बुधवार, 7 सितंबर 2022

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-334, (वर्ष-05)

2. बृहस्पतिवार, सितंबर 8, 2022

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:56। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

दीवान पोखरा, विकास खण्ड-गौरीबाजार का निरीक्षण

दीवान पोखरा, विकास खण्ड-गौरीबाजार का निरीक्षण

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा मंगलवार को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत- दीवान पोखरा, विकास खण्ड-गौरीबाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस परियोजना से ग्राम पंचायत-दीवान एवं सेखुई में पानी की आपूर्ति किया जाना है। निरीक्षण में पाया गया कि इस कैम्पस की बाउन्ड्री टूट गई है तथा टंकी के नीचे जो फर्श बनाये गये हैं वह भी धस गया है।
ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि इस टैंक का निर्माण लगभग डेढ़ साल पहले किया गया है तथा जलापूर्ति एक भी बार नहीं किया गया है। इस टैंक से जिन मजरों में पानी की आपूर्ति की जानी है। वहां पर बिछाई गयी पाईप जगह-जगह लीकेज है। इसके लिए दोषी ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अधिशासी अभियन्ता, जल निगम, देवरिया को निर्देशित किया गया है।

शामली: अध्यक्षता व संचालन में बैठक आयोजित 

शामली: अध्यक्षता व संचालन में बैठक आयोजित 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा पंजीकृत जिला शामली परिवार की एक बैठक मौo राजपत राय नगर स्थिति पंडित विपिन शास्त्री के आवास पर अरविंद कौशिक की अध्यक्षता में एवं राजेंद्र शर्मा के संचालन में आयोजित की गई। जिसमें शिक्षक दिवस के अवसर पर पंडित पंकज शर्मा प्रवक्ता इतिहास श्री महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत को पंडित विपिन शास्त्री प्रदेश सचिव व पंडित अनिल शर्मा, प्रधानाचार्य श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज शामली को अरविंद कौशिक जिला अध्यक्ष आदि ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बैठक को संबोधित करते हुए पंकज शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा गुरु पद बहुत महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि गुरु ही शिष्य को शिक्षा देकर देश का भविष्य बनाता है।

क्योंकि जब सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के राष्ट्रपति थे, तो उन्होंने कहा था मेरा जन्मदिन एक शिक्षक के रूप में मनाया जाए तभी से शिक्षा दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। क्योंकि शिक्षक ही एक सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। अनिल शर्मा ने कहा गुरु का पद बहुत बड़ा होता है। क्योंकि शिक्षक ही शिष्य को मन लगाकर शिक्षा देता है, जिससे शिष्य पढ़ लिख कर देश के बड़े-बड़े पदों पर आसीन होते हैं, जिससे देश चलता है। इस अवसर पर रवि दत्त शर्मा, संजय कौशिक, नीरज शर्मा, अमरीश शर्मा, पंडित मुन्नालाल चौबे, राधेश्याम शर्मा, शिवदत्त शर्मा, विपिन शर्मा, उमेश शर्मा, वरुण भारद्वाज, अरुण वशिष्ठ, दीपक शर्मा, अरुण शर्मा आदि उपस्थित रहे।

प्रभावित परिवारों को सहायता राशि जारी, कार्य शुरू


प्रभावित परिवारों को सहायता राशि जारी, कार्य शुरू 

नरेश राघानी 

कोटा। राजस्थान में कोटा जिले में अतिवर्षा के कारण आवासीय क्षेत्रों में हुए नुकसान का सर्वे करवाकर प्रभावित परिवारों को सहायता राशि जारी करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पीपल्दा तहसील में 207 आवासों एवं चार केटलशेड में क्षति होने पर 93 लाख 70 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि कोटा जिले में अधिक वर्षा के कारण आवासीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति से कच्चे-पक्के मकानों को नुकसान हुआ था। उन्होंने बताया कि पीपल्दा तहसील में सर्वे कराकर तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित परिवारों को सहायता राशि स्वीकृत कर सीधे खातों में जमा कराई जाएगी।

बुनकर ने बताया कि प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के निरंतर सम्पर्क में रहकर सहायता उपलब्ध कराने का कार्य लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि तहसील पीपल्दा में 67 कच्चे मकानों आंशिक क्षति होने के कारण प्रभावित परिवारों को दो लाख 14 हजार 400 रूपये तथा 23 पक्के मकान में आंशिक क्षति होने पर एक लाख 19 हजार 600 की सहायता राशि स्वीकृत की है।

सर्वे में 94 कच्चे मकानों के पूर्ण क्षतिग्रस्त पाए जाने पर 89 लाख 39 हजार 400 रूपये एवं 14 झोंपड़ियों के पूर्ण क्षतिग्रस्त पाए जाने पर प्रभावित परिवारों को 57 हजार 400 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 4 केटलशेड में क्षति होने के कारण प्रभावित परिवारों को आठ हजार 400 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। वहीं 9 कच्चे व पक्के मकानों में आंशिक क्षति होने पर 30 हजार 800 रूपये सहायता राशि स्वीकृत की है। इस प्रकार सर्वे रिपोर्ट के आधार पर 93 लाख 70 हजार रूपये की सहायता राशि एसडीआरएफ नियमों के तहत कुल 383 आवासों के लिए स्वीकृत कर जारी की गई है।

भारतीय पक्ष ने गोलाबारी का माकूल जवाब दिया

भारतीय पक्ष ने गोलाबारी का माकूल जवाब दिया 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/श्रीनगर/इस्लामाबाद। पाकिस्तानी रेंजर्स ने लगभग एक वर्ष के संघर्षविराम समझौते के बाद मंगलवार को जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के एक गश्ती दल पर बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसका भारतीय पक्ष ने माकूल जवाब दिया।

यह गोलीबारी तब की गई जब भारतीय जवान बाड़ लगाने का काम कर रहे थे। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बीएसएफ के प्रवक्ता(जम्मू फ्रंटियर) ने कहा, “मंगलवार को अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की अकारण गोलीबारी का बीएसएफ (जम्मू )ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सतर्क जवानों ने आज सुबह अरनिया सेक्टर में बीएसएफ के गश्ती दल पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से बिना किसी उकसावे की गयी गोलीबार की करारा जवाब दिया। बीएसएफ के जवानों के हताहत होने या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।”

राज्य की जमीनों को लुटने नहीं देंगे: सीएम धामी 

राज्य की जमीनों को लुटने नहीं देंगे: सीएम धामी 

पंकज कपूर 

देहरादून। राजपुर रोड पर एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वह राज्य की जमीनों को लुटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह से कुछ बाहरी लोगों द्वारा राज्य के लोगों की मिलीभगत से लोगों की जमीनों को कौड़ियों के भाव खरीदा जा रहा था और भूमिधर कोे भूमिहीन बनाने का काम किया जा रहा था उसके कारण लंबे समय से राज्य में एक सशक्त भू कानून की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बहुत जल्द एक सशक्त भू कानून लाएगी। समिति ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है अब इसमें और क्या संशोधन हो सकते हैं। इस पर विचार के बाद बहुत जल्द नया भू कानून लाया जाएगा और कहा कि उत्तराखंड आने पर और उत्तराखंड में काम धंधा करने तथा निवेश करने पर कोई पाबंदी नहीं होगी लेकिन उनका संकल्प है कि वह जमीनों की लूट नहीं होने देंगे और इसके लिए हिमाचल की तरह एक सख्त कानून बहुत जल्दी लाया जाएगा।

यूकेएसएसएससी पेपर लीक और घोटाले के बारे में उन्होंने कहा कि इस मामले की सही दिशा में जांच चल रही है और यह जांच तब तक जारी रहेगी जब तक अंतिम दोषी की गिरफ्तारी नहीं हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के युवा और बेरोजगारों के साथ जो छल और धोखा किया गया वैसा भविष्य में फिर कभी न हो इसलिए नौकरियों में हुई धांधली कि यह जांच बहुत जरूरी है। एक बार फिर दोहराया कि राज्य के युवाओं को न्याय जरूर मिलेगा।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...