बुधवार, 26 अक्तूबर 2022

विभाग ने 294 स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया

विभाग ने 294 स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। रक्षा उत्पादन विभाग ने देश भर में 294 स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया है। विभाग ने इस अवधि के दौरान संसद सदस्यों से 9 लंबित मुद्दों, प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा बताई गई 1 लोक शिकायत और 231 आम जनता की शिकायतों का भी निपटारा किया है। लगभग 850 भौतिक फाइलों की समीक्षा की जा चुकी है, इनमें से 322 फाइलों को हटा दिया गया है। कबाड़ की बिक्री से अब तक राजस्व में 10,72,00,960 बनाए गए हैं और 75,145 वर्ग फुट जगह खाली कर दी गई है।

रक्षा उत्पादन विभाग दिनांक 2 अक्टूबर 2022 से नई दिल्ली में स्थित अपने कार्यालयों और सभी क्षेत्रीय कार्यालयों एवं स्थानीय इकाइयों में स्वच्छता पर विशेष अभियान 2.0 चला रहा है। 14 सितंबर से 30 सितंबर, 2022 तक इस अभियान का प्रारंभिक चरण शुरू हुआ, जिस दौरान अभियान अवधि के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए। इस वर्ष फील्ड/ बाहरी कार्यालयों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस अभियान के दौरान पब्लिक इंटरफेस और सर्विस डिलीवरी के लिए जिम्मेदार कार्यालयों को प्राथमिकता दी जा रही है।

विशेष अभियान 2.0 के दौरान स्वच्छता अभियान के लिए चिन्हित कुल 358 बाहरी स्थलों में से 294 स्थलों को पहले ही कवर किया जा चुका है। ऐसे बाहरी स्थलों में 16 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और कारखाना इकाइयां आदि शामिल हैं। रक्षा उत्पादन विभाग विशेष अभियान 2.0 की कुशल निगरानी सुनिश्चित करने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित एक ऑनलाइन डैशबोर्ड/ पोर्टल में भी योगदान दे रहा है।

344 विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित होगी 

344 विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित होगी 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान में 344 अवासीय विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित होगी और सरकार ने इसके लिए 36.56 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं। सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है। सरकारी बयान के अनुसार राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय कर रही है और आज के परिदृश्य में डिजिटल लर्निंग के महत्व को समझते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के 344 आवासीय विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए 36.56 करोड़ रूपए की आर्थिक सहमति प्रदान की है।

इस स्वीकृति से जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अल्पसंख्यक मामलात, स्कूल शिक्षा विभाग आदि के अधीन संचालित विभिन्न आवासीय विद्यालयों, बहुउद्देशीय हॉस्टल तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अत्याधुनिक सुविधा से लैस डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित हो सकेंगी।

उल्लेखनीय है कि वित्त एवं विनियोग विधेयक 2022-23 की चर्चा के दौरान की गई घोषणा की अनुपालना में मुख्यमंत्री ने यह स्वीकृति प्रदान की है। गहलोत ने आज के परिदृश्य में डिजिटल लर्निंग के महत्व को देखते हुए अल्प आय वर्ग के विद्यार्थियों को भी इसका लाभ दिलाने की दृष्टि से विभिन्न विभागों के अधीन आवासीय शिक्षण संस्थानों एवं चयनित विद्यालयों में 9वीं से 12वीं की कक्षाओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय प्रावधान की घोषणा की थी।

सुरक्षाबलों ने एक विदेशी आतंकवादी को मार गिराया

सुरक्षाबलों ने एक विदेशी आतंकवादी को मार गिराया

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सुदपोरा में सुरक्षाबलों ने एक विदेशी आतंकवादी को मार गिराया है। पुलिस ने आज यहां बताया कि कुपवाडा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सुदपोरा मेें एक विदेशी आतंकवादी मारा गया है। सुरक्षाबलों को उसके पास से हथियार, गोला बारूद और आपत्तिजक सामग्री बरामद हुई है।

कश्मीर पुलिस ने ट्वीट पर लिखा, " कुपवाड़ा में एलओसी के पास सुदपोरा में एक विदेशी आतंकवादी मारा गया। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुआ है। तलाशी अभियान जारी है।" उन्होंने कहा कि विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

अभिनेता टाइगर ने वर्कआउट वीडियो शेयर किया

अभिनेता टाइगर ने वर्कआउट वीडियो शेयर किया

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ ने सोशल मीडिया पर अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखते है। टाइगर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। टाइगर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के दौरान की वीडियो साझा करते रहते हैं। टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टाइगर अपने ट्रेनर के साथ किक बॉक्सिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को देख फैंस टाइगर की फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। टाइगर जल्द ही फिल्म 'गणपत' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन होंगी। इसके अलावा टाइगर बागी 4 और रैंबो में भी नजर आएंगे।

मुजफ्फरनगर: विधि-विधान से मनाया 'गोवर्धन' पर्व 

मुजफ्फरनगर: विधि-विधान से मनाया 'गोवर्धन' पर्व 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार को गोवर्धन पर्व विधि-विधान से मनाया जा रहा है। गोवर्धन पूजा के लिए जगह-जगह गोवर्धन की आकृति बनाई गई। गोवर्धन पर गाय की पूजा करने का विशेष महत्व है। खतौली में श्री विश्वकर्मा मंदिर में दोपहर के समय पूजा-अर्चना की गई। पंडित राजकुमार शर्मा का कहना है कि इस दिन विधि विधान से गोवर्धन की पूजा करने से एवं गायों को गुड़ व चावल खिलाने से भगवान श्रीकृष्ण की कृपा बनी रहती है। नई मंडी गोशाला के कार्यक्रम संयोजक संजय मित्तल ने बताया कि गोवर्धन पूजा व गौमाता पूजन शाम छह बजे पंडित द्वारा होगा।

इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, उद्यमी भीमसेन कंसल, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, राकेश बिंदल और सतीश गोयल होंगे। वहीं, मेरठ 185 स्थानों पर आयोजन होंगे। इनमें से 35 स्थानों पर सामूहिक आयोजन होंगे। बताया गया कि बाबा औघड़नाथ मंदिर और सुपरटेक आदि स्थानों पर आयोजन किए जाएंगे।

डाबर इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ 490.86 करोड़ रहा

डाबर इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ 490.86 करोड़ रहा

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर की तिमाही में 2.85 प्रतिशत घटकर 490.86 करोड़ रुपये रह गया। डाबर इंडिया ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी ने 505.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

हालांकि, कंपनी की परिचालन आय 2022-23 की दूसरी तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 2,986.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,817.58 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा डाबर इंडिया का कुल खर्च भी आलोच्य तिमाही में 8.94 प्रतिशत बढ़कर 2,471.28 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 2,268.47 करोड़ रुपये था।

सीएम ने भैयादूज और गोवर्धन पूजा की बधाई दी

सीएम ने भैयादूज और गोवर्धन पूजा की बधाई दी

संदीप मिश्र 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भैयादूज और गोवर्धन पूजा की सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है और सभी के लिए मंगल कामना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाई-बहन के स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक, सनातन परंपरा के वाहक, पावन पर्व ‘भैया दूज’ की समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई। प्रेम, समर्पण व कर्तव्यपरायणता का यह पर्व सभी के जीवन में अपार खुशियां लाए, यही कामना है।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि प्रकृति-प्रेम व परोपकार की भावना से परिपूर्ण गोवर्धन पूजा की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। लोक-आस्था का यह पर्व सभी के जीवन में नव ऊर्जा व बंधुत्व का संचार करे, हर घर धन-धान्य से परिपूर्ण हो, प्रभु श्रीकृष्ण से यही कामना है।

दरोगा के बेटे की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला 

दरोगा के बेटे की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला 

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ थाना इलाके में दिल्ली पुलिस से सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त दरोगा कुंवरपाल के बेटे वरुण की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना देर रात की है। पुलिस का कहना है कि वरुण अपने दोस्तों के साथ एक होटल पर खाना खाने गया था। वहां पर गाड़ी पार्किंग को लेकर दूसरे युवकों से विवाद हो गया। इस पर कहासुनी के बाद मामला बढ़ गया।

आरोप है कि कार सवार युवकों ने वरुण को पीट-पीटकर मौके पर ही मार डाला। इसका वीडियो वायरल भी हुआ है। थाना पुलिस ने वरुण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। सेवानिवृत्त दरोगा ने टीला मोड़ थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दरोगा के परिवार और रिश्तेदारों ने टीला मोड़ थाने का घेराव किया है।

बैंगन के पकोड़े बनाने की रेसिपी, जानिए

बैंगन के पकोड़े बनाने की रेसिपी, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 

बैंगन के पकोड़े बनाने की रेसिपी: हमारे यहां के देसी स्नैक्स की बात होती है तो पकोड़ो का नाम सबसे पहले आता है। पकोड़े कई तरह से बनाए जाते हैं. आलू के पकोड़े हो या फिर प्याज के पकोड़े, गिल्की के पकोड़ों से लेकर गोभी के पकोड़ों तक इनकी लंबी रेंज है। आज हम आपको बैंगन के पकोड़े बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। आपने बैंगन की सब्जी तो कई बार खायी होगी लेकिन क्या कभी बैंगन के पकोड़ों का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो हमारी बताई रेसिपी की मदद से आप बेहद आसानी से बैंगन के पकोड़े तैयार कर सकते हैं।

बैंगन के पकोड़े स्वाद में लाजवाब होते हैं। नरम बैंगन पर बेसन की चढ़ी कुरकुरी परत इसका स्वाद काफी बढ़ा देती है। बैंगन के पकोड़े सुबह नाश्ते में या फिर दिन में स्नैक्स के तौर पर खाए जा सकते है। आइए जानते हैं बैंगन के पकोड़े बनाने की बेहद आसान रेसिपी।

बैंगन के पकोड़े बनाने के लिए सामग्री

बैंगन – 3-4

बेसन – 1 कप

अदरक कद्दूकस – 1 टी स्पून

हरी मिर्च – 2

हरा धनिया – 2 टेबलस्पून

लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून

अजवाइन – 1/4 टी स्पून

तेल – तलने के लिए

नमक – स्वादानुसार

बैंगन के पकोड़े बनाने की विधि

स्वाद से भरपूर बैंगन के पकोड़े बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में बेसन डालें और उसमें थोड़ा-थोड़ा कर पानी डालते हुए बेसन का गाढ़ा घोल तैयार कर लें। घोल बनाने में लगभग पौन कप पानी लग जाएगा। बेसन के घोल को तब तक फेंटे जब तक कि उसकी सारी गांठें खत्म हो न हो जाएं। इसके बाद बेसन के घोल में लाल मिर्च पाउडर, हरा धनिया, अजवाइन, कद्दूकस अदरक और स्वादानुसार नमक डालकर सभी सामग्रियों को अच्छे से मिला दें।

इसके बाद बैंगन को लेकर उसके पतले-पतले गोल टुकड़े काट लें। इन्हें एक बाउल में काटकर अलग रख दें। अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। जब तेल गर्म हो जाए तो अब एक बैंगन का टुकड़ा उठाएं और उसे बेसन के घोल में अच्छी तरह से डुबोकर गरम तेल में डाल दें। इसी तरह एक-एक कर कड़ाही की क्षमता के हिसाब से बैंगन के टुकड़े बेसन में डुबोकर डीप फ्राई करें।

बैंगन के पकोड़ों को दोनों ओर से पलट पलटकर तब तक फ्राई करें जब तक कि इनका रंग गोल्डन ब्राउन न हो जाए। ऐसा होनें में 2-3 मिनट तक का वक्त लग सकता है। जब बैंगन के पकोड़े कुरकुरे हो जाएं तो उन्हें कड़ाही में से निकालकर एक प्लेट में रख दें। इसी तरह सारे बैंगन के टुकड़ों के पकोड़े तैयार कर लें। अब स्वादिष्ट बैंगन के पकोड़ों को हरी धनिया की चटनी या टमाटर सॉस के साथ सर्व करें।

रहीम ने हनीप्रीत का नाम बदलकर रूहानी दीदी किया 

रहीम ने हनीप्रीत का नाम बदलकर रूहानी दीदी किया 

अकांशु उपाध्याय/राणा ओबरॉय 

नई दिल्ली/चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम इन दिनों 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया है। हरियाणा में पंचायत और आदमपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले राम रहीम को मिली पैरोल पर विपक्ष सवाल उठा रहा है। इस बीच सामने आया है कि राम रहीम ने हनीप्रीत का नाम बदलकर रूहानी दीदी कर दिया है। पैरोल पर बाहर आए राम रहीम से डेरे की गद्दी बदले जानी की अटकलों को लेकर भी सवाल पूछे गए। इस दौरान राम रहीम ने कहा,'हम हैं, हम थे और हम ही गद्दी पर रहेंगे।

ये दोनों घोषणा राम रहीम ने उत्तर प्रदेश के बागपत में स्थित बरनावा आश्रम में साद संगत को संबोधित करते हुए की। हरियाणा में आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए कई नेता गुरमीत राम रहीम के सत्संग में पहुंचकर आशीर्वाद ले रहे हैं। राम रहीम ने जेल से निकलते ही सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो अपलोड कर अपने अनुयायियों को संदेश दिया। दो बार सोशल मीडिया के जरिए सत्संग किया। सत्संग को यूपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश आदि प्रांतों और विदेशों में रह रहे अनुयायियों ने यू-ट्यूब पर सुना।

राम रहीम ने यूपी से ऑनलाइन सत्संग किया। सत्संग में करनाल जिला में साध संगत ने इकट्ठे होकर सत्संग सुना। इस दौरान जिले के पंचायती चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों ने भी आशीर्वाद लिया। इनमें करनाल नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता, जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, डिप्टी मेयर नवीन कुमार और सीनियर डिप्टी मेयर राजेश ने भी गुरमीत राम रहीम के संबोधन के दौरान अपनी हाजिरी लगाई और करनाल आने का न्योता दिया। भाजपा नेताओं का मर्डर और यौन मामले में सजायाफ्ता राम रहीम के सामने नतमस्तक होना, चर्चा का विषय बना हुआ है। सत्संग में शामिल हुए सीनियर डिप्टी मेयर ने कहा था कि बाबा जी का सत्संग था। उन्हें साधु संगत ने सत्संग में बुलाया था। यूपी से ऑनलाइन सत्संग किया गया। बुलावे पर पहुंच कर संगत के साथ मिलना जुलना हुआ।

मेरे वार्ड के काफी लोग बाबा के साथ जुड़े हुए हैं। उनका कार्यक्रम था उन्होंने आगे कहा था कि हम सामाजिक नाते से कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसमें भारतीय जनता पार्टी और चुनाव का कोई संबंध नहीं है। डिप्टी मेयर नवीन ने कहा कि करनाल का बड़ा सत्संग था। जिस-जिस को सत्संग के बारे में सूचना मिली, वह वहां पर पहुंच गए। चुनाव में जीतने के लिए राम रहीम का आशीर्वाद लेने के सवाल पर नवीन ने कहा कि जनता ने उन्हें अपने वार्ड से चुना है। जनता ही इस चीज का फैसला करती है। जनता का आशीर्वाद होना जरूरी है।

फिर विवादों में राम रहीम

गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम बरनावा के आश्रम में पैरोल का समय काट रहा है, उसके साथ मुंह बोली बेटी हनीप्रीत और परिवार के अन्य सदस्य भी हैं। राम रहीम के भक्त डेरा प्रमुख के आश्रम में काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। प्रशासन और आश्रम के लोग किसी भी अनजान व्यक्ति को प्रवेश नहीं दे रहे हैं। केवल सदस्यों को ही अंदर जाने की अनुमति है। ऐसे में गुरमीत राम रहीम के बाहर आने पर पहले ही यह विवाद खड़ा हो गया है कि खट्टर सरकार उसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है और बार-बार उसे पैरोल दिया जा रहा है। हाल ही में हरियाणा में आदमपुर सीट पर उपचुनाव और पंचायती चुनाव होने जा रहा है।

अनिल विज ने दिया बयान

इस मामले में हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने भी बयान दिया था. उन्होंने कहा कि दोषी नेता गुरमीत राम रहीम पैरोल पर ऑनलाइन 'सत्संग' कर रहे हैं। जेल विभाग द्वारा पैरोल दी जाती है। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। अगर करनाल का कोई व्यक्ति गुरमीत राम रहीम पर विश्वास करता है और उसे देखने गया है, तो आदमपुर चुनाव से क्या संबंध है?

भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो, मांग 

भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो, मांग 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर गांधीजी के साथ लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो लगाने की मांग की है। उन्होंने अर्थव्यवस्था की बेहतर स्थिति और देश को विकसित बनाने के लिए ‘देवी-देवताओं के आशीर्वाद’ की जरूरत बताते हुए ऐसा कहा है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि नोट के एक तरफ गांधी जी की तस्वीर रहने दी जाए और दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश की फोटो हो। वह इसके लिए पीएम मोदी को लेटर भी लिखने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश जी की फोटो होगी तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा।

केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बुधवार को कहा कि हम सब देख रहे हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था बहुत नाजुक दौर से गुजर रही है। हम देख रहे हैं कि डॉलर के मुकाबले रुपया दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा है। यह सब की मार आम आदमी को भुगतनी पड़ती है। इसमें सुधार करने के लिए मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि बड़ा फैसला ले। दिल्ली के सीएम ने कहा कि दिवाली की रात पूजा करते समय उनके मन में यह विचार आया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कई लोगों से बातचीत हुई है और इस पर किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए। डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कोशिशें तब कामयाब होती हैं जब देवी-देवताओं का आशीर्वाद साथ हो।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हम सब चाहते हैं कि भारत अमीर देश बने और हर भारतवाशी अमीर परिवार बने। इसके लिए बहुत सारे कदम उठाने की जरूरत है। हमें बड़ी संख्या में स्कूल खोलने हैं, अस्पताल बनाने हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है। लेकिन कोशिश तभी कामयाब होगी जब हमारे ऊपर देवी देवताओं का आशीर्वाद होता है। कई बार देखते हैं कि कोशिश का परिणाम नहीं आ रहा है तब लगता है कि देवी देवताओं का आशीर्वाद हो तो नतीजे आने लगते हैं।’

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...