शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

लालू को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया जाएगा

लालू को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया जाएगा

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/सिंगापुर। चारा घोटाले के 5 मामलों में सजा झेल रहे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अब इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया जाएगा। सीबीआई कोर्ट में उनके आवेदन पर हुई सुनवाई के बाद अदालत द्वारा पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया गया है। शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाने के लिए किए गए आवेदन को लेकर सीबीआई कोर्ट में सुनवाई की गई।

सुनवाई के दौरान चारा घोटाले के 5 मामलों में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के वकील ने अदालत से पूर्व सीएम को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाने हेतु पासपोर्ट जारी करने का अनुरोध किया और कहा कि कम से कम जाने की तारीख से 2 महीने का समय दिया जाए। सिंगापुर से वापस लौटते ही पासपोर्ट पुनः अदालत के पास जमा कर दिया जाएगा। अदालत ने सुनवाई के बाद पूर्व सीएम का पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि सिंगापुर के डॉक्टर ने आगामी 24 सितंबर की तिथि एक्स सीएम के लिए निर्धारित की है। शर्त के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री का पासपोर्ट सीबीआई अदालत में जमा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...