रविवार, 12 मार्च 2023

बाथरूम में सिगरेट पीना, बदतमीजी करना भारी पड़ा

बाथरूम में सिगरेट पीना, बदतमीजी करना भारी पड़ा

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। एयर इंडिया की फ्लाइट के बाथरूम में सिगरेट पीना और एक यात्री के साथ बदतमीजी करना अमेरिकी नागरिक को भारी पड़ गया है। आरोपी यू एस सिटीजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। रविवार को मुंबई पुलिस की ओर से कहा गया है कि एयर इंडिया कि लंदन से मुंबई के लिए चली उड़ान के दौरान फ्लाइट के बाथरूम में धूम्रपान और यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक अमेरिकी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 37 वर्षीय रमाकांत के खिलाफ मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन द्वारा 11 मार्च को उड़ान के बीच में असुविधा पैदा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक यूएस सिटीजन के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 और विमान अधिनियम 1937 की धारा 22 23 एवं 25 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से विमान के चालक दल के हवाले से बताया गया है कि उड़ान के दौरान धूम्रपान की अनुमति नहीं रहती है। जैसे ही आरोपी बाथरूम के भीतर गया तो अलार्म बजने लगा। जब चालक दल बाथरूम की ओर भागा तो देखा कि अमेरिकी नागरिक के हाथ में एक सिगरेट थी। केबिन क्रु ने तुरंत सिगरेट उसके हाथ से लेकर नीचे फेंक दी।

फिर रामाकांत ने जोर-जोर से चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। चालक दल के सदस्य ने बताया है कि वह उसे किसी तरह उसकी सीट तक ले गए। लेकिन, रमाकांत इतने पर ही नहीं रोका बल्कि उसने कुछ देर बाद विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...