शनिवार, 17 सितंबर 2022

चंबल अंचल में दौड़ेंगे चीते, टाइगर मारेंगे दहाड़

चंबल अंचल में दौड़ेंगे चीते, टाइगर मारेंगे दहाड़

इकबाल अंसारी

ग्वालियर। चंबल-अंचल में चीतो की फुर्तीली दौड़ के बाद अब टाइगर भी दहाड़ मारेंगे। 17 सितंबर शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर श्योपुर जिले के कूनो सेंचुरी में चीतों की भारत में वापसी हुई है, तो अब बहुत जल्द ही शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क में टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी।

यह बड़ा बयान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया है। टाइगर लाने को लेकर उन्होंने कहा है कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में अगले साल तक पांच टाइगर रिलीज किए जा सकते हैं। टाइगर लाने की मेरी सोच है और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जी से इस विषय को लेकर चर्चा भी हुई है। रणथंबोर में टाइगर है, कूनो पालपुर में चीता होगा। आगे पन्ना सेंचुरी है, उन्होंने कहा कि अगले साल तक पांच टाइगर रिलीज करने की वह कोशिश करेंगे।

यह पूरी पट्टी रणथंबोर, फिर कूनो पालपुर, फिर माधव नेशनल पार्क शिवपुरी, फिर पन्ना सेंचुरी के जरिए पूरा सर्किट तैयार होगा। राजस्थान के कोने से पन्ना तक वन्य प्राणियों का एक विशेष सर्किट होगा, जो सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

युवती का सड़ा हुआ शव मिला, हत्या की आशंका

लखनऊ। प्रयागराज के मेजा की रहने वाले राजेंद्र गुप्ता की बेटी रुपा करीब एक साल पहले लखनऊ आई थी। यहां एक निजी कंपनी में काम करती थी। शुरूआती दिनों में पंडितखेड़ा में किराए के कमरे में रहती थी। वहीं के रहने वाले हर्षित शुक्ला से उसका प्रेम संबंध हो गया। हर्षित अक्सर उसके कमरे पर आता जाता था। जिस पर मकान मालिक ने आपत्ति जताई। इसके बाद रुपा ने मकान बदल दिया। दूसरे गंगाखेड़ा के पास उसने कमरा किराए पर लिया। जहां हर्षित भी साथ रहता था। वहां पर भी लोगों ने आपत्ति की तो गंगाखेड़ा के रहने वाले राम सिंह के गर्ल्स हास्टल में कमरा किराए पर लेकर रहने लगी।

लखनऊ में कृष्णानगर के रामदासखेड़ा गांव के बाग में लगे ट्यूबेल के पास गड्ढे में शुक्रवार को युवती का शव मिला। तीन दिन पुराना शव होने के कारण काफी दुर्गंध आ रही थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। शिनाख्त कराई तो युवती की पहचान प्रयागराज के मेजा स्थित बिसहिजन खुर्द की रहने वाली रूपा (24) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक युवती की हत्या गला घोंटकर उसके प्रेमी ने की है। आशंका है कि हत्या तीन पहले की गई। इसी के बाद से प्रेमी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। दोनों एक साल से लिव-इन में रहते थे। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दे दी है। देर रात तक पहुंचने की संभावना हैं। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। पुलिस हत्यारोपी प्रेमी की तलाश कर रही है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-344, (वर्ष-05)

2. रविवार, सितंबर 18, 2022

3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अष्ठमी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:45। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 24 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

'जिला संचालन' समिति की बैठक आयोजित: डीएम 

'जिला संचालन' समिति की बैठक आयोजित: डीएम 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। डीएम की अध्यक्षता में गठित 'जिला संचालन' समिति की बैठक आयोजित की गई है। इस दौरान डीएम चंद्रभूषण सिंह ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम ऑफिस में आयोजित बैठक में जिला संचालन समिति के समक्ष कुल नवीन 36 व 5 प्रकरण दोबार विचार के लिए प्रस्तुत किए गए।

डीएम चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में गठित जिला संचालन समिति द्वारा उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला व बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत पीडिताओं को आर्थिक क्षतिपूर्ति प्रदान करने के लिए केस टू केस परीक्षण किया गया है। परीक्षणोपरांत जिला संचालन समिति ने 7 प्रकरणों में दोबारा केसों का जांच कराकर अगली बैठक में प्रकरणों पर विचार के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।

लालू को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया जाएगा

लालू को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया जाएगा

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/सिंगापुर। चारा घोटाले के 5 मामलों में सजा झेल रहे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अब इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया जाएगा। सीबीआई कोर्ट में उनके आवेदन पर हुई सुनवाई के बाद अदालत द्वारा पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया गया है। शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाने के लिए किए गए आवेदन को लेकर सीबीआई कोर्ट में सुनवाई की गई।

सुनवाई के दौरान चारा घोटाले के 5 मामलों में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के वकील ने अदालत से पूर्व सीएम को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाने हेतु पासपोर्ट जारी करने का अनुरोध किया और कहा कि कम से कम जाने की तारीख से 2 महीने का समय दिया जाए। सिंगापुर से वापस लौटते ही पासपोर्ट पुनः अदालत के पास जमा कर दिया जाएगा। अदालत ने सुनवाई के बाद पूर्व सीएम का पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि सिंगापुर के डॉक्टर ने आगामी 24 सितंबर की तिथि एक्स सीएम के लिए निर्धारित की है। शर्त के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री का पासपोर्ट सीबीआई अदालत में जमा है।

सैमसन को सीरीज के लिए भारत-ए का कप्तान बनाया 

सैमसन को सीरीज के लिए भारत-ए का कप्तान बनाया 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। संजू सैमसन को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में नहीं शामिल किया गया था। इससे फैंस बीसीसीआई से नाराज चल रहे थे। इसी वजह से बीसीसीआई ने फैंस की मायूसी दूर करने के लिए संजू सैमसन को न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत-ए का कप्तान बनाया है। संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। जबकि वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे।

अब ये खिलाड़ी चयनकर्ताओं का ध्यान करेंगे आकर्षित...

बीसीसीआई द्वारा चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में ज्यादातर ऐसे खिलाड़ी है, जो वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के दावेदार थे, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होने वाले टूर्नामेंट के लिए चांस नहीं मिला। इन खिलाड़ियों में सैमसन के अलावा पृथ्वी शॉ, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, उंमरान मलिक जैसे प्लेयर शामिल हैं। अब ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करना चाहेंगे।

राज अंगद बावा को भी भारत ए टीम में शामिल किया...

युवा हरफनमौला खिलाड़ी राज अंगद बावा को 22 सितंबर से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है। श्रृंखला के अगले दो मैच 25 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे। तीनों मैचों की मेजबानी चेन्नई करेगा। भारत को अंडर-19 विश्व कप चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बावा मध्यम गति के तेज गेंदबाज और बायें हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के लिए सिर्फ दो रणजी मैच खेले है लेकिन समझा जाता है कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति हार्दिक पंड्या के लिए विकल्प तैयार करना चाहती है। पांड्या को चोटिल होने से बचाने के लिए उनके कार्यभार प्रबंधन पर ध्यान देना पड़ रहा है।

चेन्नई में खेले जाएंगे तीनों मुकाबले...

न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ अनाधिकारिक वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएंगे। पहला मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा। फिर 25 एवं 27 सितंबर को बाकी दो मुकाबलों का आयोजन होगा। फिलहाल न्यूजीलैंड-ए टीम इंडिया-ए के खिलाफ तीन मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल रही है।

भारत-ए टीम: पृथ्वी साव, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शारदुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी, राज अंगद बावा।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...