रविवार, 13 मार्च 2022

2 फीमेल डॉग ने कई फाइटर पिल्लों को जन्म दिया

2 फीमेल डॉग ने कई फाइटर पिल्लों को जन्म दिया   

राणा ओबरॉय      
चंडीगढ़। देश की सुरक्षा में जवानों के साथ साथ कुत्तों की भी अहम भूमिका है। जानवरों में सबसे वफादार कुत्ते को ही माना जाता है। इसके कई उदाहरण मिल जाते हैं। देश की सीमा की रक्षा से लेकर पुलिस को भी अपराधियों को पकड़ने में कुत्ते सहयोग कर रहे हैं। देश की सेना में कई वफादार और बहादुर कुत्ते शामिल हैं। उन्हें सेना की तरफ से प्रशिक्षित किया जाता है। वहीं, आईटीबीपी में भी कई कुत्ते जवानों को सहयोग कर रहे हैं। आईटीबीपी में शामिल जूली और ओक्साना की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। 
हरियाणा के पंचकुला में दोनों फीमेल डॉग ने कई फाइटर पिल्लों को जन्म दिया है। पिल्लों को जन्म देने के बाद का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आईटीबीपी यानी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है। शनिवार को शेयर किए गए इस वायरल वीडियो में आईटीबीपी ने अपने दो जर्मन शेफर्ड फीमेल को दिखाया। जिसमें दोनों हाल ही में मां बनी है। वहीं आईटीबीपी ने अपने एक बयान में कहा है कि उसके वॉरियर डॉग्स जूली और ओक्साना ने 13 पिल्लों को हरियाणा के पंचकुला में जन्म दिया है। ये दोनों काफी बेहतर नस्ल के फीमेल डॉग हैं।
ITBP ने कुत्ते का नवजात पिल्लों को अपना दूध पिलाते हुए प्यारा सा वीडियो डाला। आईटीबीपी की ओर से एक बयान में कहा गया है कि इस हफ्ते आईटीबीपी की योद्धा जूली और ओक्साना ने इस दुनिया में 13 पिल्ले लाए हैं। इन पिल्लों का जन्म K9s (NAK) प्रोजेक्ट के लिए नेशनल ऑग्मेंटेशन में हुआ है। जूली और ओक्साना विश्व स्तर पर स्वीकृत मालिंस नस्ल के हैं जिन्हें संघर्ष क्षेत्रों में कौशल के लिए जाना जाता है। आईटीबीपी इन्हें प्रशिक्षित कर आतंकवादी रोधी अभियानों में शामिल कर सकती है। ये बहुत ही वफादार और ताकतवर होते हैं। आईटीबीपी जवानों के साथ बेहतर तालमेल बैठाकर ये उनकी सहायता करते है।

अभिनेत्री पाटनी ने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया

अभिनेत्री पाटनी ने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया 

कविता गर्ग   

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है।दिशा पाटनी अपने फिटनेस के लिए काफी मशहूर है। वह एक्सरसाइज को लेकर वह काफी सीरियस हैं और टफ रूटीन फॉलो करती हैं। वह अपने वर्कआउट का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। दिशा पाटनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने किक बॉक्सिंग सेशन का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिशा इंटेंस वर्क आउट करती नजर आ रही हैं।सेशन के दौरान दिशा व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने स्पोर्टी लुक में दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दिशा के ट्रेनर ब्लू कलर का बॉक्सिंग बैग पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, जिस पर हिट करने के लिए दिशा फुर्ती के साथ दौड़कर आती हैं और उछलकर किक करती हैं।

बॉक्सिंग बैग पर दिशा तीन बार पैर से मारती हैं और जमीन पर मजबूती के साथ वापसी करती हुई दिखाई देती हैं। दिशा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ट्रिपल किक।' दिशा के इस वीडियो पर टाइगर श्रॉफ ने कमेंट किया।उन्होंने दिशा के इस एक्शन मोड को एप्रिशिएट किया और कमेंट करते हुए लिखा, 'क्लीन एएफ...' और फायर इमोजी भी बनाई।

पड़ोसी युवक ने नाबालिक को हवस का शिकार बनाया

पड़ोसी युवक ने नाबालिक को हवस का शिकार बनाया 

नरेश राघानी       

जयपुर। राजस्थान के जनपद जयपुर में सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां पड़ोसी युवक ने नाबालिक को अपने हवस का शिकार बनाकर वारदात को अंजाम दे दिया है और मौके से फरार हो गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पहुंचे परिजनों ने थाने पहुंचकर फरार आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएचओ दिलीप सिंह ने जानकारी के मुताबिक बताया कि थाने में नया खेडा शास्त्री नगर के रहने वाली एक महिला की ओर से अपने पड़ोसी के खिलाफ उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की पूछताछ में पता चला कि पड़ोसी संजू उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर छत पर ले गया था। जिसके बाद उसने नाबालिक के साथ घिनौनी हरकर कर डाली। वहीं नाबालिक के चिल्लाने पर आरोपी मौके से भागने लगा। तभी नाबालिक की मां ने आरोपी को पकडने की कोशिश की तो आरोपी नाबालिक की मां को धक्का देकर फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि पीड़िता की गुस्साई मां ने तुरंत थाने पहुंचकर आरोपी संजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

चीन: 24 घंटे में कोरोना के 3,400 नए मामलें मिलें

चीन: 24 घंटे में कोरोना के 3,400 नए मामलें मिलें     

सुनील श्रीवास्तव     

बीजिंग। कोविड-19 की नई लहर ने एक बार फिर से चीन के भीतर वापसी करते हुए अपनी दस्तक दे दी है। रविवार को यहां पर तकरीबन 3,400 नए मामलें सामने आए हैं। 2 साल बाद 1 दिन के भीतर इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद शंघाई शहर में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। रविवार को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से जारी किए गए कोविड-19 के आंकड़ों के मुताबिक यहां करीब 3400 नए मामले सामने आए हैं जो शनिवार को मिले कोविड-19 के नए मामलों से दोगुने से भी अधिक हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों के सामने फिर से चिंताएं आकर खड़ी हो गई है।

चीन के कुछ शहरों के कई हिस्सों को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है। चीन के शंघाई शहर में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और कई शहरों को भी बंद किया जा रहा है। इससे पहले कुछ शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया जा चुका है। चीन में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने से भारत में भी स्वास्थ्य अधिकारी सचेत हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में भारत के भीतर कोरोना के 3116 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

वर्ष 2023 को रिलीज होगी ऋतिक की फिल्म फाइटर

वर्ष 2023 को रिलीज होगी ऋतिक की फिल्म फाइटर  

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म फाइटर 28 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी।
ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका होगी। फाइटर' की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी खुद ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी है।
गौरतलब है कि फाइटर भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।

अनुसंधानकर्ताओं ने एक नई तकनीक विकसित की

अनुसंधानकर्ताओं ने एक नई तकनीक विकसित की  

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास के अनुसंधानकर्ताओं ने एक नई तकनीक विकसित की है। जो पुनर्निर्मित अल्ट्रासाउंड छवि के माध्यम से एक स्पष्ट और उच्च गुणवत्ता वाला दृश्य उपलब्ध करा सकता है। इस अनुसंधान से बीमारियों के बेहतर निदान, सूक्ष्म विसंगतियों का पता लगाने और बेहतर सटीक छवि-निर्देशित बायोप्सी प्रक्रियाओं तथा उपचार निगरानी उपकरणों को मदद मिल सकती है।
मानव शरीर के अंदर उसी समय की छवियों के लिए ‘अल्ट्रासाउंड इमेजिंग’ तकनीक का उपयोग किया जाता है। तकनीक का व्यापक रूप से अंदरूनी अंगों में दर्द, सूजन और संक्रमण के कारण का पता लगाने तथा गर्भवती महिलाओं में भ्रूण की जांच करने के लिए उपयोग किया जाता है। अल्ट्रासाउंड मशीन का मुख्य घटक एक ”बीमफॉर्मर” होता है, जो अंतिम पुनर्निर्मित छवि की गुणवत्ता में एक प्रमुख भूमिका निभाता है।
वर्षों से बीमफॉर्मर को बदलकर पुनर्निर्मित छवि की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए कई तकनीक की पहचान की गई है। टीम ने एक नई बीमफॉर्मिंग तकनीक विकसित करने का दावा किया है, जो अन्य मौजूदा तकनीक से बेहतर प्रदर्शन करता है और सर्वोत्तम रिजॉल्यूशन वाली छवि उत्पन्न करता है। टीम के अनुसंधान के निष्कर्ष पत्रिका ‘साइंटिफिक रिपोर्ट्स’ में प्रकाशित हुए हैं।

एप्लाइड मैकेनिक्स विभाग, आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर अरुण के थिट्टाई ने बताया कि यह अनुसंधान संभावित रूप से कई अनुप्रयोगों को सहायता प्रदान कर सकता है। रोगों का जल्द पता लगाना और उनके बेहतर निदान, गुर्दे की पथरी जैसी मानव शरीर के भीतर छोटी असामान्यताओं का पता लगाना, बेहतर वास्तविक समय की छवि-निर्देशित बायोप्सी प्रक्रियाएं और उपचार निगरानी अनुप्रयोग में मदद मिलेगी।
 
साथ ही डिले एंड सम (डीएएस) बीमफॉर्मर हार्डवेयर की सुगमता के कारण वाणिज्यिक प्रणालियों में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली अल्ट्रासाउंड इमेजिंग तकनीक है। हालांकि, इसमें कम रिजॉल्यूशन होता है। आईआईटी मद्रास के एक रिसर्च स्कॉलर अनुदीप वाययती ने कहा कि हमने फिल्टर्ड डिले संबंधी एक नयी तकनीक विकसित की है जो मौजूदा तकनीकों की तुलना में उच्च गुणवत्ता वाली छवियां प्रदान करेगा।

मॉर्गन ने भारतीय वृद्धि दर के अनुमान को घटााया

मॉर्गन ने भारतीय वृद्धि दर के अनुमान को घटााया 

अखिलेश पांडेय   

वाशिंगटन डीसी/नई दिल्ली। अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के वृद्धि दर के अनुमान को आधा प्रतिशत घटाकर 7.9 प्रतिशत कर दिया है। इसके साथ ही मॉर्गन स्टेनली ने खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाकर छह प्रतिशत कर दिया है। उसका अनुमान है कि देश का चालू खाते का घाटा (कैड) बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के तीन प्रतिशत पर पहुंच जाएगा।

मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘हमारा अनुमान है कि चक्रीय पुनरुद्धार का चक्र जारी रहेगा, लेकिन यह हमारे पिछले अनुमान से नरम रहेगा। मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव की वजह से बाहरी जोखिम बढ़ेंगे और अर्थव्यवस्था गतिहीन मुद्रास्फीति की ओर बढ़ेगी। गतिहीन मुद्रास्फीति में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर घटती है, लेकिन इसके साथ ही महंगाई बढ़ती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत तीन चीजों कच्चे तेल और अन्य जिंसों के ऊंचे दाम, व्यापार और अन्य सख्त वित्तीय परिस्थितियों आदि से प्रभावित हो रहा है जिससे कारोबार और निवेश की धारणा प्रभावित हो रही है। ,साथ ही मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों की वजह से हम 2022-23 के लिए अपने वृद्धि दर के अनुमान को आधा प्रतिशत घटाकर 7.9 प्रतिशत कर रहे हैं।

इसके अलावा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाकर छह प्रतिशत कर रहे हैं। चालू खाते का घाटा बढ़कर जीडीपी के तीन प्रतिशत पर पहुंच सकता है, जो इसका 10 साल का ऊंचा स्तर होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अपनी कच्चे तेल की 85 प्रतिशत जरूरत आयात से पूरी करता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम एक समय 140 डॉलर प्रति बैरल के 14 साल के उच्चस्तर पहुंचने के बाद कुछ नीचे आए हैं। भारत को कच्चे तेल के लिए अधिक भुगतान करना होगा। इससे मुद्रास्फीतिक दबाव बढ़ेगा।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...