शनिवार, 5 नवंबर 2022

अगर हिट होगी फिल्म पठान, बनेगा दूसरा पार्ट 

अगर हिट होगी फिल्म पठान, बनेगा दूसरा पार्ट 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान का कहना है कि उनकी फिल्म 'पठान' यदि हिट होती है तो इसका दूसरा पार्ट जरूर बनेगा। यशराज बैनर तले बनीं सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है।

शाहरूख ने कहा कि यदि फिल्म पठान दर्शकों को पसंद आती है तो वह इसके दूसरे पार्ट को बनाने के बारे में जरूर सोचेंगे। उनके साथ-साथ मेकर्स और फिल्म से जुड़े सभी एक्टर्स का मानना है कि यदि फिल्म पठान ऑडियंस को लुभाने में कामयाब होती है तो सब मिलकर इसके अगले पार्ट की तैयारियों में जुट जाएंगे। पठान 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई 

श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई 

मोमीन मलिक 

लंदन/कोलंबो/सिडनी। बेन स्टोक्स की संकटमोचक 44 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने शनिवार को टी20 विश्व कप 2022 के रोमांचक सुपर-12 मुकाबले में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 141 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 19.4 ओवर में छह विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

बता दें कि श्रीलंका ने ग्रुप-1 के मैच में पथुम निसंका (67) की अर्द्धशतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड के सामने 142 रन का लक्ष्य रखा, जिसे इंग्लैंड ने दो गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया। निसंका ने श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिये 45 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 67 रन बनाए, जबकि भानुका राजपक्षे ने 22 गेंदों पर इतने ही रन का योगदान दिया। इंग्लैंड ने करो या मरो मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट गंवाये 75 रन बना लिये थे, लेकिन श्रीलंकाई स्पिनरों ने यहां उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं।

वानिंदू हसरंगा और धनन्जय डी सिल्वा ने रनों की रफ्तार कम करते हुए आपस में चार विकेट निकाले, जबकि लाहिरू कुमारा ने भी दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। मध्य ओवरों में श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड का स्कोर नौ ओवर में 75/0 से 18 ओवर में 129/6 हो गया। एक छोर से जहां विकेट गिरते रहे, वहीं स्टोक्स ने दूसरा छोर संभाले रखा और कम स्कोर वाले मैच में इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित की। स्टोक्स ने 36 गेंदों पर दो चौकों के साथ नाबाद 44 रन बनाये, जबकि आठवें नंबर के बल्लेबाज क्रिस वोक्स (05 नाबाद) ने चौका लगाकर इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है, जबकि इस नतीजे के कारण मेज़बान ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई। न्यूजीलैंड इस ग्रुप से पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।

श्रीलंका की तरह ही इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी रही और सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिये 75 रन जोड़े। कप्तान जॉस बटलर ने 23 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर 28 रन बनाये जबकि एलेक्स हेल्स ने 30 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की बदौलत 47 रन की पारी खेली। इंग्लैंड इस साझेदारी की मदद से जीत की ओर अग्रसर थी लेकिन श्रीलंकाई स्पिनरों ने मैच को रोमांचक बना दिया। वानिंदू हसरंगा ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को चलता किया, जबकि धनन्जय डी सिल्वा ने हैरी ब्रूक और मोईन अली को आउट किया। लगातार गिरते विकेटों के दबाव में लायम लिविंग्सटन और सैम करेन लाहिरू कुमारा का शिकार हो गये।

इंग्लैंड को आखिरी दो ओवरों में 12 रनों की दरकार थी। डेविड मलान पैर की चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आ सके, लेकिन स्टोक्स और वोक्स ने सातवें विकेट के लिए 15 रन की बहुमूल्य साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिलाई। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, जबकि गत चैंपियन और मेज़बान ऑस्ट्रेलिया का सफर टी20 विश्व कप 2022 में समाप्त हो गया है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-391, (वर्ष-05)

2. रविवार, नवंबर 6, 2022

3. शक-1944, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:02, सूर्यास्त: 05:36। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 4 नवंबर 2022

भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह संपन्न: यूपी 

भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह संपन्न: यूपी 


भगवान श्री शालिग्राम वाह तुलसी विवाह के शुभ मुहूर्त पर शोभायात्रा निकाली गई

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। प्रयागराज में शाहगंज स्थित भगवान शालिग्राम के मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें ध्वजा पताका बैंड बाजे इत्यादि के साथ भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह संपन्न हुआ। हजारों की संख्या में भक्तों नाचते गाते शोभायात्रा में सम्मिलित हुए शोभा यात्रा का आकर्षक काली सॉन्ग भी बना भक्तों का मानना है कि यह शोभायात्रा विगत 94 साल से हम लोग दर्शन करके अपने परिवार की सुख शांति के कामना करता हूं तथा भगवान शालिग्राम और तुलसी का आशीर्वाद हम भक्तों को प्राप्त होता है।

इस शोभायात्रा में पंडित पीतांबर त्रिपाठी, गौरी शंकर, भरत कनौजिया, डाबर भाई, मोहम्मद आमिर, सोनू रावत, मोहम्मद याकूब शामिल थे। कोतवाली इंचार्ज अमर सिंह, रघुवंशी घंटाघर, चौकी इंचार्ज सुमित श्रीवास्तव, बादशाही मंडी इंचार्ज ज्ञानेश्वर कुमार, संतोष कुमार सिंह ने शोभा यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में अपना योगदान दिया।

डीएम ने समेकित खेती पर फोकस करने के निर्देश दिए

डीएम ने समेकित खेती पर फोकस करने के निर्देश दिए

पंकज कपूर 

बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने रेखीय विभागो की समीक्षा बैठक लेते हुए समेकित खेती पर फोकस करने के निर्देश दिए। कहा, कि रेखीय विभागों द्वारा जहां समेकित खेती की जा रही है। उसका निरीक्षण कर कार्ययोजना प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा जन समस्याओं के लिए ग्राम पंचायतों में रात्रि चौपाल लगाई जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा गुरूवार को कलेक्टे्रट में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, ग्राम्य विकास विभाग, रेशम, भेषज आदि विभागों के कार्यो को लेकर समीक्षा की गई, उन्होंने विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से जानकारियां ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी क्षेत्र विशेष में होने वाली फसल पर काम किया जाए, जिससे उस विशेष क्षेत्र को उस फसल के लिए उपयोगी बनाया जा सके तथा बडे पैमाने पर उस फसल का उत्पादन के साथ ही एलाइड सेक्टर में कार्य करें । उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों की आय को किस प्रकार बढाया जा सकता है इस दिशा में विभागों को एक साथ कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने मस्त्य विभाग को ट्राउड मछली उत्पादन बढाने के साथ ही मार्केट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान विभाग को कीवी व सेब के उत्पादन को बढावा देते हुए इसे कलस्टर के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कृषि व उद्यान अधिकारी को टॉप 100 किसानों व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को टॉप 100 पशुपालको की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए व पशुओं की दवा व उन्हें टीकाकरण समय से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गोट वैली विकसित करने के साथ ही मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आजीविका संवर्द्धन कार्यो को प्राथमिकता से किया जाए। जिलाधिकारी ने डेयरी विभाग को मिल्क प्रोडेक्शन बढाने के निर्देश देते हुए लोगो को इस क्षेत्र में कार्य करने हेतु प्रेरित करने को कहा।

जिलाधिकारी ने कहा कि मनेरगा के कार्यो को समय से पूर्ण किया जाए व कार्य पूर्ण होते ही सोशल आडिट भी किया जाए तथा कार्यो की जीओ टैगिंग भी साथ-साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने गरूड़ गंगा पुनर्जनन के तहत रिचार्ज जोन में किए जा रहे कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए, ताकि अच्छा परिणाम सामने आ सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मत्स्य अधिकारी मनोज मियान, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी सहित भेषज, रेशम व दुग्ध विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

गांगुली को अध्यक्ष पद से हटाने के खिलाफ याचिका 

गांगुली को अध्यक्ष पद से हटाने के खिलाफ याचिका 

मोमीन मलिक 
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद से हटाने के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है। अधिवक्ता रामप्रसाद सरकार द्वारा दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना है। सरकार का तर्क है कि गांगुली को बीसीसीआई प्रमुख के पद से हटा दिया गया था, जबकि सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट आदेश था कि वह उस कुर्सी पर और तीन साल तक बने रह सकते हैं। उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने जय शाह के लिए 2025 तक तीन साल और बीसीसीआई सचिव के रूप में बने रहने का रास्ता साफ कर दिया। हालांकि, शाह की अपनी कुर्सी पर बने रहने के बावजूद, गांगुली को हटा दिया गया।" उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल टीम के पूर्व खिलाड़ी होने के नाते गांगुली बंगाल का गौरव हैं। उन्होंने कहा, "यह राज्य का अपमान है।

उनको हटाए जाने के पीछे निश्चित रूप से कुछ राजनीतिक साजिश है।" गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल में जबरदस्त राजनीतिक बवाल हुआ था। मुख्यमंत्री ममता के अलावा कई नेताओं ने उनके पक्ष में बयान दिया था और उनके निष्कासन को राजनीतिक साजिश और उनके प्रति अन्याय बताया। सीएम ममता ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गांगुली को भारत का प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का अध्यक्ष बनाने के लिए कहेंगी। हालांकि, ऐसा भी नहीं हुआ। बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद गांगुली ने घोषणा की थी कि वह बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष बनने के लिए चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, अंतिम समय में, वह पीछे हट गए। इसके बजाय उस पद के लिए अपने बड़े भाई, स्नेहासिस गांगुली का समर्थन किया, जो बंगाल टीम के पूर्व खिलाड़ी भी थे।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...