रविवार, 3 अक्तूबर 2021

पूर्वी रेलवे ने पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, पूर्वी रेलवे ने अप्रेंटिस पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3366 पदों को नियुक्तियां की जाएगी। ऐसे में जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और आरआरसी ईआर की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी और 3 नवंबर, 2021 तक चलेगी। आवेदक ध्यान रखें कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं चयनित उम्मीदवारों की सूची 18 नवंबर, 2021 को प्रदर्शित की जाएगी।
रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार को सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं पद से जुड़ी ज्यादा एजुकेशन क्वालिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करना चाहिए। वहीं उम्मीदवार की आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदन करते वक्त ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, क्योंकि अगर फॉर्म में कोई दिक्कत आती है तो एप्लीकेशन फाॅर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 100 रुपये देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्लूएडी और महिलाओं को कोई शुल्क देना होगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके किया जा सकता है। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। वहीं इस पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

आयुष्मान कार्ड: हॉस्पिटल में मिलेगा निशुल्क इलाज

दुष्यंत टीकम                
रायपुर। प्रदेश में 01 मार्च 2021 से आयुष्मान कार्ड (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) बनाना शुरू हुआ है। इस कार्ड को दिखाते ही राज्य के अनुबंधित सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल में शतप्रतिशत निःशुल्क इलाज मिलेगा। 31 अक्टूबर 2021 तक प्रदेश के चॉइस सेंटर , सरकारी अस्पताल में निःशुल्क कार्ड बनाये जा रहे है। 25 फरवरी 2021 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की राज्य नोडल एजेंसी ने इससे सम्बंधित गाइडलाइन सभी सीएमएचओ को जारी कर दिए है। 
केंद्र सरकार के अभियान आपके द्वार आयुष्मान अंतर्गत कार्ड बनाने की प्रक्रिया 01 मार्च से शुरू हो गई है। कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही सरकार ने राज्य में राशन कार्ड के जरिये निःशुल्क इलाज की घोषणा कर दी थी , जो अभी भी जारी है। मगर यह देखा गया कि कार्ड होने से लोग ज्यादा संतुष्ट होते है कि उन्हें जरुरत के वक्त सरकारी सहायता मिलेगी। पूर्व में स्मार्ट कार्ड की तर्ज पर आयुष्मान कार्ड बनने जा रही है। 
स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के मुताबिक़ प्रदेश में लगभग 6549159 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार ने निर्देश दिए है कि इस अभियान के प्रचार प्रसार के लिए मुनादी करवाएं होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, वाल लेखन और शिविरों का आयोजन करें। ताकी इस योजना का लाभ अधिक से अधिक परिवार उठा सके। 


7 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म आरआरआर

कविता गर्ग     
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म आरआरआर 07 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।
22 अक्टूबर से महाराष्ट्र के सिनेमाघरों खोले जा रहे हैं। फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस कर रहे हैं। फिल्म आरआरआर फिल्म की भी रिलीड डेट अनाउंस कर दी गई है।
आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म के पोस्टर के साथ रिलीज डेट अनाउंस की है। आलिया ने पोस्टर के साथ लिखा, 07 जनवरी 2021 आप सबसे सिनेमाघरों में मिलेंगे। सिनेमाघरों में भारत की सबसे बड़ी एक्शन ड्रामा फिल्म देखने के लिए तैयार हो जाइए। आरआरआर मूवी। आरआरआर 7 जनवरी को।
गौरतलब है कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर को 400 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है, जिसमें आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, राम चरण और अजय देवगन अहम किरदारों में नजर आएंगे।

पतंजलि विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया

पंकज कपूर           
हरिद्वार। गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी परम पिता महात्मा गांधी तथा परम श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति पूज्य आचार्य बालकृष्ण महाराज ने किया। इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, प्राध्यापकगण तथा छात्र-छात्रओं ने आसपास के ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने हेतु संकल्पित कराया। 
कार्यक्रम में पूज्य आचार्य जी महाराज ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया, परन्तु ‘स्वच्छ भारत’ का उनका सपना अधूरा ही रहा। 
हमें बापू के अधूरे स्वप्न को पूरा करना है। आचार्य जी ने कहा कि स्वच्छता अभियान मात्र एक दिन साफ-सफाई करने से साकार नहीं होगा, इसे हमें अपनी दैनिक जीवनचर्या में शामिल करना होगा। स्वच्छता का अर्थ सिर्फ यह नहीं है कि हम सिर्फ स्वयं को व अपने घर में साफ-सफाई रखें। स्वच्छता का अर्थ है कि हम अपने मन, शरीर, अपने घर और आसपास की जगहों की भी साफ-सफाई करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता आंदोलन की मशाल देश के प्रत्येक नागरिक के हृदय में जलनी चाहिए। इसकी शुरूआत शिक्षण संस्थानों से करना सबसे बेहतर कदम है। देश का युवा सजग होगा तो समाज में जागरूकता स्वतः ही आएगी।
इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलानुशासिका आचार्या साध्वी देवप्रिया जी ने कहा कि पूज्य स्वामी जी महाराज स्वच्छता के प्रति पूर्ण सजग हैं तथा समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे विश्व को स्वच्छता का संदेश देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारण आज घर-घर में बीमारियों ने डेरा डाल लिया है। प्रदूषण के कारण डेंगू, मलेरिया, अस्थमा, त्वचा कैंसर, विभिन्न प्रकार की एलर्जी तथा विविध व्याधियों ने मानव देह को अपना घर बना लिया है। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं से स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूता फैलाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. महावीर जी ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता का संकल्प लेकर सफाई के प्रति अपने जिम्मेदारी को समझते हुए स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करना चाहिए।
सहायक कुलानुशासक स्वामी परमार्थ देव ने कहा कि हमें अपने जीवन में पवित्रता और स्वच्छता को महत्व देना चाहिए क्योकि साफ-सफाई में ही ईश्वर निवास करते हैं।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रओं ने पतंजलि योगपीठ के आसपास व दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप सड़कों व नालियों में फैली गंदगी को साफ किया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्वच्छता अभियान में डॉ. वेदप्रिया आर्या, डॉ. निर्विकार, डॉ. नरेन्द्र, डॉ. संजय सिंह, डॉ. अभिषेक भारद्वाज, डॉ. निधिश, डॉ. अंजू त्यागी, डॉ. आरती जी, डॉ. कपिल शास्त्री, स्वामी सोमदेव जी सहित विश्वविद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।


युवेंटस ने लीग के मैच में टोरिनो को 1-0 से हराया

मिलान। मैनुएल लोकाटेली के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से युवेंटस ने इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए के मैच में टोरिनो को 1-0 से हराया। मैच जब गोलरहित बराबरी की तरफ बढ़ रहा था। तब लोकाटेली ने 86वें मिनट में यह महत्वपूर्ण गोल किया। युवेंटस की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 11 अंक के साथ तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गया है। 
इस बीच मैाजूदा चैंपियन इंटर मिलान ने सासुओलो को 2-1 से हराकर नैपोली के बाद दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। 
नैपोली के छह मैचों में 18 और इंटर मिलान के सात मैचों में 17 अंक हैं। सासुओलो की तरफ से डोमेनिको बेर्राडी ने 22वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया। एडिन जेका ने मैदान पर उतरने के तुरंत बाद 58वें मिनट में इंटर की तरफ से बराबरी का गोल किया जबकि लॉटेरो मार्टिनेज ने 78वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। एक अन्य मैच में सालेरनिटाना ने जेनोवा को 1-0 से हराकर सेरी ए में 22 साल में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस टीम ने 22 साल बाद शीर्ष डिवीजन में वापसी की है।

बदरीनाथ के दर्शन, श्रद्धालु की हृदय गति रूकीं

पंकज कपूर              
देहरादून। उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ बदरीनाथ धाम के दर्शन को पहुंचे एक श्रद्धालु की हृदय गति रूक जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु अ​व​ध बिहारी मंदिर परिसर में ही अचानक बेहोश होकर गिर गया। परिजन पुलिस की मदद से उसे अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 60 वर्षीय अवध बिहारी के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से धाम की यात्रा में आये थे। उनके साथ आये भाई राम बिहारी ने बताया कि मृतक पूर्व से ही हार्ट संबं​धी दिक्कतों से जूझ रहे थे। ज्ञातव्य हो कि चार धाम यात्रा शुरू होने के साथ ही पर्यटक व श्रद्धालुजनों की भीड़ धामों में उमड़ने लगी है।
बड़ा सवाल यह है कि गम्भीर ​बीमारियों से ग्रसित लोगों को आखिर चार धाम यात्रा की अनुमति कैसे मिल रही है ? जहां तक बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की बात है, यहां पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ऊंचाई वाले स्थानों पर ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। ऐसे में खास तौर पर हृदय रोगियों व अस्थमा जैसे रोगों से ग्रसित व्यक्तियों के लिए समस्या बढ़ जाती है।



मोबाइल के टावर पर धरना देने के लिए चढ़े युवक

हरिओम उपाध्याय            
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दो युवक मोबाइल के टावर पर धरना देने के लिए चढ़ गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ और पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि मंदिर में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग को लेकर दोनों युवक टावर पर चढ़ गए हैं।
शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र के भारद्वाज इलाके में दो युवक मोबाइल के ऊंचे टावर पर चढ़ गए हैं। इतना ही नहीं दोनों युवकों ने मोबाइल टावर पर धरने के लिए अस्थाई झोपड़ी तक बना ली है। बताया जा रहा है कि टावर पर चढ़े युवक मंदिर के ट्रस्ट को मिलने वाले पैसे में घोटाले की जांच की मांग कर रहे हैं। फिलहाल मौके पर भारी भीड़ और पुलिस मौजूद है। बता दें सुबह कल्लू राठौर और नीमच भारद्वाज नाम के दो युवक सुबह तड़के इलाके के सबसे ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गए हैं साथ ही दोनों युवक अपने साथ झोपड़ी तैयार करने के लिए सामान और खाने पीने की चीजें भी लेकर गए हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस भी पहुंच गई है। टावर पर चढ़े युवकों का आरोप है कि इलाके में बने दुर्गा मंदिर मैं चढ़ावे का लाखों रुपए आता है। जिसे कुछ कथित लोग फर्जी ट्रस्ट के सहारे सारा पैसा हड़प लेते हैं।
वहीं, इस मामले में जिला प्रशासन से जांच की मांग की गई थी, अधिकारियों को जांच सौंपी गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसी बात से नाराज दोनों युवक टावर पर चढ़ गए हैं। साथ ही युवकों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह टावर से कूद कर अपनी जान दे देंगे। हालांकि एक युवक बातचीत के लिए नीचे उतर कर आ गया है।

हथियार व गोला-बारूद का 1 पैकेट बरामद किया

श्रीनगर। जम्मू के बाहरी इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट फलियां मंडल क्षेत्र से शनिवार देर रात पुलिस ने ड्रोन की मदद से कुछ सामान गिराये जाने की एक संदिग्ध घटना के बाद हथियार और गोला-बारूद का एक पैकेट बरामद किया। विश्वसनीय सूत्रों ने रविवार को बताया कि ड्रोन से सामान गिराये जाने की संदिग्ध घटना आधी रात के करीब हुई।
सूत्रों ने बताया कि अलोरा मंडल गांव के कुछ ग्रामीण ड्रोन जैसी उड़ने वाली वस्तु की आवाज सुनकर जाग गये और उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम ने पीले रंग की पॉलिथीन में रखा पैकेट जब्त कर लिया, जिसमें एक हैंडल लगा था, जो नायलॉन के धागे से बंधा हुआ था।
पैकेट में एक राइफल, तीन मैगजीन और 30 कारतूस सहित हथियार और गोला-बारूद मिले। गौरतलब है कि अरनिया सेक्टर में 23 अगस्त को तड़के अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन देखा गया था, जिस पर सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने फायरिंग की। गोलीबारी के बाद वह वापस पाकिस्तान की ओर उड़ गया।
जून में वायुसेना स्टेशन जम्मू पर हुए ड्रोन हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन देखे जाने के मामले बढ़ गये हैं। स्टेशन के उच्च सुरक्षा तकनीकी क्षेत्र में 26-27 जून की मध्यरात्रि में दो विस्फोट हुए थे जिसमें वायु सेना के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गये थे। इसके बाद 23 जुलाई को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अखनूर सेक्टर के गुरा पट्टन इलाके में पांच किलो आईईडी ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने ड्रोन, पैराग्लाइडर, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, हॉट-एयर बैलून जैसे उप-पारंपरिक एरियल प्लेटफॉर्म से खतरों से निपटने के लिए तैयार की गयी मानक संचालन प्रक्रिया का सख्ती से पालने करने का आदेश दिया है।
जम्मू -कश्मीर में विभिन्न जिला प्रशासन ने पहले ही ड्रोन के इस्तेमाल, बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगा दिया है, जबकि शादी समारोहों और अन्य कार्यक्रमों में फ्लाइंग मशीन का इस्तेमाल करने वालों को इसके इस्तेमाल से पहले अनुमति लेने का निर्देश दिया गया है।

जम्मू हवाईअड्डा: यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ

श्रीनगर। जम्मू हवाईअड्डे पर भार दंड (लोड पेनल्टी) समाप्त किए जाने के बाद यहां से यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। इसका आशय है कि अब रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस हवाईअड्डे पर एयरलाइंस अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर सकती हैं। मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा कि 29 सितंबर को हवाईअड्डे से उड़ान पकड़ने वाले यात्रियों की संख्या 1,403 और आगमन वाले यात्रियों की संख्या 1,679 थी। 30 सितंबर को यह आंकड़ा क्रमश: 1,524 और 2,140 पर पहुंच गया। एक अक्टूबर को यात्रियों का ट्रैफिक और बढ़कर क्रमश: 1,953 और 2,748 पर पहुंच गया।
30 सितंबर से पहले भार दंड 30 प्रतिशत था, जिसका आशय यह है कि एयरलाइंस उड़ान में उपलब्ध सीटों में से सिर्फ 70 प्रतिशत के लिए बुकिंग कर सकती थीं। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू हवाईअड्डे का नियंत्रण भारतीय वायुसेना के पास है।

भारतीय वायुसेना ने इस बारे में नोटम (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया था जिसके बाद हवाईअड्डे पर 30 प्रतिशत भार दंड को समाप्त कर दिया गया। इसका आशय है कि अब एयरलाइंस अपनी 100 प्रतिशत क्षमता का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे किरायों में कमी आएगी। फिलहाल जम्मू हवाईअड्डे पर प्रतिदिन विभिन्न शहरों से 35 उड़ानों का आगमन-प्रस्थान होता है। किसी हवाईअड्डे पर भार दंड हवाई पट्टी की लंबाई, उसकी गुणवत्ता के आधार पर लगाया जाता है।

यूके: गुलदार ने ग्रामीण की 28 बकरियों को मारा

पंकज कपूर       
देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों व मैदानी भू-भागों में गुलदारों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। गत देर रात गौशाल में दाखिल होकर एक गुलदार ने ग्रामीण की 28 बकरियों को मार डाला। जिससे पशु पालक को लाखों की आर्थिक क्षति पहुंची है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना टिहरी जनपद अंतर्गत जौनपुर विकासखंड के रणोगी गांव में घटित हुई है। यहां गुलदार की दहशत लंबे समय से चल रही है। जिसकी ग्रामीण कई बार संबंधित महकमे से शिकायत कर चुके हैं। उनका कहना है कि यहां बीते लंबे समय से गुलदार की आवाजाही देखी जा रही है, जिससे ग्रामीण दहशत में रहते हैं। बताया जा रहा है कि रणोगी गांव के महावीर सिंह की गौशाला में देर रात एक गुलदार दरवाजा धकिया कर भीतर दाखिल हो गया। वहां उसने एक के बाद एक कुल 28 ब​करियों को मार डाला। इस घटना का पता महावीर को सुबह लगा जब वह नित्य की तरह चारा देने के लिए गौशाला में दाखिल हुआ। वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गये। हर तरफ मरी हुई ब​करियां थीं और हर तरफ खून बिखरा हुआ था। इधर सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। जिसने भी यह नजारा देखा वह हैरान रह गया।इस बीच किसी ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद विभाग से आई टीम ने मौके का मुआयना किया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जल्द ही प्रभावित को उचित मुआवजा दिया जायेगा। इधर ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द इस मवेशीखोर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, चालक की मौंत

पंकज कपूर              
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच ताजा मामले में अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।
नैनीताल-अल्‍मोड़ा हाईवे पर खैरना में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक मल्ला ओड़खोला राजपुरा (अल्मोड़ा) निवासी 27 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र मनोज कुमांंर कार से देर रात हल्द्वानी से रानीखेत के लिए निकला था। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर खुशहालकोट के पास वह कार पर नियंत्रण खो बैठा और बेकाबू कार मोड़ से सीधा तिपौलासेरा की खाई की ओर जाकर पलट गई। करीब 300 मीटर गहरे खाई में गिरने के बाद कार पहाड़ी से टकराने के बाद एक पेड़ में फंस गई।
हादसे की सूचना पर राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पहाड़ी व खाई के बीच उतर एसडीआरएफ के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद चालक को निकाला, लेकिन वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रिकॉर्ड: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर वृद्धि हुईं

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को फिर वृद्धि हुई। इससे देशभर में वाहन ईंधन के दाम नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। हालांकि, शीर्ष सरकारी अधिकारियों का कहना है कि पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने उपभोक्ताओं को राहत के लिए कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि का पूरा बोझ उनपर नहीं डाला है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल और गैस के दाम तीन साल के उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि भारत में ब्रिटेन जैसी स्थिति नहीं बनने दी गई है जहां पेट्रोल पंपों पर ईंधन की कमी की वजह से लंबी कतारें लगी हैं। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, रविवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल का दाम 25 पैसे लीटर और बढ़ाया गया है। वहीं डीजल कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की और वृद्धि हुई है। इससे दिल्ली में पेट्रोल 102.39 रुपये प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है। मुंबई में यह 108.43 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में डीजल भी 90.77 रुपये प्रति लीटर की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। मुंबई में डीजल 98.48 रुपये प्रति लीटर है। स्थानीय करों की वजह से विभिन्न राज्यों में वाहन ईंधन कीमतों में भिन्नता होती है। पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर ने कहा कि पेट्रोलियम कंपनियां लागत के साथ खुदरा दरों के तालमेल के लिए खुद निर्णय ले रही हैं। लेकिन साथ ही वे सुनिश्चित कर रही हैं कि बाजार में अत्यधिक उतार-चढ़ाव की स्थिति नहीं बने।उन्होंने कहा, ”हमारी स्थिति पर निगाह है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वैश्विक उतार-चढ़ाव का यहां प्रभाव सीमित रहे।” पिछले कुछ दिन में भारत द्वारा आयातित कच्चे तेल का औसत दाम करीब तीन साल के उच्चस्तर 76.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में अचानक आई तेजी और वैश्विक स्तर पर उत्पादन में बाधा से खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई है।
लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई कीमतों में बढ़ोतरी का पूरा बोझ उपभोक्ता पर नहीं डाला गया है। उन्होंने कहा, ”एलपीजी दरों पर गौर करें। एक महीने में इसकी कीमत 665 डॉलर से 797 डॉलर हो गई है, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने इसका पूरा बोझ ग्राहकों पर नहीं डाला है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-414 (साल-02)
2. सोमवार, अक्टूबर 4, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -27 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।टट
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

अपने कर्ज पर डिफॉल्ट करने की स्थिति में यूएसए

वाशिंगटन डीसी। दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका पहली बार अपने कर्ज पर डिफॉल्ट करने की स्थिति में पहुंच गया है। अमेरिका ने 1 अगस्त को 28.48 लाख करोड़ डॉलर का डेट लिमिट दोबारा लागू किया था। ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन उस वक्त से ही देश के वित्त पर नजर रख रही हैं और इमरजेंसी एकाउंटिंग मानक अपना रही हैं। इसे एक्स्ट्राऑर्डिनरी मेजर्स कहते हैं। इन कदमों के जरिए सरकार कर्ज की सीमा तोड़े बिना अतिरिक्त लोन लेती रहती है। विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया के दो ताकतवर देशों के इस संकट का असर पूरी दुनिया के वित्तीय सिस्टम पर पड़ सकता है।
गोल्ड मैन सेक्स के विश्लेषकों ने कहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लोगों ने बढ़ते कर्ज संकट को छुपाने की कई कोशिश की है। इसके बाद भी चीन में 8.2 लाख करोड़ डॉलर का कर्ज़ डिफॉल्ट होने की आशंका बढ़ गई है। चीन की स्थानीय सरकार अपने फाइनेंसिंग व्हीकल के जरिए यह लोन लेकर डेवलपमेंट के काम कर रही हैं, जिसे वापस करना अब मुश्किल हो रहा है।

कैबिनेट बैठक में बालू खनन को लेकर फैसला लिया

अविनाश श्रीवास्तव      

पटना। शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में बालू खनन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। बालू घाट बंदोबस्ती की अवधि का 31 मार्च 2022 तक के लिए विस्तार करने के फैसले पर मुहर लग गई है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगी है।

शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में बालू खनन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। बालू घाट बंदोबस्ती की अवधि का 31 मार्च 2022 तक के लिए विस्तार करने के फैसले पर मुहर लग गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगी है। कैबिनेट के फैसले के अनुसार बिहार के 8 जिले नवादा, अरवल, बांका, बेतिया, मधेपुरा, किशनगंज, वैशाली और बक्सर जिलों के पुराने बन्दोबस्ती की अवधि का विस्तार होगा. पटना, भोजपुर, रोहतास, सारण, औरंगाबाद, गया, जमुई और लखीसराय में बन्दोबस्ती छोड़ चुके एजेंसियों के जगह पर राज्य खनन निगम टेंडर जारी करेगा।

सरकार द्वारा मनाई गई शास्त्री व गांधी की जयंती

भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय शामली पर हर साल की तरह बडे ही धूमधाम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा स्व: लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। जिसमें जिला अध्यक्ष मुकेश सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष योगीन्द्र, चेयरमैन पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिराज राझड, युवा  प्रभात मलिक, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह, सुनील मलिक, जयपाल सिंह, कार्यालय प्रभारी सर्वेस सिंह, सतेंद्र मलंडी, पपु मेडिकल इस्लाम, सीटू सैनी आदि उपस्थित रहे।

कोशाम्बी: विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया

कौशाम्बी। चायल तहसील क्षेत्र के गिरिया खालसा गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधान शैलेंद्र कुमार पासी के नेतृत्व में 2 अक्टूबर के दिन ग्रामीण मेला एवं विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हीरा लाल सरोज ने फीता काटकर इनामी दंगल का आयोजन शुरू किया।
इनामी दंगल में दूर-दराज एवं गैर प्रांत से आए हुए पहलवानो ने प्रतिभाग किया। इस इनामी दंगल में सन्नी कुमार पंजाब प्रांत से आए हुए थे। जिन्होंने कई खिलाड़ियों को अपने बाजुओं की ताकत से चित कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। चैंपियन का खिताब जीतने वाले पहलवान सन्नी कुमार को चैंपियन बनने पर कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा उन्हें नगद धनराशि सहित शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जानकारों की माने तो गिरिया खालसा गांव में प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर के दिन विशाल इनामी दंगल एवं मेले का आयोजन किया जाता है और इस ग्रामीण मेले का आनंद लेने के लिए दूर-दराज से हजारो लोग चलकर बड़े ही सौख से आते हैं। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में हीरालाल सरोज अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, अशोक कुमार सरोज पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं जिला महासचिव अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाजवादी पार्टी कौशाम्बी, मोनू पासी सहित तमाम गणमान्य लोग मेले का लुफ्त उठाने के लिए आए थे।
राजकुमार 

शास्त्री की जयंती पर समारोह का आयोजन किया

भानु प्रताप उपाध्याय         
मुजफ्फरनगर। 2 अक्टूबर को जनपद मुज़फ्फरनगर के राजकीय सम्प्रेक्षण गृह मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एंंव पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे 
डा. राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट न्यायपीठ) एवं श्री आशाराम
प्रभारी राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं श्री अमित तायल प्रांतीय सचिव संस्कार हस्तिनापुर प्रांत भारत विकास परिषद द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं पुलिस गारद द्वारा सलामी दी गई।
डॉ. राजीव कुमार द्वारा बालकों को महात्मा गांधी एवम शास्त्री के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं सत्य, अहिंसा को अपनाने की अपील की गई।जय जवान- जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री के सादगी व ईमानदारी के  मार्ग पर चलने की अपील की गई। कार्यक्रम अतिथि श्री अमित तायल द्वारा गोस्वामी तुलसीदास के प्रेरणादायक दोहे सुनाए गए।
संस्था प्रभारी श्री आशाराम द्वारा गाँधी के प्रिय गीत रघुपति राघव राजाराम की रामधुन सुनाई गई।
जयंती समारोह मे बालकों ने देशभक्ति गीत गाये। जयंती समारोह मे राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के प्रांगण मे देश के दोनों महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।जयन्ती समारोह मे उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं सभी बालकों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के बैज लगाये गए।
जयंती समारोह मे उपस्थित अतिथियों द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह मे रह रहे बालकों से अपराध का रास्ता छोड़  समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपना,परिवार का व देश का नाम रोशन करने की अपील की गई।कार्यक्रम मे पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी व सम्प्रेक्षण गृह का स्टाफ उपस्थित रहा।

यूपी: सभागार में गांधी के चित्र पर अनावरण किया

गोपीचंद         
बागपत। भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने वाले महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 152वी जयंती आज बागपत मे धूमधाम से मनाई गई। जिसमें जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी के चित्र पर अनावरण कर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया।
जिलाधिकारी ने कहा भारत के महान पुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर आज का यह दिन हम सब को राष्ट्रपिता के आदर्श सिद्धांतों पर उनके सद विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
2 अक्टूबर को जन्मे भारत के महापुरूष सत्य अहिंसा विचारधारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को कोटि-कोटि नमन किया।
जिलाधिकारी ने महात्मा गाँधी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला विशेष रूप से निर्बलों एवं कमजोरों के कल्याण सम्बन्धी" अन्त्योदय" की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बन्ध में उनके विचारों का परिचय कराया गया।  
इस अवसर पर कलेक्टर प्रांगण में राष्ट्रगान की धुन का भी उद्बोधन हुआ इस अवसर पर जनपद बागपत के समस्त राजकीय कार्यालयों ,विद्यालयो में महात्मा गांधी जयंती ब पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई दोनों महापुरुष भारत को नई दिशा व नई गति देने वाले महापुरुषों में से एक थे।जिलाधिकारी ने कहा पूरे देश में आजादी अमृत महा उत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के कार्यों  का अप्रतिम योगदान है। सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आन्दोलन के माध्यम से उन्होंने सभी वर्गों में आजादी की लौ को प्रज्ज्वलित किया। देश की राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता के माध्यम से महात्मा गांधी ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त राष्ट्र बनाने में अप्रतिम भूमिका का निर्वहन किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिवस 02 अक्टूबर हमारे देश के उन सहस्री ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रान्तिकारियों के प्रति कृतज्ञता जापित करने का बेहतर अवसर देता है। जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की बलिवेदी पर अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। यह दिन हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के आदर्शी सिद्धान्तों व उनके सद्विचारों को अपनाने के साथ ही उनके परचिन्हों पर चलने का सुअवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर राम नयन , डिप्टी कलेक्टर राजपाल सिंह ,जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ,एआईजी स्टांप कौशलेंद्र ,वरिष्ठ कोषाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया

बृजेश केसरवानी       
प्रयागराज। गांधी जयंती के अवसर पर मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल आयुक्त कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। ध्वजारोहण के बाद मण्डलायुक्त गांधी सभागार में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज दो महापुरूषों की जयंती हम सभी मना रहे है। उन्होंने कहा कि हम सभी गांधी के सिद्धांतों एवं विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें। कहा कि गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलायी। उन्होंने कहा कि गांधी में नेतृत्व की अद्भुत क्षमता थी। मण्डलयुक्त ने कहा कि गांधी का व्यक्तित्व, उनके आदर्श एवं सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि गांधी जी जो भी करते थे, पहले उसे अपनी जीवन शैली में उतारते थे। उन्होंने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार उनका सिद्धांत रहा है। समाज के हर व्यक्ति के विकास के लिए उनका प्रयास रहा। उन्होंने गा्रम स्वराज की संकल्पना की थी। मण्डलायुक्त ने कहा कि हम सभी गांधी जी के सिद्धांतों एवं विचारों का अनुसरण करते हुए अपने दायित्वों/कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए समाज के गरीब असहाय एवं निर्बल लोगों की मदद करें तथा देश को मजबूत बनाने तथा विकास की ऊचाईयों तक ले जाने में अपना योगदान प्रदान करें। 
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पारदर्शी ढंग से क्रियान्वित करते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करायें। उन्होनेे कहा कि गाॅधी जी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते थे, हम सभी लोग उनके स्वच्छता विषयक विचारों से प्रेरणा लेते हुए अपने घर एवं आस पडोस में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। तथा दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। मण्डलायुक्त ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में कहा कि उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया था। सादा जीवन उच्च विचार उनकी जीवन शैली रही। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग शास्त्री जी के आदर्शों एवं उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात् करें। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री पुष्पराज सिंह तथा अपर आयुक्त श्री मार्तण्ड प्रताप सिंह ने भी गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाले। इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...