रविवार, 12 मार्च 2023

बाथरूम में सिगरेट पीना, बदतमीजी करना भारी पड़ा

बाथरूम में सिगरेट पीना, बदतमीजी करना भारी पड़ा

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। एयर इंडिया की फ्लाइट के बाथरूम में सिगरेट पीना और एक यात्री के साथ बदतमीजी करना अमेरिकी नागरिक को भारी पड़ गया है। आरोपी यू एस सिटीजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। रविवार को मुंबई पुलिस की ओर से कहा गया है कि एयर इंडिया कि लंदन से मुंबई के लिए चली उड़ान के दौरान फ्लाइट के बाथरूम में धूम्रपान और यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक अमेरिकी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 37 वर्षीय रमाकांत के खिलाफ मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन द्वारा 11 मार्च को उड़ान के बीच में असुविधा पैदा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक यूएस सिटीजन के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 और विमान अधिनियम 1937 की धारा 22 23 एवं 25 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से विमान के चालक दल के हवाले से बताया गया है कि उड़ान के दौरान धूम्रपान की अनुमति नहीं रहती है। जैसे ही आरोपी बाथरूम के भीतर गया तो अलार्म बजने लगा। जब चालक दल बाथरूम की ओर भागा तो देखा कि अमेरिकी नागरिक के हाथ में एक सिगरेट थी। केबिन क्रु ने तुरंत सिगरेट उसके हाथ से लेकर नीचे फेंक दी।

फिर रामाकांत ने जोर-जोर से चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। चालक दल के सदस्य ने बताया है कि वह उसे किसी तरह उसकी सीट तक ले गए। लेकिन, रमाकांत इतने पर ही नहीं रोका बल्कि उसने कुछ देर बाद विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की।

80 वर्षीय वृद्धा के साथ दुष्कर्म की कोशिश, मुकदमा 

80 वर्षीय वृद्धा के साथ दुष्कर्म की कोशिश, मुकदमा 

संदीप मिश्र 

उन्नाव। घर के बाहर चारपाई डालकर सो रही 80 वर्षीय वृद्धा को दबोचकर कुकर्मी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। महिला के चीखने चिल्लाने पर दौड़े परिवार वालों को देखकर आरोपी मौके से भाग निकला। काफी दूर तक पीछा करने के बावजूद आरोपी हाथ नहीं लग सका है। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जनपद के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के 1 गांव की रहने वाली 80 वर्षीय वृद्धा अपने मकान के बाहर चारपाई डालकर सो रही थी। तड़के के समय एक युवक ने वहां पर पहुंचकर 80 वर्षीय वृद्धा को दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। महिला ने अपनी अस्मत बचाने के लिए जैसे ही चीखना चिल्लाना शुरू किया तो उसकी आवाज को सुनकर मकान के भीतर सो रहे परिजन भागदौड़ करते हुए बाहर आए। उन्हें देखते ही आरोपी मौके से भाग निकला। परिजनों ने गांव वालों की मदद से युवक का काफी दूर तक पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं लग सका है।

पुलिस ने अब बेटे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले की जांच की जा रही है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-150, (वर्ष-06)

2. सोमवार, मार्च 13, 2023

3. शक-1944, चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 17 डी.सै., अधिकतम- 28+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 11 मार्च 2023

समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याओं को सुना 

समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याओं को सुना 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। समाधान दिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक नगर एवं उप जिलाधिकारी खतौली, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। गौरतलब है कि शनिवार को दिनांक 11.03.2023 को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय एवं उप जिलाधिकारी जीत सिंह द्वारा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्चारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय एवं उप जिलाधिकारी जीत सिंह द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए।

इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय एवं उप जिलाधिकारी जीत सिंह द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। थाना खतौली पर आयोजित उक्त समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ. रवि शंकर, थाना प्रभारी खतौली संजीव कुमार सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

थाना समाधान दिवस का आयोजन, जनसमस्याएं सुनीं 

थाना समाधान दिवस का आयोजन, जनसमस्याएं सुनीं 


एसपी ने थाना मंझनपुर व करारी पर सुनी जन समस्याएं

राजस्व विभाग के साथ समन्वय बनाकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए सम्बन्धित को किया निर्देशित

कौशाम्बी। जनपद के प्रत्येक थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना मंझनपुर व थाना करारी पर उपस्थित रहकर लोगों की जनसमस्याएं सुनकर उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही राजस्व संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के साथ समन्वय बनाकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा ये भी स्पष्ट किया गया कि थाना व तहसील दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए प्राथमिकता के आधार पर तय समय से निस्तारित किया जाए।

साथ ही, निस्तारित की गई समस्या की जानकारी शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराई जाए। तत्पश्चात थाना करारी का भ्रमण निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखों के रख-रखाव व थाना परिसर में साफ सफाई को चेक किया गया तथा थाना परिसर की चारदिवारी की टूटी हुई दिवाल के मरम्मत व परिसर के साफ सफाई हेतु क्षेत्राधिकारी मंझनपुर व थाना प्रभारी करारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाना समाधान दिवस के अवसर उपजिलाधिकारी मंझनपुर, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर, थाना प्रभारी व राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

सुशील केसरवानी 

बाबा 'खाटू श्याम' की विशाल शोभा यात्रा निकाली 

बाबा 'खाटू श्याम' की विशाल शोभा यात्रा निकाली 


डीजे और बैंड बाजे के साथ मनौरी बाजार में खाटू श्याम की निकाली गई विशाल शोभा यात्रा

चायल चौकी इंचार्ज मनोज तोमर अपने दल बल के शोभा यात्रा की विशेष सुरक्षा में देखे गए

बाबा खाटू श्याम का भजन कीर्तन के साथ साथ विशाल भंडारे का भी किया गया आयोजन

कौशाम्बी। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कौशांबी जनपद के मनौरी बाजार में बाबा श्री खाटू श्याम की एक विशाल शोभा यात्रा शनिवार को सुबह 8 बजे निकाली गई, जिसमे हजारों की संख्या में खाटू श्याम भक्तो ने बाबा का ध्वज लेकर पूरे नगर मे भ्रमण किया। शोभा यात्रा में सभी भक्त पीले वस्त्र में डी जे द्वारा बजाए जा रहे बाबा के गीत पर नाचते गाते खाटू श्याम बाबा का जयकारा लगाते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया।

मनौरी के हर घर से नर नारी व बच्चे बाबा खाटू श्याम की भक्ति में लीन रहें। खाटू श्याम बाबा की शोभायात्रा के दौरान पूरा बाजार भक्तिमय हो गया। श्री खाटू श्याम का भव्य श्रृंगार व मुकुट पूजन भजन संध्या, छप्पन भोग ,माखन मिश्री भोग, इत्र वर्षा इस महोत्सव की विशेष प्रस्तुति रही।

भजन संध्या के क्रम में जयपुर से आयुष सोमानी, सुल्तानपुर से धर्मेंद्र पांडेय, प्रयागराज से रोमा निषाद और प्रयागराज से लक्ष्मी जैसे महान गायकों की प्रस्तुति से आम जनमानस भाव विभोर हुई। पूरा पांडाल खाटू श्याम के जयकारों से  गुंजायमान हुआ। इसी क्रम में शनिवार को खाटू श्याम भक्तो द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमे कई हजार लोगो ने खाटू श्याम का प्रसाद ग्रहण किया।

राकेश कुमार केसरवानी 

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...