रभारी है और छह-छह जिलों में एक ही अभिभावक मंत्री है, जिसके कारण राज्य का प्रशासन ठप पड़ा है।

पटोले ने कहा कि मंत्री के पास किसी भी विभाग को न्याय देने की शक्ति नहीं है। प्रशासन ठप्प है और काम नहीं हो रहा है, इसलिए लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों का काम नहीं होता है, लेकिन शिंदे-फडणवीस सरकार को इसकी चिंता नहीं है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत है, किसान बेचैन हैं, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई किसानों को अभी तक नहीं मिल पायी है। किसान अपना उत्पाद सड़क पर डालने आ गए हैं, कपास अब भी किसान के घर के पास ही हैं, लेकिन शिंदे सरकार का उनसे कोई लेना-देना नहीं है। बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गईं और आयोजन कर जनता को लूटने का काम शुरू हो गया है। पटोले ने कहा कि राज्य के लोग शिंदे-फडणवीस सरकार से तंग आ चुके हैं और आगामी चुनावों में उन्हें घर बैठा देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...