मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

हिंसा: आरंभिक व अंतरिम रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी

हिंसा: आरंभिक व अंतरिम रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी   

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी हिंसा मामलें में अपनी आरंभिक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दीं हैं। जिसमें आपराधिक साजिश की बात कही गई है। सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की शाखा ने अंतरिम रिपोर्ट भी गृह मंत्रालय को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में हिंसा का करण मोटे तौर पर आपराधिक साजिश को बताया गया है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में गृह मंत्रालय को हिंसा की घटना से संबंधित जानकारी तथा इससे निपटने के लिए उसके द्वारा उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी है।
रिपोर्ट में अब तक की गई जांच के आधार पर हिंसा के पीछे किसी साजिश की बात कही गई है। दिल्ली पुलिस इस मामले में शनिवार रात से ही जांच में जुट गई थी और उसने अब तक करीब 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि शोभायात्रा निकालने के लिए संबंधित अधिकारियों से प्रक्रिया के अनुसार अनुमति नहीं ली गई थी। पुलिस ने इस बात को काफी गंभीरता से लिया है और आयोजन कर्ताओं के खिलाफ भी इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर जब शोभायात्रा निकाली जा रही थी तो जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव किया। इसके बाद हिंसा और आगजनी की घटनाएं भी हुई। हिंसा में पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार शाम को ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों से बात करके उन्हें राजधानी में कानून -व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा था।

दोपहिया वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक किट की पेशकश

दोपहिया वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक किट की पेशकश   

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग अपनी होलसेल बिक्री के लिए जाना जाता है। माना जा रहा है कि ईवी में ट्रांसमिशन चार पहिया वाहनों की तुलना में दोपहिया वाहनों में अपेक्षाकृत तेज होगा। नतीजतन, हाल के दिनों में कई स्टार्ट-अप उभरे हैं और कुछ सफल भी हुए हैं, जो दोपहिया वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक किट की पेशकश कर रहे हैं। कैलेंडर वर्ष 2021 में लगभग 1,50,000 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का पंजीकरण हुआ।
प्रदूषण को कम करने का एक अन्य तरीका मौजूदा बाइक को बैटरी से चलने वाले वाहन में परिवर्तित करना है। ये बिजनेस काफी तेजी से उभर रहा है और आपको भी फायदा करा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोगोए1 एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के अनुपालन में है और अन्य वाहनों के बीच हीरो स्प्लेंडर के लिए इलेक्ट्रिक कंवर्जन किट तैयार कर रही है।
जानिए कितना आएगा खर्च
महाराष्ट्र की कंपनी गोगोए1 ईवी कंवर्जन किट के लिए 35,000 रुपये चार्ज करती है। इसका दावा है कि इसकी किट से आपको एक बार चार्ज करने पर बाइक में 151 किमी की रेंज मिलेगी। कंपनी मोटरसाइकिलों के लिए एक आरटीओ स्वीकृत इलेक्ट्रिक रूपांतरण किट ऑफर करती है और कहा जाता है कि हाल ही में इसकी मांग में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अपनी लोकप्रियता के हिसाब से कंपनी अपने बिजनेस का और विस्तार करना चाह रही है। महाराष्ट्र की कंपनी गोगोए1 ईवी कंवर्जन किट के लिए 35,000 रुपये चार्ज करती है। इसका दावा है कि इसकी किट से आपको एक बार चार्ज करने पर बाइक में 151 किमी की रेंज मिलेगी। कंपनी मोटरसाइकिलों के लिए एक आरटीओ स्वीकृत इलेक्ट्रिक रूपांतरण किट ऑफर करती है और कहा जाता है कि हाल ही में कहां है फ्रेंचाइजी
गोगोए1 पेट्रोल से चलने वाले दो, तीन और चार पहिया वाहनों को बैटरी से चलने वाले वाहनों में बदलने पर काम कर रही है। इसके पास महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और दिल्ली सहित कई राज्यों में देश के कई हिस्सों में पंजीकृत 50 से अधिक फ्रेंचाइजी वाला एक विस्तृत नेटवर्क है।
फ्रैंचाइज़ी मालिकों को कंवर्टन किट इंस्टॉलेश, व्हीकल लीजिंग और बैटरी की अदला-बदली के लिए पार्टनरशिप करने जैसे कई विकल्प मिलते हैं। ईवी कंवर्जन किट निश्चित रूप से वाहनों के जीवनकाल को बढ़ाने में मदद करेगी और ये उन औसतउपयोगकर्ताओं के काफी काम आ सकती है, जो अधिक माइलेज चाहते हैं।
नया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले महीने आगरा स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एनआईजे ऑटोमोटिव ने भारत में एक्सेलेरो+ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। एनआईजे ऑटोमोटिव एक्सेलेरो+ की कीमत 53,000 रुपये से शुरू होती है और बैटरी पैक के आधार पर 98,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। एनआईजे ऑटोमोटिव एक्सेलेरो+ ई स्कूटर या तो वॉल्व रेगुलेटेड लेड-एसिड (वीआरएलए) या लिथियम फेरो फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी पैक के साथ पेश की जा रही है। जबकि केवल एक लीड-एसिड बैटरी पैक ऑफर की जा रही है, एलएफपी बैटरी पैक तीन रूपों में पेश किया जाता है। इनमें 1.5 किलोवाट (48 वी), 1.5 किलोवाट (60 डब्लू) और एक डुअल बैटरी 3 किलोवाट (48 वी) शामिल हैं।

स्किल्ड आर्टिसन के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

स्किल्ड आर्टिसन के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी 

अकांशु उपाध्याय             
नई​ दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी का तलाश में हैं तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल भारतीय डाक ने स्किल्ड आर्टिसन के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 9 मई 2022 तक आवेदन कर सकते है।
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय डाक में 9 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसमें, मकैनिक (मोटर व्हीकल) के 5 पद, इलेक्ट्रिकल के 2 पद, टायरमैन के 1 पद और ब्लैकस्मिथ के 1 पद निर्धारित किए गए है। बता दें इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत 19900 रुपये प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से लेकर के 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
वहीं, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी। वहीं अगर योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को कक्षा 8वीं पास होना चाहिए या फिर मान्यता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूट से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ट्रेड टेस्ट के अनुसार होगा और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज को नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 9 मई 2022 तक भेज पाएंगे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-193, (वर्ष-05)
2. बुधवार, अप्रैल 20, 2022
3. शक-1984, वैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078‌। 
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 26 डी.सै., अधिकतम-42+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 18 अप्रैल 2022

गाजियाबाद में 10 जून तक धारा-144 लागू

गाजियाबाद में 10 जून तक धारा-144 लागू      

अश्वनी उपाध्याय              
गाजियाबाद। जिले के डीएम राकेश कुमार सिंह ने जिले में 10 जून तक धारा-144 लागू कर दी है। डीएम राकेश कुमार सिंह ने ईद उल फितर, ईस्टर एवं विभिन्न जयंती के चलते यह आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि बिना लिखित इजाजत के कोई जुलूस या आम सभा आयोजित नहीं की जा सकेगी।
इसके साथ ही सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर बिना फेस कवर/मास्क के भ्रमण नहीं करेगा और न ही वह सार्वजनिक स्थान पर थूकेगा। हालांकि आदेशों में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने जैसी कोई बात अभी नहीं की गई है।
गौरतलब है कि मुल्क भर में कोरोना के मामलों में इज़ाफे के साथ-साथ यूपी में बढ़ोतरी हुई है। यूपी में फिलहाल, कोरोना को मामलों की तादाद 695 है।

एनसीआर: सार्वजनिक स्थलोंं पर 'मास्क' अनिवार्य

एनसीआर: सार्वजनिक स्थलोंं पर 'मास्क' अनिवार्य   

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। दिल्ली सहित अन्य सीमावर्ती कुछ राज्यों में कोविड के मामले बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सभी जिलों में भी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर इन्हें टीका लगाया जाये। साथ ही जनसमाधान प्रणाली (पब्लिक एड्रस सिस्टम) का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाये और कारोना के लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग कराई जाये।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,183 मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,183 मामलें    

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। देश में कोरोना एक बार फिर से डराने लगा है। संक्रमित मरीजों और मृतकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,183 मामलें सामने आए हैं। इस दौरान 214 लोगों की मौत हो गई। जो कि देश के लोगों के लिए चिंता का विषय है। हालांकि, 1,985 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीज की संख्या की बात करें तो यह 11, 542 हो गई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,21,965 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान कुल  4,25,10,773 लोग स्वस्थ भी हुए।
राजधानी में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। इस कड़ी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 517 नए मामले मिले हैं। 
इससे पहले 24 फरवरी को 556 नए मरीज व तीन फरवरी को संक्रमण दर 4.3 फीसदी रही थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 12,270 टेस्ट किए गए हैं, वहीं 261 मरीजों ने कोरोना को हराया है। होम आइसोलेशन में 964 मरीज, अस्पतालों में 66, आईसीयू में नौ, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 10 व वेंटिलेटर पर शून्य मरीज हैं। 
बीते 24 घंटे में 37,244 लोगों ने कोरोना से बचने के लिए टीके को अपनाया है। इसमें से 8,331 लोगों ने पहली व 17,550 लोगों ने दूसरी खुराक ली है।

जश्न की महफिल में मोक़ामी शायरों का जमावड़ा

जश्न की महफिल में मोक़ामी शायरों का जमावड़ा   

बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। अन्जुमन खुद्दामे मोजिज़नुमा की ओर से दरियाबाद स्थित इमामबाड़ा जद्दन मीर साहब मे हज़रत इमाम हसन की यौमे विलादत के मौक़े पर सजी जश्न की महफिल में मोक़ामी व गैर मोक़ामी शायरों का जमावड़ा लगा। नजीब इलाहाबादी की निज़ामत मे हुई महफिल का आग़ाज़ मौलाना अख्तर हसन नजफी के तेलावते कलाम पाक से हुआ। मदरसा जमीयतुल अब्बास के फाउण्डर व मशहूर आलिमेदीन मौलाना सैय्यद कल्बे अब्बास रिज़वी की सदारत मे हुए आल इण्डिया जश्ने शब्बर मे शोअरा ने पैग़म्बरे इसलाम हज़रत मोहम्मदे मुस्तफा के नवासे हज़रत अली के बड़े फरज़न्द हसन ए मुजतबा की विलादत पर एक से बढ़कर एक अशआर  सुना कर वाह वाही लूटी।
मौलाना डॉ. रिज़वान हैदर रिज़वी ने इमाम हसन की विलादत पर तक़रीर मे इमाम के मोजज़ात और उनके हुस्ने ऐखलाक़ के बारे मे तफसील से बताया। महफिल आयोजक रज़ा हसनैन ने आए हुए शोअरा ओलमा व तमाम मोमनीन का शुक्रिया अदा किया। वहीं, शायरों ओलमाओं के साथ कोरोना काल व अन्य मौक़ो पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले दो दर्जन से अधिक योद्धाओं को शाल प्रशस्तिपत्र व मोमेन्टो दे कर सम्मानित भी किया गया।
मौलाना व इमाम ए जुमा हसन रज़ा ज़ैदी ,मौलाना सैय्यद जव्वादुल हैदर रिज़वी ,मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर,मौलाना अम्मार ज़ैदी ,मौलाना इन्तेज़ार आब्दी,मौलाना आमिरुर रिज़वी ,मौलाना सैय्मद जाबिर अब्बास ,सैय्यद अज़ादार हुसैन ,हमूद रिज़वी ,गौहर काज़मी ,शाहीन काज़मी ,सै०ज़फर अब्बास रिज़वी,महताब हुसैन नक़वी ,ताहिर मलिक ,हसन नक़वी,असरार नियाज़ी ,शफक़त अब्बास पाशा,फसाहत हुसैन ,वक़ार हुसैन रिज़वी ,शारिब ,अरशद ज़ैदी ,ग़ुलाम अब्बास ,ज़ुल्करनैन आब्दी ,सै.मो. अस्करी,ज़ामिन हसन,औन ज़ैदी ,ताबिश सरदार ,जौन ज़ैदी समेत अन्य लोग शामिल रहे। 

एम.एम. नरवणे की जगह लेंगे जनरल पांडे

एम.एम. नरवणे की जगह लेंगे जनरल पांडे 

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे अगले सेना प्रमुख होंगे। पांडे सेना के वर्तमान उप-प्रमुख हैं और वह जनरल एम.एम. नरवणे की जगह लेंगे, जो इस महीने के अंत तक सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ले. जनरल पांडे सेना प्रमुख बनने वाले कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी होंगे।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, अगला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) कौन होगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। पिछले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पिछले साल दिसंबर में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद से यह पद खाली पड़ा है।
पांडे सेना प्रमुख बनने वाले कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी होंगे। इस पद पर अब तक इन्फैंट्री, आर्मर्ड और आर्टिलरी अधिकारियों का कब्जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल पांडे, जो पूर्वी सेना कमांडर रहे हैं और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ प्रौद्योगिकी के अधिक एकीकरण के प्रमुख समर्थकों में से एक हैं। 
वह अपने साथ सेना प्रमुख की कुर्सी पर ऑपरेशनल और रसद दोनों अनुभव लाएंगे। सूत्रों ने कहा कि जनरल नरवणे सीडीएस बनने के लिए स्वाभाविक पसंद हैं। जनरल रावत की मिसाल को देखते हुए उन्हें यह पद मिल सकता है जिन्होंने सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद शीर्ष पद संभाला था। लेकिन उनके नाम को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। क्योंकि सरकार अभी भी कुछ विकल्पों पर विचार कर रही है।

हिंसा: वीएचपी व बजरंग दल के सदस्यों पर केस

हिंसा: वीएचपी व बजरंग दल के सदस्यों पर केस    

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के सदस्यों पर भी केस दर्ज किया है। उन पर बिना परमिशन के शोभायात्रा निकालने का आरोप है। पुलिस ने VHP के जिला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को भी गिरफ्तार किया है। इधर, हनुमान जयंती दंगों के मुख्य आरोपी अंसार और असलम सहित 14 लोगों को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने असलम और अंसार की दो दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी है। बाकी 12 आरोपियों को जुडिशियल कस्टडी में भेजा है।
दिल्ली के जहांगीरपुरी में सोमवार को एक बार फिर पथराव की घटना हुई है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम वीडियो फुटेज के आधार पर सोनू चिकना की पत्नी को हिरासत में लेने के लिए जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक स्थित मकान में गई थी। उसी दौरान कुछ लोगों ने घरों से पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी।
सोनू चिकना वही शख्स है। जिसने 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के दिन हिंसा के दौरान फायरिंग की थी। हालांकि, पुलिस ने बताया कि यह एक छोटी सी घटना थी, आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
इधर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि सोशल मीडिया पर हमारी नजर हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जो चाहते हैं कि माहौल न सुधरे। सोशल मीडिया पर ऐसी गलत जानकारी और माहौल बिगाड़ने वाली पोस्ट करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 2 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। हमारी अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई फैक्ट वैरिफाई करना है, तो आप सीधे पुलिस से बात करिए।
हिंसा में 8 पुलिसकर्मियों और एक नागरिक सहित 9 लोग घायल हुए हैं। अब तक इस हिंसा से जुड़े करीब 100 वीडियो सामने आ चुके हैं। इनके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर मेदालाल मीणा हिंसा के दौरान वहां सुरक्षा में तैनात थे। उनके हाथ में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों को अलग कर रही थी, लेकिन देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया।
इसी बीच किसी ने भीड़ में 7-8 राउंड गोलियां भी चलाईं। मेदालाल मीणा कहते हैं कि मैं देख नहीं सका कि गोलियां किसने चलाईं और भीड़ की वजह से यह भी नहीं देख सका कि लड़ाई किसने शुरू की। रविवार दोपहर पुलिस ने हिंसा के 14 आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 2 मुख्य आरोपियों अंसार और असलम को पुलिस रिमांड में और 12 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
हिंसा की जांच अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हवाले कर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साजिश रचने और हत्या के प्रयास करने जैसे आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। जांच के दौरान फायरिंग वाली जगह से गोली का खोखा बरामद हुआ है। पुलिस की 10 टीमें हिंसा की जांच कर रही हैं।

राजकीय विद्यालय में कराए गए कार्यों का लोकार्पण

राजकीय विद्यालय में कराए गए कार्यों का लोकार्पण 

पंकज कपूर       
काशीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को काशीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने बांसखेड़ा इंटर कॉलेज में पहुंचकर एक पेपर मिल्स के द्वारा काशीपुर के आधा दर्जन से अधिक राजकीय विद्यालय में कराए गए कार्यों का लोकार्पण किया। दरअसल काशीपुर में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज काशीपुर पंहुँचे। काशीपुर में अलीगंज रोड स्थित एक स्कूल के बने हैलीपैड पर उतरे जिसके बाद वह ग्राम बाँसखेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बहल पेपर्स मिल्स लि० काशीपुर के संस्थापक नरेश कुमार झांजी द्वारा गोद लिये गये 7 सरकारी स्कूलों के कायाकल्प का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूल में बने कक्षाओं का भी निरीक्षण किया तथा फीता भी काटा। इस दौरान मंच से अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार बनने के बाद जनता से किए गए वादों के मुताबिक सरकार के द्वारा किये गए कार्य का उल्लेख किया।
तो वहीं उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में सभी सुविधाएं इंग्लिश मीडियम स्कूलों की भांति ही उपलब्ध है तथा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत ही बड़ा बदलाव है। स्कूलों में सभी सुविधायें इंग्लिश मीडियम स्कूलों की भांति ही उपलब्ध हैं तथा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत ही बड़ा बदलाव है। मैं नरेश कुमार झांजी, निदेशक बहल पेपर मिल्स लिमिटेड, काशीपुर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं माननीय सभी विधायकों तथा अतिथिगणों का आभार व्यक्त करता हूँ। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए।
उन्होंने कहा कि प्रशासन तथा बहल पेपर मिल के द्वारा एक साथ मिलकर सात स्कूलों के रूपांतरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है ऐसे 500 विद्यालयों का रूपांतरण किया जा रहा है। यह एक अच्छी पहल और अच्छी शुरुआत है। उन्होंने कहा कि हम अच्छे काम के लिए आगे आने वाले सभी लोगों का धन्यवाद देते हैं, जो कि समाज हित में आगे आ रहे हैं और जो भी लोग समाज हित में आ जाएंगे हम उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने चंपावत विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के बाबत सस्पेंस खत्म होने के सवाल पर कहा कि सस्पेंस अभी बाकी है, आप इंतजार कीजिए।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...