मंगलवार, 10 मई 2022

फेसबुक के 2 फीचर बंद करने की तैयारी

फेसबुक के 2 फीचर बंद करने की तैयारी 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक्टिव हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। दरअसल, मेटा के स्वामित्व वाली यह कंपनी जल्द ही अपने दो फीचर्स को बंद करने जा रही है। जिन दो फीचर को बंद करने की तैयारी है। उनमें एक है, लोकेशन बेस्ड फीचर। फेसबुक ने इस संबंध में एक सूचना जारी करते हुए कहा है कि ये दोनों फीचर 31 मई 2022 के बाद काम करना बंद कर देंगे।
अगर बात इन दोनों फीचर की करें, तो यह अलग-अलग तरीके से काम करते थे। नियरबाई फ्रेंड्स के जरिए यूजर्स अपने फेसबुक फ्रेंड्स की लोकेशन को ट्रैक करने के साथ ही उसकी लोकेशन को दूसरों के साथ शेयर भी कर सकता है। वहीं, फीचर में फेसबुक यूजर को मौसम की जानकारी दी जाती है।
इस खबर को जानने के बाद कई यूजर्स के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि अगर फीचर बंद हो जाएगा तो हमारी पुरानी लोकेशन हिस्ट्री का क्या होगा। इस संबंध में फेसबुक ने साफ किया है कि बेशक यह फीचर 31 मई तक ही चलेगा, लेकिन यूजर्स को अपनी लोकेशन हिस्ट्री को डाउनलोड करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। यानी अगर आपने भी किसी दोस्त के साथ लोकेशन हिस्ट्री को शेयर कर रखा है तो उसे आप 1 अगस्त 2022 तक डाउनलोड कर सकते हैं। 1 अगस्त के बाद लोकेशन हिस्ट्री से जुड़े सभी डेटा को सर्वर से हटा दिया जाएगा। ऐसे में जरूरी है कि आप 1 अगस्त तक इसे डाउनलोड कर लें।
लेकिन फेसबुक कलेक्ट करेगा, लोकेशन हिस्ट्री
यहां आपको ये समझने की जरूरत है कि फेसबुक यूजर्स के लिए लोकेशन हिस्ट्री फीचर बंद कर रहा है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वह आपसे लोकेशन हिस्ट्री डेटा नहीं लेगा। वह आपकी लोकेशन हिस्ट्री का डेटा अपने सर्वर पर अपलोड करता रहेगा।

ओपनिंग मिनट में हरे निशान पर आया बाजार

ओपनिंग मिनट में हरे निशान पर आया बाजार  

कविता गर्ग  
मुंबई। शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट पर खुलने के बाद तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। शेयर बाजार लाल निशान में खुलने के बाद तुरंत ओपनिंग मिनट में ही हरे निशान पर आ गया है। सेंसेक्स और निफ्टी में ऊपरी दायरे में ट्रेडिंग देखी जा रही है।
एनएसई का निफ्टी 53 अंकों की गिरावट के साथ 16248.90 पर कारोबार कर रहा था और इसमें 0.33 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। वहीं बीएसई का सेंसेक्स 161.36 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 54309.31 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।
इस समय पर सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में आ चुके हैं और बीएसई का सेंसेक्स 89.85 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 54,560.52 पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 30.95 अंक यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 16,332.80 पर कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और बाकी 19 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग देखी जा रही है। बैंक निफ्टी की बात करें तो ये भी हरे निशान में आ गया है और 37.20 अंक यानी 0.11 फीसदी ऊपर 34312 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
आज के चढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट 1.88 फीसदी, भारती एयरटेल 1.76 फीसदी और एचयूएल 1.70 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहे हैं। आयशर मोटर्स 1.61 फीसदी और एशियन पेंट्स 1.42 फीसदी की तेजी पर ट्रेड कर रहे हैं।
ओएनजीसी में 4.64 फीसदी और टाटा स्टील में 2.28 फीसदी गिरावट है। हिंडाल्को 2.22 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.96 फीसदी गिरे हैं। कोल इंडिया भी 1.96 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है।

190 करोड़, 50 लाख, 86 हजार, 706 कोविड टीके

190 करोड़, 50 लाख, 86 हजार, 706 कोविड टीके

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली।  देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 190.50 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि मंगलवार को सुबह सात बजे तक 190 करोड़, 50 लाख, 86 हजार, 706 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि देश में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में तीन करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। बच्चे कोविड टीकाकरण अभियान में महत्वपूर्ण योगदान ‌दे रहें हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2288 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 19 हजार 637 हो गयी है।

ओबीसी आरक्षण की फीसदी को लेकर फैसला

ओबीसी आरक्षण की फीसदी को लेकर फैसला 

मनोज सिंह ठाकुर  
भोपाल। मध्यप्रदेश में बहुचर्चित पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण की फीसदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में 15 दिन के भीतर बिना अरक्षण पंचायत एवं नगर पालिका के चुनाव की अधिसूचना जारी करने प्रदेश सरकार को निर्देश को दिए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार की रिपोर्ट को अधूरा माना है। कोर्ट ने माना है कि आधी अधूरी रिपोर्ट होने के कारण मध्यप्रदेश के ओबीसी वर्ग को पंचायत एवं नगर पालिका में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
बता दें कि मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग ने प्रदेश में ओबीसी की 45 फीसदी जनसंख्या को देखते हुए 35 प्रतिशत आरक्षण देने की अनुशंसा की थी। इसी मुद्दे को लेकर प्रदेश में पंचायत चुनाव का मामला अटक गया था। मामला हाईकोर्ट होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एमपी के सीएम शिवराज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रिव्यू पिटिशन मध्यप्रदेश सरकार लगाएगी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या आया है, अभी हम उसका अध्ययन कर रहे हैं। पंचायत, निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ हों, इसको लेकर रिव्यू पिटिशन लगाई जाएगी।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,288 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,288 नए मामलें 

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन हजार से कम केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 10 मई के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में 2,288 नए कोरोना वायरस केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान एक दिन में 3 हजार 44 लोग ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 10 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है। देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 19 हजार 637 है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 19,637 है, जो सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत शामिल है। वहीं नेशनल कोरोना रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोरोना केसलोएड में 766 मामलों की कमी दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर 0.95 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.82 प्रतिशत दर्ज की गई।

देश में कोरोना वायरस से अब तक 5,24,103 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में 10 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 6 की मौत अकेले केरल से हुई है। वहीं देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,31,07,689 हो गई है। देश में कोविड-19 से होने वाली कुल रिकवरी अब तक 4,25,63,949 हो गई है।

पुलिया से गिरा मिनी ट्रक, 3 की मौंत, 20 घायल

पुलिया से गिरा मिनी ट्रक, 3 की मौंत, 20 घायल 

मनोज सिंह ठाकुर  

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में शादी पार्टी के लोगों को ले जा रहे एक मिनी ट्रक के पुलिया से गिर जाने से तीन लोगों की मौंत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार रात चंद्रशेखर आजाद थाना क्षेत्र के करेटी गांव में हुई।

पीड़ित लोग चंद्रशेखर आजाद नगर में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान प्रकाश सोलंकी (20), लाला खराडी (60) और पंकज सोलंकी (15) के रुप में हुई है। तीनों पड़ोसी झाबुआ जिले के भुतखेड़ी गांव के रहने वाले थे।

'सशस्त्र बल विशेषाधिकार' अधिनियम हटेंगा

'सशस्त्र बल विशेषाधिकार' अधिनियम हटेंगा 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि जल्द ही पूरे असम से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (आफस्पा) को हटा लिया जाएगा। क्योंकि बेहतर कानून-व्यवस्था और उग्रवादी संगठनों के साथ शांति समझौते के कारण पहले ही राज्य से इसे आंशिक रूप से हटा दिया गया है।
सुरक्षा स्थितियों में सुधार के मद्देनजर केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों में आफस्पा के तहत आने वाले अशांत क्षेत्रों को धीरे-धीरे घटाना शुरू किया है। केंद्रीय गृह मंत्री असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। असम पुलिस को मंगलवार को ‘प्रेसीडेंट्स कलर’ (राष्ट्रपति के ध्वज) से सम्मानित करने के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के प्रयासों के कारण अधिकतर उग्रवादी संगठनों ने शांति समझौता किया है और ‘‘वह दिन भी अब दूर नहीं जब पूरा राज्य उग्रवाद और हिंसा से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा।
’उन्होंने कहा, सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम को 23 जिलों से पूरी तरह और एक जिले से आंशिक रूप से हटा दिया गया है। मुझे विश्वास है कि पूरे राज्य से इसे जल्द ही हटा दिया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि जो लोग आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट आए हैं, उनके पुनर्वास के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें काम कर रही हैं।
अमित शाह ने कहा, असम पुलिस का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। इसने उग्रवाद, सीमा संबंधी मुद्दों, हथियारों, मादक पदार्थ और मवेशियों की तस्करी, गैंडों का शिकार और जादू टोना जैसे सामाजिक मुद्दों से निपटने में सफलता प्राप्त की है और अब वह देश के अग्रणी पुलिस बलों में से एक के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि यह ‘प्रेसीडेंट्स कलर’ के सही हकदार हैं। इससे पहले, शाह ने यहां अलंकरण परेड समारोह में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत की उपस्थिति में राज्य पुलिस को यह सम्मान दिया था।
ध्वज पर असम के नक्शे, यहां के जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले 36 सितारे, एक सींग वाले गैंडे और असम पुलिस की आदर्श पंक्ति तथा प्रतीक चिन्ह अंकित है। असम देश का 10वां राज्य है, जिसे ‘प्रेसीडेंट्स कलर’ से सम्मानित किया गया है। शांति और युद्ध के दौरान राष्ट्र की अनुकरणीय सेवा के लिए किसी भी सैन्य या पुलिस इकाई को दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान है।
असम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यहां एक पौधा भी लगाया। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा इस गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। गठबंधन सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर शाह ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-211, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. रविवार, मई 19, 2024 3. शक-1945, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी,...