मंगलवार, 29 मार्च 2022

पीएम आवास योजना, राशि को बढाया जायें

पीएम आवास योजना, राशि को बढाया जायें 


मनोज सिंह ठाकुर               

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि पीएम आवास योजना में दियें जाने वाली राशि को मंहगाई के मद्देनजर तत्काल बढाया जायें। कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि पीएम आवास योजना में मकान के लिए वर्तमान में जो राशि आवंटित की जा रही है, वो बढ़ती महंगाई को देखते काफ़ी कम है, उसे तत्काल बढ़ाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मकान के लिए दी जाने वाली राशि के भेदभाव को भी समाप्त किया जाना चाहिए। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा आधी राशि ही मिल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि जिस प्रकार से आज महंगाई चरम पर है, रेत-सरिया-सीमेंट और निर्माण सामग्री के दाम कई गुना बढ़ चुके हैं। उस हिसाब से पीएम आवास योजना में दी जाने वाली राशि को तत्काल बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प...