गुरुवार, 25 अगस्त 2022

विद्रोही गुट के विधायकों पर तीखा हमला: ठाकरे 

विद्रोही गुट के विधायकों पर तीखा हमला: ठाकरे 

कविता गर्ग 

मुंबई। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले विद्रोही गुट के विधायकों पर उस समय तीखा हमला बोला, जब विधायकों ने बैनर दिखाकर उनका मजाक उडाया। आदित्य ठाकरे ने विधानसभा में कहा, “मंत्री पद पाने को लेकर नेताओं को प्रभावित करने के लिए मेरा बैनर दिखा जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘जो विरोध हो रहा हैं, उनके लिए मुझे खेद है। मैं उनके चेहरे पर तनाव देख सकता हूं। वे ऐसी स्थिति में हैं क्योंकि शिवसेना का समर्थन बढ़ रहा है।‘ विधानसभा सत्र के आखिरी दिन शिंदे गुट के विधायकों ने श्री ठाकरे को एक बैनर दिखाते हुए निशाना साधा, जिसमें उन्हें घोड़े की पीठ पर पीछे की ओर बैठा दिखाया गया।

ठाकरे ने कहा, ‘आप उनके चेहरों पर भय और निराशा दोनों देख सकते हैं।‘ उन्होंने कहा, ‘यह सब मंत्री पद पाने के लिए किया जा रहा है, मैं समझता हूं। ये लोग आम आदमी की पीठ में छुरा घोंप रहे हैं।‘ उन्होंने कहा कि शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को ‘बेशर्मी और विश्वासघात से हटाया गया है। हर गली का बच्चा-बच्चा यह भी जानता है कि 50 बक्से का मतलब क्या होता है ?

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 10,725 नए मामलें 

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 10,725 नए मामलें 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,725 नए मामलें सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,78,920 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 94,047 रह गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण (Covid-19 Update) से 36 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,488 हो गई। इन 36 मामलों में वे पांच लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों (Covid-19 Update) का पुन: मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से जान गंवाने वालों की सूची में डाले हैं।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 94,047 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,395 मामलों की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.60 प्रतिशत हो गई। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 









प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-321, (वर्ष-05)

2. शुक्रवार, अगस्त 26, 2022

3.शक-1944, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:56। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 27 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 24 अगस्त 2022

भाकियू के पदाधिकारियों ने टोल प्लाजा को फ्री कराया 

भाकियू के पदाधिकारियों ने टोल प्लाजा को फ्री कराया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। किसानों से टोल वसूलने का विरोध करने पर टोलकर्मी के द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए भाकियू तोमर के पदाधिकारियों ने छपार टोल प्लाजा को फ्री करा दिया और यहीं पर धरना देकर बैठ गए। भाकियू तोमर के युवा जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर व पुरकाजी ब्लाक अध्यक्ष अजय त्यागी ने बताया कि छपार टोल प्लाजा पर किसानों से भी टोल वसूला जा रहा है। बुधवार को भाकियू तोमर के पदाधिकारी के साथ टोलकर्मी ने अभद्रता की, जिससे भाकियू तोमर में रोष हो गया और धरना देकर बैठक गए।

टोल फ्री होने के सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार पुलिस फोर्स के साथ टोल पर पहुंचे और पदाधिकारियों को समझाने का प्रयास किया। घन्टों चले हंगामे के बाद टोलकर्मी द्वारा माफी मांगने और टोल प्रबंधक विवेक पांडेय ने भविष्य में ऐसा न होने का आश्वासन देने पर ही धरना समाप्त हुआ।

सेनेटरी नैपकिन पैकेट्स वितरण कर जागरूक किया 

सेनेटरी नैपकिन पैकेट्स वितरण कर जागरूक किया 

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

बागपत। बुधवार को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ओर सेवा सिमरन परिवार के तत्वधान में ककोर गांव मे आर्यन पब्लिक स्कूल मे कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं को ओर महिलाओं को व्यक्तिगत साफ सफाई के बारे में बताकर सेनेटरी नैपकिन पैकेट्स वितरण करके छात्राओं को जागरूक किया। स्कूल की लड़कियों ने सैनेट्री नैपकिन के इस्तेमाल के तरीके भी बताएं। 

इसी के साथ-साथ लड़कियों ओर महिलाओं को महिला हेल्प लाइन लाइन नम्बर ओर चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर की भी जानकारी दी। सारथी वेलफेयर अध्य्क्ष वंदना  गुप्ता ने बताया, कि हमारा सनेट्री पैड्स के पैकेट्स बाटने का अभियान पूरे जिले बागपत में झुग्गी झोपड़ियों में जा जाकर निरन्तर चल रहा है। जिससे स्कूल की छात्राएं ओर महिलाएं जागरूक हो रही है।

सैनेटरी पैड के इस्तेमाल से हम बहुत सारी बीमारियों से बच सकते है ओर मीनाक्षी अग्रवाल ने महिलाओं को उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे मे भी अवगत कराया। इसी मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील आर्य का पूरा सहयोग रहा। इस मौके पर अध्यक्ष वंदना गुप्ता, मीनाक्षी अग्रवाल, अंजली, आस्था, शिखा, प्रिया, बिमलेश, विकास गुप्ता, आदित्या भारद्वाज, नीरजं, रणबीर सिंह सिरोहा, मास्टर योगेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह आदि का पूरा सहयोग रहा।

विरोधियोेें पर दबाव, 3 दामादों को भेजती है 'भाजपा' 

विरोधियोेें पर दबाव, 3 दामादों को भेजती है 'भाजपा' 

अकांशु उपाध्याय/अविनाश श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/पटना। उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा है कि जहां पर भारतीय जनता पार्टी की सत्ता नहीं है, वहां पर वह अपने तीन दामादों को जांच पडताल के नाम पर विरोधियोेें पर दबाव बनाने के लिए भेज देती है और ईडी, सीबीआई और आईटी के माध्यम से विरोधियों को डराने-धमकाने के समुचित प्रयास किए जाते हैं। जब मैं विदेश जाता हूं, तो भाजपा मेरे खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करती है, जबकि नीरव मोदी जैसे धोखेबाज देश छोड़कर आराम से भाग जाते हैं। बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय एवं केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ओर से बिहार और झारखंड के विभिन्न स्थानों पर की जा रही छापामार कार्रवाई को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से इस कदर प्यार हो गया है कि जहां पर वह सत्ता में नहीं है, वहां पर राजनैतिक दलों एवं विधायकों को डराने धमकाने के लिए वह अपने तीन दामादों ईडी, आईटी और सीबीआई को भेज देती है। जब मैं विदेश जाता हूं तो भारतीय जनता पार्टी को मेरे खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कराने की याद आती है। लेकिन जब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज देश को छोड़कर भाग जाते हैं तो वह कुछ नहीं कर पाती है। बिहार के डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी और उसके कर्ता-धर्ता क्षेत्रीय दलों को खत्म कर देना चाहते हैं।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...