शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

डॉलर के मुकाबले ग‍िरते 'रुपये' पर गवर्नर का बयान

डॉलर के मुकाबले ग‍िरते 'रुपये' पर गवर्नर का बयान

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले लगातार ग‍िरते रुपये पर शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया गवर्नर शक्तिकांत दास का बयान आया। रुपये के लगातार ग‍िरते स्‍तर से लोगों को महंगाई बढ़ने का खतरा सता रहा है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत ने शुक्रवार को कहा क‍ि विकसित अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों की मुद्राओं की तुलना में भारतीय रुपया अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में है। गौरतलब है, कि घरेलू मुद्रा कुछ दिन पहले ही 80 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गई थी। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि केंद्रीय बैंक रुपये में तेज उतार-चढ़ाव और अस्थिरता को बिल्‍कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आरबीआई के कदमों से रुपये के सुगम कारोबार में मदद मिली है। दास ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बाजार में अमेरिकी डॉलर की आपूर्ति कर रहा है और इस तरह बाजार में नकदी (तरलता) की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है।

उन्होंने यह भी साफ क‍िया क‍ि आरबीआई ने रुपये के किसी विशेष स्तर का लक्ष्य तय नहीं किया है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि विदेशी मुद्रा की अप्रतिबंधित उधारी से परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे लेनदेन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां कर रही हैं और सरकार जरूरत पड़ने पर इसमें हस्तक्षेप कर सकती है और मदद भी दे सकती है। दास ने कहा कि मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण के लिए 2016 में अपनाए गए मौजूदा ढांचे ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अर्थव्यवस्था और वित्तीय क्षेत्र के हित की खातिर यह जारी रहना चाहिए।

सियासत: राज्यमंत्री खटीक ने इस्तीफा वापस लिया

सियासत: राज्यमंत्री खटीक ने इस्तीफा वापस लिया

संदीप मिश्र

लखनऊ। योगी सरकार के अधिकारियों पर दलितों के अपमान और जलशक्ति विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर लखनऊ से दिल्ली तक सियासी भूचाल लाने वाले राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। गुरुवार को खटिक की मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई थी। योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आश्वासन दिया कि अधिकारी उनकी सुनेंगे। जल्द ही खटिक को विभाग में काम भी दिया जाएगा। बैठक में यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने खटिक द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने की भी बात कही है। दिनेश खटिक ने मंगलवार को दलित होने के चलते सुनवाई न होने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था। खटिक ने अपने विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया था। खटिक बुधवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले थे।

बता दें कि बृहस्पतिवार को राज्यमंत्री दिनेश खटीक की मुख्यमंत्री से मुलाकात का शासन और सत्ता के गलियारों में सुबह से इंतजार था। शाम 4.09 बजे खटीक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। उनके पहुंचने के बाद जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्र देव और दिनेश खटीक को पास-पास बैठाकर खटीक का पक्ष सुना। खटीक ने कामकाज का बंटवारा नहीं होने, उनकी संस्तुति पर तबादले नहीं होने, अधिकारियों की ओर से सुनवाई नहीं होने सहित अन्य शिकायतें सीएम के सामने रखीं। सूत्रों के मुताबिक- मुख्यमंत्री ने उनकी शिकायतों को दूर करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री से करीब 40 मिनट तक चली बातचीत के बाद खटीक शाम 4.50 बजे मुख्यमंत्री आवास से बाहर गए‌‌।

विपक्षी दलों के सांसदों का प्रदर्शन, महंगाई पर चर्चा

विपक्षी दलों के सांसदों का प्रदर्शन, महंगाई पर चर्चा

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष शुक्रवार को भी प्रदर्शन किया और संसद के दोनों सदनों में महंगाई पर चर्चा कराने की मांग की। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष एकत्र हुए और महंगाई के खिलाफ नारे लिखे बैनर तथा तख्तियां हाथों में लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे।

प्रदर्शन कर रहे सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि सरकार यदि संसद चलानी चाहती है तो श्री मोदी खुद सदन में आएं और दोनों सदनों में जीएसटी तथा महंगाई पर चर्चा कराएं। गौरतलब है कांग्रेस के साथ ही कई दल मानसून सत्र की शुरू होने से ही लगातार महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करके सरकार से इस पर सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने आवश्यक वस्तुओं पर पांच फ़ीसदी जीएसटी बढ़ाकर गरीबों के पेट पर हमला किया है।

‘प्रतिशोध की राजनीति' निचले स्तर पर पहुंची: सिब्बल

‘प्रतिशोध की राजनीति' निचले स्तर पर पहुंची: सिब्बल

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के साथ ही ‘प्रतिशोध की राजनीति' निचले स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी जांच एजेंसी को नेताओं को प्रताड़ित करने और उनकी छवि बिगाड़ने के लिए सरकार का प्रभावी अस्त्र माना जा रहा है।

पूर्व कांग्रेस नेता सिब्बल ने कहा, ‘‘ईडी द्वारा सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के साथ ही प्रतिशोध की राजनीति निचले स्तर पर पहुंच गयी है।’’ सिब्बल ने हाल में कांग्रेस छोड़ दी थी और वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। गौरतलब है कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड अखबार से संबंधित धन शोधन के एक मामले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो घंटे तक पूछताछ की थी।

मुंबई में दी गई सुरक्षा को जारी रखने की अनुमति: एससी

मुंबई में दी गई सुरक्षा को जारी रखने की अनुमति: एससी 

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को मुंबई में दी गई सुरक्षा को जारी रखने की केंद्र सरकार को शुक्रवार को अनुमति दे दी। प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने एक जनहित याचिका पर त्रिपुरा उच्च न्यायालय के निर्देश को चुनौती देने वाली केंद्र सरकार की अपील स्वीकार कर ली।

शीर्ष अदालत की एक अवकाशकालीन पीठ ने 29 जून को मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा दिये जाने को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर त्रिपुरा उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी थी। केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि त्रिपुरा में जनहित याचिकाकर्ता (विकास साहा) का मुंबई में मुहैया कराए गए लोगों की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है।

मूक-बधिर कलाकार की पीएम को उनकी तस्वीर भेंट

मूक-बधिर कलाकार की पीएम को उनकी तस्वीर भेंट

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी

नई दिल्ली/दिसपुर। असम के एक मूक-बधिर कलाकार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तस्वीर भेंट की और कहा कि यह उसके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। इस तस्वीर में कई चित्रों को एक साथ जोड़ते हुए मोदी के जीवन के विभिन्न चरणों को प्रदर्शित किया गया है। इनमें एक चित्र मोदी की किशोरावस्था का है। जबकि, एक अन्य में वह अपनी मां से आशीर्वाद प्राप्त ले रहे हैं। तस्वीर भेंट करने के बाद, असम के युवा कलाकार अभिजीत गोटानी ने कहा कि उन्हें टीवी पर अक्सर प्रधानमंत्री को देखने के बाद व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। एक अनुवादक के अनुसार, मोदी ने कलाकृति के काम को ‘‘बहुत सुंदर’’ बताया।

अभिजीत ने सांकेतिक भाषा में कहा, ‘‘मैं भावुक हो रहा हूं। मेरा एक सपना सच हो गया है।’’ उन्होंने मोदी को ‘‘सरल और नरम दिल’’का व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि उनके जैसे दिव्यांग लोगों को हार नहीं माननी चाहिए। बल्कि, अपने काम से जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई आपका अपमान करता है, तो आपको अपने काम से जवाब देना होगा।’’

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...