शुक्रवार, 4 मार्च 2022

फिल्म 'राधे श्याम' का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया

फिल्म 'राधे श्याम' का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया     

कविता गर्ग       

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म 'राधे श्याम' का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया है। प्रभास की आने वाली फिल्म 'राधे श्याम' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के नए ट्रेलर में अमिताभ बच्चन की आवाज भी सुनाई दे रही हैं।'राधे श्याम'में प्रभास एक एस्ट्रोलॉजर की भूमिका अदा कर रहे हैं। फिल्म के दूसरे ट्रेलर की शुरुआत प्रभास के शानदार डायलॉग से होती है। ट्रेलर में प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी को काफी खूबसूरत अंदाज में पेश किया गया है।

वहीं, ट्रेलर के अंत में अमिताभ बच्चन की आवाज में फिल्म का डायलॉग सुनाई देता है, जिसमें वह कहते हैं, 'ये कहानी एक जंग है, प्यार और किस्मत की'। बताया जा रहा है कि 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनीं राधे श्याम में प्रभास विक्रमादित्य का रोल प्ले करेंगे, जिसे पूजा हेगड़े द्वारा निभाई गई 'प्रेरणा' नाम की लड़की से प्यार हो जाता है। फिल्म 'राधेश्याम' हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में 11 मार्च 2022 को रिलीज होगी।

सड़क हादसें में सीआरपीएफ के 3 जवानों की मौंत

सड़क हादसें में सीआरपीएफ के 3 जवानों की मौंत    

संदीप मिश्र      

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के मुण्डेरवा थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से बोलेरो सवार केन्द्रीय सुरक्षा पुलिस बल के तीन जवानों की मौत हो गयी है। जबकि गाड़ी चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि विधानसभा चुनाव मे डयूटी करने आये केन्द्रीय सुरक्षा बल की सी-112 कंपनी के जवान बीती देर रात बोलेरो गाड़ी से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे कि खाजौला चौकी क्षेत्र मे नरियायांव गांव के समीप एक ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दिया। इस हादसे में हीरालाल यादव,जय प्रकाश,हरमेन्द्र राय की मौत हो गयी है जबकि गाड़ी चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।

शुरुआती सत्र: 850 अंक से अधिक टूटा सेंसेक्स

शुरुआती सत्र: 850 अंक से अधिक टूटा सेंसेक्स     

कविता गर्ग      

मुंबई। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ने और वैश्विक बाजारों में कमजोर रूख के बीच शुक्रवार को शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 850 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 851.99 अंक की गिरावट के साथ 54,250.69 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 185.60 अंक की गिरावट के साथ 16,312.45 पर आ गया। सेंसेक्स में शुरुआती कारेाबार में एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी इंडिया, एक्सिस बैंक, विप्रो, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर भी लाल निशान में थे जिनमें 4.51 फीसदी तक की गिरावट आई। पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 366.22 अंक या 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,102.68 पर बंद हुआ।

इसी तरह, एनएसई निफ्टी 107.90 अंक या 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,498.05 पर बंद हुआ। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट वायदा 1.53 फीसदी बढ़कर 112.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 6,644.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

पीएम ने आपातकालीन बैठक बुलाने का वादा किया

पीएम ने आपातकालीन बैठक बुलाने का वादा किया   

अखिलेश पांडेय     

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ फोन वार्ता कर ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक बुलाने का वादा किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ‘द डाउनिंग स्ट्रीट’ ने इसकी पुष्टि की। इससे पहले ज़ापोरिज्जिया संयंत्र में रूसी हमले के कारण आग लग गई थी, हालांकि यूक्रेनी राज्य आपातकालीन सेवा ने बाद में कहा था कि आग को संयंत्र के बाहर ही बुझा लिया गया है और उसकी एक इकाई को बंद भी कर दिया गया है। डाउनिंग स्ट्रीट ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से आज सुबह बात करते हुए जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर चिंता व्यक्त की है।

दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की है कि रूस को संयंत्र पर तुरंत हमला रोक कर आपातकालीन सेवाओं के लिए रास्ता बनाना चाहिए। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अगले कुछ घंटों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक की सिफारिश करेंगे। ब्रिटेन इस मुद्दे को रूस और अन्य सहयोगियों के सामने उठाएगा। दोनों नेताओं का मानना है कि युद्धविराम बेहद महत्वपूर्ण है।

पुतिन के निकट सहयोगियों पर नए प्रतिबंध, घोषणा

पुतिन के निकट सहयोगियों पर नए प्रतिबंध, घोषणा   

अखिलेश पांडेय       

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने रूस के दिग्गज कारोबारियों और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निकट सहयोगियों पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। यह कार्रवाई यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद उसे अलग थलग करने के लिए लगाए गए व्यापक प्रतिबंधों के तहत की गई है। इन प्रतिबंधों के दायरे में पुतिन के प्रेस सचिव दमित्री पेस्कोव और एलीशर बुरहानोविच उस्मानोव आए हैं, जो रूस के धनाड्यों में शामिल हैं और पुतिन के करीबी सहयोगी हैं। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि वह रूस के 19 व्यक्तियों और उसने परिवार के सदस्यों तथा निकट सहयोगियों पर वीजा प्रतिबंध भी लगा रहा है।

बाइडन ने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस तथा मंत्रिमंडल के साथ बैठक की शुरुआत में कहा,” लक्ष्य पुतिन और रूस पर प्रभाव को अधिकतम करना तथा अपने पर, दुनिया भर में अपने मित्रों तथा सहयोगियों पर नुकसान को कम करना है।” व्हाइट हाउस ने कहा कि प्रतिबंध के बाद कुलीन वर्ग के लोग, और उनके परिजन अमेरिकी वित्तीय प्रणाली से कट जाएंगे। उस्मानोव और अन्य की अमेरिकी संपत्तियों के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी।

पीएम ने एक और उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की

पीएम ने एक और उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की   

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। यूक्रेन में जारी रूसी सैन्य कार्रवाई और वहां से भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए चलाए जा रहे अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेे शुक्रवार को एक और उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की हैं। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधानमंत्री कार्यालय के शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं।

सूत्रों ने कहा, ”प्रधानमंत्री यूक्रेन से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की हैं।” यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब रूसी बलों ने यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में हमले तेज कर दिए हैं और इसी क्रम में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हुई गोलाबारी के बाद आग लग गई है। संयंत्र में आग लगने के बाद वहां से विकिरण फैलने का खतरा पैदा हो गया है। इस बीच, भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के प्रयासों को और तेज कर दिया गया है। भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान भी भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे ”ऑपरेशन गंगा” में शामिल किए गए हैं।

'एसईएस इकाइयों' को आग बुझाने की अनुमति नहीं

'एसईएस इकाइयों' को आग बुझाने की अनुमति नहीं   

सुनील श्रीवास्तव       

कीव/ मास्को। यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने शुक्रवार को कहा कि रूसी सैनिक, उन्हें ज़ापोरिज्ज्या परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग बुझाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। एजेंसी ने कहा,”कब्जा करने वाले (रूसी सैनिक) यूक्रेनी सार्वजनिक बचाव दल (एसईएस इकाइयों) को आग बुझाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।” उन्होंने कहा कि बचाव दल आग बुझाने के लिए ज़ापोरिज्ज्या परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर मौजूद हैं। एजेंसी के हवाले से बताया कि संयंत्र के प्रशिक्षण परिसर की इमारत में लगातार आग जल रही है औऱ इसने पांच मंजिला इमारत के तीसरे, चौथे और पांचवें तल को अपनी चपेट में लिया है। यूक्रेन के ज़ापोरिज्ज्या परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमले के बाद अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने अपनी परमाणु प्रतिक्रिया टीम को सक्रिय कर दिया है।

विभाग की सचिव जेनिफर ग्रानहोम ने ट्वीट कर कहा, “मैंने अभी यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री से ज़ापोरिज्ज्या परमाणु संयंत्र की स्थिति के बारे में बात की है। संयंत्र के पास रूसी सैन्य अभियान जारी है, जिसे खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि परमाणु प्रतिक्रिया दल को सक्रिय कर दिया गया है और वह रक्षा विभाग, परमाणु नियामक आयोग और व्हाइट हाउस की सलाह से इस मामले पर निगरानी रख रहा है। उन्होंने कहा,”हमने वहां रेडिएशन का ऊंचा स्तर नहीं देखा है। संयंत्र के रिएक्टर मजबूत रोकथाम संरचनाओं द्वारा संरक्षित हैं और रिएक्टरों को सुरक्षित रूप से बंद किया जा रहा है।” इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस मामले को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की से बात की। उल्लेखनीय है कि परमाणु संयंत्र में शुक्रवार तड़के रूसी सेना की भारी गोलीबारी के कारण आग लग गई। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने बताया कि ज़ापोरिज्ज्या परमाणु ऊर्जा संयंत्र में विकिरण के स्तर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...