शुक्रवार, 4 नवंबर 2022

'बीईएल' ने मोटोरोला लिमिटेड के साथ करार किया 

'बीईएल' ने मोटोरोला लिमिटेड के साथ करार किया 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/बेंगलुरु। सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न रक्षा कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने ब्रॉडबैंड समेत अन्य सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग के लिए मोटोरोला सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस समझौते का उद्देश्य बीईएल तथा मोटोरोला की पूरक क्षमताओं और ताकतों का लाभ उठाना है।

इसमें आगे कहा गया, बीईएल तथा मोटोरोला पेशेवर मोबाइल रेडियो श्रेणी के उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को पूरा करने और उनको उनकी टीमों के साथ तेज गति और प्रभावशीलता के साथ जोड़ने में मदद देंगे। ऐसा पुश टू टॉक (पीटीटी) सेवा मोटोरोला वेव पीटीएक्स के माध्यम से किया जाएगा। इसमें बताया गया कि वेव पीटीएक्स नेटवर्क से स्वतंत्र मल्टीमीडिया कम्युनिकेशन सेवा है जो एक बटन दबाने पर अलग-अलग टीमों को तुरंत कनेक्ट कर देती है।

केपीटीएल को 1,200 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले
कल्पतरु पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) को 1,200 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। ऊर्जा एवं अवसंरचना क्षेत्र की कंपनी केपीटीएल ने एक बयान में यह जानकारी दी। केपीटीएल ने बताया कि उसे और उसकी अंतरराष्ट्रीय अनुषंगियों को 1,290 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर भारत और विदेशी बाजारों में पारेषण एवं वितरण (टी एंड डी) व्यवसाय के लिए हैं। इनमें तेल एवं गैस के ऑर्डर, रेलवे के ऑर्डर शामिल हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष मोहनोत ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी को अब तक 6,890 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं।

मैसेज भेजने के बाद भी बदलाव कर सकेंगे: व्हाट्सएप

मैसेज भेजने के बाद भी बदलाव कर सकेंगे: व्हाट्सएप 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। व्हाट्सएप (WhatsApp) पर एक नया फीचर आ रहा है, जिसके जरिए आप मैसेज भेजने के बाद भी उसमें बदलाव कर सकेंगे। दरअसल, व्हाट्सएप बीटा में कई नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। क्योंकि यह उनमें से कुछ को पब्लिक स्टेबल अपडेट के माध्यम से जारी करता है। कंपनी को एंड्रॉइड और आईओएस बीटा ऐप पर “मैसेज योरसेल्फ” और प्रोफाइल फोटो जैसे कुछ नए वॉट्सऐप फीचर की टेस्टिंग करते हुए भी स्पॉट किया गया है। iOS के लिए नया बीटा अपडेट अब एक नया फीचर प्राप्त कर रहा है। व्हाट्सएप आईओएस बीटा ऐप पर मैसेज को एडिट करने की क्षमता की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर को कुछ महीने पहले एंड्रॉइड बीटा ऐप पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।

इसके अलावा, व्हाट्सएप ने सभी यूजर्स के लिए एक नया आईओएस अपडेट भी रोल आउट किया है, जो उन्हें सीधे यूजर प्रोफाइल से व्हाट्सएप स्टेटस देखने की अनुमति देता है। आइए आईओएस यूजर्स के लिए आने वाले वॉट्सऐप के नए फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।WhatsApp लेटेस्ट iOS बीटा अपडेट में मैसेज को एडिट करने की क्षमता की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर को iOS 22.23.0.73 अपडेट में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। व्हाट्सएप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo द्वारा इस फीचर को सबसे पहले देखा गया, नए अपडेट भेजे गए मैसेज को लंबे समय तक दबाने पर एक एडिट मैसेज ऑप्शन दिखाता है। भेजे गए मैसेज को एडिट करने के बाद, वॉट्सऐप चैट बबल के भीतर एक “एडिट” लेबल जोड़ देगा। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि यूजर किसी मैसेज को एडिट करना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए उनके पास सिर्फ 15 मिनट की ही समय होगा।

फिलहाल, बीटा ऐप में सिर्फ टेक्स्ट मैसेज को ही एडिट किया जा सकता है। यह सुविधा वर्तमान में तस्वीरों, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स के कैप्शन टेक्स्ट को एडिट करने का सपोर्ट नहीं करती है। WABetaInfo को उम्मीद है कि फ्यूचर अपडेट इसका सपोर्ट प्रदान करेगा। वर्तमान में, सभी यूजर्स के लिए अपडेट कब जारी किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल इस फीचर पर काम किया जा रहा है और इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए जाने में कुछ समय लग सकता है। व्हाट्सएप बीटा यूजर्स इस फीचर को 22.23.0.73 वर्जन में अपडेट करने के बाद अपने आईओएस ऐप पर आजमा सकते हैं।

दूसरा फीचर जो सभी यूजर्स के लिए आईओएस ऐप पर चुपचाप जारी किया गया है, वह है यूजर के प्रोफाइल से वॉट्सऐप स्टेटस देखने की क्षमता। यानी यूजर को अपने कॉन्टैक्ट्स द्वारा पोस्ट किए गए स्टेटस को देखने के लिए अलग से स्टेटस टैब पर नहीं जाना होगा।

यूजर्स को अपने iOS ऐप को 22.21.77 वर्जन पर अपडेट करना होगा। एक बार अपडेट होने के बाद, वे अपने किसी भी कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल में जा सकते हैं और प्रोफाइल पिक्चर पर टैप कर सकते हैं। इसके बाद, आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप स्टेटस या प्रोफाइल पिक्चर देखना चाहते हैं। जब भी कोई नया स्टेटस यूजर द्वारा नहीं देखा जाता है, तो उन्हें प्रोफ़ाइल फोटो के चारों ओर एक नीला घेरा दिखाई देगा। अपडेट को iOS पर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। यदि आपको ऐप्पल ऐप स्टोर पर अभी तक अपडेट प्राप्त नहीं हुआ है, तो हमारा सुझाव है कि इसे प्राप्त करने के लिए कुछ दिनों तक प्रतीक्षा करें। एक बार जब ऐप आपके आईफोन पर 22.21.77 वर्जन में अपडेट हो जाता है, तो आपको नया फीचर मिलने की संभावना है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन




प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-390, (वर्ष-05)

2. शनिवार, नवंबर 5, 2022

3. शक-1944, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:02, सूर्यास्त: 05:36। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 3 नवंबर 2022

डीएम ने मेले में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

डीएम ने मेले में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

अतुल त्यागी 

हापुड़। हापुड़ की तीर्थ नगरी में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लाखों श्रद्धालुओं ने यहां पड़ाव डाल दिया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अधिकारियों का निरीक्षण दौर जारी है। इसी क्रम में हापुड़ की डीएम मेधा रूपम ने मेले में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

डीएम मेधा रूपम ने कहा कि श्रद्धालु के सैलाब को देखते हुए 40 गोताखोर तैनात किए गए हैं श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने अपील भी की कि लम्पी रोग के चलते मेले में पशुओं को ना लाएं। डीएम ने बताया कि मेले में आने वाले भक्तों के लिए मेय आई हेल्प यू डेस्क भी गठित की गई है। जिलाधिकारी मेधा रुपम के साथ जनपद हापुड़ के एसपी दीपक भूकर, एएसपी मुकेश मिश्र, सीडीओ हापुड़ प्रेरणा सिंह, हापुड़ सदर एसडीम दिग्विजय सिंह, गढ़ मेला अधिकारी विवेक व अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

डेंगू की रोकथाम एवं उपचार के संबंध में समीक्षा बैठक

डेंगू की रोकथाम एवं उपचार के संबंध में समीक्षा बैठक


जिलाधिकारी ने डेंगू की रोकथाम एवं उपचार के संबंध में की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की

जिलाधिकारी ने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फागिंग, एण्टी लार्वा का छिड़काव कराये जाने के दिए निर्देश

सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिदिन अपने क्षेत्रो में भम्रण कर किए जाने वाले फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव के संबंध में शाम तक फीडबैक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को संगम सभागार में डेंगू की रोकथाम एवं उपचार के संबंध में की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम को व्यापक एवं सघन रूप से एण्टीलार्वा एवं फागिंग का छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि जहां पर भी जल-जमाव है, वहां पर मशीनों को लगाकर तत्काल जल-निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कहीं पर जल निकासी करना सम्भव नहीं है, तो वहां पर सघन एवं नियमित रूप से एण्टीलार्वा का छिड़काव किया जाये। जिलाधिकारी ने जिला मलेरिया अधिकारी एवं नगर निगम को प्रतिदिन शाम को फागिंग एवं एण्टीलार्वा के छिड़काव की जीपीएस युक्त फोटो रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने छिड़काव करने वाली टीम को यह भी निर्देशित किया है कि छिड़काव होने वाले स्थानों के कम से कम 10 स्थानीय व्यक्तियों से फीडबैक लेकर एवं उनका हस्ताक्षर कराकर रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत करें। उन्होंने नगर निगम में शामिल किए गए नए क्षेत्रों में भी फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव व्यापक स्तर पर कराये जाने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्टेªटों को एण्टलार्वा एवं फागिंग के छिड़काव का नियमित रूप से अनुश्रवण करने एवं कम से कम 10 गलियों में भ्रमण कर वहां के लोगो से छिड़काव के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए क्रास चेकिंग करते हुए प्रत्येक दिन शाम को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फागिंग, एण्टी लार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराने एवं जहां पर ज्यादा संख्या में लोग बुखार से पीड़ित हो, वहां पर विशेष रूप से छिड़काव कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग ने बताया कि  आज (गुरूवार) से सुबह एवं शाम दो पालियों में फागिंग एवं एंटीलार्वा का छिड़काव का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि फागिंग के लिए 30 अतिरिक्त वाहनों की भी व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, ए0डी0एम0 (वित्त/राजस्व) श्री जगदम्बा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक सरन सहित सभी सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्वास्थ कर्मी उपस्थित रहे।

डीएम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया 

डीएम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया 


जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई, एण्टीलार्वा, फागिंग के छिड़काव के कार्य का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग ने गुरूवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई, एण्टीलार्वा, फागिंग के छिड़काव के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अपनी उपस्थिति में सिविल लाइन, चैफटका सहित अन्य क्षेत्रों में फागिंग का कार्य कराया।

जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फागिंग का कार्य नियमित रूप से किया जाता रहे।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...