बुधवार, 13 अक्तूबर 2021

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में बने रहने का आग्रह किया

ब्रासीलिया। ब्राजील की फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने अपने साथी नेमार से अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप के बाद भी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में बने रहने का आग्रह किया है। नेमार ने इस सप्ताह के शुरू में दिये एक साक्षात्कार में कहा था कि विश्व कप 2022 उनका ब्राजील की तरफ से आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है क्योंकि वह नहीं जानते कि इसके बाद भी वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में खेलने के लिये मानसिक रूप से तैयार हो पाएंगे या नहीं।
उनके साथियों ने कहा कि ब्राजील का सबसे बड़ा स्टार होने के कारण वह नेमार पर पड़ने वाले दबाव को समझते हैं। नेमार क्लब स्तर पर अभी पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से खेलते हैं। मिडफील्डर फ्रेड ने कहा कि हम चाहते हैं कि वह वर्षों तक हमारे साथ बने रहे। लेकिन किसी और की मनस्थिति के बारे में बात करना मुश्किल है। कभी-कभी खिलाड़ियों को भारी दबाव का सामना करना पड़ता है। न केवल नेमार, बल्कि (लियोनेल) मेस्सी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो।
हम उसे टीम में चाहते हैं, वह ब्राजील के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। नेमार के करीबी मित्र डिफेंडर थियगो सिल्वा ने कहा कि इस स्टार फुटबॉलर पर अन्य खिलाड़ियों की तुलना में दबाव अनुचित है। नेमार रविवार को कोलंबिया के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेलने के बाद चुपचाप मैदान से बाहर चले गये थे। सिल्वा ने गुरुवार को उरुग्वे के खिलाफ ब्राजील के विश्व कप क्वालीफाईंग मैच से पहले कहा कि उसने मैदान पर जो कुछ किया हम उसे भूल जाते हैं और जो महत्वपूर्ण नहीं है उस पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

वह खुद पर बहुत दबाव बनाता है। उम्मीद है कि वह खेल का आनंद उठाना जारी रखेगा। चोट के कारण नहीं खेल पाने वाले स्ट्राइकर रिचार्लीसन ने मनौस में प्रशंसकों द्वारा उठाये गये एक बैनर की तस्वीर ट्वीट की जिस पर लिखा था। नेमार यदि तुम स्वर्ग में भी खेलोगे तो मैं तुम्हें देखने के लिये मौत को गले लगा दूंगा।

रफ्तार डंपर और कंटेनर की भिडंत मे दो की मौंत

पंकज कपूर      
देहरादून। राजधानी के सेलाकुई में दर्दनाक हादसा। तेज रफ्तार डंपर और कंटेनर की जोरदार भिडंत।
इस हादसे में तीन युवक कंटेनर और डंपर की चपेट में आ गए। हादसे में दो छात्रोंं की मौत हो गई। जबकि एक घायल छात्र का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार देहरादून के सेलाकुई बाजार में बर्थवाल स्वीट शॉप के पास मंगलवार देर रात एक कंटेनर संख्या यूके06सीए/ 4854 और डंपर संख्या यूके16सीए/0855 की जोरदार भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर जाकर पेड़ से टकरा गया। इस दौरान पास में ही खड़े स्कूल के तीन छात्र कंटेनर और डंपर की चपेट में आ गए। इनमें से दो की मौत हो गई और एक छात्र घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
हादसे में 19 वर्षीय मनीष पुत्र सियाराम निवासी लखनऊ हाल निवासी बायाखाला सेलाकुई सड़क किनारे पैदल चलते हुए कंटेनर से टक्कर लगने से दून अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। 20 वर्षीय विशाल त्रिपाठी निवासी शाहजहांपुर हाल पता बायाखाला सेलाकुई की पैदल चलते हुए मौके पर ही कंटेनर के नीचे आकर मौत हो गई। वहीं 19 वर्षीय प्रियांश पुत्र राकेश निवासी निहाल गांव टिहरी गढ़वाल हाल निवासी बाया खाला सड़क किनारे पैदल चलते हुए
कंटेनर द्वारा टक्कर लगने से घायल हो गया है।
देर रात आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त छात्रों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। तीनों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना से हादसे के शिकार छात्रों के परिजनों ने कोहराम मच गया है।

यूपी: फैक्ट्री में लगीं आग से लोगों में दहशत पसरीं

हरिओम उपाध्याय      
आगरा। रिहायशी इलाके में लगी केमिकल फैक्ट्री में सवेरे के समय आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। रिहायशी इलाके में बनी केमिकल फैक्ट्री में लगी आग से लोगों में दहशत पसर गई और वह अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग को जानकारी देते हुए मौके पर बुलवाया। 10 गाड़ियों के साथ पहुंचे दमकलकर्मी अभी तक आग को बुझाने में लगे हुए हैं।
बुधवार की सवेरे ताजनगरी आगरा के हरी पर्वत थाना क्षेत्र में वाटर वर्क्स स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री के भीतर से आग की ऊंची उठती लपटों को देखते ही आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग को आग लगने के इस हादसे की जानकारी दी। रिहायशी क्षेत्र में स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना से आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। जान बचाने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री एक गली में है, जो काफी लंबे अरसे से बंद पड़ी हुई थी। फैक्ट्री के भीतर केमिकल रखे हुए थे, जिसके चलते केमिकल में लगी आग फायर कर्मियों के प्रयासों के बावजूद अभी तक बुझ नहीं सकी है। दमकलकर्मियों द्वारा आसपास की दो जूता फैक्ट्रियों को भी एहतियातन खाली करा लिया गया है। अभी किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य बादस्तूर जारी है।

19 नवंबर को होगा साल का दूसरा 'चंद्र ग्रहण'

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। 26 मई 2021 को साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण लगा था। अब साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021 को शुक्रवार के दिन लगने जा रहा है। चंद्र ग्रहण तब होता है। जब पृथ्वी की छाया सूर्य से आने वाले प्रकाश को अवरुद्ध कर देती है। इससे चंद्रमा पृथ्वी के उपछाया के नीचे आ जाता है, जिसके परिणामस्वरूप आंशिक या पूर्ण चंद्र ग्रहण होता है। 
भारत में यह चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण के तौर पर दिखाई देगा, जिस कारण सूतक काल मान्य नहीं होगा। यह चन्द्र ग्रहण मुख्यत। पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, पैसिफिक, उत्तर अमेरिका और दक्षिण अमेरिका से दर्शनीय होगा। साल के इस आखिरी चंद्र ग्रहण का राशियों पर भी प्रभाव देखने को मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं किस राशि पर इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा।
इस राशि पर पड़ेगा चंद्र ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण वृषभ और कृतिका नक्षत्र में लगेगा। ऐसे में इस राशि और इस नक्षत्र में जन्मे लोगों को इस दिन सावधानी बरतने की खास जरूरत है। वृषभ राशि के लोग इस दौरान किसी भी वाद-विवाद में पड़ने से बचें। साछ ही कोई भी कार्य शुरू करने से पहले उसपर अच्छी तरह से सोच-विचार करें। इस दौरान वृषभ राशि के लोग यात्रा करने से भी बचें।

सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया

कविता गर्ग          
मुबंई। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वीडियो को अपलोड करते वक्त केप्सन में लिखा है कि छोटी कियारा से डिंपल के रूप में मिलें। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फिल्म शेरशाह में लोगों का दिल जीत चुके हैं। फिल्म के गानों और डायलॉग्स पर लोग रील्स बना रहे हैं। इस डॉयलॉग पर खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी एक वीडियो क्लिप किया है।
इस वीडिया में उनके साथ छोटी बच्ची दिखाई दे रही है, जो कि डिम्पल चीमा का डायलॉग बोल रही है। छोटी बच्ची ने कहा है कि तुझे आर्मी जॉइन करनी है, बताया क्यों नहीं मुझे। इस पर सिद्धार्थ बोलते हैं, क्योंकि तू उस किसम की लड़की लगती नहीं है जो आर्मी जॉइन करने वाले लड़कों को डम्प कर दे। इस पर बच्ची बोलती है, अगर बंदा दिल की बात न बताए तो उसे डम्प करने में मैनूं दो मिनट नहीं लगते हैं, समझ आई। इस वीडियो को यूजर्स खूब पंसद कर रहे हैं। उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां कर रहे हैं और साथ में इमोजी भी शेयर कर रहे है।

एमपी: 13 शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिएं

मनोज सिंह ठाकुर     
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी के जिला कलेक्टर ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सेंधवा विकासखंड के विद्यालयों से अनुपस्थित पाए गए 13 शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के उपरांत शासन के निर्देश पर विद्यालयों को पुनः आरंभ कराया गया है। जिले से भेजे गए विभागीय अधिकारियों के दल ने सेंधवा विकासखंड के कई विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ विद्यालयों में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए तथा कुछ निर्धारित समय के पूर्व ही विद्यालय बंद कर चले गए। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर 13 शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।

घरेलू उपायों से चमकदार व आकर्षक बनेगीं त्वचा

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। चीजें जो आपको आसानी से घर मे उपलब्ध हैं। जिनसे आपकी त्वचा चमकदार व आकर्षक जरूर बन जायेगी। यहां 4 घरेलू उपचार दिए गए हैं। जो आपकी मदद कर सकते हैं।
हल्दी अपनी मजबूत एंटीऑक्सीडेंट और विरोधी भड़काऊ गुणों के लिए जाना जाता है। यह कोलेजन के उत्पादन में सहायता करता है। जो त्वचा को चमकने में मदद करता है। इतना ही नहीं, करक्यूमिन त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले हानिकारक फ्री रेडिकल्स से भी छुटकारा दिलाता है। यह आपका गो-टू क्लीन्ज़र हो सकता है और आपकी त्वचा को चमकदार बनाते हुए साफ़ कर सकता है। हफ्ते में एक से दो बार ही इसका इस्तेमाल करने से आपको असर दिखने लगेगा।
कैसे इस्तेमाल करें। एक कटोरी में हल्दी पाउडर और थोड़ा सा बेसन मिलाएं। पेस्ट बनाने के लिए दूध या पानी डालें। अपने चेहरे और गर्दन को पेस्ट से ढक लें। इसे लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें।
बिना साबुन के सादे नल के पानी से कुल्ला करें।
अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान है, तो नारियल तेल आपकी त्वचा को बचाने के लिए है। यह आपकी त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाता है, आपकी त्वचा में नमी रखता है और इसके आवश्यक फैटी एसिड इसे पोषण देने में मदद करते हैं। ये सभी गुण आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें: हल्के गोलाकार गति में नारियल के गर्म तेल से अपने चेहरे और गर्दन की मालिश करें। इसे तुरंत न धोएं और तेल को रात भर लगा रहने दें। अगर आप अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करना चाहते हैं, तो आप इसमें थोड़ी चीनी मिला सकते हैं और इसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
जब त्वचा की देखभाल की बात आती है तो एलोवेरा जेल एक लोकप्रिय घटक है। इसके कायाकल्प और पौष्टिक प्रभावों के लिए जाना जाता है, यह आपकी त्वचा को एक प्राकृतिक चमक देता है।
कैसे इस्तेमाल करें। एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच शहद और दूध मिलाएं। इस मिश्रण में एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। बिना साबुन के गुनगुने पानी से धो लें।
शहद आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है और झुर्रियों को दूर रखता है। युवा त्वचा और चिकनी बनावट के लिए, सप्ताह में तीन से चार बार शहद की मालिश निश्चित रूप से काम करेगी।
कैसे इस्तेमाल करे। शहद को साफ और नम त्वचा पर लगाएं। इससे कुछ मिनट मसाज करें। इसे 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें और अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...