मंगलवार, 29 मार्च 2022

बुजुर्गों को दियें जाने वाली पेंशन के नियमों में बदलाव

बुजुर्गों को दियें जाने वाली पेंशन के नियमों में बदलाव 

राणा ओबरॉय              
चंडीगढ़। हाल ही में सरकार की ओर से बुजुर्गों को दियें जाने वाली पेंशन के नियमों में बदलाव की घोषणा के तहत काम शुरू किया गया है। बता दें कि पेंशन के लिए सरकार की ओर से 3.5 लाख रुपये की आय तय की गई है। इसी कड़ी में अब विभिन्न प्रशासनिक विभागों द्वारा पारिवारिक पहचान पत्र में आय की जांच का काम शुरू किया गया है। इस बार सिर्फ शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है।
800 टीमों का किया गया है गठन।
आपकी जानकारी के लिए बता दिया जायें कि पिछले वर्ष भी शिक्षकों की ओर से पारिवारिक पहचान में शामिल आय की जांच का कार्य किया गया था। इस कार्य के तहत आठ सौ से अधिक टीमों का गठन किया गया है। जो आय को लेकर घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं। पहचान पत्र के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.इसके तहत अब पांचवें चरण में आय की जांच की जा रही है। एक टीम में तीन सदस्य होते हैं। इसमें एक शिक्षक, एक ग्राम सचिव और एक लिपिक होता है।‌इस सर्वे की खास बात यह है कि जब भी किसी घर में आय की जांच की जाती है तो तीनों सदस्य अलग-अलग समय पर उस तक पहुंचते हैं और उसकी जांच करते हैं।
पहले दो चरणों में इन टीम सदस्यों की ओर से पारिवारिक पहचान पत्र बनाने का काम किया गया। अब आय की जांच कर रहे है। इस कार्य के लिए जिले में कुल तीन नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।‌ जिन्हें विधानसभा क्षेत्र के अनुसार काम दिया गया है।
जिला नोडल अधिकारी ने ये कहा
परिवार के पहचान पत्र में शामिल आय की जांच के लिए शुरू किए गए इस सर्वे के जिला नोडल अधिकारी सोमदत्त ने कहा कि सर्वे का काम तेजी से किया जा रहा है। इस कार्य में अपर उपायुक्त संवर्तक सिंह के आदेश पर कार्य किया जा रहा है। यानी कि प्रशासन ने इस काम में तेजी लानी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि हरियाणा के सभी बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं। वृद्धावस्था पेंशन योजना हरियाणा 2022 के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के हरियाणा के सभी लोगों को लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा हर महीने पेंशन पाने के लिए वृद्ध लोग आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
नए बदलाव के बाद हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी।‌ ऐसे में आवेदक के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है और बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए। इस वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022 के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को 2500 रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे।

पीएम आवास योजना, राशि को बढाया जायें

पीएम आवास योजना, राशि को बढाया जायें 


मनोज सिंह ठाकुर               

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि पीएम आवास योजना में दियें जाने वाली राशि को मंहगाई के मद्देनजर तत्काल बढाया जायें। कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि पीएम आवास योजना में मकान के लिए वर्तमान में जो राशि आवंटित की जा रही है, वो बढ़ती महंगाई को देखते काफ़ी कम है, उसे तत्काल बढ़ाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मकान के लिए दी जाने वाली राशि के भेदभाव को भी समाप्त किया जाना चाहिए। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा आधी राशि ही मिल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि जिस प्रकार से आज महंगाई चरम पर है, रेत-सरिया-सीमेंट और निर्माण सामग्री के दाम कई गुना बढ़ चुके हैं। उस हिसाब से पीएम आवास योजना में दी जाने वाली राशि को तत्काल बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

गृहमंत्री नरोत्‍तम ने जांच के आदेश जारी कियें

गृहमंत्री नरोत्‍तम ने जांच के आदेश जारी कियें

मनोज सिंह ठाकुर            

भोपाल। व्‍यापमं द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली की शिकायतों के बाद गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने जांच के आदेश जारी कर दियें हैं। उन्‍होनें मंगलवार को मीडिया से चर्चा के दौरान स्‍वयं इस बात की जानकारी दी। जांच मैप आइटी (मध्यप्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नॉलोजी) के सहयोग से कराई जाएगी। गौरतलब है कि आरक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजों में सामने आई गड़बड़ी को लेकर सोमवार को कुछ अभ्‍यर्थियों ने गृहमंत्री से मुलाकात की थी। 

उनकी शिकायतो का संज्ञान लेकर गृहमंत्री ने जांच के आदेश दियें हैं। गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने इस संदर्भ में कहा कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का नतीजा एक ही बार आया है। अगर इसमें किसी ने कूटरचित हेरफेर किया है तो उसकी जानकारी दें। इस विषय में अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद मैपआइटी के सहयोग से पूरे मामले की जांच के आदेश दे दियें गए हैं।

लोकसभा में पुनः जशपुर की रेल लाइन, मांग उठाई

लोकसभा में पुनः जशपुर की रेल लाइन, मांग उठाई   

संदीप मिश्र                
रायगढ़। रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय ने सोमवार धारा-377 के तहत लोकसभा में एक बार पुनः जशपुर जिले की रेल लाइन की मांग उठाते हुए कहा कि अध्यक्ष जोहार, मैं अपने संसदीय क्षेत्र रायगढ़ के जिला जशपुर के निवासियों के आवागमन में हो रही भारी असुविधा की ओर अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करना चाहूंगी। महोदय मेरा संसदीय क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है व रेल मार्ग से काफी दूर है। जशपुर जिला रायगढ़ रेलवे लाईन से 200 किलोमीटर व अंबिकापुर रेलवे लाईन से भी 200 किलोमीटर दूर है व पूर्व में कोरबा लोहरदगा रेल लाईन विस्तार हेतु सर्वे भी किया गया था किंतु अभी तक इस संबंध में रेल मंत्रालय द्वारा कोई परिणाम जनक कार्य नहीं हुआ है। नेशनल हाईवे की खराब स्थिति के कारण यहां के निवासियों को आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है। 
अतः महोदय आपके माध्यम से मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध करूंगी कि मेरे संसदीय क्षेत्र में रेल लाईन के विस्तार के लिए तत्काल पहल करने की कृपा करें। जिससे मेरे संसदीय क्षेत्र के निवासियों को हो रही असुविधा को दूर किया जा सके। 

ओबीसी को आरक्षण सुनिश्चित किए जाने की मांग

ओबीसी को आरक्षण सुनिश्चित किए जाने की मांग 

अकांशु उपाध्याय                            
नई दिल्ली। राज्यसभा में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुशील कुमार मोदी ने अनुसूचित जाति और अनुसचित जनजाति को एक ही सूची के आधार पर शिक्षा, नौकरियों और राजनीति में मिलने वाले आरक्षण की तर्ज पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण सुनिश्चित किए जाने की मांग की और सुझाव दिया कि इसे सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार को आवश्यकता अनुसार कानून बनाना चाहिए।
राज्यसभा में शून्य काल के दौरान मोदी ने उच्चतम न्यायालय द्वारा पिछले साल महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण पर रोक लगाए जाने संबंधी फैसले का हवाला देते हुए कहा कि इसके परिणामस्वरूप महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में पंचायत और शहरी निकायों के चुनावों को स्थगित करना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक और बिहार में भी चुनाव कराना मुश्किल हो गया है क्योंकि राजनीतिक आरक्षण की अलग सूची बनाना बहुत ही कठिन काम है। साथ ही कहा कि ‘इसलिए मैं आपसे आग्रह करूंगा कि जिस तरह से एसटी व एससी के लिए एक ही सूची है और जिसके आधार पर शिक्षा, नौकरी और राजनीतिक आरक्षण का लाभ मिलता है। ठीक उसी प्रकार ओबीसी के लिए भी एक ही लिस्ट के आधार पर आरक्षण होना चाहिए। इसे सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकतानुसार कानून बनाया जाए।
द्रविड़ मुनेत्र कषगम के पी विल्सन ने भी इस मुद्दे को उठाया और कहा कि सर्वोच्च अदालत के फैसले से संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है क्योंकि 1992 में स्थानीय निकायों के चुनाव में आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था की गई थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस गतिरोध को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये के पार

एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये के पार  

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। गैस-सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो गया है। जिसके बाद कुछ शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये के पार पहुंच गई है। लेकिन ऐसे में आपके पास सिर्फ 669 रुपये में गैस सिलेंडर खरीदने का मौका है। महंगाई के बीच आप सस्ते में गैस-सिलेंडर खरीद सकते हैं।
आपको बता दें इंडेन अपने ग्राहकों के लिए एक नया कंपोजिट सिलेंडर लेकर आई है। जिसको आप 14.2 किलो वाले सिलेंडर की तुलना में सस्ते में खरीद सकते हैं‌। इंडेन ग्राहकों के लिए कंपोजिट सिलेंडर लेकर आई है जिसका वजन 10 किलो है।
दिल्ली में 10 किलोग्राम कंपोजिट गैस सिलेंडर की कीमत 669 रुपये है। इसके अलावा 14.2 किलो वाले नॉन-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत राजधानी में 950 रुपये है।
आपको बता दें कल यानी 22 मार्च को तेल कंपनी ने कंपोजिट सिलेंजर की कीमतों में भी 35 रुपये का इजाफा किया। कंपोजिट सिलेंडर के लेटेस्ट रेट्स- मुंबई – 669 कोलकाता – 687 चेन्नई – 680 लखनऊ – 695 जयपुर – 672 पटना – 732 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लेटेस्ट रेट्स- मुंबई – 950 कोलकाता – 976 चेन्नई – 966 लखनऊ – 988 जयपुर – 954 पटना – 1,048 गैस का भी लग सकेगा पता आपको बता दें यह नया सिलेंडर पूरी तरह जंग रोधी है।
इसके अलावा यह सिलेंडर कभी ब्लास्ट नहीं होगा। ये सिलेंडर ट्रांसपेरेंट नेचर के हैं जिससे ग्राहकों को एलपीजी के स्तर को देखना आसान साबित होगा। यानी कि ग्राहक पता लगा सकेंगे कि इसमें कितनी गैस बची है और कितनी खत्म हो गई है।

सूखी हवाओं की वजह से दिन का पारा चढ़ा

सूखी हवाओं की वजह से दिन का पारा चढ़ा 

मनोज सिंह ठाकुर               

भोपाल। मध्यप्रदेश में सूखी हवाओं की वजह से अब दिन का पारा चढ़ने लगा है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक, मंगलवार से लगातार तीन दिन तक पारा चढ़ेगा। इस दौरान धार, खंडवा, रतलाम, ग्वालियर, गुना, सागर और भोपाल में लू चल सकती है। हालांकि, अभी रात का पारा 20 से ज्यादा नहीं जाएगा। रात को गर्मी से कुछ राहत रहेगी।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक शुष्क हवाओं के कारण दिन का पारा चढ़ रहा है। इसी वजह से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा 42 के पार चला गया है। इंदौर और भोपाल में आज यह 40 के पार निकल सकता है। इसके साथ ही आसमान साफ होने के कारण रात को तपिश जल्दी कम हो जाती है। जिससे रात का पारा नहीं चढ़ रहा है। रात 2 बजे के बाद मौसम में हल्की ठंडक हो जाती है।

मध्यप्रदेश के बैतूल और भोपाल समेत आधे जिलों में रात का पारा लुढ़का है। भोपाल में सबसे ज्यादा करीब 2 डिग्री तापमान नीचे आया है। इसके अलावा बैतूल, गुना, खंडवा, खरगौन, उज्जैन और सागर में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। उधर इंदौर और जबलपुर समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में रात का पारा चढ़ गया है। प्रदेशभर में रात का पारा 20 डिग्री के आसपास रहा।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...