मंगलवार, 22 नवंबर 2022

अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए चिंतन शिविर

अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए चिंतन शिविर

पंकज कपूर   

देहरादून। उत्तराखंड को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए धामी सरकार ने आज से चिंतन शिविर शुरू किया है। यह चिंतन शिविर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के अकादमी के सरदार पटेल सभागार में हो रहा है। शिविर का शुभारंभ सीएम धामी ने किया। शिविर में सीएम पुष्कर सिंह धामी, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, राज्य सरकार के सचिव, विभागाध्यक्ष सहित तमाम उच्च अधिकारियों ने शिरकत की। बता दें कि राज्य के विकास का रोडमैप तैयार करने के लिए सरकार का यह पहला चिंतन शिविर है।सीएम ने कहा चिंतन शिविर से जो अमृत निकलेगा उससे हमारा उत्तराखंड जरूर आगे बढ़ेगा। साथ ही सभी को चिंतन के साथ चिंता भी करनी होगी कि उत्तराखंड हमारा श्रेष्ठ राज्य बने। 2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। शिविर में उत्तराखंड के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर चर्चा की जाएगी। कैसे राज्य पांच से दस सालों में आगे बढे़ इसका रोडमैप तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किस प्रकार राज्य की अर्थव्यवस्था आगे बढे़ और लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठे इसके लिए तेजी से सरकार काम कर रही। हमारे मंत्रियों और अधिकारियों का जगह-जगह प्रवास हो, दूर दराज के इलाकों में सभी लोग प्रवास कर लोगों की समस्याओं का समाधान हो। 

कहा विकास का मॉडल पुराने समय में लखनऊ में बनकर तैयार होता था और वहीं से योजनाएं बनती थी, लेकिन अब केवल देहरादून में रहकर योजनाएं नहीं बने बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र में बने और इसके लिए सबकी जवाबदेही तय हो। कहा जो मूल्याकंन हो इस बात पर हो कि कितने रिजल्ट निकले हैं,कितना किसने परफॉर्म किया, किसने अच्छा कार्य किया और किसने आउटपुट दिया।

आज पहले दिन राज्य की आर्थिकी और मानव विकास संकेतकों पर प्रस्तुतिकरण होगा। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और अकादमी के निदेशक का भी व्याख्यान होगा। प्रमुख सचिव आवास आनंद बर्धन, नीति आयोग के सलाहकार डॉ. कुंदन कुमार शहरीकरण पर वक्तव्य देंगे। प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु का व्याख्यान पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण में तकनीक के बदलाव पर होगा। इसी तरह शासन के आला अधिकारी अपने-अपने विभागों से जुड़े विकास के रोडमैप को चिंतन शिविर में रखेंगे और इस पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन




प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-42, (वर्ष-06)

2. बुधवार, नवंबर 23, 2022

3. शक-1944, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि- चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:45, सूर्यास्त: 05:25। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 12 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 21 नवंबर 2022

पूनावाला की दो दिन से अधिक की हिरासत बढ़ाएं

पूनावाला की दो दिन से अधिक की हिरासत बढ़ाएं

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सनसनीखेज श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने कहा है कि वह पूनावाला की दो दिन से अधिक की पुलिस हिरासत बढ़ाने का विरोध करेंगे। पूनावाला की पांच दिन की पुलिस रिमांड मंगलवार को समाप्त होने जा रही है और मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस उसकी हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है। क्योंकि 17 नवंबर को अदालत के पांच दिनों के भीतर परीक्षण करने के आदेश के बावजूद नार्को परीक्षण अभी भी नहीं हो सका है।

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पॉलीग्राफ जांच के लिए यहां अदालत में सोमवार को आवेदन दाखिल किया। पूनावाला के वकील अविनाश कुमार ने कहा कि पुलिस मंगलवार को उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘यदि वे (पुलिस) दो दिन से अधिक की रिमांड मांगेंगेतो मैं निश्चित रूप से यह कहते हुए इसका विरोध करूंगा कि वह (पूनावाला) लंबे समय से पुलिस हिरासत में है।’ वकीलों द्वारा बृहस्पतिवार को पूनावाला को अदालत ले जाते समय उसके खिलाफ नारबाजी करने को लेकर कुमार ने आरोप लगाया कि एक वर्ग इसे सस्ती लोकप्रियता’ पाने के एक अवसर के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।

आफताब को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा के शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा और फिर उन्हें विभिन्न हिस्सों में कई दिनों तक फेंकता रहा।

छत्तीसगढ़: 'किसान सम्मान' समारोह का आयोजन

छत्तीसगढ़: 'किसान सम्मान' समारोह का आयोजन


विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने किया किसानों का सम्मान

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। प्राथमिक सहकारी समिति बरतोरी और मढ़ी के द्वारा सोमवार को 'किसान सम्मान' समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा साल और श्रीफल देकर किसान एवं कर्मचारियों का सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा लगातार किसानों के हित में कार्य किए जा रहे हैं। जो आज पूरे देश में जिसकी चर्चा है और किसानों के हित में देशभर में सर्वाधिक खुशहाल किसान हमारे प्रदेश के किसान हैं और यहां पर यह सब संभव हुआ है।

हमारे प्रदेश के किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में जो आज पूरे देश में सर्वाधिक धान का मूल्य देकर किसानों का सम्मान किया हैं। साथ ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को सीधे पैसा देने का काम कर रहे हैं। जो आज हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था बेहतर हो रही है। साथ ही किसान भाई खुशहाल हो रहे।

इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधोराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेंश्वरी वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ,किरण ठाकुर ,कमलेश्वर ठाकुर ,दशरथ वर्मा, डाबर सिंह नायक, गुलाब ध्रुव, नरेंद्र कुमार वर्मा, श्याम लाल बघेल, कमल वर्मा, भारत धुरंधर, दिलीप कटारिया, दसौदा बाई साहू, नीलकंठ पटेल, नरेश नायक, गैतराम साहू,कमल नारायण वर्मा, गजानंद साहू सहित भारी संख्या में किसान और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

उपयोगकर्ता शुल्क वसूल किए जाने पर आदेशित किया

उपयोगकर्ता शुल्क वसूल किए जाने पर आदेशित किया


भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बागपत ,उत्तर प्रदेश द्वारा

गोपीचंद 

बागपत। मेरठ-बागपत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334b पर उपयोगकर्ता शुल्क वसूल किए जाने पर उप जिला अधिकारी बागपत और जिला परिवीक्षा अधिकारी बागपत द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक और थानाध्यक्ष बालैनी को आदेशित किया गया है कि अग्रवाल मंडी टटीरी में अधूरे निर्माण पर उपयोगकर्ता शुल्क लिया जा रहा है तथा बालैनी में नगला हबीबपुर गांव पर जाने वाले रास्ते पर बैरियर लगाकर रास्ते को रोका गया है, उक्त प्रकरण में तत्काल आवश्यक कार्रवाई करते हुए संज्ञान लेते हुए इन कार्यालय को भी सूचित करें। इसके अतिरिक्त बागपत में कम राशन वितरण पर भी तत्काल कार्यवाही करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाइयां, लंबी उम्र की कामना 

जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाइयां, लंबी उम्र की कामना 


राजधानी लखनऊ, मानक नगर आईडी शो में हर वर्ष की तरह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया महिला सुरक्षा जन समति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार कनौजिया का जन्मदिन

संदीप मिश्र 

लखनऊ। काफी सम्मानित व्यक्ति, पत्रकार बंधु एवं परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे एवं जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाइयां दी और लंबी उम्र की कामना की, किसी ने दुआ की, किसी ने प्रार्थना की एवं काफी इंतजाम रहे लोगों के भोजन के लिए बड़ी खुशी का माहौल था। परिवार के लोग बहुत ही खुश थे एवं सभी आए हुए पत्रकार बंधु, सम्मानित व्यक्ति, सभी परिवार के लोग भी बहुत ही खुश थे। लंबी उम्र की कामना की। अच्छे भविष्य को लेकर भी कामना की गई। बहुत ही सराहनीय कार्य करते हैं। महिलाओं के उत्पीड़न से लेकर हर किसी के सुख-दुख या मुसीबत में खड़े होते हैं। महिला सुरक्षा जन समति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार कनौजिया का यही अंदाज सब को लुभाता है और जनता के पति उन्हें अच्छा सपोर्ट मिलता है। जिससे वह लगातार फेमस हो रहे हो आगे बढ़ रहे हैं। आने वाला समय दूर नहीं, जब वह एक ऊंचे मकान पर बैठे होंगे। सभी लोगों ने प्रार्थना एवं दुआ की है।

जल्द से जल्द अपना मुकाम हासिल करें, सभी लोग खुश हैं। महिला सुरक्षा जन समति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार कनौजिया ने जन्मदिन पर पत्रकारों के लिए भी आवाज उठाई है। पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार व पत्रकारों की हत्या, पत्रकारों पर संगीन धाराओं में 376 , 354 व पत्रकारों फर्जी रंगदारी जैसे मुकदमे लाद दिए जाते हैं। दबंग, गुंडे, माफिया, भ्रष्टाचारी नेता, भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी मुकदमे लाद दिए जाते हैं। पत्रकारों पर सच्चाई उजागर करने को लेकर व पत्रकारों का बीमा पत्रकारों के परिवार को दुर्घटना पर एक करोड़ की सहायता राशि परिवार के सदस्य में एक को सरकारी नौकरी पत्रकारों को महीने की सैलरी 15000 वेतन पत्रकारों को सरकार की तरफ से सरकारी योजना में हर पत्रकार को एक मकान दिया जाए।

पत्रकारों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा अभद्र व्यवहार और पत्रकारों पर झूठे मुकदमों पर रोक लगाने एवं पत्रकारों के ऊपर उत्तर प्रदेश में जितने भी फर्जी मुकदमे लगे हैं। उच्च स्तरीय जांच कराकर सारे मुकदमे वापस लिए जाएं। पत्रकारों को मान सम्मान के साथ रिहा किया जाए, जो पत्रकार दोषी हैं। उन पर कठोर कार्रवाई की जाए। निर्दोष पत्रकारों को रिहा कराने के साथ-साथ पत्रकारों को उचित सुविधाएं मुहैया कराने के बारे में एवं बिना मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार नए कानून को पास करने की कृपा करें।

पत्रकार भारत मां की आंख है। पत्रकार भारत की कलम है। पत्रकार भारत की रीढ़ की हड्डी है। पत्रकार भारत का चौथा स्थान है। लोकतंत्र की सुरक्षा की भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार इस पर ध्यान दें एवं महिला सुरक्षा जन समति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार कनौजिया के जन्मदिन पर मौजूद रहे।

पिता रामदीन कनौजिया, माता सुधा कनौजिया, भाई दीपू कनौजिया, बहन चांदनी कनौजिया, बहन लक्ष्मी, बहन राखी, बहन रीना, बहन कोमल, भाई राहुल, जीजा कैलाश, जीजा रामतीरथ, जीजा मनोज, भाभी पूजा एवं केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी एवं सच की आवाज न्यूज़ चैनल से प्रधान संपादक अनीस अंसारी , D भारत न्यूज़ प्रधान संपादक पत्रकार देवा सिंह , पावर ऑफ जनाधिकार हिंदी समाचार पत्र पत्रकार राजेश कुमार, पत्रकार राजा सिंह शार्प मीडिया ब्यूरो चीफ लखनऊ, जिला पत्रकार अंकित तिवारी दैनिक अयोध्या टाइम्स वरिष्ठ पत्रकार लोक समाचार लखनऊ, पत्रकार महावीर यादव तुषार की आवाज हिंदी दैनिक समाचार पत्र, ओसामा रिजवी चीफ एडिटर भारत की बात लखनऊ, पत्रकार कोमल गौतम भारत की बात लखनऊ, पत्रकार जीशान लखनऊ एबीएन न्यूज़ चैनल प्रधान संपादक मोहम्मद अरशद अली , सह संपादक मनोज कुशवाहा, जसवंत गौतम, कुलदीप दीक्षित , लखनऊ से बी.एस.सी.बी.यु.एम.एस,एम.डी. प्रभारी पश्चिम विधानसभा-चिकित्सा प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी श्री डॉक्टर मोहम्मद इरशाद, पत्रकार जीशान अंसारी एवं सभी लोग मौजूद रहे।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...