शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

बायजूस ने एक्टर के सभी विज्ञापन पर रोक लगाईं

कविता गर्ग        
मुबंई। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान के केस का बुरा असर अब उनके पिता शाहरुख खान के प्रोफेशन पर पड़ने लगा है। लर्निंग (बायजूस) ने बॉलीवुड एक्टर के सभी विज्ञापन पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं शाहरुख के प्री-बुकिंग ऐड की रिलीजिंग भी नहीं की जा रही है।
शाहरुख की स्पॉन्सरशिप डील्स में बायजूस सबसे बड़ा ब्रांड था। इस ब्रांड को एंडोर्स करने के बदले शाहरुख को सालाना 3 से 4 करोड़ रुपए मिलते थे। वे 2017 से कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं। इसके अलावा उनके पास आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस जियो, एलजी, दुबई टूरिज्म, हुंडई जैसी करीब 40 कंपनियों का एंडोर्समेंट है।

मस्जिद पर हुए घातक विस्फोट में 100 लोग मरें

काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में शुक्रवार को शिया मुस्लिमों को निशाना बनाकर मस्जिद पर हुए घातक विस्फोट में 100 लोग मारे गए जबकि कई लोग घायल हो गए। इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खुरासान, जिसे आईएसआईएस-के नाम से भी जाना जाता है, ने ली है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद से यह आतंकी समूह आईएसआईएस खुरासान का सबसे घातक हमला था, जिसमें लगभग 170 नागरिक और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।
रशिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार का विस्फोट अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में सैयद अबाद मस्जिद में उस वक्त हुआ, जब स्थानीय निवासी शुक्रवार की नमाज के लिए मस्जिद में शामिल हुए थे। इस विस्फोट में अब तक 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। स्पुतनिक ने चश्मदीद के हवाले से बताया कि मस्जिद में हुए विस्फोट में 100 से ज्यादा लोग मारे गए और करीब 20 लोग घायल हो गए।
15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से आईएसआईएस से जुड़े आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं। आतंकवादी हमलों में वृद्धि ने दोनों समूहों के बीच व्यापक संघर्ष की संभावना को बढ़ा दिया है। इससे पहले रविवार को काबुल की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और 32 अन्य घायल हो गए थे। घटना काबुल की ईदगाह मस्जिद में भीड़भाड़ वाली जगह पर हुई थी। 
आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मस्जिद में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली और अपने दावे में आईएस ने आत्मघाती हमलावर की पहचान एक उइगर मुस्लिम के तौर पर की और कहा कि हमले में शियाओं और तालिबान दोनों को निशाना बनाया गया जो कि चीन से उइगरों की मांगों को पूरा करने में बाधा बन रहे हैं।
इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों का अफगानिस्तान के शिया मुस्लिम अल्संख्यकों पर हमला करने का लंबा इतिहास रहा है। शुक्रवार को जिन लोगों को निशाना बनाया गया, वे हजारा समुदाय से हैं, जो सुन्नी बहुल देश में लंबे समय से भेदभाव का शिकार बनते रहे हैं। यह हमला अमेरिका और नाटो सैनिकों की अगस्त के अंत में अफगानिस्तान से वापसी और देश पर तालिबान के कब्जे के बाद एक भीषण हमला है।
गोजर ए सैयद अबाद मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान विस्फोट ऐसे समय में हुआ है, जब तालिबान सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है और उसके लिए यह एक नयी सुरक्षा चुनौती है। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने शुक्रवार के हमले की निंदा की और कहा कि यह धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर की जाने वाली हिंसा की पद्धति का हिस्सा है।

जम्मू-कश्मीर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला हुआ

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला हुआ है। पुलिस के जवानों ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है। मारा गया आतंकी लश्कर का बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। वहीं, श्रीनगर के मेथन इलाके में भी आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है। इस बीच, कश्मीर की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज एक बैठक करने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर के नाटीपोरा में आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला  बोला। इसके जवाब में पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई में लश्कर का एक आतंकी ढेर हो गया। गए आतंकवादी के पास से मिले पहचान पत्र के अनुसार, उसकी पहचान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ट्रेन्ज़ शोपियां के आकिब बशीर कुमार के रूप में हुई है।
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। बता दें कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी घाटी की शांत फिजा को खराब करने में लगे हैं। हाल ही में श्रीनगर के ईदगाह इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक महिला प्रिंसिपल सहित सरकारी स्कूल के दो टीचर्स की गोली मार कर हत्या कर दी। आतंकियों ने स्कूल के अंदर घुसकर सुपिंदर कौर (Supinder Kaur) की हत्या कर दी थी। सुपिंदर कौर अलोची बाग श्रीनगर निवासी आरपी सिंह की पत्नी थीं और एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल थीं।
पिछले पांच दिनों में घाटी में सात नागरिकों की हत्या हुई है, जिनमें से 6 की हत्या शहर में हुई है। मृतकों में से चार लोग अल्पसंख्यक समुदाय से थे। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह का कहना है कि आतंकी भय का माहौल बनाने और सदियों पुराने सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि दरिंदगी और दहशत का मेल है। सुरक्षा बल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते आए हैं और आगे भी देते रहेंगे।
 

70 फीसदी लोगों में कोविड की एंटीबॉडीज मिली

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच तमिलनाडु में हुए ताजा सीरो सर्वे ने अच्छी खबर दी है। वहां 70 फीसदी लोगों में कोविड से लड़ने वाली एंटीबॉडीज मिली हैं। पिछले बार के सीरो सर्वे के मुकाबले यह नंबर ज्यादा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि समग्र सीरो प्रचलन 70 फीसदी है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, लोक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा निदेशालय ने गुरुवार को 'स्टेट वाइड क्रॉस सेक्शनल सेरो सर्वे' की रिपोर्ट जारी की है। इसमें तमिलनाडु के 827 क्लस्टर्स से 24,586 सैंपल्स लिए गए थे। सैपंल एकत्र करने का काम जुलाई-अगस्त महीने में किया गया था। एक क्लस्टर में 30 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनको किसी भी इलाके से रैंडम चुना गया था।
रिपोर्ट में बताया गया है कि समग्र सीरो प्रचलन 70 फीसदी है। वहीं विरुधुनगर में सीरो प्रचलन सबसे ज्यादा 84 फीसदी मिला। जुलाई-अगस्त 2021 के ताजा आंकड़े में जो 24,586 सैंपल लिए गए उनमें से 17,090 लोगों में कोविड से लड़ने वाली एंटीबॉडीज मिली हैं। 
सीरो सर्वे या फिर सेरोप्रवेलेंस अध्ययन में यह देखा जाता है कि जितने सैंपल लिए गए उनमें से कितने के अंदर वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडी बनी हैं। बता दें कि तमिलनाडु का यह पहला सीरो सर्वे नहीं था। इससे पहले अक्टूबर-नवंबर 2020 के सीरो सर्वे में 32 फीसदी में एंटीबॉडी मिली थीं। फिर मार्च-अप्रैल 2021 के सीरो सर्वे में 29 फीसदी में एंटीबॉडी मिली थी। फिर जुलाई में रिलीज सीरो सर्वे रिपोर्ट में 66 फीसदी आबादी में कोविड एंटीबॉडी मिली थी।

चुनाव को लेकर बीजेपी ने समीक्षा बैठक शुरू की

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने क्षेत्रवार समीक्षा बैठक शुरू की है। शुक्रवार को अवध क्षेत्र के सांसदों और विधायकों को बुलाया गया। इस दौरान नसीहत दी गई कि सांसद-विधायक आप हैं आपके परिवार वाले नहीं हैं इसीलिए परिवार के लोग किसी तरह की राजनीति न करें तो बेहतर होगा।
बैठक में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा भी रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे। बैठक में सीएम योगी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का नाम लिए बगैर सबको सतर्क रहने की नसीहत दी। सबसे खास बात ये रही कि इस बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और लखीमपुर खीरी से सांसद अजय मिश्रा टेनी मौजूद भी थे। 

टीकाकरण अभियान में स्तर पर सिरिंज की आपूर्ति

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान घरेलू स्तर पर सिरिंज की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इसके निर्यात पर अगले तीन महीने तक रोक लगा दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि भारतीय सिरिंज की कुछ निर्धारित श्रेणियों के निर्यात पर रोक लगाई जाती है। इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को कोविड टीका लगाना सुनिश्चित करना है।
सरकार ने कहा है कि घरेलू वैक्सीन निर्माताओं और अन्य निर्माताओं ने भारत में विश्व के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के प्रभावी कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश में अब तक लगभग 94 करोड़ टीके दिये गये है और 100 करोड़ टीके की आंकडा जल्द हासिल होगा।
देश के अंतिम नागरिक का टीकाकरण करने के लिए दृढ़ राजनीतिक प्रतिबद्धता के साथ सरकार ने सिरिंजों की घरेलू उपलब्धता और आपूर्ति बढ़ाने के लिए उनके निर्यात पर रोक लगायी है। कम से कम समय में सभी पात्र नागरिकों को टीका लगाने के कार्यक्रम की गति को बनाए रखने के लिए सीरिंज महत्वपूर्ण हैं।
टीका देने के लिए उपयोग की जाने वाली सीरिंज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की दृष्टि से सरकार ने केवल 0.5 मि.ली.- (ऑटो-डिसेबल) सीरिंज, 0.5 मि.ली.,एक मि.ली., दो मि.ली., तीन मि.ली.डिस्पोजेबल सीरिंज तथा पुनः प्रयोग होने वाली सिरिंज के निर्यात को तीन महीने तक रोक दिया है।

पत्रकार के परिवार को इसांफ दिलाने का मुद्दा उठाया

हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की कोई प्लानिंग नहीं है केवल भाजपा कानून को अपनी जीप के टायरों से कुचलना चाहती है। लखीमपुर खीरी हुए हादसे मारे गये किसान व पत्रकार के परिवार को इसांफ दिलाने का मुद्दा उठाया। इसके अलावा उन्होंने गोरखपुर में हुई व्यापारी मनीष की हत्या को लेकर भी सवाल उठाया।
अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता में कहा है कि जिस तरीके से पहले किसान को कुचला, सरकार कानूनों को कुचल रही है और संविधान को कुचलने वाली यह सरकार है। यह सबने देखा है किस तरीके से गाड़ी आई और किसानों पर चढ़ गई। जो किसान अपने हक लिये लड़ रहे हैं, इसकी जानकारी एलाईयू, प्रशासन व अधिकारी सब को है। किसानों की हत्या के दोषी अभी तक नहीं पकड़े गये हैं। उन्होंने कहा कि यह समन नहीं भेजे जा रहे हैं, यह गुलदस्ता दिया जा रहा है। समन तो नाम का माना जा रहा है, सम्मान से दिया जा रहा है। जिस पर सवाल खडे हो सबने देखा हो, गाड़ी की जानकारी हो गई हो। लेकिन अभी तक दोषी नहीं पकड़े गये हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि जिन भी परिवारों से मैं मिला हूं हर परिवार के सदस्यों ने उनके सहयोगियों ने यह ही कहा कि जो दोषी है, उन पर कार्रवाई होकर उन्हें सजा मिले। उन्होंने कहा कि सरकार अभी भी सो रही है, सरकार उन्हें अभी-भी बचाना चाहती है। गृह राज्यमंत्री उनका स्टेटमेंट आना कि मैं मंत्री तो हूं, सांसद और विधायक भी रहा हूं। लेकिन मैं कुछ और भी हूं। धमकी देना उन लोगों को जो किसान हैं, गरीब हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार दावा कर रही है कि दमदार सरकार है। दमदार सरकार केवल ताकतवर लोगों के लिये है, किसान के लिये सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान को कुचला है, कानून को कुचला है और संविधान की धज्जियां उडा दीं। इस पर सुप्रीम कोर्ट क्या कह रहा है और एक बार नहीं कई बार कोर्ट से यह टिप्पणी आई हैं कि यूपी में गुंडाराज है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई। यह सब जनता देख रही है कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि किसान पीड़ित परिवार, जिनके परिवारों की जान गई है, वो चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले। उन्होंने कहा कि उन परिवारों को न्याय मिलना चाहिए और जो दोषी है उनको सजा मिले। उन्होंने कहा कि देश का कानून जीपो के टायर से रोंदा जा रहा है। गोरखपुर में जो व्यापारी की हत्या हुई, उसका हत्यारोपी अभी-भी फरार है। आखिर किसने फरार किया हुआ है। जिस आईपीएस पर व्यापारी की हत्या का आरोप है, वह फरार है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मर्डर हुए हैं और सरकार कह रही है कि कानून व्यवस्था अच्छी है। सरकार निंरतर भेदभाव कर रही है।
अखिलेश यादव ने कहा है कि पत्रकार की हत्या हुई, उनके परिवार से भी मैं मिला हूं। उनके परिवार के सभी सदस्यों ने कहा कि जब तक गृह राज्यमंत्री रहेंगे, तब तक न्याय मिल पाना मुश्किल है। भाजपा की कोई प्लानिंग नहीं है। भाजपा केवल अपनी गाड़ी से कानून को रोंदना चाहती है। उन्होंने कहा कि क्या किसी देश के गृह राज्यमंत्री यह कहेंगे कि मैं गृह राज्मंत्री नहीं हूं, मैं सांसद नहीं हूं, मैं विधायक नहीं हूं, समझो लो मैं क्या हूं और मैं कितने मैंनेजमेंट कर देता हूं, क्या यह भाषा गृह राज्यमंत्री की होगी।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...