रविवार, 3 अक्तूबर 2021

पूर्वी रेलवे ने पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, पूर्वी रेलवे ने अप्रेंटिस पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3366 पदों को नियुक्तियां की जाएगी। ऐसे में जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और आरआरसी ईआर की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी और 3 नवंबर, 2021 तक चलेगी। आवेदक ध्यान रखें कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं चयनित उम्मीदवारों की सूची 18 नवंबर, 2021 को प्रदर्शित की जाएगी।
रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार को सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं पद से जुड़ी ज्यादा एजुकेशन क्वालिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करना चाहिए। वहीं उम्मीदवार की आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदन करते वक्त ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, क्योंकि अगर फॉर्म में कोई दिक्कत आती है तो एप्लीकेशन फाॅर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 100 रुपये देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्लूएडी और महिलाओं को कोई शुल्क देना होगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके किया जा सकता है। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। वहीं इस पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...