रविवार, 3 अक्तूबर 2021

पूर्वी रेलवे ने पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, पूर्वी रेलवे ने अप्रेंटिस पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3366 पदों को नियुक्तियां की जाएगी। ऐसे में जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और आरआरसी ईआर की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी और 3 नवंबर, 2021 तक चलेगी। आवेदक ध्यान रखें कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं चयनित उम्मीदवारों की सूची 18 नवंबर, 2021 को प्रदर्शित की जाएगी।
रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार को सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं पद से जुड़ी ज्यादा एजुकेशन क्वालिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करना चाहिए। वहीं उम्मीदवार की आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदन करते वक्त ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, क्योंकि अगर फॉर्म में कोई दिक्कत आती है तो एप्लीकेशन फाॅर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 100 रुपये देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्लूएडी और महिलाओं को कोई शुल्क देना होगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके किया जा सकता है। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। वहीं इस पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

आयुष्मान कार्ड: हॉस्पिटल में मिलेगा निशुल्क इलाज

दुष्यंत टीकम                
रायपुर। प्रदेश में 01 मार्च 2021 से आयुष्मान कार्ड (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) बनाना शुरू हुआ है। इस कार्ड को दिखाते ही राज्य के अनुबंधित सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल में शतप्रतिशत निःशुल्क इलाज मिलेगा। 31 अक्टूबर 2021 तक प्रदेश के चॉइस सेंटर , सरकारी अस्पताल में निःशुल्क कार्ड बनाये जा रहे है। 25 फरवरी 2021 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की राज्य नोडल एजेंसी ने इससे सम्बंधित गाइडलाइन सभी सीएमएचओ को जारी कर दिए है। 
केंद्र सरकार के अभियान आपके द्वार आयुष्मान अंतर्गत कार्ड बनाने की प्रक्रिया 01 मार्च से शुरू हो गई है। कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही सरकार ने राज्य में राशन कार्ड के जरिये निःशुल्क इलाज की घोषणा कर दी थी , जो अभी भी जारी है। मगर यह देखा गया कि कार्ड होने से लोग ज्यादा संतुष्ट होते है कि उन्हें जरुरत के वक्त सरकारी सहायता मिलेगी। पूर्व में स्मार्ट कार्ड की तर्ज पर आयुष्मान कार्ड बनने जा रही है। 
स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के मुताबिक़ प्रदेश में लगभग 6549159 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार ने निर्देश दिए है कि इस अभियान के प्रचार प्रसार के लिए मुनादी करवाएं होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, वाल लेखन और शिविरों का आयोजन करें। ताकी इस योजना का लाभ अधिक से अधिक परिवार उठा सके। 


7 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म आरआरआर

कविता गर्ग     
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म आरआरआर 07 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।
22 अक्टूबर से महाराष्ट्र के सिनेमाघरों खोले जा रहे हैं। फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस कर रहे हैं। फिल्म आरआरआर फिल्म की भी रिलीड डेट अनाउंस कर दी गई है।
आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म के पोस्टर के साथ रिलीज डेट अनाउंस की है। आलिया ने पोस्टर के साथ लिखा, 07 जनवरी 2021 आप सबसे सिनेमाघरों में मिलेंगे। सिनेमाघरों में भारत की सबसे बड़ी एक्शन ड्रामा फिल्म देखने के लिए तैयार हो जाइए। आरआरआर मूवी। आरआरआर 7 जनवरी को।
गौरतलब है कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर को 400 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है, जिसमें आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, राम चरण और अजय देवगन अहम किरदारों में नजर आएंगे।

पतंजलि विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया

पंकज कपूर           
हरिद्वार। गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी परम पिता महात्मा गांधी तथा परम श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति पूज्य आचार्य बालकृष्ण महाराज ने किया। इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, प्राध्यापकगण तथा छात्र-छात्रओं ने आसपास के ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने हेतु संकल्पित कराया। 
कार्यक्रम में पूज्य आचार्य जी महाराज ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया, परन्तु ‘स्वच्छ भारत’ का उनका सपना अधूरा ही रहा। 
हमें बापू के अधूरे स्वप्न को पूरा करना है। आचार्य जी ने कहा कि स्वच्छता अभियान मात्र एक दिन साफ-सफाई करने से साकार नहीं होगा, इसे हमें अपनी दैनिक जीवनचर्या में शामिल करना होगा। स्वच्छता का अर्थ सिर्फ यह नहीं है कि हम सिर्फ स्वयं को व अपने घर में साफ-सफाई रखें। स्वच्छता का अर्थ है कि हम अपने मन, शरीर, अपने घर और आसपास की जगहों की भी साफ-सफाई करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता आंदोलन की मशाल देश के प्रत्येक नागरिक के हृदय में जलनी चाहिए। इसकी शुरूआत शिक्षण संस्थानों से करना सबसे बेहतर कदम है। देश का युवा सजग होगा तो समाज में जागरूकता स्वतः ही आएगी।
इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलानुशासिका आचार्या साध्वी देवप्रिया जी ने कहा कि पूज्य स्वामी जी महाराज स्वच्छता के प्रति पूर्ण सजग हैं तथा समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे विश्व को स्वच्छता का संदेश देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारण आज घर-घर में बीमारियों ने डेरा डाल लिया है। प्रदूषण के कारण डेंगू, मलेरिया, अस्थमा, त्वचा कैंसर, विभिन्न प्रकार की एलर्जी तथा विविध व्याधियों ने मानव देह को अपना घर बना लिया है। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं से स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूता फैलाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. महावीर जी ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता का संकल्प लेकर सफाई के प्रति अपने जिम्मेदारी को समझते हुए स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करना चाहिए।
सहायक कुलानुशासक स्वामी परमार्थ देव ने कहा कि हमें अपने जीवन में पवित्रता और स्वच्छता को महत्व देना चाहिए क्योकि साफ-सफाई में ही ईश्वर निवास करते हैं।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रओं ने पतंजलि योगपीठ के आसपास व दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप सड़कों व नालियों में फैली गंदगी को साफ किया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्वच्छता अभियान में डॉ. वेदप्रिया आर्या, डॉ. निर्विकार, डॉ. नरेन्द्र, डॉ. संजय सिंह, डॉ. अभिषेक भारद्वाज, डॉ. निधिश, डॉ. अंजू त्यागी, डॉ. आरती जी, डॉ. कपिल शास्त्री, स्वामी सोमदेव जी सहित विश्वविद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।


युवेंटस ने लीग के मैच में टोरिनो को 1-0 से हराया

मिलान। मैनुएल लोकाटेली के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से युवेंटस ने इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए के मैच में टोरिनो को 1-0 से हराया। मैच जब गोलरहित बराबरी की तरफ बढ़ रहा था। तब लोकाटेली ने 86वें मिनट में यह महत्वपूर्ण गोल किया। युवेंटस की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 11 अंक के साथ तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गया है। 
इस बीच मैाजूदा चैंपियन इंटर मिलान ने सासुओलो को 2-1 से हराकर नैपोली के बाद दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। 
नैपोली के छह मैचों में 18 और इंटर मिलान के सात मैचों में 17 अंक हैं। सासुओलो की तरफ से डोमेनिको बेर्राडी ने 22वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया। एडिन जेका ने मैदान पर उतरने के तुरंत बाद 58वें मिनट में इंटर की तरफ से बराबरी का गोल किया जबकि लॉटेरो मार्टिनेज ने 78वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। एक अन्य मैच में सालेरनिटाना ने जेनोवा को 1-0 से हराकर सेरी ए में 22 साल में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस टीम ने 22 साल बाद शीर्ष डिवीजन में वापसी की है।

बदरीनाथ के दर्शन, श्रद्धालु की हृदय गति रूकीं

पंकज कपूर              
देहरादून। उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ बदरीनाथ धाम के दर्शन को पहुंचे एक श्रद्धालु की हृदय गति रूक जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु अ​व​ध बिहारी मंदिर परिसर में ही अचानक बेहोश होकर गिर गया। परिजन पुलिस की मदद से उसे अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 60 वर्षीय अवध बिहारी के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से धाम की यात्रा में आये थे। उनके साथ आये भाई राम बिहारी ने बताया कि मृतक पूर्व से ही हार्ट संबं​धी दिक्कतों से जूझ रहे थे। ज्ञातव्य हो कि चार धाम यात्रा शुरू होने के साथ ही पर्यटक व श्रद्धालुजनों की भीड़ धामों में उमड़ने लगी है।
बड़ा सवाल यह है कि गम्भीर ​बीमारियों से ग्रसित लोगों को आखिर चार धाम यात्रा की अनुमति कैसे मिल रही है ? जहां तक बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की बात है, यहां पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ऊंचाई वाले स्थानों पर ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। ऐसे में खास तौर पर हृदय रोगियों व अस्थमा जैसे रोगों से ग्रसित व्यक्तियों के लिए समस्या बढ़ जाती है।



मोबाइल के टावर पर धरना देने के लिए चढ़े युवक

हरिओम उपाध्याय            
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दो युवक मोबाइल के टावर पर धरना देने के लिए चढ़ गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ और पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि मंदिर में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग को लेकर दोनों युवक टावर पर चढ़ गए हैं।
शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र के भारद्वाज इलाके में दो युवक मोबाइल के ऊंचे टावर पर चढ़ गए हैं। इतना ही नहीं दोनों युवकों ने मोबाइल टावर पर धरने के लिए अस्थाई झोपड़ी तक बना ली है। बताया जा रहा है कि टावर पर चढ़े युवक मंदिर के ट्रस्ट को मिलने वाले पैसे में घोटाले की जांच की मांग कर रहे हैं। फिलहाल मौके पर भारी भीड़ और पुलिस मौजूद है। बता दें सुबह कल्लू राठौर और नीमच भारद्वाज नाम के दो युवक सुबह तड़के इलाके के सबसे ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गए हैं साथ ही दोनों युवक अपने साथ झोपड़ी तैयार करने के लिए सामान और खाने पीने की चीजें भी लेकर गए हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस भी पहुंच गई है। टावर पर चढ़े युवकों का आरोप है कि इलाके में बने दुर्गा मंदिर मैं चढ़ावे का लाखों रुपए आता है। जिसे कुछ कथित लोग फर्जी ट्रस्ट के सहारे सारा पैसा हड़प लेते हैं।
वहीं, इस मामले में जिला प्रशासन से जांच की मांग की गई थी, अधिकारियों को जांच सौंपी गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसी बात से नाराज दोनों युवक टावर पर चढ़ गए हैं। साथ ही युवकों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह टावर से कूद कर अपनी जान दे देंगे। हालांकि एक युवक बातचीत के लिए नीचे उतर कर आ गया है।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...